Rohtas

Aug 28 2023, 19:10

मुर्गीपालन बैकयार्ड पोल्ट्री विषय पर एकदिवसीय ओंकेंपस प्रशिक्षण का हुआ आयोजन


रोहतास : कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज के सभागार भवन में सोमवार को वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ शोभा रानी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति उप परियोजना के तहत मुर्गी पालन बैकयार्ड पोल्ट्री विषय पर एकदिवसीय ओंकेंपस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। 

जिसमें जिला के विभिन्न प्रखंडों से आई हुई 39 महिलाओं ने भाग लिया एवं प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें मुर्गी का चूजा भी उपलब्ध कराया गया। यह चूजे मुर्गी के उन्नत प्रभेद वन राजा एवं सोनाली है। 

प्रशिक्षण के दौरान डॉ रामाकांत एवं डॉक्टर रतन के द्वारा मुर्गी पालन के विभिन्न पहलुओं पर जैसे खान-पान , रहन- सहन रख-रखाव टीकाकरण एवं जलवायु परिवर्तन की स्थिति में रखे गए विशेष सावधानी इत्यादि पर विशेष प्रकाश डाला गया। 

महिलाओं को यह बताया गया कि बैकयार्ड पोल्ट्री के द्वारा वह अपने परिवार के पोषण स्तर को तो ऊंचा कर ही सकती हैं एवं साथ ही आय का एक सहारा भी बना सकती हैं। 

इस कार्यक्रम में सूर्यपुरा , नोखा , संझौली , बिलारी, सासाराम इत्यादि जगह से आई हुई विभिन्न समूह की महिलाओं ने भाग लिया। जिसमें मुख्य रूप से सुनैना देवी, रोहिणी देवी ,इंदु देवी, पार्वती कुमारी, लालसा देवी इत्यादि महिलाओं ने प्रशिक्षण का लाभ उठाया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 28 2023, 19:08

कोटा में नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या, परिवार और गांव में मातम

रोहतास : राजस्थान के कोटा शहर में रहकर नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली है। मृतक युवक रोहतास जिले के दरिहट थाना क्षेत्र अंतर्गत भड़कुड़िया गांव का निवासी बताया जाता है। इस हादसे के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तथा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक आदर्श राज नीट की तैयारी के लिए राजस्थान के कोटा में अपने फुफेरे भाई व बहन के साथ रह रहा था। जहां टेस्ट एग्जाम में कम अंक आने से वह डिप्रेशन में था। 

बताया जाता है कि मृतक बीती रात अपने कमरे में बंद कर पढ़ाई कर रहा था और जब खाना खाने के लिए उसकी बहन ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो काफी देर बाद भी उसने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद अन्य लोगों की मदद से कमरे का दरवाजे को तोड़ दिया गया जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। पंखे से लटक रहे आदर्श राज को आनन-फानन में नीचे उतार कर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

वहीं परिजनों ने बताया कि राजस्थान के कोटा शहर में आदर्श अपनी बहन के साथ एक फ्लैट में रहता था। जिसमें दो अन्य लोग भी रह रहे थे। हाल ही में हुए एक टेस्ट एग्जाम में उसे काफी कम मार्क्स मिले थे जिसके कारण वह काफी परेशान था। 

इधर घटना की सूचना पाकर परिजन कोटा के लिए रवाना हो गए हैं तथा पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 28 2023, 18:25

रोहतास पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लूटकांड के आरोपी एक शातिर अपराधी को छपरा से किया गिरफ्तार

रोहतास : पुल निर्माण कार्य में लगे बेस कैंप लूट काण्ड में शामिल एक अपराधी को रोहतास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि बीते कई महीनों से उक्त अपराधी फरार चल रहा था। जिसे रोहतास पुलिस ने छपरा से गिरफ्तार कर लिया है। 

इस संदर्भ में रोहतास एसपी विनीत कुमार ने सोमवार को डेहरी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि टॉप 20 सूची में शामिल 19वें अपराधकर्मी प्रमोद सिंह पिता राज किशोर सिंह को रोहतास पुलिस की विशेष टीम ने छपरा से गिरफ्तार कर लिया है। 

गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा रोहतास जिले के अकोढी गोला थाना अंतर्गत बुधुवाँ महुआरी काव नदी पुल निर्माण कार्य के बेस कैम्प लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार अपराधकर्मी कई महीनो से फरार चल रहा था। 

