आंगनबाड़ी के लिए जमीन दाता से हुई बादा खिलाफी,दानदाता ने की सीडीपीओ सहित जनप्रतिनिधि से शिकायत,मांगा अपने जमीन का कीमत
सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 1 जुगीलोग आंगनबाड़ी केंद्र में नीमडीह प्रखंड बाल विकास परियोजना क्षेत्र के चिगड़ पाड़कीडीह पंचायत के अधीन शनिवार को जुगीलोग आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक हेतु सहायिका पद के लिए अधिकतम अंक के आधार पर भावनी गोप का चयन किया गया। इस अवसर पर दयावती सिंह ,बाल विकास परियोजना अधिकारी साधना चौधरी शिक्षक व एएनएम, भी उपस्थित थे ।
आंगनबाड़ी सहायिका हेतु कुल 8 महिला आवेदन की थी।जिसमें सहायिका के रूप भवानी गोप को 18 अंक मिला।बांकी उम्मीदवार में बबली गोप 14 अंक थे 4 अंक ज्यादा होने पर चयन किया गय।
बाकी उम्मीदवार में सुचित्रा सिंह, सुनिता गोप,पुजा रानी गोप,रूपा सिंह सरदार,रूपा रानी गोप,भावनी गोप आवेदन किये थे ।
विदित हो कि जुगिलोग गांव के निवासी मधुसुधन गोप ने 20 बर्ष पूर्व आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए जमीन दिया था।उस समय उन्हें आश्वासन दिया गया था कि इस आंगनबाड़ी केंद्र में आपके परिबार के एक सदस्य को रोजगार मिलेगा।लेकिन उसके परिवार के सदस्य को 20 साल से किसी का चयन नही हुआ।इस बार भी मधुसूदन गोप के परिवार से बबली गोप ने आवेदन दिया लेकिन अंक के आधार पर चयन होने के कारण उसे छांट दिया गया।
जबकि जमीन दाता को जो प्राथमिक दिया जाना चाहिए वह नही दिया गया ।
मधु सूदन गोप का निजी जमीन दो डिसमिल मुख्य राजमार्ग पर हैं।जो आंगन बाड़ी के लिए दिया गया जबकि आज उस जमीन का काफी किम्मत है ।उस जमीन को लिखित रूप से कोई दस्ताबेज भी नही है। आज मधु सूदन गोप ने वर्तमान नीमडीह सीडीपीओ के सामने आपनी बाते रखे तो सीडीपीओ मुकर गयी।
इस बात को लेकर मधुसूदन गोप ने एक आवरेदन ईचागढ़ के विधायक सविता महतो , मुखिया ,वार्ड मेंबर पंचायत समिति ,ग्राम प्रधान को प्रतिलिपि देते हुए उल्लेख किया है कि ।
अगर उनके परिवार के एक व्यक्ति को चयन में प्राथमिकता नही मिलती है तो आज उक्त जमीन दो डिसमिल का कीमत का वाजिब कीमत उन्हें भुगतान किया जाए । क्योंकि जी समय उनके जमीन पर आंगनबाड़ी केंद्र बनाया गया था उस समय इस आश्वासन के साथ कि उनके परिवार के किसी सदस्य को रोजगार मिलेगा लेकिन उसका अनुपालन नही हुआ।
Aug 27 2023, 20:48