saraikela

Aug 27 2023, 21:21

नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने किया न्यू डिस्को क्लब द्वारा आयोजित पूजा, पंडाल का भूमि पूजन

सरायकेला : आदित्यपुर..न्यू डिस्को क्लब, रोड नंबर- 15. 16.20 द्वारा आयोजित श्री श्री गणेश पूजा के प्रस्तावित पूजा पंडाल का भूमि पूजन रविवार को किया गया । मुख्य अतिथि आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के द्वारा पूजा पाठ विधि के साथ किया गया.

इस अवसर पर आयकर निरीक्षक संतोष चौबे, मनोज कुमार ठाकुर, राजद प्रदेश सचिव देव प्रकाश देवता, अधिवक्ता संजय कुमार, अजय कुमार ठाकुर, संतोष महतो उपस्थित थेl भूमि पूजन के उपरांत न्यू डिस्को क्लब के अध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता ने बतलाया कि करीब 1.5 लाख की लागत से सिंह इवेंट द्वारा काल्पनिक मंदिर की आकृति का भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा हैl

 प्रसिद्ध मूर्तिकार झंटू दा द्वारा सिंहासन पर बैठे हुए श्री गणेश भगवान की प्रतिमा का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका हैl लाइटिंग की व्यवस्था शिवा डीजे आदित्यपुर को दी गई है न्यू डिस्को क्लब द्वारा यह बतलाया गया कि 19 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक आयोजित होने वाले श्री श्री गणेश पूजा के दौरान जागरण, डांस प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन एवं कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगाl 

 न्यू डिस्को क्लब की नई कार्यकारिणी.अध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता.उपाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह, गणेश चौबे कोषाध्यक्ष सुमन कुमार गुप्ता, ओमवीर कुमार मिश्रा कार्यकारिणी समिति शक्ति कुमार, अमित राज, राजू पांडे, शुभम तिवारी, रंजन तिवारी, अनंत सिंह, सरोज सिंह, संकेत चौधरी, धीरज पांडे, शिव कुमार, अभिमन्यु सिंह, रोहित सिंह, चंदन सिंह, विकास ठाकुर, जितेंद्र यादव, नवनीत कुमार।

saraikela

Aug 27 2023, 20:48

अखिल भारतीय ब्रह्माषि समाज का रक्तदान शिविर संपन्न 362 यूनिट रक्त संग्रह

सरायकेला : अखिल भारतीय ब्रह्माषि समाज का रक्तदान शिविर अटल पार्क में संपन्न हुई. जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान दिया.रक्तदान मे 362 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. रक्तदान का कार्यक्रम जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं सी.बी.डी.ए के द्वारा संपन किया गया.

 कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आर पी एफ के डिप्टी कमांडेंट मनोज यादव, समाजसेवी रविन्द्र नाथ चौबे, विद्युत विभाग कोल्हान के महाप्रबंधक श्रवण कुमार द्वारा स्टील कॉरपोरेट कम्युनिकेशन से रिटायर्ड परम् शर्मा ,विकास सिंह, सेवानिवृत डी एसपी अरविंद कुमार एनआई एन आइ टी के रजिस्टार उठावन के राय एवं समाजसेवी ए.के. श्रीवास्तव उपस्थित थे.

कार्यक्रम में विभिन्न समाज केगणमान्य लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए. कार्यक्रम समाज के कार्यकारी अध्यक्ष लालबाबु सिंह एवं कार्यक्रम के संयोजक रामेश्वर शर्मा के देख रेख में संपन्न हुआ।

 अखिल भारतीय बहर्षि समाज के विभिन्न कार्यकर्ता अवधेशवर ठकुर विनित सिन्हा, राकेश कुमार प्रेम कुमार, निर्मल, अशोक सिंह, जैनेन्द्र मुना, संजीव कुमार कमल नयन, 'विमल कुमार सिंह,चन्नुमा पांडे, सुबोध लिह गणेश पु० सिंह, आर पी. चौधरी, रंजीत शांडिल, विनय सिंह अमरेश कुमार,मनीष कुमार, राजेश चौधरी, श्याम ज्ञानी और कई राजनीतिक दलों के लोग एवं आम नागरिक मौजूद थे.

