lucknow

Aug 31 2023, 15:19

*भाजपा नेता ने अपने बेटे के नाम से चांद पर खरीदी जमीन, रजिस्ट्री के दस्ताबेज किया जारी*

लखनऊ । इसरो ने चांद पर तिरंगा फहराया है। जब से चांद पर चंद्रयान-3 की लैंडिंग हुई है, तब से नई नई जानकारी सामने आ रही हैं। भविष्य में अगर सबकुछ ठीक रहा तो चांद पर जीवन की खोज हो सकती है। इस बीच बरेली के एक भाजपा नेता ने चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदने का दावा किया है। दरअसल, चंद्रयान 3 की लैंडिंग से पहले ही दो विदेशी कंपनियां चांद पर जमीन बेचने का काम कर रही हैं।

आंवला तहसील क्षेत्र के गांव शेखुपुर खालसा निवासी प्रॉपर्टी डीलर ओम सागर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री हैं। चंद्रयान-3 की लैंडिंग के बाद भाजपा नेता ओम सागर ने चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदने का दावा किया है। ओम सागर ने बताया कि उनका एक बेटा है, जिसका नाम नमाय सागर है। बेटा मेरे लिए चांद का टुकड़ा है, इसलिए मैंने उसके लिए ही चांद पर लेक ऑफ ड्रीम के पास एक एकड़ जमीन खरीदी है।

भाजपा नेता ने बताया कि लूना सोसायटी इंटरनेशनल चांद पर जमीन बेच रहा है, जिससे हमने रजिस्ट्री कराई है। उनकी पत्नी रेखा सागर ने बताया कि हमारे लिए बेटा चांद के टुकड़े जैसा है, इसलिए उसे चांद का टुकड़ा तोहफे में दिया है। हमारे मां बाप ने हमारे लिए जो भी किया, उसी तरह हम अपने बेटे के लिए करना चाहते हैं। हम उसको इतना काबिल बनना चाहते हैं कि वह खुद एक दिन चांद तक जाए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया में दो ऐसी कंपनियां हैं, जो चांद पर जमीन बेचने काम करती है। इनमें पहली है कंपनी लूना सोसायटी इंटरनेशन है। दूसरी कंपनी इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री नाम से हैं। ये दोनों कंपनियां दुनिया भर के लोगों को चांद पर जमीन बेच रही हैं। सबसे बड़ी बात की भारतीय लोग भी चांद पर जमीन खरीद रहे हैं। चंद्रयान 3 की लैंडिंग के बाद इसका क्रेज और बढ़ा है।..

lucknow

Aug 30 2023, 16:47

*आत्मनिर्भर भारत के लिए ग्रामीणों तक पहुंचाएं कौशल विकास कार्यक्रम:प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के प्रशिक्षण एवं सेवा स्थापना प्रकोष्ठ के तत्वावधान में बुधवार को सरस्वती परिसर स्थित लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में कौशल आधारित शिक्षा एवं आत्मनिर्भर भारत विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी की मुख्य अतिथि प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता, कुलपति, डॉ हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर मध्य प्रदेश ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए ग्रामीणों तक कौशल विकास के कार्यक्रमों को पहुंचाना होगा। जिसे उनका हुनर सामने आएगा। भारत का विकास तभी होगा जब हम आत्मनिर्भर बनेंगे। आज हमारा देश विश्व गुरु बनने की तरफ अग्रसर है हमारे पास युवाओं की शक्ति है।

हमारा लक्ष्य 2025 तक युवाओं को हुनरमंद बनाना है। इसके लिए हमें उनकी हीन भावना को दूर करना पड़ेगा। हमें एक इको सिस्टम बनाना पड़ेगा।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ने हमें एक ऐसा माध्यम दिया है जिससे हम कौशल आधारित शिक्षा पर विशेष बल दे रहे हैं। हमें छात्रों के साथ सहभागिता बढ़ानी पड़ेगी। उनको लघु अवधि के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ना पड़ेगा। ग्रामीण महिलाएं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती हैं।

