saraikela

Aug 31 2023, 14:02

सरायकेला सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की हुई शुरुआत, गाजे बजे के साथ निकली कलश यात्रा।

सरायकेला : विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर सरायकेला- खरसावां जिला इकाई की ओर से जगधात्री मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ गुरुवार से शुरू हो गया है।

इससे पूर्व सुबह विधि- विधान के साथ जगधात्री मंदिर से गाजे- बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई, जो घोड़ा बाबा मंदिर होते हुए चौधरी पाड़ा, शिव मंदिर होते हुए वापस जगरधात्री मंदिर पहुंची।

इसमें सैकड़ों महिलाओं के साथ विहिप के तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए। जहां विद्वान पुरोहितों द्वारा विधि विधान के साथ कलश स्थापित कराया गया इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष राजू चौधरी ने बताया कि प्रतिदिन शाम से वृंदावन से पधारे कथावाचक अनूपानंद जी महाराज द्वारा प्रवचन दिया जाएगा।

इसके तहत गुरुवार को श्रीमद्भागवत कथा महात्यम, 1 सितंबर को राजा परीक्षित का जन्म, सुखदेव आगमन, 2 सितंबर को श्रृष्टि का वर्णन, कपिलोकव्याख्यान ध्रुव चरित्र आदि, 3 सितंबर को श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 4 सितंबर को गोवर्धन पूजा, 5 सितंबर को श्री कृष्ण रुक्मणि विवाह और 6 सितंबर को सुदामा चरित्र कथा विश्राम का कार्यक्रम किया जायेगा।

उन्होंने क्षेत्र के लोगों से इस भागवत कथा में अधिक से अधिक शामिल होकर लाभ लेने की अपील की। मौके पर विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता भगवान सिंह समेत क्षेत्र के तमाम गणमान्य एवं प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।

saraikela

Aug 31 2023, 13:15

सरायकेला :पत्रकार अफरोज मल्लिक ने बहन माला महतो से बंधवाई राखी बहन को दिया आशीर्वाद

सरायकेला : रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार आज धूमधाम से पूरे देश में यह पर्व मनाया जा रहा है ।बहने अपने भाइयों को राखी बांध अपनी सुरक्षा की कामना उनसे कर रही है। वहीं दूसरी तरफ प्राचीन कालीन जयदा मंदिर में भी रक्षाबंधन के अवसर पर श्रद्धालुओं की उमड़ी है भीड़ लोग बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाओं को उनके समक्ष रख रहे हैं।

भाई-बहनों के बीच में प्रेम और कर्तव्य की भूमिका किसी एक दिन की मोहताज नहीं है। पर रक्षाबंधन के ऐतिहासिक और एनसीसी धार्मिक महत्व की वजह से ही यह दिन इतना महत्वपूर्ण बना है। यह त्यौहार बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

वही पत्रकार अफरोज मल्लिक को पटमदा निवासी बहन माला महतो ने उनके कलाई मे राखी बांध कर लंबी उम्र की कामना की वही पत्रकार अफरोज मल्लिक ने बताया बहन माला महतो से कोरोना काल समय प्यारी बहन से मुलाकात हुई थी तब से रक्षाबंधन के दिन राखी बंधवाते आए। जो देश की एक प्रेरणा देती है।

प्रति बर्ष इस बहन के पास रक्षाबंधन के दिन पहुंचे हे।

saraikela

Aug 31 2023, 12:38

सराईकेला के चांडिल थाना क्षेत्र में हुए अब तक कई अबैध मिनी शराब फैक्टरी का उदभेदन,मध निषेध विभाग पर उठ रहे हैं सवाल..?

सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में चल रहे जहरीला विदेशी शराब के कारोबार फल फूल रहा है,इस शराब के निर्माण और वितरण में किन किन लोगों का हाथ है और पुलिस वहां तक नही पहुंच पा रही है यह एक बड़ा सवाल है।इस मामले में जिला मध उत्पाद विभाग की चुपी भी रहस्यमय है.? 