जिसकी गिरफ्तारी के लिए अकोढी गोला थाना एवं जिला आसूचना इकाई की विशेष टीम का गठन किया था। गठित विशेष टीम ने आज फरार अभियुक्त प्रमोद सिंह को छपरा से गिरफ्तार कर लिया है। 

उन्होंने बताया कि उक्त कांड में शामिल तीन अपराधकर्मी पहले ही न्यायालय में समर्पण कर चुके हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 28 2023, 17:34

मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के विरुद्ध प्राप्त दावा आपत्तियों का डीएम ने किया निस्तारण, राजनीतिक दलों ने जताई सहमति

रोहतास : मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण कार्यक्रम अन्तर्गत प्रारूप प्रकाशित मतदान केन्द्रों की सूची पर प्राप्त दावा आपत्तियों के निस्तारण को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। 

इस दौरान प्रारूप प्रकाशन के आलोक में जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में मात्र तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से हीं दावा आपत्ति प्राप्त हुए। जिसमें 208 - सासाराम विधानसभा सभा निर्वाचन क्षेत्र के जदयू जिला प्रवक्ता अलख निरंजन एवं 210 - दिनारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक विजय कुमार मंडल द्वारा एक एक तथा 213 - काराकाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों द्वारा दो दावा आपत्ति शामिल है। 

बैठक के दौरान डीएम ने बिन्दुवार सभी आपत्तियों पर विचार विमर्श किया। जिसके पश्चात उक्त तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से प्राप्त दावा आपत्तियों का निस्तारण कर लिया गया। 

जिस पर सभी उपस्थित विधायक, अध्यक्ष, सचिव व अन्य प्रतिनिधियों द्वारा सहमति भी व्यक्त की गई।

 मौके पर दिनारा विधायक विजय मंडल, भाजपा जिला महामंत्री अशोक शाह, आप जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार, राजद जिलाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, माले जिला सचिव नंद किशोर पासवान सहित जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 27 2023, 18:26

बालू लदे ट्रैक्टर से दबकर एक युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

रोहतास : सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीता बीगहा मोड़ के समीप रविवार को एक बालू लदे ट्रैक्टर से दबकर युवक की मौत हो गई है। 35 वर्षीय मृतक युवक अमरा तालाब का निवासी था। जिसका नाम रिंकू गुप्ता बताया जाता है।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुरानी जीटी रोड को जाम कर दिया तथा प्रशासन से मुआवजे की मांग करने लगे। इस दौरान सड़क जाम होने से लगभग एक घंटे तक आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया तथा गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें भी लग गई।

हालांकि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने किसी तरह समझा बूझाकर ग्रामीणों को सड़क से हटाया। जिससे आवागमन सुचारू रूप से जारी हो गया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

वहीं पुलिस ने घटना में शामिल ट्रैक्टर को भी जप्त कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि मृतक अपने घर का एकलौता पुत्र था और उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। घर में केवल उसकी मां और पत्नी के साथ तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। जिसके लालन-पालन की चिंता अब लोगों को सता रही है।

लोगों ने बताया कि मृतक रिंकू गुप्ता हीं पूरे परिवार का कर्ताधर्ता था। जिसके चले जाने से पूरा परिवार उजड़ गया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 27 2023, 17:17

आयुर्वेद मीट सह सम्मान समारोह का आयोजन, आयुर्वेद को अपनाने के लिए लोगों को किया गया प्रेरित

रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम के तकिया स्थित एक निजी पैलेस में रविवार को आयुर्वेदिक मीट सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिव कुमार, विकास कुमार एवं अमित कुमार शामिल हुए।

जिन्हें फूल माला व बुके देकर सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। बता दें कि इस आयुर्वेदिक मीट में भारी संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल हुए तथा उपस्थित लोगों को आयुर्वेद के फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोटिवेशनल स्पीकर शिवकुमार ने कहा कि आज हमारे देश में बीमारी और बेरोजगारी प्रमुख समस्या बनती जा रही है। लोगों के कमाई का मोटा रकम बीमारी पर खर्च हो रहा है और उन्हें बीमारी से छुटकारा भी नहीं मिल पा रहा है।

