सरायकेला ब्रेकिंग: चांडिल थाना क्षेत्र के रांगाठाड़ में अवैध विदेशी शराब के मिनी फैक्ट्री में छापेमारी

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला ब्रेकिंग: चांडिल थाना क्षेत्र के रांगाठाड़ में अवैध विदेशी शराब के मिनी फैक्ट्री में छापेमारी किया गया। जिसमें भारी मात्रा से शराब बनाने के लिए सामग्री जब्त किया गया।

 साथ ही दो लोग दारू बनाने के मजदूर को गिरफ्तार किया गया।चांडिल थाना पुलिस बल बड़ी सफलता मिली।

घटना स्थल पहुंचे चांडिल डीएसपी संजय कुमार सिंह चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर गुप्त सूचना के आधार पर किया गया। छापामारी चार दीवार के अंदर से चल रहा था। फैक्ट्री में २०० के लगभग पेटी बरामद किया गया। साथ ही बड़े बड़े तीन ड्राम में स्प्रिट भरा हुए मिले।

चाईबासा : झारखंड तंबाकू के नाम पर तंबाकू फैक्ट्री का हो रहा संचालन


Image 2Image 3Image 4Image 5

चाईबासा: कोल्हान प्रमंडल के मुख्यालय चाईबासा में झारखंड के नाम पर तंबाकू की फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। लेकिन मायं माठी सिद्धांत वाली झामुमो की सरकार के नौकरशाह पूरी तरह से मौन हैं। झारखंड खैनी के नाम पर झारखंड के अलावा अन्य राज्यों में भी तंबाकू का व्यापार हो रहा है।

इसके कारण झारखंड नाम की बदनामी हो रही है । सदर प्रखंड के तबाड़बांध पंचायत के काटीगुटू गांव में नितिन प्रकाश झारखंड खैनी के नाम पर करोबार कर रहा है. लगभग 600 मजदूर यहां कार्यरत हैं। यहां पर काम करने वाले मजदूरों का शोषण भी हो रहा है। सरकारी रेट न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल रही है यह मामला प्रकाश में तब आ ।  

जब झारखंड कामगार मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने अपनी टीम के साथ कंपनी का औचक निरीक्षण किया। वे झारखंड खैनी कंपनी में ही पहुंच कर मजदूरों से वार्ता की, उनके निरीक्षण के दौरान खुलासा हुआ कि वहां के मजदूरों को पैकेट भरने के हिसाब से पैसे का भुगतान होता है, बंधुआ मजदूर जैसा काम कर रहा है ,सही से मजदूरी भी नहीं दी जा रही है. जिप सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि झामुमो सरकार मायं माठी की बात करती है, लेकिन यहां खुलेआम झारखंड के नाम का दुरुपयोग हो रहा है. चाईबासा में इसका मुख्यालय बनाया गया है। जबकि यहां कोल्हान प्रमंडल का मुख्यालय है. जिला प्रशासन पूरी तरह से मौन है. उन्होंने कहा कि झारखंड नाम पर तंबाकू का करोबार किया जा रहा है. कई आंदोलनकारियों के संघर्ष व शहीद के बाद ही झारखंड राज्य झारखंडियों को प्राप्त हुआ है, लेकिन नितिन प्रकाश अपने निजी स्वार्थ के चलते झारखंड के अस्तित्व को ही खत्म कर रहे हैं। अन्य प्रदेश झारखंड के नाम को बेच रहे हैं. तंबाकू एक जानलेवा पदार्थ है। इसमें झारखंड का नाम लिखा होना दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे झारखंड की छवि खराब हो रही है।

फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में रह चुके हैं उपाध्यक्ष 

झारखंड खैनी के संचालक नितिन प्रकाश फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष के अलावा चाईबासा चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष भी रहे चुके हैं। इतने जिम्मेदार पद पर होने के बावजूद भी झारखंड के नाम पर तंबाकू का उत्पादन कर रह हैं. इससे पूरे झारखंड में इनकी आलोचना पहले भी हो चुकी है. कई झारखंड नाम के खिलाफ आंदोलन भी हो चुका है.