पिछले चार से पांच माह से यहां चला यह गोरख धंधा चल रहा है लेकिन किसके इशारे और सरंक्षण में यह कारोबार चल रहा है यह जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनोती बन गयी है।

 कुछ माह पहले , चिलगू

 पंचायत के दलमा की तराई के काठजोड़ गांव में विदेशी शराब की एक मिनी फैक्ट्री, का उदभेदन हुआ था। इसी तरह आसनवनी पंचायत के बिरिगोड़ा में मिनी फैक्ट्री, 30 अगस्त को कंदरबेड़ा पंचायत के रांगाठाड़ गांव से महज कुछ ही दूर में विशाल मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ।ये सभी शराब का फैक्टरी चांडिल थाना क्षेत्र में ही हो रहा है । एक के बाद एक फैक्ट्री का उजागर होने के वावजूद चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा जंगल की तराई एन एच 33 ,टाटा रांची हाइवे मुख्य राजमार्ग स्थित ओभार ब्रिज के नीचे आसनवनी पंचायत के रांगाठाड़ गांव से महज कुछ ही दूर चार दीवार के अंदर पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर जिले के जुगसालाई से जुड़े हे दारू माफिया द्वारा विगत चार से पांच महीनों से संचालक द्वारा विदेशी शराब की कई प्रकार के ब्रांड के दारू तैयार किया जाता रहा है। 

इस मिनी फैक्ट्री में चार से छः मजदूर कार्यरत थे। मजदूर के रहने के लिए प्लांट के अंदर हीं सुविधा उपलब्ध था।  

 5 हजार लीटर दारू का तीन वाटर की टंकी अंदर था प्रत्येक टंकी में नल लगे हुए थे । जो बोतल में भर कर पैक किया जाता था ।

इस प्लांट में दिन रात फैक्ट्री के अंदर मजदूर कार्यरत थे। रांगाठाड़ गांव के लोग इस रास्ते से प्रतिदिन ग्रामीण चांडिल जमशेदपुर आदि जगह जाते है ,लेकिन किसी को कानो कान भनक भी नहीं लगी कि बंद दरवाजे के अंदर विदेशी शराब का उत्पादन होता है।जुगसलाई के संचालक है जो रांगाठाड़ गांव के एक ग्रामीण से उक्त जमीन को प्लांट लगाने के लिए लीज परजमीन लिया था । 

टाटा रांची मुख्य राज्य मार्ग होने के साथ - साथ यह जगह ओभर ब्रिज के नीचे पड़ता है। जिसके कारण लोगो को कोई पता भी नही चलता था । इस चाहर दीवारी के अंदर किया बनाता है। 

ग्रामीणों के अनुसार कुछ लोग गांव में किसी के शादी विवाह पार्टी होता है। तो किसी क्षेत्रीय नेता की मदद से कम दामों से दारू उपलब्ध कराया जाता था ।

धीरे धीरे यह बाते दबी जुवान से ग्रामीणों का कहा गया। कुछ पंचायत के प्रतिनिधि और अनुमंडल स्तर तक कुछ लीगों को फैक्ट्री की संचालक द्वारा मोटी रकम मुहैया कराने की भी चर्चा थी।

 प्रतिदिन खुले आम दिन में 407 वाहन का आना जाना लगा रहता था । चांडिल अनुमंडल पुलिस वल द्वारा 30 अगस्त की शाम पांच बजे सूचना मिलने के बाद एक्शन में आ गयी चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर और चांडिल डीएसपी संजय सिंह द्वारा प्लांट के पीछे का दीवार तोड़कर इस मिनी फैक्ट्री का उद्बेद्न किया गया और भंडाफोडा फोड़ा गया।