जबकि हमारे आयुर्वेद में सभी असाध्य रोगों का इलाज संभव है तथा सैकड़ों वर्ष पूर्व आयुर्वेद के माध्यम से हीं लोगों का इलाज होता था। लेकिन आज लोग आयुर्वेद से दूर हो चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एडव्लूपीएल के बैनर तले लोगों को आयुर्वेद के प्रति लौटने के लिए प्रेरित किया गया तथा मानव जीवन पर आयुर्वेद के पडने वाले प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आज एडव्लूपीएल के माध्यम से लोगों को आयुर्वेदिक दवाओं के साथ साथ रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ हीं कार्यक्रम में मौजूद एडब्लूपीएल से जुड़े महिला व पुरुषों ने भी आयुर्वेदिक चिकित्सा तथा दवाओं को लेकर अपने अनुभव शेयर किया।

Rohtas

Aug 26 2023, 18:55

ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

रोहतास। बिक्रमगंज आरा-सासाराम रेल खंड स्थित शहीद बाबा हाल्ट के पास ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत हो गई है। घटना शनिवार के सुबह की बताई जाती है। जबकि मृतक की पहचान काराकाट थाना क्षेत्र के बाद टोला निवासी रामवचन पासवान के 18 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत कुमार के रूप में की गई है। मृतक के तीन भाई तथा एक बहन है और मां पहले ही स्वर्गवासी हो चुकी है। मृतक का परिवार अत्यंत ही गरीब है तथा मजदूरी करके जीवन यापन करता है। घटना को लेकर जेडीयू रोहतास जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने मृतक के परिवार को पांच लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की तो वही चिल्हा निवासी पिंटू सिंह उर्फ बी के सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की बात कही। ताकि गरीब परिवार को सहारा मिल सके। वहीं धटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सुबह में मोबाइल से किसी ने सूचना दिया कि पटना – सासाराम सवारी गाड़ी से एक युवक की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया तथा घटना को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है की युवक ने आत्महत्या किया है या दुर्घटना में उसकी मौत हुई है।

Rohtas

Aug 26 2023, 18:33

पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर भीम सिंह का स्वागत सह सम्मान समारोह आयोजित

रोहतास। अत्यंत पिछड़ा वर्ग चेतना मंच के तत्वावधान में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ भीम सिंह का सासाराम आगमन पर शनिवार को भव्य स्वागत किया गया। भाजपा नेता सुधीर चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आयोजित स्वागत सह सम्मान समारोह के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा एक गदा भेंट की। कार्यक्रम के संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि डॉक्टर भीम सिंह एक विद्वान नेता है। यह सिर्फ चंद्रवंशी ही नहीं बल्कि सारी अत्यंत पिछड़ी जातियों की मजबूत आवाज है तथा इनके प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने से भाजपा को काफी मजबूती मिलेगी। वहीं अपने वक्तव्य में डॉक्टर सिंह ने भाजपा के प्रांतीय व राष्ट्रीय नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 8 वर्षों से भाजपा के एक अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते आ रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। उन्होंने लालू प्रसाद पर अति पिछड़ों को ठगने और नीतीश कुमार पर इन जातियों के साथ दगाबाजी करने का भी आरोप लगाया। डॉ सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में यदि कोई व्यक्ति अति पिछड़ों का हितैषी है तो वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी। यदि कोई पार्टी शुभचिंतक है तो वह भारतीय जनता पार्टी है। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील चंद्रवंशी, शरद चंद संतोष, विवेक सिंह, नवीनचंद्र साह, रमेश चौहान, राम कुमारी देवी, दीपक श्रीवास्तव, सत्यनारायण पासवान, अजय चौहान, योगेंद्र कुशवाहा ,मनोज चंदेल, सुनीता गुप्ता, बलवंत सिंह, अमित टीकाधारी, पंकज प्रताप मौर्य, कपिल सिंह, रविंद्र कुमार, मनोज कुमार, संजीव मोहन, छोटू कुमार गुप्ता एवं अन्यलोग उपस्थित रहे।

Rohtas

Aug 26 2023, 17:49

अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने दिखाई सख्ती, सड़क एवं फुटपाथ को कराया गया अतिक्रमण मुक्त*

रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम में जाम की समस्या को देखते हुए शनिवार को जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ एक अभियान चलाकर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया है। इस दौरान शहर के तकिया मोड़, कचहरी सहित आसपास की सड़कों पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर चला।

 जहां दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण के तहत बनाए गए चबूतरे, सीढ़ियों एवं अवैध कब्जे को जेसीबी के द्वारा ध्वस्त किया गया। वहीं कई दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाकर फुटपाथ एवं सड़कों को कब्जामुक्त भी कराया गया। बता दें कि शहर में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या बन गई है।

