*ओला चालक की ट्रेन से कटकर मौत ,सुबह जल्दी घर वापस आने की बात कहकर निकला था घर से*
![]()
लखनऊ । राजधानी थानाक्षेत्र के सरोजनीनगर में घर से जल्दी आने की बात कहकर निकले ओला चालक की रेलवे लाइन के किनारे शव मिला। परिजनों को जानकारी मिली तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस जांच में पता चला कि ओला चालक की मौत ट्रेन से कटकर हुई है।
दीपक कुमार पुत्र प्रमधन निवासी पखण्ड कालोनी थाना घोसी जनपद औरंगाबाद हालपता औरंगाबाद डेरा शहीद पथ ने थाना सरोजनीनगर पर आकर एक किता फौती सूचना दिया कि शनिवार को ट्रान्सपोर्टनगर थाना सरोजनीनगर के नार्थ रेलवे लाइन नंबर चार पर एक डेड बाडी मिली है।
इस सूचना पर एसआई नीरज कुमार मौके पर पहुंचे। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक की पहचान अनुज कुमार सविता उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र विजय सविता निवासी पराना थाना कृष्णानगर के रुप में उसके सगे भाई अजय कुमार सविता के द्वारा की गई। मृतक हाईस्कूल पास है और अपनी ओला व ऊबर की गाड़ी चलाता था। मृतक अविवाहित था।
परिवारवालों द्वारा बताया गया कि अनुज कुमार शुक्रवार की रात सुबह जल्दी वापस आने का बात कहकर कहीं गया था। जांच में पता चला कि ओला चालक शराब पीने का आदी था। ट्रेन से कैसे कट गया इसकी पुलिस जांच कर रही है।
Aug 27 2023, 12:27