प्रतिबंध के बावजूद बिक रही झारखंड खैनी 

प्रतिबंध के बावजूद भी दुकान पर झारखंड खैनी बिक रही है. नितिन प्रकाश ने झारखंड खैनी के पैकेट पर अपनी तस्वीर भी छपवा ली है. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि उनकी नजर में कारोबार ही है, झारखंड का अस्तित्व रहे अथवा न रहे. झारखंड की छवि को खराब करने में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

झारखंड खैनी के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार 

झारखंड यूनियन कामगार महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष सह जिप सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि झारखंड के नाम पर अवैध तरीके से कारोबार करने को लेकर किसी भी जनप्रतिनिधि ने आवाज नहीं उठाई है. यहां के स्थानीय विधायक व सांसद भी इस पर आवाज नहीं उठाये हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है। 

सरकार व प्रशासन की मिलीभगत से इस तरह का अवैध करोबार का संचालन हो रहा है. इसको लेकर आंदोलन करने की रणनीति तैयार की जा रही है. जल्द ही आंदोलन किया जायेगा।

मुखिया मंजरी मांडरा ने गलत तरीके से पैसा की निकासी का किया विरोध


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत मुसाबनी प्रखंड के दक्षिणी ईचड़ा पंचायत के मुखिया मंजरी मांडरा ने कहा की हमारे कार्यकारणी पंजी के साथ छेड़छाड किया जा रहा हैं,मैं जल्द उपायुक्त से शिकायत करुँगी।

मुखिया ने यह भी कहा कि कल 29 अगस्त को मुझे पता चला कि जो योजना नहीं था उसे भी कार्यकारणी के रजिस्टर में चढ़ाया गया हैं,जो की मेरे बिना सुचना का...वहीं वेंडर अमित गुप्ता ने मुझे  अप्सब्द भाषा का प्रयोग भी किया हैं? मुखिया ने यह भी कहा की यदि गलत तरीके से पैसा की निकासी होगा तो हम इसका विरोध करेंगे, पंचायत सचिवालय का सौंदर्यकरण के लिए चार लाख 99 हजार का भुगतान हमने मार्च में पूरा कर चुकी हूँ। उसके बावजूद फिर गलत तरीके से पैसा की मांग किया जा रहा हैं आदि कई बाते कही।

कोल्हान के विभिन्न जगह पर रक्षा-बंधन के त्योहार को लेकर रंग-बिरंगी राखियों से सजा बाजार

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कोल्हान के विभिन्न जगह पर अगामी 31 अगस्त को रक्षा-बंधन के त्योहार को ले कर रंग-बिरंगी राखियों की बिक्री में वृद्धि देखने को मिल रही है दुकानों के अलावा फुटपाथों पर भी राखियों की बिक्री हो रही है साथ ही राखी के त्योहार को देखते हुए बाजार सजा हुआ है बच्चों के लिए बाजार में टैडी, छोटा भीम, डोरीमोम, पवजी कई तरह के राखियों है राखी का थोक विक्रेता ओम प्रकाश ने कहा कि बाजार में थोक में 5 रुपये से लेकर 200 रुपये तक राखी का दाम है। 

भाई- बहन का प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन का पर्व आज और कल मनाया जा रहा है इस कारण बाजार में रौनक बढ़ने लगी है पर धीमी दिखाई पड़ रही है शहर में रंग-बिरंगी और आकर्षक राखियों से बाजार सजगयी है इस बार लोगों में रक्षा बंधन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

 जिसको लेकर दुकानदार ने रंग बिरंगी राखी से दुकान सजा रखी है भाई-बहन के इस पर्व के लिए बहनें अभी से ही अपने बाहर रहने वाले भाइयों के लिए राखी खरीद कर किसी न किसी जुगाड़ से भेज दी है जिसके लिए पोष्ट आफीस का सहारा लिया जा रहा है या किसी को परदेश जाने की सूचना पर बहन उसके सहारे भाई तक राखी भेज रही है बाजार में आकर्षक राखियों की मांग सबसे अधिक है दिल्ली और कोलकाता की बनी राखियों से बाजार में दुकान सजकर तैयार है। 