विश्वविद्यालय औद्योगिक घरानों के साथ लिंकअप करें तो अच्छे परिणाम आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि कौशल आधारित शिक्षा आज बहुत आवश्यक हो गई है। सभी विश्वविद्यालयों को कौशल आधारित शिक्षा पर फोकस करना चाहिए।

अध्यक्षता करते हुए मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि‌ मुक्त विश्वविद्यालय के कौशल विकास केंद्र में कौशल आधारित शिक्षा पर बल दिया जा रहा है। इस केंद्र में पंजीकरण करा कर कोई भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है। प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने से समाज में उसके कौशल को मान्यता प्राप्त होगी। ऐसे हुनरमंद कार्मिकों का लाभ समाज को मिल पाएगा।

विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत अपने सभी पाठ्यक्रमों में कौशल आधारित शिक्षा को विशेष महत्व दे रहा है।

संगोष्ठी की रूपरेखा प्रशिक्षण एवं सेवायोजन प्रकोष्ठ के प्रभारी डी पी सिंह ने प्रस्तुत की।

अतिथियों का स्वागत प्रकोष्ठ के सह प्रभारी प्रोफेसर जे पी यादव ने किया। संचालन डॉ संजय कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन कर्नल विनय कुमार ने किया।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी।

lucknow

Aug 30 2023, 10:13

*ब्लैकमेलिंग से तंग आगर सातवीं की छात्रा ने जहर खाकर समाप्त कर ली अपनी जीवन लीला*

लखनऊ। जिले में ब्लैकमेलिंग से तंग 7वीं की छात्रा ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। वहीं, छात्रा की मौत का पता चलते ही 16 साल के आरोपी लड़के ने भी जहर खा लिया। परिवार ने उसको बलरामपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। वहां उसकी हालत गंभीर है। मृतक छात्रा के पिता ने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले लड़के ने बेटी को फंसा लिया था। उसकी अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए थे। उन्हीं फोटो के नाम पर ब्लैकमेल करके निकाह का दबाव डाल रहा था। इसी से परेशान होकर बेटी ने जहर खा लिया।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला राजधानी के वजीरगंज इलाके का है।छात्रा के पिता ई-रिक्शा चलाते हैं। वह परिवार के साथ सिटी स्टेशन इलाके में रहते हैं। पिता के मुताबिक, चार बच्चों में 14 साल की मृतका दूसरे नंबर पर थी। बेटी नजदीक के स्कूल में पढ़ती थी। उसे पड़ोस में रहने वाले एक लड़के ने ही अपनी बातों में फंसाकर दोस्ती कर ली। उसके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने कर रहा था।

वीडियो वायरल होने के डर से बेटी ने सोमवार को जहर खा लिया। जब तबीयत बिगड़ी तो हम उसे अस्पताल ले गए। वहां उसने जहर खाने की बात और आरोपी के बारे में बताया। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पिता ने यह भी आरोप लगाया कि बच्ची गुमसुम हो गई थी। शक है कि उसने बेटी के साथ गलत काम भी किया है।

वजीरगंज इंस्पेक्टर मनोज मिश्र ने बताया छात्रा के आत्महत्या मामले में पिता ने तहरीर दी है। उन्होंने ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। जांच की जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ छात्रा की मौत की खबर सुनते ही आरोपी ने भी जहर खा लिया है। उसके परिजनों ने उसको बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल, मामला क्या है? इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस लव-एंगल पर भी जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, छात्रा और आरोपी किशोर दोनों एक ही समुदाय से हैं। दोनों के परिवार से पूछताछ की जा रही है। पुलिस लड़की और लड़के के मोबाइल की कॉल हिस्ट्री भी खंगाल रही है।

lucknow

Aug 30 2023, 09:34

*सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, पिकअप में बाइक फंसकर करीब 100 मीटर दूर तक घिसटते चली गई*

