lucknow

Aug 29 2023, 18:56

*117 पुलिस निरीक्षकों बने पुलिस उपाधीक्षक*

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जहॉ एक ओर प्रदेश की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा अपराध नियंत्रण पर प्रभावी कार्यवाही के प्रयास किये जा रहे हैं । वहीं पुलिस कर्मियों को भी समय से प्रोन्नति दिये जाने के निरन्तर प्रयास किये जा रहे है।

इसी कड़ी में मंगलवार को प्रदेश में कार्यरत 117 पुलिस निरीक्षकों को चयन वर्ष 2022-23 के लिए पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नतियॉ प्रदान की गई है।

प्रमुख सचिव, गृह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आज उत्तर प्रदेश में पुलिस निरीक्षक के पद पर तैनात 117 पुलिस निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया गया है।

lucknow

Aug 29 2023, 18:18

*मुविवि में कौशल आधारित शिक्षा पर संगोष्ठी 30 को*

लखनऊ।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के प्रशिक्षण एवं सेवा स्थापना प्रकोष्ठ के तत्वावधान में बुधवार 30 अगस्त 2023 को पूर्वाह्न 11:00 बजे सरस्वती परिसर स्थित लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में कौशल आधारित शिक्षा एवं आत्मनिर्भर भारत विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।

प्रशिक्षण एवं सेवा स्थापना प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री डी पी सिंह ने बताया कि उक्त संगोष्ठी की मुख्य अतिथि प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता, कुलपति, डॉ हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर मध्य प्रदेश होंगी तथा अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह करेंगी।

lucknow

Aug 29 2023, 17:12

*दुबई से आए रोगी का वेलसन मेडिसिटी में हुआ जटिल ब्रेन ट्यूमर का सफल आपरेशन*

लखनऊ। वेलसन मेडिसिटी अस्पताल में 42 साल के पप्पू पासवान का दुर्लभ ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी संपन्न हुई जो इस सर्जरी के लिए दुबई से आए थे। रोगी को गंभीर सिरदर्द और उल्टी के साथ दृष्टि धुंधली होने की शिकायत थी। यह ट्यूमर एपेंडिमोमा था जो पीछे के तीसरे वेंट्रिकल में स्थित था। वयस्कों में यह ट्यूमर दुर्लभ है जो सभी ब्रेन ट्यूमर का 1-3% है।

रोगी पप्पू पासवान को सर दर्द में और चक्कर आना व उलटी आने की शिकायत विगत कई महीनों से चल रही थी, जिसके लिए उसने दुबई में एमआरआई का जांच कराई । जिससे पता चला कि पप्पू पासवान एक अत्यंत गंभीर ब्रेन ट्युमर से ग्रसित है I दुबई में इस रोगी को वेलसन अस्पताल और यहाँ के न्यूरो सर्जन डॉ. भवन नंगरवाल का पता चला और तुरंत ही ये लोग लखनऊ आ गए ।

यहाँ इनकी सर्जेरी अत्यंत ही अत्याधुनिक विधि से संपन्न हुई और कुल खर्चा भी दुबई कि अपेक्षा काफी कम आया । डॉ भवन नंगरवाल पीजीआई से अपनी न्यूरो सर्जरी में एमसीएच की डिग्री प्राप्त करने के उपरांत केजीएमयू में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्य करते हुए सैकड़ों जटिल और दुर्लभ ब्रेन और स्पाइन की सफल सर्जरी कराने के उपरांत वर्तमान में वेलसन मेडिसिटी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उन्हीं के द्वारा यह सफल सर्जरी की गई।

lucknow

Aug 27 2023, 19:38

*एसटीएफ ने 23 लाख का पकड़ा गांजा,उड़ीसा से ट्रक पर लादकर एटा के रास्ते ले जा रहे थे हरियाणा*

लखनऊ । एसटीएफ यूपी को मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अन्तर्राज्यीय गिरोह के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तस्करी के लिए प्रयोग की जा रही एक ट्रक सहित 1.84 कुन्तल मादक पदार्थ गांजा जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 23 लाख रुपए बरामद किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विनय कुमार पुत्र सूरजभान निवासी ग्राम चिलमापुर थाना सकीट जनपद एटा है। इसके पाससे एक आधार कार्ड, दो मोबाइल फोन, एक डीएल,एक पैन कार्ड और 1250 रुपये नकद बरामद किया है।

