सरायकेला : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल के बहनों ने बिंदुबेडा सबर बस्ती और जैप कैंप उरमाल में बांधी राखी


सरायकेला : नौरंगराय सुर्यदेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल के कक्षा षष्ट से दशम तक के बहनो ने बुधवार को बिंदुबेडा सबर बस्ती और जैप कैंप उरमाल दो अलग अलग स्थानों मे राखी बांधकर लंबी उमर की कामना की। सबर बस्ती के बच्चों के बीच जाकर विद्यालय की तरफ से मिठाई पुस्तक कॉपी और चॉकलेट का भी वितरण किया गया और बच्चों को नियमित रूप से स्कूल जाने की प्रेरणा दी। 

सबर बस्ती के अभिभावकों के बीच बच्चों को नियमित विद्यालय जाना और उसी बस्ती मे एक बच्ची फुलतुसी बी ए सेमेस्टर फोर मे पढ़ रही है उसे भी बच्चों को नियमित संस्कार देने की प्रेरणा दी। सबर बच्चों मे और अभिभावकों मे रक्षाबंधन पर्व मे बड़ा उतसह देखा गया और सपथ दिलाई गई की नशा मुक्ति अभियान मे जोड़े और अपने बच्चों को संस्कार पूर्ण वातावरण मे रखकर बच्चों मे ज्ञान विकसित करे। 

सवर वस्ति में विद्यालय के बहनों द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व मनाने का एक अलग ही अंदाज था बच्चे इतने खुश थे कि उन्होंने उसे गीत संगीत एवं खेल- खेल‌ के माध्यम से पठान पठान का गुण विकसित किया। 

सवर बस्ती के अभिभावकों से आग्रह किया गया कि आप अपने बच्चों के सुंदर भविष्य के लिए अपने आपको भी संस्कार पूर्ण वातावरण में बदलाव लाये अपने बच्चों को समाज में प्रतिष्ठित बनने का मौका दें। इस अवसर पर कुणाल सर, सुब्रत सर, अमिय प्रमाणिक और विद्यालय के समस्त दिदीजी उपस्थित थे।

सरायकेला : जेटेट पास पारा शिक्षकों के अनशन को करेंगे संपूर्ण समर्थन– कुणाल दास


सरायकेला : पारा शिक्षक-गैर पारा जेटेट सफल अभ्यर्थी संघ झारखण्ड प्रदेश ने राजधानी रांची में राजभवन के समीप चल रहे जेटेट पास पारा शिक्षकों के आमरण अनशन कार्यक्रम को समर्थन देने की घोषणा की है।

 बुधवार को इस संदर्भ में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल दास ने कहा कि झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 के तहत नियुक्ति पारा शिक्षकों सहित हर जेटेट पास अभ्यर्थियों का अधिकार है।

 बाहरी अफसरों द्वारा गुमराह होकर राज्य सरकार ने जरूर इस अधिकार के हनन का मार्ग प्रशस्त किया है। लेकिन हर जेटेट अभ्यर्थी हर स्तर पर अपने हक के लिए ज़ोरदार तरीके से आवाज उठाएगा। सहायक आचार्य के नाम पर नौ घंटे परीक्षा का प्रारूप यूपीएससी में भी नहीं होता है।

 इसके अलावा इतने कठिन प्रारूप के बाद चपरासी रैंक का वेतनमान का प्रावधान निश्चित तौर पर यहां के आदिवासी और मूलवासी छात्रों के दमन की साज़िश है और हेमंत सरकार इस पर मौन समर्थन कर रही है। हेमंत सरकार को नहीं भूलना चाहिए कि राज्य के पारा शिक्षकों और बेरोजगार युवाओं के दम पर उनकी सरकार बनी है। राज्य के युवा उन्हें कुर्सी पर बिठा सकती है तो उतार भी सकती है।

सरायकेला : भाजपा महिला मोर्चा ने ऑटो चालकों के कलाई पर राखी बांध लंबी उम्र की कामना की

सरायकेला : आगामी 31 अगस्त को रक्षाबंधन के उपलक्ष में भाजपा महिला मोर्चा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

वही मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की ओर से ऑटो चालकों की कलाई पर राखी बांध उनके लंबी उम्र की कामना की गई। इस संबंध में सरायकेला भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रश्मि साहू ने बताया कि जब वे सफर करती हैं उस वक्त एक अभिभावक एक भाई की तरह सुरक्षा प्रदान कर ऑटो चालक हम महिलाओं को अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाते हैं। 