 सड़क किनारे दुकानदारों एवं ठेले खोमचे वालों द्वारा फुटपाथ एवं सड़कों का अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार अपनी दुकानों के सामने चबूतरे आदि का निर्माण कर अपने सामानों को रख देते हैं। जिससे सड़कें तंग हो जाती है। जबकि बची खुची कसर वाहन चालक अपने मोटरसाइकिल एवं कार को सड़क किनारे पार्क कर पूरी कर देते हैं। इसी को देखते हुए समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाता है। 

कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम के नेतृत्व में चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के दौरान अधिकारियों और काफी संख्या में पुलिस फोर्स को देख दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल रहा तथा सभी दुकानदार अपने सामानों को दुकान के अंदर व्यवस्थित करने में मशगूल रहे। हालांकि इस दौरान राहगीरों की भीड़ भी मौके पर जुटी रही। सबसे पहले दुकानों से बाहर निकला सामान अंदर कराया गया इसके बाद जेसीबी से अवैध निर्माण को तोड़ा गया। 

इनके अलावा पान की गुमटी, चिकन शॉप, वेल्डिग, हेयर कटिग गुमटी, चाय दुकान, होटल आदि की दुकानों को हटाया गया। जबकि अवैध क्षेत्र में लगे होल्डिंग को भी जेसीबी से ध्वस्त किया गया।

 तकरीबन दो घंटे तक चले अतिक्रमण अभियान के दौरान बाजारों एवं सड़कों पर काफी गहमागहमी रही तथा कई दुकानदारों को जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम भी दिया गया है। 

अतिक्रमण को लेकर नगर निगम द्वारा कई बार प्रचार प्रसार किया गया तथा अतिक्रमण नहीं हटाने वाले लोगों से जुर्माना वसूल करने की बात भी कही गई। लेकिन बावजूद इसके लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जिसके पश्चात प्रशासन ने आज सख्ती दिखाई है।

Rohtas

Aug 26 2023, 17:23

डीटीओ के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत चलाया गया विशेष अभियान

रोहतास: सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के अनुपालन के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को जिला परिवहन विभाग द्वारा एक अनोखे अंदाज में जागरूकता अभियान चलाया गया। 

इस दौरान जिला समाहरणालय के समक्ष पुरानी जीटी रोड पर बिना हेलमेट एवं यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों को परिवहन विभाग के पदाधिकारियों ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत गुलाब का फूल भेंट किया तथा यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए उनके कर्तव्यों का एहसास दिलाया।

 बता दें कि जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए बीते कई दिनों से परिवहन विभाग द्वारा लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है तथा अभियान के दौरान काफी संख्या में लोगों से जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है। लेकिन जिले के वाहनों चालकों में इसका खासा असर देखने को नहीं मिल रहा है।

 जिसको देखते हुए आज परिवहन विभाग की ओर से एक अनोखे अंदाज में जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान वाहन चालकों को गुलाब फूल के साथ एक नोटपैड और पेन भी दिया गया तथा लोगों को बताया गया कि अगर आप वाहन के सुरक्षा मानकों का बिना पालन करते हुए गाड़ी चलाना चाहते हैं तो इस नोटपैड पर आप यह लिखकर घर से निकले की सड़क पर होने वाले संभावित दुर्घटना के लिए आप खुद जिम्मेदार हैं। 

वहीं जागरूकता अभियान के संदर्भ में जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज शहर की सड़कों पर जागरुकता अभियान चलाया गया है। जहां वाहन चालकों को गुलाब के फूल के साथ एक पेन और नोटपैड भी दिया गया। 

उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है तथा वाहन चालकों की सुरक्षा हीं परिवहन विभाग की पहली प्राथमिकता है। इसलिए सभी वाहन चालकों से अपील है कि वाहन के सुरक्षा मानकों का ईमानदारी पूर्वक पालन करें। बिना हेलमेट व सीट बेल्ट पहने वाहन ना चलाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। 

जिससे जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ-साथ लोगों का जीवन खुशहाल बना रह सके। मौके पर एमभीआई संजय कुमार, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी अमर ज्योति, आरटीओ स्नेहा रानी सहित परिवहन विभाग के अन्य कर्मी व पुलिस बल मौजूद रहे।