saraikela

Aug 27 2023, 20:06

आंगनबाड़ी के लिए जमीन दाता से हुई बादा खिलाफी,दानदाता ने की सीडीपीओ सहित जनप्रतिनिधि से शिकायत,मांगा अपने जमीन का कीमत

 

सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 1 जुगीलोग आंगनबाड़ी केंद्र में नीमडीह प्रखंड बाल विकास परियोजना क्षेत्र के चिगड़ पाड़कीडीह पंचायत के अधीन शनिवार को जुगीलोग आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक हेतु सहायिका पद के लिए अधिकतम अंक के आधार पर भावनी गोप का चयन किया गया। इस अवसर पर दयावती सिंह ,बाल विकास परियोजना अधिकारी साधना चौधरी शिक्षक व एएनएम, भी उपस्थित थे ।

 आंगनबाड़ी सहायिका हेतु कुल 8 महिला आवेदन की थी।जिसमें सहायिका के रूप भवानी गोप को 18 अंक मिला।बांकी उम्मीदवार में बबली गोप 14 अंक थे 4 अंक ज्यादा होने पर चयन किया गय। 

बाकी उम्मीदवार में सुचित्रा सिंह, सुनिता गोप,पुजा रानी गोप,रूपा सिंह सरदार,रूपा रानी गोप,भावनी गोप आवेदन किये थे । 

विदित हो कि जुगिलोग गांव के निवासी मधुसुधन गोप ने  20 बर्ष पूर्व आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए जमीन दिया था।उस समय उन्हें आश्वासन दिया गया था कि इस आंगनबाड़ी केंद्र में आपके परिबार के एक सदस्य को रोजगार मिलेगा।लेकिन उसके परिवार के सदस्य को 20 साल से किसी का चयन नही हुआ।इस बार भी मधुसूदन गोप के परिवार से बबली गोप ने आवेदन दिया लेकिन अंक के आधार पर चयन होने के कारण उसे छांट दिया गया।

 जबकि जमीन दाता को जो प्राथमिक दिया जाना चाहिए वह नही दिया गया । 

मधु सूदन गोप का निजी जमीन दो डिसमिल मुख्य राजमार्ग पर हैं।जो आंगन बाड़ी के लिए दिया गया जबकि आज उस जमीन का काफी किम्मत है ।उस जमीन को लिखित रूप से कोई दस्ताबेज भी नही है। आज मधु सूदन गोप ने वर्तमान नीमडीह सीडीपीओ के सामने आपनी बाते रखे तो सीडीपीओ मुकर गयी।

 इस बात को लेकर मधुसूदन गोप ने एक आवरेदन ईचागढ़ के विधायक सविता महतो , मुखिया ,वार्ड मेंबर पंचायत समिति ,ग्राम प्रधान को प्रतिलिपि देते हुए उल्लेख किया है कि ।

 अगर उनके परिवार के एक व्यक्ति को चयन में प्राथमिकता नही मिलती है तो आज उक्त जमीन दो डिसमिल का कीमत का वाजिब कीमत उन्हें भुगतान किया जाए । क्योंकि जी समय उनके जमीन पर आंगनबाड़ी केंद्र बनाया गया था उस समय इस आश्वासन के साथ कि उनके परिवार के किसी सदस्य को रोजगार मिलेगा लेकिन उसका अनुपालन नही हुआ।

saraikela

Aug 27 2023, 16:51

सरायकेला :दलमा बचाओ समिती ने दलमा सफ़ारी योजना का कर रहे विरोध

 सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित एक मात्र दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी है ।जिसका देखरेख आदिवासी लोगो सदियों करते आरहा हे।आज वन विभाग द्वारा एका एक सेंचुरी बाईक प्रवेश करने में बार्जित है ,जिसे आदिवासी समुदाय के लोगो भड़के ।सोमवार को मुख्य अधिकारी को सोफेंगे ज्ञापन ।