 200 पेटी के ऊपर विभिन्न प्रकार के ब्रांड की दारू यहां मिले , दारू बनाने की सामग्री जैसे खाली बोतल, स्टीकर, कैप,पंचिंग मशीन,कैमिकल के ड्राम ,तीन वाटर 2000 लीटर के तीन टंकी जिसमे तैयार किए शराब भरा हुआ मिला ।

साथ ही दो मजदूर को भी गिरफ्तार किया गया । सभी सामग्री को ग्रामीणों के सहयोग से तीन ट्रेकर में लोड करके पुलिस ओपी लाया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि इतना बड़ा मिनी फैक्ट्री चला रहा था ।ओर जिला प्रशासन और जिला मध उत्पाद विभाग को जानकारी तक नही थी।जबतक किसी का मिलीभगत न हो तो यह कैसे चलेगा । पुलिस का स्पाई रहता है जो हर घटना की सूचना थाना को देता है । ओभार ब्रिज के नीचे कभी भी पुलिस का पेट्रोलिंग नही होती।जो उच्च स्तरीय जांच का भी विषय है।

इस क्षेत्र में बृहत पैमाने पर अबैध और नकली शराब के उत्पादन और आसानी से मार्केट में खपाये जाने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, इस मामले में गहराई से जांच और इस कारोबार से जुड़े लोगों की कुंडली खंगालने की भी जरूरत है कि इस तरह के कारोबार में किसी का सरक्षण तो नही है..?

saraikela

Aug 30 2023, 20:27

सरायकेला ब्रेकिंग: चांडिल थाना क्षेत्र के रांगाठाड़ में अवैध विदेशी शराब के मिनी फैक्ट्री में छापेमारी

सरायकेला ब्रेकिंग: चांडिल थाना क्षेत्र के रांगाठाड़ में अवैध विदेशी शराब के मिनी फैक्ट्री में छापेमारी किया गया। जिसमें भारी मात्रा से शराब बनाने के लिए सामग्री जब्त किया गया।

 साथ ही दो लोग दारू बनाने के मजदूर को गिरफ्तार किया गया।चांडिल थाना पुलिस बल बड़ी सफलता मिली।

घटना स्थल पहुंचे चांडिल डीएसपी संजय कुमार सिंह चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर गुप्त सूचना के आधार पर किया गया। छापामारी चार दीवार के अंदर से चल रहा था। फैक्ट्री में २०० के लगभग पेटी बरामद किया गया। साथ ही बड़े बड़े तीन ड्राम में स्प्रिट भरा हुए मिले।

saraikela

Aug 30 2023, 19:57

चाईबासा : झारखंड तंबाकू के नाम पर तंबाकू फैक्ट्री का हो रहा संचालन


चाईबासा: कोल्हान प्रमंडल के मुख्यालय चाईबासा में झारखंड के नाम पर तंबाकू की फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। लेकिन मायं माठी सिद्धांत वाली झामुमो की सरकार के नौकरशाह पूरी तरह से मौन हैं। झारखंड खैनी के नाम पर झारखंड के अलावा अन्य राज्यों में भी तंबाकू का व्यापार हो रहा है।

इसके कारण झारखंड नाम की बदनामी हो रही है । सदर प्रखंड के तबाड़बांध पंचायत के काटीगुटू गांव में नितिन प्रकाश झारखंड खैनी के नाम पर करोबार कर रहा है. लगभग 600 मजदूर यहां कार्यरत हैं। यहां पर काम करने वाले मजदूरों का शोषण भी हो रहा है। सरकारी रेट न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल रही है यह मामला प्रकाश में तब आ ।  