यही वजह है कि हम सभी महिलाएं अपने ऑटो चालक भाइयों की कलाई में रखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं। उधर ऑटो चालकों ने भी महिलाओं के इस प्यार का सम्मान करने और हर परिस्थिति में उनकी रक्षा करने का प्रण लिया।

सरायकेला: उपायुक्त के अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न


सरायकेला : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। 

इस दौरान उपायुक्त ने विभागवार कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कई अहम निर्देश उपायुक्त नें विभागवार संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा कर निर्माण कार्य में प्रगति लाने, योजनाओं को निर्धारित समयावधी में पूर्ण करने तथा शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को हरहाल में सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निदेश दिए। वही वैसे आंगनवाड़ी केंद्र, विद्यालय एवं उप स्वास्थ्य केंद्र (सरकारी भवन में संचालित) जिनमे पेयजल, शौचालय एवं विधुत आपूर्ति से सम्बन्धित समस्याए है उनपर बिंदुवार चर्चा करते हुए प्राथमिकता के आधार पर केन्द्रो में यह सुविधा सुदृढ़ करने हेतू सम्बन्धित पदाधिकारियों को निदेशित किया। 

वही कृषि एवं सहकारिता विभाग की समीक्षा क्रम में अभियान चलाकर किसानो का इ-के-वाई-सी कराने तथा मुख्यमंत्री क़ृषि ऋण माफ़ी योजनाओं का लाभ प्रदान करने, तथा लाभुकों को सहायक कृषि उपकरणो का वितरण करने के निदेश दिए। 

वही कल्याण विभाग की समीक्षा क्रम में मुख्यमंत्री रोजनगर सृजन योजना अंतर्गत आवेदन प्राप्त कर अधिक से अधिक लाभुकों को लाभ प्रदान करने तथा पूर्व से प्राप्त आवेदन जो किसी कारण से लंबित है का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने के निदेश दिए। 

उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समन्वय समिति बैठक के एजेंडा को प्रतिदिन के कार्यों के साथ ही पूर्ण कराएं। जिला एवं प्रखंड स्तर के कार्यालय आपसी समन्वय के साथ करें। 

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि संस्थागत प्रसव एवं ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) में लोगो का स्वास्थ्य जाँच कराने तथा यक्षमा जाँच की संख्या बढ़ाने तथा चिन्हित मरीजों का ससमय इलाज प्रारम्भ करने के निदेश दिए। 

इसके अलावा उपायुक्त ने जिला ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास, इंदिरा आवास, अंबेडकर आवास, बिरसा हरित ग्राम योजना की प्रखंड वार समीक्षा की। प्रखंड अंतर्गत लंबित आवास को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। कहा लक्ष्य तय कर उसके अनुरूप कार्य करे।

 इसी क्रम में उपायुक्त ने नीति आयोग, विकास सखा अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट, आइटीडीए अंतर्गत कल्याण छात्रावास, भूमि अधिग्रहण, पेयजल विभाग, शिक्षा विभाग, स्वच्छ भारत मिशन इत्यादि की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आई टी दी ए श्री संदीप कुमार दूरईबुरु, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला/चांडिल, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी एवं सभी कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे।

सरायकेला : जमना ऑटो करेगी बॉडी बिल्डर शैलेश कुमार के लिए स्पॉन्सरशिप

सरायकेला : जमना ऑटो इंडस्टरीज लिमिटेड सीएसआर प्रोग्राम के अंतर्गत सदैव सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करती आई है। खेलकूद शिक्षा चिकित्सा एवं अन्य हर एक क्षेत्र में सदा कार्य करती रही है।

 तकनीक कौशल विकास के लिए आसपास के गांव के युवाओं को प्लांट परिसर में कंप्यूटर शिक्षा मुहैया करवा रही है साथ ही अन्य क्षेत्रों के लिए भी चयनित युवाओं के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवा रही है।

 इसी विद्या को आगे बढ़ते हुए कंपनी ने एक साधारण परिवार के बॉडीबिल्डर शैलेश कुमार शास्त्री नगर कदमा के निवासी को प्रोत्साहित करने के लिए चयन किया है। शैलेश कुमार कई राज्य स्तरीय एवं राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं में शिरकत किया है और सफल भी हुए हैं। 