 दलमा बचाओ समिति के बैनर तले आज किया गया बैठक।

दलमा सफ़ारी को दलमा सेंचुरी में कुछ दिन पूर्व टेंडर भरा गया जिसमे दलमा तराई से स्थानीय लोगो ने भरा ।लेकिन जमशेदपुर के परसुडीह निवासी राहुल सिंह नाम सामने आ रहा हे ।जिसका विरोध किया जा रहा हे।कुछ लोगो का जीएसटी नही मिला अबतक कोई सरकारी गाईड लाईन मिला जो एक सितंबर से सफारी चालू होगा।

 टेंडर का रोल सरकारी प्रोसेस से होता है। स्थानीय लोगो के लिए कोई रोक नहीं लगा यह श्रीफ टूरिस्ट के लागू होगा ।जो दलमा सेंचुरी में घूमने पहुंचते है।जो भारत बर्ष में सभी सेंचुरी में लागू हे।

दलमा बचाओ समिती के बैनर तले ग्रामीणों की एक बैठक की आयोजन कादरबेड़ा स्थित फुटबॉल मैदान में की गई। जिसमें आस पास गांव के सैकडो महिलाए पुरुष नवयुवक ग्रामीण शमिल हुए। दलमा सफ़ारी के नाम पर किए जा रहे व्यवासायिकरण का जोरदार विरोध करने का आह्वान किया एवं साथ ही यह निर्णय लिया गया की कोई भी ऐसा नियम जो हमारे आदिवासी मूलवासी के खिलाफ होगा उसका विरोध किया जाएगा। जो नियम दलमा गज परियोजना वन विभाग द्वारा लागू किया जा रहा है, उसमे बाइक का दलमा में प्रवेश पर रोक लगाए गए ,4 चक्का पर जाने पर 600 रुपए से अधिक की शुल्क इत्यादि नियम लाए है।

 जिससे हम 84 गांव के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। जो कहीं से उचित नहीं है। हम ग्रामीण पीढ़ी दर पीढ़ी दलमा का संरक्षण करते हुए आ रहे हैं , जो की यह नियम हमारे संविधान के खिलाफ है । 

इसी नियम विरोध के खिलाफ कल सोमवार 28.08.2023 को दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के डीएफओ , पिसीएफ, सीसीएफ अलाकमान वन विभाग के अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस बैठक में मुखिया बिदु मुर्मू, पंचायत समिति माधवी सिंह, पूर्व उप मुखिया मलिन्दर महतो, उप मुखिया प्रदीप महतो, वार्ड मेंबर मलिंदर ओरांग, बाबू राम सोरेन, आनन्द गोराई, बुधु माझी, बर्जन माझी, अंगद सिंह, रवींद्र नाथ सिंह, आकाश महतो, सुब्रतो नाग, दीपक महतो, सन्तोष गिराई, राहुल कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

saraikela

Aug 27 2023, 14:38

चतरा में हुई शालिग्राम उपाध्याय हत्या का पुलिस ने किया उदभेदन , पत्नी ही निकली कातिल, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार


इटखोरी (चतरा), पुलिस ने शालिग्राम उपाध्याय हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. घटना में उसकी पत्नी सावित्री देवी की संलिप्तता उजागर हुई है. यह जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने शनिवार को इटखोरी थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. 

उन्होंने कहा कि घटना में शामिल मृतक के दो साले राहुल कुमार पंडित एवं विशाल कुमार उर्फ केतू कुमार पंडित (पिता स्व अर्जुन पंडित) ग्राम ऊंटा निवासी तथा मृतक की पत्नी सावित्री देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक बीमार पत्नी से मारपीट करता था. शालिग्राम उपाध्याय की चाकू से गला रेतकर व घोंप कर हत्या की गयी थी. इस मौके पर इंस्पेक्टर शिवप्रकाश कुमार, थाना प्रभारी बिनोद कुमार, सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार मौजूद थे. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही एक अभियुक्त बोलने लगा- सर मैं निर्दोष हूं.