महंगाई के बावजूद बाजार में स्टोन, जरकन और मेटल की राखी, कलावा के साथ रुद्राक्ष के अलावा कई तरह की फैंसी राखी से शहर सजी हुई है अभी होलसेल दुकानों पर राखी की खरददारी के लि भीड उमड रही है शहर के मुख्य बाजार में राखियों की दुकानें खुली है जहां थोक से लेकर दुकान तक राखी की बिकी हो रही है हालांकि महंगाई का असर रक्षा बंधन पर्व पर भी साफ दिखाई दे रहा है राखियों के दाम में पिछले साल की तुलना में इस बार 20 प्रतिशत तक तेजी आई है साथ ही स्टाइलिश राखियों, ब्रेसलेट, मोतियों, मेटल एवं भईया - भाभी राखी खूब बिक रही है।

सरायकेला : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल के बहनों ने बिंदुबेडा सबर बस्ती और जैप कैंप उरमाल में बांधी राखी


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : नौरंगराय सुर्यदेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल के कक्षा षष्ट से दशम तक के बहनो ने बुधवार को बिंदुबेडा सबर बस्ती और जैप कैंप उरमाल दो अलग अलग स्थानों मे राखी बांधकर लंबी उमर की कामना की। सबर बस्ती के बच्चों के बीच जाकर विद्यालय की तरफ से मिठाई पुस्तक कॉपी और चॉकलेट का भी वितरण किया गया और बच्चों को नियमित रूप से स्कूल जाने की प्रेरणा दी। 

सबर बस्ती के अभिभावकों के बीच बच्चों को नियमित विद्यालय जाना और उसी बस्ती मे एक बच्ची फुलतुसी बी ए सेमेस्टर फोर मे पढ़ रही है उसे भी बच्चों को नियमित संस्कार देने की प्रेरणा दी। सबर बच्चों मे और अभिभावकों मे रक्षाबंधन पर्व मे बड़ा उतसह देखा गया और सपथ दिलाई गई की नशा मुक्ति अभियान मे जोड़े और अपने बच्चों को संस्कार पूर्ण वातावरण मे रखकर बच्चों मे ज्ञान विकसित करे। 

सवर वस्ति में विद्यालय के बहनों द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व मनाने का एक अलग ही अंदाज था बच्चे इतने खुश थे कि उन्होंने उसे गीत संगीत एवं खेल- खेल‌ के माध्यम से पठान पठान का गुण विकसित किया। 

सवर बस्ती के अभिभावकों से आग्रह किया गया कि आप अपने बच्चों के सुंदर भविष्य के लिए अपने आपको भी संस्कार पूर्ण वातावरण में बदलाव लाये अपने बच्चों को समाज में प्रतिष्ठित बनने का मौका दें। इस अवसर पर कुणाल सर, सुब्रत सर, अमिय प्रमाणिक और विद्यालय के समस्त दिदीजी उपस्थित थे।

सरायकेला : जेटेट पास पारा शिक्षकों के अनशन को करेंगे संपूर्ण समर्थन– कुणाल दास


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : पारा शिक्षक-गैर पारा जेटेट सफल अभ्यर्थी संघ झारखण्ड प्रदेश ने राजधानी रांची में राजभवन के समीप चल रहे जेटेट पास पारा शिक्षकों के आमरण अनशन कार्यक्रम को समर्थन देने की घोषणा की है।

 बुधवार को इस संदर्भ में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल दास ने कहा कि झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 के तहत नियुक्ति पारा शिक्षकों सहित हर जेटेट पास अभ्यर्थियों का अधिकार है।

 बाहरी अफसरों द्वारा गुमराह होकर राज्य सरकार ने जरूर इस अधिकार के हनन का मार्ग प्रशस्त किया है। लेकिन हर जेटेट अभ्यर्थी हर स्तर पर अपने हक के लिए ज़ोरदार तरीके से आवाज उठाएगा। सहायक आचार्य के नाम पर नौ घंटे परीक्षा का प्रारूप यूपीएससी में भी नहीं होता है।