एसटीएफ लखनऊ की एक टीम जनपद महोबा में थाना क्षेत्र खन्ना में आपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थों की खेप लेकर ट्रक से एटा होते हुए हरियाणा जा रहा है।

इस सूचना पर उपनिरीक्षक जावेद आलम सिद्दीकी की टीम जनपद महोदा के थाना क्षेत्र खन्ना स्थित टोला प्लाजा के पास अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करों की गिरफ्तारी का इन्तजार करने लगे।

कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बतायी गयी गाड़ी दिखाई दी, जिसे एसटीएफ टीम द्वारा रोक कर तलाशी करने पर गांजा छिपाया हुआ पाया गया, जिस पर ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से बरामदगी की गयी।

पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त विनय कुमार ने बताया कि गांजा लदा हुआ ट्रक जिसके साथ पकड़ा गया है उसे मैंने अजीत चैहान पुत्र अजयपाल निवासी अम्बेडकरनगर, जनपद एटा से रुपये 18 लाख में खरीदा है। जिसके एवज में उसे 3.5 लाख रुपए एक मुश्त दे चुका हूं एवं 50,000 रुपए प्रतिमाह किश्त के तौर पर देता हूं।

इस ट्रक का पावर आफ एटार्नी अजीत चैहान ने मेरे बेटे अंकित कुमार के नाम कर दिया है। पूरा पैसा भुगतान करने के पश्चात उसके नाम ट्रान्सफर कर देगा।

ड्राइवरी का काम करने के दौरान जीतेन्द्र उर्फ जीतू नाम के व्यक्ति से मुलाकात हुई, जिसने अपने को पिपरा कोठी, जनपद गोपालगंज, बिहार का निवासी बताया एवं उसके द्वारा मुझे प्रलोभन दिया गया कि तुम उड़ीसा से मेरा गांजा उत्तर प्रदेश पहुंचा दिया करो, जिसके बदले में काफी पैसा मिलेगा और किसी को पता भी नहीं चलेगा।

जीतू ने मुझे प्रति खेप 60,000 रुपये एक मुश्त देने को कहा था। गाड़ी के इंधन आदि के खर्चे के अतिरिक्त उड़ीसा मे रहने व खाने की व्यवस्था भी करने को कहा था। सामान्यत: जो भी माल मैं ट्रान्सपोर्टर के माध्यम से लोड करता हूँ, उसी के साथ गांजा भी ले आता हूँ। इससे मुझे काफी लाभ होता है।

इसके पूर्व जीतू के कहने पर उड़ीसा से तीन बार गांजा लाया हूं। उड़ीसा में गांजा जीतू मेरी गाड़ी मे लोड करवा देता है तथा गन्तव्य स्थान पर पहुंचने पर वह मुझसे गांजा प्राप्त कर विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करता है। इस बार जीतू मुझे उड़ीसा प्रान्त में गांजा देकर जनपद एटा में मिलने को कहा था कि पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना खन्ना जनपद महोबा में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

lucknow

Aug 27 2023, 18:24

*नौकरी जाने से परेशान युवक ने लगाई फांसी*

लखनऊ। हुसैनगंज के छितवापुर इलाके में नौकरी छूटने से परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छानबीन की लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

छितवापुर निवासी अरविंद ने बताया कि भाई विवेक कुमार (30) नाका स्थित मोबाइल की दुकान पर काम करता था। करीब चार माह पहले उसकी नौकरी छूट गई थी। उसने कई जगह प्रयास किया पर नौकरी नहीं मिली। वह काफी परेशान रहता था। विवेक गुरुवार सुबह सोकर उठा तो सामान्य था।

नाश्ता करने के बाद वह तीसरी मंजिल पर स्थित कमरे में चला गया। काफी समय बीतने के बाद भी विवेक नीचे नहीं आया। विवेक की पत्नी कुमकुम ने कई आवाज दी पर कोई जवाब नहीं आया। परिवार के लोग दरवाजा तोडकर भीतर गए तो विवेक पंखे के कुंडे से रस्सी के फंदे के सहारे लटका हुआ था।