saraikela

Aug 27 2023, 14:01

विधिक सहायता केन्द्र के PLV कार्तिक गोप ने नशा एवं बाल विवाह से संबंधित मामले के।लिए जागरूकता अभियान में लोगों को भाग लेने का कुत्ता अपील

  


सरायकेला : जिला के विधिक सहायता केन्द्र ईचागढ़ प्रखण्ड कार्यालय में PLV कार्तिक गोप ने अपने कार्यालय मे ग्रामीणों को नशा पान , बाल विवाह से संबंधित एवं मध्यस्थता के बारे मे 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक ग्रामीण को ज्याद से ज्यादा भाग लेने को कहा ।

 उपस्थित रामेश्वर गोप सिंहासन मुण्डा चंचला माझी चंदा देवी सावित्री उराँव समवारी उराँव सोमवार माझी आदि ग्रामीण उपस्थिति था।

saraikela

Aug 27 2023, 13:57

अपडेट: सराईकेला के इस हृदय विदारक घटना से पूरा इलाका दहल गया, वाहन चालक चेसिस गाड़ी के अंदर ही हुआ जलकर खाक

सरायकेला: टाटा-राची मुख्य राज्य मांग एन एच 33 चाण्डिल थाना के भादुडीह स्थित रात करीब 1/2 बाजे आसपास ट्रेलर की टक्कर से गाड़ी में लागी आग एक की मौत एक गंभीर।

सरायकेला : जिले के टाटा रांची मुख्य राज्य मार्ग एन एच 33 चांडिल थाना क्षेत्र के भादुडीह स्थित सड़क दुर्घटना में टेलर गाड़ी चालक द्वारा रफ्तार से चलाने के कारण खड़ी चेचिस को मारी टक्कर 200मीटर घसीट कर ले गए जिसके कारण डीजल टंकी फटने से आग लग गयी।आग चपेट में आने से चेचिस चालक जलकर गाड़ी के अंदर राख हो गए।

इस तरह की घटना  पहली बार देख हर किसी का दिल कांपने लगा । ट्रेलर चालक किसी प्रकार गाड़ी से छिटक कर पानी पानी चिलाने लगा लोगो ने डर के कारण कोई पानी नही पिलाया ।

टायर दुकान के सामने खड़ी चेचिस रांची से जमशेदपुर जाने के दौरान यह दुर्घटना घटी चेचिस के चालक जिंदा जलकर गाड़ी के साथ राख हो गए । वहीं ट्रेलर चालक भी बुरी तरह झुलस गए । चांडिल पुलिस द्वारा एमजीएम हस्पताल भेजा गया ।

 टायर दुकान दार ने बताया कि चेचिस चालक कुछ देर के लिए गाड़ी खड़ी किए उसी दौरान रांची से टाटा की ओर ट्रेलर गाड़ी रफ्तार से जमशेदपुर जा रहा था। और सीधे चेचिस चालक की पीछे मारा और गाड़ी फंस गया इसी दौरान घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गए । ट्रेलर गाड़ी चुना का पैकेट लदा हुआ था। और डीजल टंकी फटने से भयानक आग की लपेट उठने लगी जिसे आसपास के ग्रामीण पहुंचे और चांडिल थाना कोसूचना दिया गया ।

 टायर दुकान के अनुसार दोनो गाड़ी रांची की ओर से पहुंचे । घटना रात्रि एक से डेढ़ बजे आसपास घटी देखते ही देखते दोनो गाड़ी जलने लगी । डीजल टंकी फटने से जोर दार।आवाज के साथ आग फैलने लगा । सड़क में आग की लैपट फैल गई जिसे कुछ देर के लिए आवाजाही बंद हो गया।

 

 चेचिस गाड़ी में टायर में आग साथी डीजल की लपेट से चालक जलकर राख हो गया ।ट्रेलर की चालक बुरी तरह झुलस गया।