जब झारखंड कामगार मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने अपनी टीम के साथ कंपनी का औचक निरीक्षण किया। वे झारखंड खैनी कंपनी में ही पहुंच कर मजदूरों से वार्ता की, उनके निरीक्षण के दौरान खुलासा हुआ कि वहां के मजदूरों को पैकेट भरने के हिसाब से पैसे का भुगतान होता है, बंधुआ मजदूर जैसा काम कर रहा है ,सही से मजदूरी भी नहीं दी जा रही है. जिप सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि झामुमो सरकार मायं माठी की बात करती है, लेकिन यहां खुलेआम झारखंड के नाम का दुरुपयोग हो रहा है. चाईबासा में इसका मुख्यालय बनाया गया है। जबकि यहां कोल्हान प्रमंडल का मुख्यालय है. जिला प्रशासन पूरी तरह से मौन है. उन्होंने कहा कि झारखंड नाम पर तंबाकू का करोबार किया जा रहा है. कई आंदोलनकारियों के संघर्ष व शहीद के बाद ही झारखंड राज्य झारखंडियों को प्राप्त हुआ है, लेकिन नितिन प्रकाश अपने निजी स्वार्थ के चलते झारखंड के अस्तित्व को ही खत्म कर रहे हैं। अन्य प्रदेश झारखंड के नाम को बेच रहे हैं. तंबाकू एक जानलेवा पदार्थ है। इसमें झारखंड का नाम लिखा होना दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे झारखंड की छवि खराब हो रही है।

फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में रह चुके हैं उपाध्यक्ष 

झारखंड खैनी के संचालक नितिन प्रकाश फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष के अलावा चाईबासा चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष भी रहे चुके हैं। इतने जिम्मेदार पद पर होने के बावजूद भी झारखंड के नाम पर तंबाकू का उत्पादन कर रह हैं. इससे पूरे झारखंड में इनकी आलोचना पहले भी हो चुकी है. कई झारखंड नाम के खिलाफ आंदोलन भी हो चुका है.

प्रतिबंध के बावजूद बिक रही झारखंड खैनी 

प्रतिबंध के बावजूद भी दुकान पर झारखंड खैनी बिक रही है. नितिन प्रकाश ने झारखंड खैनी के पैकेट पर अपनी तस्वीर भी छपवा ली है. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि उनकी नजर में कारोबार ही है, झारखंड का अस्तित्व रहे अथवा न रहे. झारखंड की छवि को खराब करने में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

झारखंड खैनी के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार 

झारखंड यूनियन कामगार महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष सह जिप सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि झारखंड के नाम पर अवैध तरीके से कारोबार करने को लेकर किसी भी जनप्रतिनिधि ने आवाज नहीं उठाई है. यहां के स्थानीय विधायक व सांसद भी इस पर आवाज नहीं उठाये हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है। 

सरकार व प्रशासन की मिलीभगत से इस तरह का अवैध करोबार का संचालन हो रहा है. इसको लेकर आंदोलन करने की रणनीति तैयार की जा रही है. जल्द ही आंदोलन किया जायेगा।

saraikela

Aug 30 2023, 19:39

मुखिया मंजरी मांडरा ने गलत तरीके से पैसा की निकासी का किया विरोध


सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत मुसाबनी प्रखंड के दक्षिणी ईचड़ा पंचायत के मुखिया मंजरी मांडरा ने कहा की हमारे कार्यकारणी पंजी के साथ छेड़छाड किया जा रहा हैं,मैं जल्द उपायुक्त से शिकायत करुँगी।

मुखिया ने यह भी कहा कि कल 29 अगस्त को मुझे पता चला कि जो योजना नहीं था उसे भी कार्यकारणी के रजिस्टर में चढ़ाया गया हैं,जो की मेरे बिना सुचना का...वहीं वेंडर अमित गुप्ता ने मुझे  अप्सब्द भाषा का प्रयोग भी किया हैं? मुखिया ने यह भी कहा की यदि गलत तरीके से पैसा की निकासी होगा तो हम इसका विरोध करेंगे, पंचायत सचिवालय का सौंदर्यकरण के लिए चार लाख 99 हजार का भुगतान हमने मार्च में पूरा कर चुकी हूँ। उसके बावजूद फिर गलत तरीके से पैसा की मांग किया जा रहा हैं आदि कई बाते कही।

saraikela

Aug 30 2023, 19:33

कोल्हान के विभिन्न जगह पर रक्षा-बंधन के त्योहार को लेकर रंग-बिरंगी राखियों से सजा बाजार

