सरायकेला :पंचायत प्रतिनिधियों एवं राशन डीलर के साथ विधायक ने की बैठक,

सरायकेला :ईचागढ़ प्रखंड सभागार में मंगलवार को ईचागढ़ विधायक सविता महतो की अध्यक्षता में राशन डीलरों, पदाधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों का संयुक्त बैठक किया गया। 

बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने डीलरों को राशन समय पर उपलब्ध कराने, लाभूकों को समय पर और सही माप के साथ उपलब्ध कराने, दिसम्बर माह का राशन उपलब्ध कराने, राशन में डीलरों को कटौती करने का मामला छाया रहा। 

अधिकांश राशन डीलरों का अगस्त का अनाज नील कर दिया गया है, जिससे डीलर राशन वितरण करने में सक्षम नहीं है। प्रति महिना राशन में कटौती करने से डीलरों का दर्द साफ झलक रहा था। डीलरों को कोरोना काल का भी कमीशन नहीं मिलने का मामला उठाया गया। वहीं पंचायत प्रतिनिधियों ने समय पर राशन उपलब्ध कराने, राशन कार्ड से नाम हटाने व जोड़ने को सुगम बनाने का मांग किया। 

पंचायत प्रतिनिधियों ने आरोप लगाते हुए मांग उठाया कि जिस लड़की का सादी अन्य जगहों पर हो गया है, वैसे नामों को हटाने के लिए लोगों को आपूर्ति कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है । वहीं डीलरों ने समय पर अनाज आपूर्ती करने , दिसम्बर 2022 का अनाज आपूर्ति करने, कोरोना काल का कमीशन देने का मांग किया है। 

बैठक का संचालन बीडीओ किकु महतो ने किया। वहीं विधायक सविता महतो ने कहा कि बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों व डीलरों का समस्याओं को सुना गया एवं दोनों पक्षों का समस्याओं को लेकर उच्च पदाधिकारी से बात कर इसे दुर करने का पहल किया जाएगा । उन्होंने कहा कि समय पर अनाज आपूर्ती करने को एमओ को दिशा निर्देश दिया गया।

 उन्होंने कहा कि लाभूकों को हर हाल में बीना कटौती किए समय पर अनाज आपूर्ती करने का निर्देश भी दिया गया। मौके पर सीओ भोलाशंकर महतो,एमओ राजकुमार रजक, एजीएम किरीटी भूषण गोप, विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो, मुखिया राखोहरी सिंह मुण्डा, किसुन किस्कू, बिपीन सिंह मुंडा, लक्ष्मी देवी, कृष्ण सिंह मुंडा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव आदि उपस्थित थे।

सरायकेला :उपायुक्त की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक, 12 मामलो पर किया गया चर्चा, 11 मामले पर सर्वसहमति से लिया गया निर्णय

सरायकेला : उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के अध्यक्षता मे जिला स्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे कुल 12 मामले पर बिंदुवार चर्चा किया गया जिनमे सर्व सहमति से 11 मामले पर नियुक्ति के लिए स्वस्कृति प्रदान की गई। उपायुक्त नें कहा वैसे मामले जिन्हे स्वकृति के लिए अनुसंसित किया गया है उनके सम्बन्धित विभाग को सूचित करे तथा आवेदन मे संलग्न सभी दस्तावेजो का वेरिफिकेशन बेहतर ढंग से करा ले।

बैठक मे उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी, स्थापना उप समहर्ता एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सरायकेला: उपायुक्त के साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में पहुंचे दर्जनों लोग, उनके आवेदनों पर कारबाई के दिए गए निर्देश

सरायकेला : समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में आज मंगलवारीय साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने जिले के दूर-दराज से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं को लेकर आए दर्जनों लोगों से क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धित मामले, कल्याण विभाग सम्बन्धित मामले, राशन कार्ड मे नाम जोड़ने, प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना निर्माण मे बाधा डालने, धान अधिप्राप्ति केंद्र के लंबित भुगतान कराने, आयुष्मान भारत योजना मे नाम जोड़ लाभ प्रधानमंत्री करने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान उपायुक्त जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित कई मामलो का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया।

 वही अन्य समस्याओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन का गुणवतापूर्ण, पारदर्शी निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारियों को निदेशित किया। उपायुक्त नें उक्त समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित कर जिला मुख्यालय को सूचित करने के निदेश दिए।

इस दौरान उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील सिंह एवं सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी श्री नंदन उपाध्याय उपस्थित रहें।

सरायकेला : इचागढ़ एवं सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के मतदान के रेशनलाइजेशन को लेकर उपायुक्त नें की विभिन्न राजनितिक दलों के के साथ बैठक

सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के अध्यक्षता में मतदान केन्द्रो के रेशनलाइजेशन के प्रस्ताव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गई। इस दौरान उपायुक्त नें विभिन्न राजनितिक दल के प्रतिनिधिगण को बताया कि प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार 50-इचागढ़ विधानसभा एवं 51 -सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र के रेशनलाइजेशन किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि मतदान केंद्र भवन क्षतिग्रस्त होने तथा मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक होने की स्थिति में मतदाताओं की सुविधा को लेकर नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमे सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल आठ एवं ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 6 मतदान केंद्र बनाई गईं है। 

उपायुक्त ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए नए मतदान केंद्र की दूरी 500 से 600 मीटर ही रखा गया है।

बैठक में उपायुक्त के साथ निर्वाची निबंधन पदाधिकारी 51-सरायकेला विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्ण कुमार, निर्वाची निबंधन पदाधिकारी 50 इचागढ़ विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्री रंजीत लोहरा, एवं सम्बन्धित क्षेत्र के सहायक निर्वाचित निबंधन पदाधिकारी तथा विभिन्न राजनितिक दल के जिला अध्यक्ष एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

सरायकेला : और धू-धू कर जलने लगा कोयला लदा ट्रक, बाल-बाल बचा चालक


सरायकेला : चौका-कांड्रा सड़क पर चौका थाना क्षेत्र के पालगम मोड़ के आसपास कोयला लदे ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद कोयला भी जलने लगा । इसके कारण कुछ ही मिनटों में पूरा ट्रक धू-धू कर जलने लगा ।

आग की लपटें और काला धुआं दूर तक दिखाई देने लगा । सड़क पर चलने वालों के बीच अफरा-तफरी मच गई । सड़क किनारे ट्रक के धू-धू कर जलने के कारण कुछ ही देर में वाहनों का आवागमन बंद हो गया. 

बताया जा रहा है कि ट्रक चौका की ओर से कांड्रा की ओर जा रहा था । सड़क पर ट्रक में आग लगने की सूचना मिलते ही चौका थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने आग पर काबू पाने के लिए तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई।

आग बुझाने में लगा दमकल

सूचना मिलने के बाद एक दमकल घटनास्थल पर पहुंचा और आग पर काबू पाने में लग गया ।मौके पर पहुंचे चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद ट्रक का चालक हाकीमुद्दीन अंसारी सुरक्षित है । ट्रक पर 25 टन कोयला लेकर वह मध्यप्रदेश के सिंगरौली से सरायकेला जा रहा था. इस दौरान ट्रक में आग लग गई. पता लगाया जा रहा है कि ट्रक में आग कैसे लगी. उन्होंने आशंका जताई कि हो सकता है कि शॉट सर्किट से ट्रक में आग लगी हो , हालांकि जांच के बाद इसका खुलासा हो पाएगा. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

सरायकेला: एस पी के निर्देश सरायकेला पुलिस चला रही है अवैध धंधा के खिलाफ अभियान

सरायकेला: जिले के एसपी के निर्देश पर सभी थानों की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में अवैध धंधों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है ।

 इसी कड़ी में एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर खरसावां थाना पुलिस ने बोरडीह गांव में छापेमारी करते हुए नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। 

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह शराब फैक्ट्री लगभग डेढ़ साल से बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय में संचालित हो रहा था. पुलिस की दबिश पड़ते ही शराब कारोबारी भागने में सफल रहे. पुलिस ने यहां से करीब 30 पेटी नकली अंग्रेजी शराब, शराब बनाने में प्रयुक्त सामान वगैरह बरामद किए हैं। 

बताया जा रहा है कि जब्त सामानों का मूल्य लाखों में है. फिलहाल पुलिस शराब कारोबारी का पता लगाने में जुटी है. पुलिस के इस करवाई के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं पुलिस के कार्यवाई के बाद इलाके में चर्चाओं और अफवाहों का बाजार गर्म है ।

बड़ा सवाल यह है कि आखिर सरकारी स्कूल में शराब फैक्ट्री किसके इशारे पर संचालित हो रहा था, बता दे कि पिछले रघुवर दास की सरकार में स्कूलों का मर्जर हुआ था. यह स्कूल भी दूसरे स्कूल में मर्ज कर दिया गया जिसका शराब माफिया पूरा लाभ उठा रहे हैं, और शिक्षा के मंदिर में शराब की फैक्ट्री चला रहे हैं ।

सरायकेला: नक्सलियों ने की ग्रामीण की गोली मारकर हत्या

चाईबासा : नक्सली कोल्हान के जंगलों में जमकर उत्पात मचा रहे है. सोमवार देर रात गोइलकेरा थाना क्षेत्र स्थित कटम्बा गांव के एक ग्रामीण कान्हु राम अंगरिया की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. 

