9 सितम्बर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन का करें प्रयास : सचिव
रोहतास : नालसा के निर्देशानुसार 09 सितम्बर 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय सासाराम, अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, विक्रमगंज एवं डिहरी-ऑन-सोन में होना है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास के सचिव बृजेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि सभी तरह के सुलहनीय वाद जैसे आपराधिक वाद, मोटर दुर्घटना वाद, वैवाहिक वाद (तलाक को छोड़कर), दुर्घटना वाद, वन, दुरभाष, बैंक ऋण, माप-तौल, श्रम इत्यादि मामलों
का निस्तारण सुलह के आधार पर किया जायेगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु सभी न्यायालय से पक्षकारों को नोटिस किया जा रहा है एवं अधिक से अधिक पक्षकारों को
नोटिस हो, इसके लिए थाना के माध्यम से लगभग 25000 नोटिस पक्षकारो को निर्गत कराया जा
रहा है। जिससे कि पक्षकारों को समय पर नोटिस मिले। जिससे कि पक्षकार 09. सितम्बर 2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने वादों का निपटारा करा सके।
पक्षकारों को हैंडविल एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरुक किया जा रहा है। साथ ही साथ सभी न्यायालयों में पारा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा भी नोटिस बनाने का कार्य किया जा रहा है।
पारा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरुक करने का भी निर्देश दिया गया है कि वे दिनांक 09.09.2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बताये और वैसे लोग जो अपने वादों का निपटारा कराना चाहते है। उन्हें दिनांक 09.09.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में लाकर वाद का निपटारा कराने में मदद करें। पक्षकारों को नोटिस भी किया जा रहा है। जगह-जगह पर होडिंग, पम्पलेट के माध्यम से भी लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निष्पादन के लिए संबंधित विभागों से बैठक की जा रही है एवं उनको निर्देश दिया जा रहा है कि वे अपने-अपने न्यायालय एवं विभागों से संबंधित सुलहनीय वादों को चिन्हित करें एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निपटारा कराये।
उक्त लोक अदालत को सफल बनाने हेतु जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस इकाई, पूर्ण रूप से सक्रिय है।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Aug 31 2023, 17:58