*सपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने निकले पूर्व मंत्री*
लखनऊ। गोसाईगंज जिला पंचायत के वार्ड 18 के लिए होने जा रहे उप चुनाव का प्रचार जारी है। रविवार को सपा प्रत्याशी रेशमा रावत के लिए पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने कई गांवों में वोट मांगा। उनके साथ सपा जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पूर्व विधायक अंब्रीश पुष्कर की पत्नी विजयलक्ष्मी के इस्तीफे से खाली हुए जिला पंचायत वार्ड 18 के सदस्य पद के लिए छह सितंबर को मतदान होना है। उक्त चुनाव में सपा से रेशमा रावत, भाजपा से संगीता रावत तथा निर्दलीय प्रत्याशी रेनू चुनाव मैदान में हैं।
रविवार को पूर्व मंत्री आरके चौधरी, सपा जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत, महामंत्री सब्बीर खान, अधिवक्ता श्रवण कुमार यादव, अधिवक्ता अमरेंद्र प्रताप सिंह, मोहनलालगंज बार के महामंत्री राम लखन यादव, अरविंद गौतम, राम किशोर रावत, राजेंद्र प्रताप सिंह, विजय यादव, अरुणेश प्रताप सिंह डल्लू, किशन रावत, अमरपाल सिंह, राज किशोर रावत राजू और कृष्णा रावत ने रामबक्श खेड़ा, दुनियापति खेड़ा, दाउदनगर, पूरनपुर सहित अन्य गांवो में वोट मांगा।
प्रत्याशी रेशमा रावत ने पूर्व विधायक अंब्रीश पुष्कर, उमेश प्रधान, अभिषेक दीक्षित, अमरेंद्र यादव, पदम यादव और संतराम रावत सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ हुलासखेड़ा, पचौरी, बाजखेड़ा, पदमिन खेड़ा तथा ललईखेड़ा में वोट मांगा।
जिला पंचायत सदस्य के अलावा बीकेटी की गवसभा देवरी रुखारा और माल ब्लाक की गांव सभा आंटगढ़ी सौरा के प्रधान तथा आंटगढ़ी सौरा के ही वार्ड छह के सदस्य के लिए भी छह सितंबर को मतदान होना है। मतदान के लिए तैयारियां जारी हैं।
Aug 27 2023, 18:24