पुलिस ने अभी तक हत्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. लेकिन, सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटना की जानकारी जुटाने में लग गई है. बता दें कि नक्सलियों ने पिछले एक सप्ताह के भीतर अब तक चार ग्रामीणों की हत्या कर दी है.

 इसे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।

सरायकेला :आठवीं कक्षा के छात्र की तालाब में डूबने से मौत।

सरायकेला : जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत बेसिक स्कूल गम्हरिया के आठवीं कक्षा के छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 छात्र का नाम 14 वर्षीय शुभंकर मंडल बताया जा रहा है जो की आठवीं कक्षा में पढ़ता था। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को छात्र स्कूल से दोपहर लंच से ठीक पहले बाहर निकाला और अन्य दोस्तों के साथ इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक तालाब में जाकर स्नान करने लगा। इसी दौरान डूबने से मौत हो गई।

 जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से बाहर निकाला गया और गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वैसे यह हादसा है या शिक्षक की लापरवाही इसकी जांच में पुलिस जुट गई है।

सरायकेला:ईचागढ़ व तिरूलडीह थाना प्रभारी ने चलाया वाहन जांच अभियान


सरायकेला :- कुकड़ु प्रखंड के तिरूलडीह थाना क्षेत्र के करगिल चौक पर तथा ईचागढ़ थाना क्षेत्र के टीकर में सोमवार को पुलिस अधीक्षक डा विमल कुमार के निर्देश पर में वाहन जांच,वाहन चालकों को अवैध हथियार आदि का तलाशी प्रारंभ किया गया। 

तिरुलडीह थाना क्षेत्र के करगिल चौक पर देर रात को वाहन जांच अभियान चलाया गया तथा ईचागढ़ थाना क्षेत्र के टीकर थाना गेट एवं मिलन चौक में के बैरियर लगाकर जांच किया गया।

ईचागढ़ थाना के थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में गहन जांच अभियान के साथ चालकों व वाहनों का गहन तलाशी लिया गया। थाना प्रभारी ने खुद वाहनों को रोककर डिक्की,ड्राइविंग लाइसेंस,हथियार, हेलमेट आदि का गहन जांच किया। 

थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अमन चैन लाना मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वाहन जांच के क्रम में वाहनों,चालकों व सवारियों का तलाशी लिया गया। उन्होंने कहा कि अवैध हथियार आदि का तलाशी लिया जा रहा है, ताकि क्षेत्र में कोई भी अवैध हथियार लेकर घुमने वालों का धर पकड़ किया जा सके। वहीं हेलमेट लाइसेंस आदि का जांच किया गया।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार वाहन जांच, पुलिस गस्ती किया जाएगा। कहा कि बीना हेलमेट पहने बाईक चालकों के खिलाफ जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा उन्होंने सुरक्षा की दृष्टिकोण से लोगों को हेलमेट पहनकर ही बाईक चलाने का कपिल किया। 

उन्होंने कहा कि जागरूकता के साथ कड़ाई भी जरूरी है। किसी भी हाल में हेलमेट पर छुट नहीं दिया जाएगा । बिना हेलमेट पाए जाने पर बाईक चालकों पर चालान काटा जाएगा ।

ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चों को नि:शुल्क कराटे का प्रशिक्षण देंगे अंतराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी सुदेश कुमार महतो

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के जीनियस क्लासेस मिलनचौक पिलीद स्टेडियम कोचिंग एवं शहीद अजीत धनंजय महतो विद्या निकेतन चोगा स्कूल मैदान में, हर साल की भांति इस साल भी पांच दिवसीय निःशुल्क कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। 

पांच दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल सभी प्रतिभागियों को अपने आत्मसम्मान की रक्षा के लिए विभिन्न तरह के गुर सिखाए जाएंगे। बताते चले कि सुदेश महतो वहीं कराटे ट्रेनर हैं जो सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से तालुकात रखतें हैं, जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम के बलबूते यानी यूं कहें कि अपने कड़ी मेहनत व लगन के द्वारा सफेद बेल्ट एवं ब्लैक बेल्ट का श्रेणी प्रथम डान का सुनहरे सफर तय किया और आगे की बेल्ट के लिए प्रयासरत है। 

उक्त कार्यक्रमों की जानकारी जीनियस कोचिंग के संचालक देवेंद्र नाथ महतो, नरेश महतो एवं शहीद स्कूल के शिक्षकों ने दिया। इस निःशुल्क कराटे प्रशिक्षण शिविर का प्रारम्भ होने की तिथि 31अगस्त से 4 सितंबर तक चलेगी।