 इसके अलावा इतने कठिन प्रारूप के बाद चपरासी रैंक का वेतनमान का प्रावधान निश्चित तौर पर यहां के आदिवासी और मूलवासी छात्रों के दमन की साज़िश है और हेमंत सरकार इस पर मौन समर्थन कर रही है। हेमंत सरकार को नहीं भूलना चाहिए कि राज्य के पारा शिक्षकों और बेरोजगार युवाओं के दम पर उनकी सरकार बनी है। राज्य के युवा उन्हें कुर्सी पर बिठा सकती है तो उतार भी सकती है।

सरायकेला : भाजपा महिला मोर्चा ने ऑटो चालकों के कलाई पर राखी बांध लंबी उम्र की कामना की

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : आगामी 31 अगस्त को रक्षाबंधन के उपलक्ष में भाजपा महिला मोर्चा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

वही मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की ओर से ऑटो चालकों की कलाई पर राखी बांध उनके लंबी उम्र की कामना की गई। इस संबंध में सरायकेला भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रश्मि साहू ने बताया कि जब वे सफर करती हैं उस वक्त एक अभिभावक एक भाई की तरह सुरक्षा प्रदान कर ऑटो चालक हम महिलाओं को अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाते हैं। 

यही वजह है कि हम सभी महिलाएं अपने ऑटो चालक भाइयों की कलाई में रखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं। उधर ऑटो चालकों ने भी महिलाओं के इस प्यार का सम्मान करने और हर परिस्थिति में उनकी रक्षा करने का प्रण लिया।

सरायकेला: उपायुक्त के अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। 

इस दौरान उपायुक्त ने विभागवार कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कई अहम निर्देश उपायुक्त नें विभागवार संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा कर निर्माण कार्य में प्रगति लाने, योजनाओं को निर्धारित समयावधी में पूर्ण करने तथा शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को हरहाल में सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निदेश दिए। वही वैसे आंगनवाड़ी केंद्र, विद्यालय एवं उप स्वास्थ्य केंद्र (सरकारी भवन में संचालित) जिनमे पेयजल, शौचालय एवं विधुत आपूर्ति से सम्बन्धित समस्याए है उनपर बिंदुवार चर्चा करते हुए प्राथमिकता के आधार पर केन्द्रो में यह सुविधा सुदृढ़ करने हेतू सम्बन्धित पदाधिकारियों को निदेशित किया। 

वही कृषि एवं सहकारिता विभाग की समीक्षा क्रम में अभियान चलाकर किसानो का इ-के-वाई-सी कराने तथा मुख्यमंत्री क़ृषि ऋण माफ़ी योजनाओं का लाभ प्रदान करने, तथा लाभुकों को सहायक कृषि उपकरणो का वितरण करने के निदेश दिए। 

वही कल्याण विभाग की समीक्षा क्रम में मुख्यमंत्री रोजनगर सृजन योजना अंतर्गत आवेदन प्राप्त कर अधिक से अधिक लाभुकों को लाभ प्रदान करने तथा पूर्व से प्राप्त आवेदन जो किसी कारण से लंबित है का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने के निदेश दिए। 

उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समन्वय समिति बैठक के एजेंडा को प्रतिदिन के कार्यों के साथ ही पूर्ण कराएं। जिला एवं प्रखंड स्तर के कार्यालय आपसी समन्वय के साथ करें। 

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि संस्थागत प्रसव एवं ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) में लोगो का स्वास्थ्य जाँच कराने तथा यक्षमा जाँच की संख्या बढ़ाने तथा चिन्हित मरीजों का ससमय इलाज प्रारम्भ करने के निदेश दिए। 

इसके अलावा उपायुक्त ने जिला ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास, इंदिरा आवास, अंबेडकर आवास, बिरसा हरित ग्राम योजना की प्रखंड वार समीक्षा की। प्रखंड अंतर्गत लंबित आवास को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। कहा लक्ष्य तय कर उसके अनुरूप कार्य करे।