एक सामान्य से परिवार के होने के बावजूद भी शैलेश कुमार की यह उपलब्धियां प्रशंसनीय है। कंपनी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए आवश्यक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनिंग के लिए स्पॉन्सरशिप उपलब्ध करने का निर्णय लेती है।

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खरसावां में स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सरायकेला : खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड के सौजन्य से जिला प्रशासन सरायकेला खरसावां द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित ग्रामीण तथा स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए जिला खेल पदाधिकारी श्री अमित कुमार ने कहा कि हमारी संस्कृति एवं परंपराएं गौरवमई रही हैं।

 राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर इस वर्ष सरकार ने उन खेलों को पुनः सक्रिय करने का निर्णय लिया है जो लगभग विलुप्त हो चुकी है। इन खेलों में जहां मनोरंजन है वहीं इनमें देश की आत्मा बसती हैं। व्यक्ति के कौशल विकास को प्रभावित करने में इन खेलों में पूर्ण क्षमता है। 

आज उन्होंने खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में मटका दौड़, भारा दौड़ का झंडा दिखा कर विधिवत उद्घाटन किया। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में गुलेल, मटका दौड़, रस्सा कसी, भार दौड़ एवम सरायकेला के दुगनी स्थित तीरंदाजी अकादमी में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

दुगनी में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में माधव बिरुवा प्रथम, उत्तम महतो द्वितीय एवं नंदलाल प्रधान तृतीय स्थान पर रहे वहीं बालिका वर्ग में बाहा बेसरा, सृष्टि करकेटा एवं दीपाली राज स्वांसी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। खरसावां में आयोजित महिलाओं की मटका दौड़ में सीता मांझी प्रथम, आरती उरांव दूसरे एवं गीता सोय तीसरे स्थान पर रही। 

गुलेल में निशाना लगाने में प्यारे लाल ने स्वर्ण, जीत मोहन ने रजत एवं देवेंद्र महाली ने कांस्य पदक प्राप्त किया। रस्सा कसी के बालक वर्ग में संदीप ग्रुप में प्रथम, मनोज ग्रुप ने द्वितीय जबकि बालिका वर्ग में डीपी ग्रुप ने प्रथम एवं आरती ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भार दौड़ में रमेश प्रथम, आसमान द्वितीय एवं आशीष तृतीय रहे। 

इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से डी एस ए सचिव मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री विश्व रंजन त्रिपाठी, खेल शिक्षक सुधाकर सोरेन, तीरंदाजी प्रशिक्षक बी एस राव, फुटबॉल प्रशिक्षक बलराम महतो, संजय सुंडी सहित कई लोग एवं सैकड़ो खिलाड़ी उपस्थित थे। इसके पूर्व हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

सरायकेला :पंचायत प्रतिनिधियों एवं राशन डीलर के साथ विधायक ने की बैठक,

सरायकेला :ईचागढ़ प्रखंड सभागार में मंगलवार को ईचागढ़ विधायक सविता महतो की अध्यक्षता में राशन डीलरों, पदाधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों का संयुक्त बैठक किया गया। 

बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने डीलरों को राशन समय पर उपलब्ध कराने, लाभूकों को समय पर और सही माप के साथ उपलब्ध कराने, दिसम्बर माह का राशन उपलब्ध कराने, राशन में डीलरों को कटौती करने का मामला छाया रहा। 

अधिकांश राशन डीलरों का अगस्त का अनाज नील कर दिया गया है, जिससे डीलर राशन वितरण करने में सक्षम नहीं है। प्रति महिना राशन में कटौती करने से डीलरों का दर्द साफ झलक रहा था। डीलरों को कोरोना काल का भी कमीशन नहीं मिलने का मामला उठाया गया। वहीं पंचायत प्रतिनिधियों ने समय पर राशन उपलब्ध कराने, राशन कार्ड से नाम हटाने व जोड़ने को सुगम बनाने का मांग किया। 

पंचायत प्रतिनिधियों ने आरोप लगाते हुए मांग उठाया कि जिस लड़की का सादी अन्य जगहों पर हो गया है, वैसे नामों को हटाने के लिए लोगों को आपूर्ति कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है । वहीं डीलरों ने समय पर अनाज आपूर्ती करने , दिसम्बर 2022 का अनाज आपूर्ति करने, कोरोना काल का कमीशन देने का मांग किया है। 