लोगो का कहना हे एन एच आई का पूरा गलती है । जिसके कारण सड़क पर आए दिन इस तरह सड़क दुर्घटना घट रही है प्रत्येक जगह सड़क का कार्य अधूरा बना हुआ है। 

सड़क अधूरा है ओर टूल टैक्स की वसूली में लगे हुए हे सरकार आज जितना सड़क।दुर्घटना हो।रही है उसका जिम्मेबार एन एच आई है । चाण्डिल प्रभारी दलबल के साथ और घायल को एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया।आज सुबह से सड़क।से।अवरोध हटाने के लिए दो दो हाइड्रा लगाया गया दोनो गाड़ी को उठाकर सड़क।किनारे लगाया जा रहा है।

saraikela

Aug 27 2023, 12:21

सरायकेला: टाटा-राची मुख्य मार्ग एन एच 33 पर चाण्डिल थाना क्षेत्र में दो वाहनों की टक्कर से लगी आग एक की मौत एक गंभीर

सरायकेला : जिले के टाटा रांची मुख्य राज्य मार्ग एन एच 33 चांडिल थाना क्षेत्र के भादुडीह स्थित सड़क दुर्घटना में टेलर गाड़ी रांची की ओर से जमशेदपुर और जा रही थी वही जमशेदपुर से चेचिस रांची की ओर जा रही थी लेकिन चेचिस के चालक द्वारा  

गलत साइड पर टायर दुकान पर खड़ा था जिसके कारण दुर्घटना हुआ.

 जिसमें दोनों गाड़ी में आग लग गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरे घायल हो गए।

 मौके पर चाण्डिल थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और घायल को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया

saraikela

Aug 27 2023, 12:19

सराईकेला: नशा को जड़ से खात्मे के लिए स्कुली बच्चों ने लिया संकल्प

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के एएन प्लस टू उच्च विद्यालय पिलीद में शनिवार को ईचागढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो ने नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान में स्कुली बच्चों को शपथ कराया। 

ईचागढ़ बीडीओ कीकु महतो ने इस दौरान नशा के दुष्प्रभाव के बारे में स्कुली बच्चों को जागरूक किया गया। बीडीओ श्री महतो ने कहा कि हमें नशा मुक्ति के खिलाफ इसे जड़ से मिटाने का संकल्प लेने की जरूरत है। 

बीडीओ श्री महतो ने कहा कि नशे का सेवन करने पर इंसान हिंसात्मक रूप धारण करने लगता है, नशे की लत में किसी के साथ भी लड़ाई झगड़ा करने लगता है, नशा करने वाला इंसान अपना आपा खो देता है ,उसे याद भी नहीं रहता है कि वह कहां है, क्या कर रहा है ,नशे का सेवन करने वाला इंसान घरेलू हिंसा को दावत देता है। मौके पर शिक्षक एवं शिक्षिकाएं व विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

saraikela

Aug 27 2023, 12:15

अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस पर होगा 27 अगस्त को साईक्लोथोन 3 का आयोजन


सरायकेला : मारवाड़ी युवा मंच चांडिल नगर शाखा के तत्वावधान मेंअंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रविवार को साईक्लोथोन 3 का आयोजन किया गया है। शाखा अध्यक्ष संजय चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर फिट इंडिया हिट इंडिया के तर्ज़ पर विवेकानंद केंद्र चांडिल से साइकिल चलाकर स्वास्थ्य, फिटनेस और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा दिया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि केंद्र परिसर से सबह सात बजे साइकिल रैली की शुरुआत की जाएगी। जो पहले तांती बाँध एवं डेम रोड होते हुए आदर्श कॉलोनी तक जाएगी और वापस लौटकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे संपन्न होगा। श्री चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम में 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे, महिला, पुरुष शामिल हो सकते है।

साइकललोथोन राष्ट्रीयव्यापी कार्यक्रम है इसमें देश भर की 800 शाखाओं की भागीदारी होगी। मौके पर सचिव गौरव बगडीया, परमानंद पसरी, परवीन पसरी, अंकित मूनका, बिकास रूंगटा आदि मौजूद थे।