आनन.फानन में उसे अस्पताल ले गएए जहां चिकित्सकों ने विवेक को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर हुसैनगंज जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परिवार में एक बेटी काव्या है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

lucknow

Aug 27 2023, 18:22

*जहरीला पदार्थ पीने से मौत*

लखनऊ। इन्दिरानगर इलाके में एक व्यक्ति ने दवा के स्थान पर जहरीला पदार्थ पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

बी-1521 इन्दिरानगर निवासी दिनेश कुमार एक निजी मोटर कम्पनी में नौकरी करते थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने दवा के स्थान पर घर में रखा कोई कीटनाशक पदार्थ पी लिया, जिससे उनकी तबीयत बिगड गयी।

आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए डाक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

lucknow

Aug 27 2023, 18:03

*सपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने निकले पूर्व मंत्री*

लखनऊ। गोसाईगंज जिला पंचायत के वार्ड 18 के लिए होने जा रहे उप चुनाव का प्रचार जारी है। रविवार को सपा प्रत्याशी रेशमा रावत के लिए पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने कई गांवों में वोट मांगा। उनके साथ सपा जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पूर्व विधायक अंब्रीश पुष्कर की पत्नी विजयलक्ष्मी के इस्तीफे से खाली हुए जिला पंचायत वार्ड 18 के सदस्य पद के लिए छह सितंबर को मतदान होना है। उक्त चुनाव में सपा से रेशमा रावत, भाजपा से संगीता रावत तथा निर्दलीय प्रत्याशी रेनू चुनाव मैदान में हैं।

रविवार को पूर्व मंत्री आरके चौधरी, सपा जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत, महामंत्री सब्बीर खान, अधिवक्ता श्रवण कुमार यादव, अधिवक्ता अमरेंद्र प्रताप सिंह, मोहनलालगंज बार के महामंत्री राम लखन यादव, अरविंद गौतम, राम किशोर रावत, राजेंद्र प्रताप सिंह, विजय यादव, अरुणेश प्रताप सिंह डल्लू, किशन रावत, अमरपाल सिंह, राज किशोर रावत राजू और कृष्णा रावत ने रामबक्श खेड़ा, दुनियापति खेड़ा, दाउदनगर, पूरनपुर सहित अन्य गांवो में वोट मांगा।

प्रत्याशी रेशमा रावत ने पूर्व विधायक अंब्रीश पुष्कर, उमेश प्रधान, अभिषेक दीक्षित, अमरेंद्र यादव, पदम यादव और संतराम रावत सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ हुलासखेड़ा, पचौरी, बाजखेड़ा, पदमिन खेड़ा तथा ललईखेड़ा में वोट मांगा।

जिला पंचायत सदस्य के अलावा बीकेटी की गवसभा देवरी रुखारा और माल ब्लाक की गांव सभा आंटगढ़ी सौरा के प्रधान तथा आंटगढ़ी सौरा के ही वार्ड छह के सदस्य के लिए भी छह सितंबर को मतदान होना है। मतदान के लिए तैयारियां जारी हैं।

lucknow

Aug 27 2023, 12:28

*साइबर क्राइम सेल ने ठगी के पचास हजार कराया वापस*

लखनऊ । साइबर क्राइम सेल के द्वारा शिकायतकर्ता के खाते से फ्रॉडस्टर द्वारा ठगे गये कुल धनराशि 50,000 रुपए वापस कराये गये ।शिकायतकर्ता मुबारक अली के द्वारा साइबर सेल आकर अवगत कराया कि किसी अज्ञात व्यक्ति बैंक कर्मचारी बनकर आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर काल कर शिकायतकर्ता के मोबइल पर लिंक भेज कर आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड से कुल 50,000 रुपये धोखाधड़ी पूर्वक निकाल लिये गये।

मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए साइबर सेल विभाग ने तत्काल साइबर ठग का खाता सीज करा दिया गया। प्रार्थनापत्र पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित बैंक कम्पनियो से इलेक्ट्रॉनिक पत्राचार कर प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई करते हुये कुल धनराशि पचास हजार रुपए पीडित के खाते में वापस कराये गये।

साइबर क्राइम सेल के द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाई के कारण शिकायतकर्ता अपने रुपये वापस पाकर अत्यन्त प्रसन्न है। साथ ही साइबर सेल द्वारा अपील की गई कि किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा कस्टमर सपोर्ट अधिकारी बताकर ओटीपी ,यूपीआई पिन व सीवीवी आदि पूछे जाने पर कदापि ना बताये ।

lucknow

Aug 27 2023, 12:27

*मार्निंग वाक पर निकले बुजुर्ग को बाइक ने मारी टक्कर, मौत*

लखनऊ । बह मार्निंग वाक पर निकले बुजुर्ग को एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

खुशीराम पुत्र स्व. जालिम निवासी-ग्राम इटोरिया पोस्ट मलबा अखवेलपुर तड़ थाना लोनार जनपद हरदोई ने थाना मड़ियांव पर सूचना दिया कि शनिवार को समय करीब प्रात: साढ़े बजे वादी के मामा देवीदीन पाल उम्र करीब 76 वर्ष पुत्र स्व. चेतापाल निवासी कंचनपुरम् त्रिवेणी नगर रोज की तरह मार्निंग वाक के लिए निकले थे।

जब वादी के मामा देवीदीन वापस नहीं आये तो वादी समय छह बजे सुबह अपने मामा को खोजने के लिए निकले तो बन्धा फैजुल्लागंज पहुंचा तो देखा कि देशी शराब के ठेके के पास काफी भीड़ लगी हुई है। वादी ने जब पास जाकर देखा तो वादी के मामा देवीदीन पाल उपरोक्त मृत अवस्था में पड़े हैं। जब वादी ने लोगों से पूछा तो जानकारी मिली कि सुबह पांच बजे एक दुर्घटना हुई थी।

जिसमें एक मोटरसाइकिल का चालक भी घायल हो गया और आप के मामा की मृत्यु हो गई है। वादी को ज्ञात हुआ कि मोटरसाइकिल के अज्ञात चालक द्वारा मोटरसाइकिल को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर वादी के मामा देवीदीन पाल को टक्कर मार दिया गया। जिसे वादी के मामा उपरोक्त की मृत्यु हो गयी। इस सूचना पर थाना मड़ियांव पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

lucknow

Aug 27 2023, 12:25

*ओला चालक की ट्रेन से कटकर मौत ,सुबह जल्दी घर वापस आने की बात कहकर निकला था घर से*

लखनऊ । राजधानी थानाक्षेत्र के सरोजनीनगर में घर से जल्दी आने की बात कहकर निकले ओला चालक की रेलवे लाइन के किनारे शव मिला। परिजनों को जानकारी मिली तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस जांच में पता चला कि ओला चालक की मौत ट्रेन से कटकर हुई है।

दीपक कुमार पुत्र प्रमधन निवासी पखण्ड कालोनी थाना घोसी जनपद औरंगाबाद हालपता औरंगाबाद डेरा शहीद पथ ने थाना सरोजनीनगर पर आकर एक किता फौती सूचना दिया कि शनिवार को ट्रान्सपोर्टनगर थाना सरोजनीनगर के नार्थ रेलवे लाइन नंबर चार पर एक डेड बाडी मिली है।

इस सूचना पर एसआई नीरज कुमार मौके पर पहुंचे। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक की पहचान अनुज कुमार सविता उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र विजय सविता निवासी पराना थाना कृष्णानगर के रुप में उसके सगे भाई अजय कुमार सविता के द्वारा की गई। मृतक हाईस्कूल पास है और अपनी ओला व ऊबर की गाड़ी चलाता था। मृतक अविवाहित था।

परिवारवालों द्वारा बताया गया कि अनुज कुमार शुक्रवार की रात सुबह जल्दी वापस आने का बात कहकर कहीं गया था। जांच में पता चला कि ओला चालक शराब पीने का आदी था। ट्रेन से कैसे कट गया इसकी पुलिस जांच कर रही है।