बैठक का संचालन बीडीओ किकु महतो ने किया। वहीं विधायक सविता महतो ने कहा कि बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों व डीलरों का समस्याओं को सुना गया एवं दोनों पक्षों का समस्याओं को लेकर उच्च पदाधिकारी से बात कर इसे दुर करने का पहल किया जाएगा । उन्होंने कहा कि समय पर अनाज आपूर्ती करने को एमओ को दिशा निर्देश दिया गया।

 उन्होंने कहा कि लाभूकों को हर हाल में बीना कटौती किए समय पर अनाज आपूर्ती करने का निर्देश भी दिया गया। मौके पर सीओ भोलाशंकर महतो,एमओ राजकुमार रजक, एजीएम किरीटी भूषण गोप, विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो, मुखिया राखोहरी सिंह मुण्डा, किसुन किस्कू, बिपीन सिंह मुंडा, लक्ष्मी देवी, कृष्ण सिंह मुंडा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव आदि उपस्थित थे।

सरायकेला :उपायुक्त की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक, 12 मामलो पर किया गया चर्चा, 11 मामले पर सर्वसहमति से लिया गया निर्णय

सरायकेला : उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के अध्यक्षता मे जिला स्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे कुल 12 मामले पर बिंदुवार चर्चा किया गया जिनमे सर्व सहमति से 11 मामले पर नियुक्ति के लिए स्वस्कृति प्रदान की गई। उपायुक्त नें कहा वैसे मामले जिन्हे स्वकृति के लिए अनुसंसित किया गया है उनके सम्बन्धित विभाग को सूचित करे तथा आवेदन मे संलग्न सभी दस्तावेजो का वेरिफिकेशन बेहतर ढंग से करा ले।

बैठक मे उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी, स्थापना उप समहर्ता एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सरायकेला: उपायुक्त के साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में पहुंचे दर्जनों लोग, उनके आवेदनों पर कारबाई के दिए गए निर्देश

सरायकेला : समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में आज मंगलवारीय साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने जिले के दूर-दराज से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं को लेकर आए दर्जनों लोगों से क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धित मामले, कल्याण विभाग सम्बन्धित मामले, राशन कार्ड मे नाम जोड़ने, प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना निर्माण मे बाधा डालने, धान अधिप्राप्ति केंद्र के लंबित भुगतान कराने, आयुष्मान भारत योजना मे नाम जोड़ लाभ प्रधानमंत्री करने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान उपायुक्त जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित कई मामलो का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया।

 वही अन्य समस्याओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन का गुणवतापूर्ण, पारदर्शी निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारियों को निदेशित किया। उपायुक्त नें उक्त समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित कर जिला मुख्यालय को सूचित करने के निदेश दिए।

इस दौरान उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील सिंह एवं सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी श्री नंदन उपाध्याय उपस्थित रहें।

सरायकेला : इचागढ़ एवं सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के मतदान के रेशनलाइजेशन को लेकर उपायुक्त नें की विभिन्न राजनितिक दलों के के साथ बैठक

सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के अध्यक्षता में मतदान केन्द्रो के रेशनलाइजेशन के प्रस्ताव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गई। इस दौरान उपायुक्त नें विभिन्न राजनितिक दल के प्रतिनिधिगण को बताया कि प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार 50-इचागढ़ विधानसभा एवं 51 -सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र के रेशनलाइजेशन किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि मतदान केंद्र भवन क्षतिग्रस्त होने तथा मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक होने की स्थिति में मतदाताओं की सुविधा को लेकर नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमे सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल आठ एवं ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 6 मतदान केंद्र बनाई गईं है। 

उपायुक्त ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए नए मतदान केंद्र की दूरी 500 से 600 मीटर ही रखा गया है।

बैठक में उपायुक्त के साथ निर्वाची निबंधन पदाधिकारी 51-सरायकेला विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्ण कुमार, निर्वाची निबंधन पदाधिकारी 50 इचागढ़ विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्री रंजीत लोहरा, एवं सम्बन्धित क्षेत्र के सहायक निर्वाचित निबंधन पदाधिकारी तथा विभिन्न राजनितिक दल के जिला अध्यक्ष एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।