सरायकेला : कोल्हान के विभिन्न जगह पर अगामी 31 अगस्त को रक्षा-बंधन के त्योहार को ले कर रंग-बिरंगी राखियों की बिक्री में वृद्धि देखने को मिल रही है दुकानों के अलावा फुटपाथों पर भी राखियों की बिक्री हो रही है साथ ही राखी के त्योहार को देखते हुए बाजार सजा हुआ है बच्चों के लिए बाजार में टैडी, छोटा भीम, डोरीमोम, पवजी कई तरह के राखियों है राखी का थोक विक्रेता ओम प्रकाश ने कहा कि बाजार में थोक में 5 रुपये से लेकर 200 रुपये तक राखी का दाम है। 

भाई- बहन का प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन का पर्व आज और कल मनाया जा रहा है इस कारण बाजार में रौनक बढ़ने लगी है पर धीमी दिखाई पड़ रही है शहर में रंग-बिरंगी और आकर्षक राखियों से बाजार सजगयी है इस बार लोगों में रक्षा बंधन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

 जिसको लेकर दुकानदार ने रंग बिरंगी राखी से दुकान सजा रखी है भाई-बहन के इस पर्व के लिए बहनें अभी से ही अपने बाहर रहने वाले भाइयों के लिए राखी खरीद कर किसी न किसी जुगाड़ से भेज दी है जिसके लिए पोष्ट आफीस का सहारा लिया जा रहा है या किसी को परदेश जाने की सूचना पर बहन उसके सहारे भाई तक राखी भेज रही है बाजार में आकर्षक राखियों की मांग सबसे अधिक है दिल्ली और कोलकाता की बनी राखियों से बाजार में दुकान सजकर तैयार है। 

महंगाई के बावजूद बाजार में स्टोन, जरकन और मेटल की राखी, कलावा के साथ रुद्राक्ष के अलावा कई तरह की फैंसी राखी से शहर सजी हुई है अभी होलसेल दुकानों पर राखी की खरददारी के लि भीड उमड रही है शहर के मुख्य बाजार में राखियों की दुकानें खुली है जहां थोक से लेकर दुकान तक राखी की बिकी हो रही है हालांकि महंगाई का असर रक्षा बंधन पर्व पर भी साफ दिखाई दे रहा है राखियों के दाम में पिछले साल की तुलना में इस बार 20 प्रतिशत तक तेजी आई है साथ ही स्टाइलिश राखियों, ब्रेसलेट, मोतियों, मेटल एवं भईया - भाभी राखी खूब बिक रही है।

saraikela

Aug 30 2023, 19:29

सरायकेला : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल के बहनों ने बिंदुबेडा सबर बस्ती और जैप कैंप उरमाल में बांधी राखी


सरायकेला : नौरंगराय सुर्यदेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल के कक्षा षष्ट से दशम तक के बहनो ने बुधवार को बिंदुबेडा सबर बस्ती और जैप कैंप उरमाल दो अलग अलग स्थानों मे राखी बांधकर लंबी उमर की कामना की। सबर बस्ती के बच्चों के बीच जाकर विद्यालय की तरफ से मिठाई पुस्तक कॉपी और चॉकलेट का भी वितरण किया गया और बच्चों को नियमित रूप से स्कूल जाने की प्रेरणा दी। 