लखनऊ। राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गंगागंज इलाके में सड़क हादसे में पिता पुत्र के दर्दनाक मौत हो गई। सुल्तानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक पिकअप वाहन में फंस कर करीब 100 मीटर दूर तक घिसटते हुए चली गई। स्थानीय लोगों ने घायल सीतापुर को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना लखनऊ के गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर रोड स्थित गंगागंज इलाके की है। बाराबंकी जिले के लोनी कटरा निवासी 30 वर्षीय विकास रावत अपने चार वर्षीय बेटे विनय के साथ गोसाईगंज इलाके के बरुआ गांव में ससुराल आया था। तभी तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। भीषण टक्कर लगने के बाद बाइक पिकअप वाहन में फंस गई। पिता- पुत्र की दर्दनाक सड़कों से में मौके पर मौत हो गई।

मृतक विकास रावत के परिचित कन्हाई लाल ने गोसाईगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक टक्कर मारने वाला पिकअप वाहन गंगागंज के लोहा व्यापारी रहमान रहीम के नाम दर्ज है। वहीं सड़क हादसे के बाद पिकअप वाहन का ड्राइवर फरार है।गोसाईगंज कोतवाली प्रभारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि सड़क हादसे में पिता पुत्र के दर्दनाक मौत हो गई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर पर गोसाईगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

lucknow

Aug 30 2023, 09:32

*सीबीआई ने आर्यावर्त बैंक के प्रबंधक और उसके एजेंट को बीस हजार की रिश्वत लेने के आरोप में किया गिरफ्तार, भेजा जेल*

लखनऊ । सीबीआई ने मंगलवार को हमीरपुर से आर्यावर्त बैंक के मैनेजर और उसके एजेंट को 20 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों को लखनऊ में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया । पीड़ित ने आर्यवार्त बैंक के मैनेजर बालेंद्र सचान की घूस लेने की शिकायत की थी।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, हमीरपुर जिले में आर्यावर्त बैंक की बेरी शाखा के प्रबंधक बालेंद्र सचान के खिलाफ 20 हजार रुपए रिश्वत लेने की शिकायत मिली थी। जिसके आधार पर उसके एजेंट विनोद द्विवेदी को पैसा लेते हुए पहले पकड़ा गया।

उसकी निशान देही पर कानपुर हर्षनगर स्थित आवास से आर्यावर्त बैंक के मैनेजर बालेंद्र को भी पकड़ लिया। दोनों आरोपियों को मंगलवार को लखनऊ में सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

lucknow

Aug 29 2023, 18:59

*नवदीप रिणवा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया*

लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो के क्रम में नवदीप रिणवा ने मंगलवार को अपराह्न में सचिव, निर्वाचन विभाग, उप्र शासन एवं उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इसके पहले नवदीप रिणवा अलीगढ़ मण्डल के आयुक्त रहे हैं।

नवदीप रिणवा ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों से मुलाकात की और कार्यालय के कार्यों के बारे में जानकारी ली।

lucknow

Aug 29 2023, 18:58

*स्कॉलर्स होम के बच्चों ने बांधा आर्मी और पुलिस अधिकारियों को रक्षा सूत्र*

लखनऊ। गोमती नगर स्थित स्कॉलर्स होम स्कूल में मंगलवार को रक्षाबंधन का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत नन्हें मुन्ने-बच्चों द्वारा देश और समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले सैन्य, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों व चिकित्सकों को रक्षा सूत्र -राखी बांध कर की गई।

इस अवसर पर उपस्थित सैन्य अधिकारी कर्नल क्षितिज श्रीवास्तव, कर्नल प्रवीण गर्ग, लेफ्टिनेंट कर्नल एच. यू. खान और लेफ्टिनेंट कर्नल अनुराग चतुर्वेदी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक और ज्ञानवर्धक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मुक्तकंठ से सराहना की।

एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट राजेश जायसवाल और चिकित्सक डॉ. पल्लवी धवन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

विद्यालय की निदेशक सरिता जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत किया और छात्रों को प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपम सिंह ने अतिथियों तथा छात्र- छात्राओं को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया l

lucknow

Aug 29 2023, 18:56

*117 पुलिस निरीक्षकों बने पुलिस उपाधीक्षक*

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जहॉ एक ओर प्रदेश की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा अपराध नियंत्रण पर प्रभावी कार्यवाही के प्रयास किये जा रहे हैं । वहीं पुलिस कर्मियों को भी समय से प्रोन्नति दिये जाने के निरन्तर प्रयास किये जा रहे है।

इसी कड़ी में मंगलवार को प्रदेश में कार्यरत 117 पुलिस निरीक्षकों को चयन वर्ष 2022-23 के लिए पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नतियॉ प्रदान की गई है।

प्रमुख सचिव, गृह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आज उत्तर प्रदेश में पुलिस निरीक्षक के पद पर तैनात 117 पुलिस निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया गया है।

lucknow

Aug 29 2023, 18:18

*मुविवि में कौशल आधारित शिक्षा पर संगोष्ठी 30 को*

लखनऊ।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के प्रशिक्षण एवं सेवा स्थापना प्रकोष्ठ के तत्वावधान में बुधवार 30 अगस्त 2023 को पूर्वाह्न 11:00 बजे सरस्वती परिसर स्थित लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में कौशल आधारित शिक्षा एवं आत्मनिर्भर भारत विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।

प्रशिक्षण एवं सेवा स्थापना प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री डी पी सिंह ने बताया कि उक्त संगोष्ठी की मुख्य अतिथि प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता, कुलपति, डॉ हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर मध्य प्रदेश होंगी तथा अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह करेंगी।

lucknow

Aug 29 2023, 17:12

*दुबई से आए रोगी का वेलसन मेडिसिटी में हुआ जटिल ब्रेन ट्यूमर का सफल आपरेशन*

लखनऊ। वेलसन मेडिसिटी अस्पताल में 42 साल के पप्पू पासवान का दुर्लभ ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी संपन्न हुई जो इस सर्जरी के लिए दुबई से आए थे। रोगी को गंभीर सिरदर्द और उल्टी के साथ दृष्टि धुंधली होने की शिकायत थी। यह ट्यूमर एपेंडिमोमा था जो पीछे के तीसरे वेंट्रिकल में स्थित था। वयस्कों में यह ट्यूमर दुर्लभ है जो सभी ब्रेन ट्यूमर का 1-3% है।

रोगी पप्पू पासवान को सर दर्द में और चक्कर आना व उलटी आने की शिकायत विगत कई महीनों से चल रही थी, जिसके लिए उसने दुबई में एमआरआई का जांच कराई । जिससे पता चला कि पप्पू पासवान एक अत्यंत गंभीर ब्रेन ट्युमर से ग्रसित है I दुबई में इस रोगी को वेलसन अस्पताल और यहाँ के न्यूरो सर्जन डॉ. भवन नंगरवाल का पता चला और तुरंत ही ये लोग लखनऊ आ गए ।

यहाँ इनकी सर्जेरी अत्यंत ही अत्याधुनिक विधि से संपन्न हुई और कुल खर्चा भी दुबई कि अपेक्षा काफी कम आया । डॉ भवन नंगरवाल पीजीआई से अपनी न्यूरो सर्जरी में एमसीएच की डिग्री प्राप्त करने के उपरांत केजीएमयू में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्य करते हुए सैकड़ों जटिल और दुर्लभ ब्रेन और स्पाइन की सफल सर्जरी कराने के उपरांत वर्तमान में वेलसन मेडिसिटी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उन्हीं के द्वारा यह सफल सर्जरी की गई।