 इसी क्रम में उपायुक्त ने नीति आयोग, विकास सखा अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट, आइटीडीए अंतर्गत कल्याण छात्रावास, भूमि अधिग्रहण, पेयजल विभाग, शिक्षा विभाग, स्वच्छ भारत मिशन इत्यादि की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आई टी दी ए श्री संदीप कुमार दूरईबुरु, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला/चांडिल, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी एवं सभी कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे।

सरायकेला : जमना ऑटो करेगी बॉडी बिल्डर शैलेश कुमार के लिए स्पॉन्सरशिप

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जमना ऑटो इंडस्टरीज लिमिटेड सीएसआर प्रोग्राम के अंतर्गत सदैव सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करती आई है। खेलकूद शिक्षा चिकित्सा एवं अन्य हर एक क्षेत्र में सदा कार्य करती रही है।

 तकनीक कौशल विकास के लिए आसपास के गांव के युवाओं को प्लांट परिसर में कंप्यूटर शिक्षा मुहैया करवा रही है साथ ही अन्य क्षेत्रों के लिए भी चयनित युवाओं के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवा रही है।

 इसी विद्या को आगे बढ़ते हुए कंपनी ने एक साधारण परिवार के बॉडीबिल्डर शैलेश कुमार शास्त्री नगर कदमा के निवासी को प्रोत्साहित करने के लिए चयन किया है। शैलेश कुमार कई राज्य स्तरीय एवं राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं में शिरकत किया है और सफल भी हुए हैं। 

एक सामान्य से परिवार के होने के बावजूद भी शैलेश कुमार की यह उपलब्धियां प्रशंसनीय है। कंपनी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए आवश्यक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनिंग के लिए स्पॉन्सरशिप उपलब्ध करने का निर्णय लेती है।

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खरसावां में स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड के सौजन्य से जिला प्रशासन सरायकेला खरसावां द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित ग्रामीण तथा स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए जिला खेल पदाधिकारी श्री अमित कुमार ने कहा कि हमारी संस्कृति एवं परंपराएं गौरवमई रही हैं।

 राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर इस वर्ष सरकार ने उन खेलों को पुनः सक्रिय करने का निर्णय लिया है जो लगभग विलुप्त हो चुकी है। इन खेलों में जहां मनोरंजन है वहीं इनमें देश की आत्मा बसती हैं। व्यक्ति के कौशल विकास को प्रभावित करने में इन खेलों में पूर्ण क्षमता है। 

आज उन्होंने खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में मटका दौड़, भारा दौड़ का झंडा दिखा कर विधिवत उद्घाटन किया। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में गुलेल, मटका दौड़, रस्सा कसी, भार दौड़ एवम सरायकेला के दुगनी स्थित तीरंदाजी अकादमी में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

दुगनी में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में माधव बिरुवा प्रथम, उत्तम महतो द्वितीय एवं नंदलाल प्रधान तृतीय स्थान पर रहे वहीं बालिका वर्ग में बाहा बेसरा, सृष्टि करकेटा एवं दीपाली राज स्वांसी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। खरसावां में आयोजित महिलाओं की मटका दौड़ में सीता मांझी प्रथम, आरती उरांव दूसरे एवं गीता सोय तीसरे स्थान पर रही। 

गुलेल में निशाना लगाने में प्यारे लाल ने स्वर्ण, जीत मोहन ने रजत एवं देवेंद्र महाली ने कांस्य पदक प्राप्त किया। रस्सा कसी के बालक वर्ग में संदीप ग्रुप में प्रथम, मनोज ग्रुप ने द्वितीय जबकि बालिका वर्ग में डीपी ग्रुप ने प्रथम एवं आरती ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भार दौड़ में रमेश प्रथम, आसमान द्वितीय एवं आशीष तृतीय रहे। 

इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से डी एस ए सचिव मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री विश्व रंजन त्रिपाठी, खेल शिक्षक सुधाकर सोरेन, तीरंदाजी प्रशिक्षक बी एस राव, फुटबॉल प्रशिक्षक बलराम महतो, संजय सुंडी सहित कई लोग एवं सैकड़ो खिलाड़ी उपस्थित थे। इसके पूर्व हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।