सबर बस्ती के अभिभावकों के बीच बच्चों को नियमित विद्यालय जाना और उसी बस्ती मे एक बच्ची फुलतुसी बी ए सेमेस्टर फोर मे पढ़ रही है उसे भी बच्चों को नियमित संस्कार देने की प्रेरणा दी। सबर बच्चों मे और अभिभावकों मे रक्षाबंधन पर्व मे बड़ा उतसह देखा गया और सपथ दिलाई गई की नशा मुक्ति अभियान मे जोड़े और अपने बच्चों को संस्कार पूर्ण वातावरण मे रखकर बच्चों मे ज्ञान विकसित करे। 

सवर वस्ति में विद्यालय के बहनों द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व मनाने का एक अलग ही अंदाज था बच्चे इतने खुश थे कि उन्होंने उसे गीत संगीत एवं खेल- खेल‌ के माध्यम से पठान पठान का गुण विकसित किया। 

सवर बस्ती के अभिभावकों से आग्रह किया गया कि आप अपने बच्चों के सुंदर भविष्य के लिए अपने आपको भी संस्कार पूर्ण वातावरण में बदलाव लाये अपने बच्चों को समाज में प्रतिष्ठित बनने का मौका दें। इस अवसर पर कुणाल सर, सुब्रत सर, अमिय प्रमाणिक और विद्यालय के समस्त दिदीजी उपस्थित थे।

saraikela

Aug 30 2023, 19:25

सरायकेला : जेटेट पास पारा शिक्षकों के अनशन को करेंगे संपूर्ण समर्थन– कुणाल दास


सरायकेला : पारा शिक्षक-गैर पारा जेटेट सफल अभ्यर्थी संघ झारखण्ड प्रदेश ने राजधानी रांची में राजभवन के समीप चल रहे जेटेट पास पारा शिक्षकों के आमरण अनशन कार्यक्रम को समर्थन देने की घोषणा की है।

 बुधवार को इस संदर्भ में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल दास ने कहा कि झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 के तहत नियुक्ति पारा शिक्षकों सहित हर जेटेट पास अभ्यर्थियों का अधिकार है।

 बाहरी अफसरों द्वारा गुमराह होकर राज्य सरकार ने जरूर इस अधिकार के हनन का मार्ग प्रशस्त किया है। लेकिन हर जेटेट अभ्यर्थी हर स्तर पर अपने हक के लिए ज़ोरदार तरीके से आवाज उठाएगा। सहायक आचार्य के नाम पर नौ घंटे परीक्षा का प्रारूप यूपीएससी में भी नहीं होता है।

 इसके अलावा इतने कठिन प्रारूप के बाद चपरासी रैंक का वेतनमान का प्रावधान निश्चित तौर पर यहां के आदिवासी और मूलवासी छात्रों के दमन की साज़िश है और हेमंत सरकार इस पर मौन समर्थन कर रही है। हेमंत सरकार को नहीं भूलना चाहिए कि राज्य के पारा शिक्षकों और बेरोजगार युवाओं के दम पर उनकी सरकार बनी है। राज्य के युवा उन्हें कुर्सी पर बिठा सकती है तो उतार भी सकती है।

saraikela

Aug 30 2023, 19:22

सरायकेला : भाजपा महिला मोर्चा ने ऑटो चालकों के कलाई पर राखी बांध लंबी उम्र की कामना की

सरायकेला : आगामी 31 अगस्त को रक्षाबंधन के उपलक्ष में भाजपा महिला मोर्चा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

वही मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की ओर से ऑटो चालकों की कलाई पर राखी बांध उनके लंबी उम्र की कामना की गई। इस संबंध में सरायकेला भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रश्मि साहू ने बताया कि जब वे सफर करती हैं उस वक्त एक अभिभावक एक भाई की तरह सुरक्षा प्रदान कर ऑटो चालक हम महिलाओं को अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाते हैं। 

यही वजह है कि हम सभी महिलाएं अपने ऑटो चालक भाइयों की कलाई में रखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं। उधर ऑटो चालकों ने भी महिलाओं के इस प्यार का सम्मान करने और हर परिस्थिति में उनकी रक्षा करने का प्रण लिया।