कोल्हान के विभिन्न जगह पर रक्षा-बंधन के त्योहार को लेकर रंग-बिरंगी राखियों से सजा बाजार
सरायकेला : कोल्हान के विभिन्न जगह पर अगामी 31 अगस्त को रक्षा-बंधन के त्योहार को ले कर रंग-बिरंगी राखियों की बिक्री में वृद्धि देखने को मिल रही है दुकानों के अलावा फुटपाथों पर भी राखियों की बिक्री हो रही है साथ ही राखी के त्योहार को देखते हुए बाजार सजा हुआ है बच्चों के लिए बाजार में टैडी, छोटा भीम, डोरीमोम, पवजी कई तरह के राखियों है राखी का थोक विक्रेता ओम प्रकाश ने कहा कि बाजार में थोक में 5 रुपये से लेकर 200 रुपये तक राखी का दाम है।
भाई- बहन का प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन का पर्व आज और कल मनाया जा रहा है इस कारण बाजार में रौनक बढ़ने लगी है पर धीमी दिखाई पड़ रही है शहर में रंग-बिरंगी और आकर्षक राखियों से बाजार सजगयी है इस बार लोगों में रक्षा बंधन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
जिसको लेकर दुकानदार ने रंग बिरंगी राखी से दुकान सजा रखी है भाई-बहन के इस पर्व के लिए बहनें अभी से ही अपने बाहर रहने वाले भाइयों के लिए राखी खरीद कर किसी न किसी जुगाड़ से भेज दी है जिसके लिए पोष्ट आफीस का सहारा लिया जा रहा है या किसी को परदेश जाने की सूचना पर बहन उसके सहारे भाई तक राखी भेज रही है बाजार में आकर्षक राखियों की मांग सबसे अधिक है दिल्ली और कोलकाता की बनी राखियों से बाजार में दुकान सजकर तैयार है।
महंगाई के बावजूद बाजार में स्टोन, जरकन और मेटल की राखी, कलावा के साथ रुद्राक्ष के अलावा कई तरह की फैंसी राखी से शहर सजी हुई है अभी होलसेल दुकानों पर राखी की खरददारी के लि भीड उमड रही है शहर के मुख्य बाजार में राखियों की दुकानें खुली है जहां थोक से लेकर दुकान तक राखी की बिकी हो रही है हालांकि महंगाई का असर रक्षा बंधन पर्व पर भी साफ दिखाई दे रहा है राखियों के दाम में पिछले साल की तुलना में इस बार 20 प्रतिशत तक तेजी आई है साथ ही स्टाइलिश राखियों, ब्रेसलेट, मोतियों, मेटल एवं भईया - भाभी राखी खूब बिक रही है।
Aug 30 2023, 19:39