lucknow

Aug 27 2023, 12:25

*ओला चालक की ट्रेन से कटकर मौत ,सुबह जल्दी घर वापस आने की बात कहकर निकला था घर से*

लखनऊ । राजधानी थानाक्षेत्र के सरोजनीनगर में घर से जल्दी आने की बात कहकर निकले ओला चालक की रेलवे लाइन के किनारे शव मिला। परिजनों को जानकारी मिली तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस जांच में पता चला कि ओला चालक की मौत ट्रेन से कटकर हुई है।

दीपक कुमार पुत्र प्रमधन निवासी पखण्ड कालोनी थाना घोसी जनपद औरंगाबाद हालपता औरंगाबाद डेरा शहीद पथ ने थाना सरोजनीनगर पर आकर एक किता फौती सूचना दिया कि शनिवार को ट्रान्सपोर्टनगर थाना सरोजनीनगर के नार्थ रेलवे लाइन नंबर चार पर एक डेड बाडी मिली है।

इस सूचना पर एसआई नीरज कुमार मौके पर पहुंचे। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक की पहचान अनुज कुमार सविता उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र विजय सविता निवासी पराना थाना कृष्णानगर के रुप में उसके सगे भाई अजय कुमार सविता के द्वारा की गई। मृतक हाईस्कूल पास है और अपनी ओला व ऊबर की गाड़ी चलाता था। मृतक अविवाहित था।

परिवारवालों द्वारा बताया गया कि अनुज कुमार शुक्रवार की रात सुबह जल्दी वापस आने का बात कहकर कहीं गया था। जांच में पता चला कि ओला चालक शराब पीने का आदी था। ट्रेन से कैसे कट गया इसकी पुलिस जांच कर रही है।

lucknow

Aug 27 2023, 12:24

*शहीद पथ के पास बनेगा भारतीय नौसेना का शौर्य संग्रहालय*

लखनऊ । राजधानी के शहीद पथ के पास भारतीय नौसेना का शौर्य संग्रहालय बनेगा। पुलिस मुख्यालय के पास करीब 8 एकड़ भूमि चिन्हित कर ली गई है। यह गोमती नदी के भी नजदीक है। पर्यटन विभाग ने 24.43 करोड़ का प्रस्ताव भेजा है। जल्द ही स्वीकृति मिलने पर सितंबर में आधारशिला रखी जा सकती है।

यहां सेवामुक्त युद्धपोत आईएनएस गोमती की मिसाइल, टारपीडो व कैनन समेत अन्य उपकरणों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। भारतीय नौसेना के बेड़े में 34 वर्ष तक शामिल INS गोमती उत्तर प्रदेश को दिया गया है।

भारतीय नौसेना का शौर्य संग्रहालय देश का पहला संग्रहालय होगा जिसमें पांच हजार वर्ष पूर्व भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के शुरुआत में सिंधु घाटी सभ्यता के नगरों हड़प्पा, मोहन जोदड़ो, लोथल आदि में बने जलयानों से लेकर प्राचीन भारत में सातवाहन, गुप्त एवं चोल साम्राज्य तथा मध्यकाल में मराठा साम्राज्य द्वारा गठित नौसेना और मौजूदा भारतीय नौसेना के युद्धपोतों और जलयानों को प्रदर्शित किया जाएगा। इस संग्रहालय के बनने से पर्यटकों को और ज्यादा घूमने और जानने का मौका मिलेगा।

lucknow

Aug 27 2023, 12:23

*स्वदेशी गाय की खरीद पर बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना शुरू*

लखनऊ । गौ-पालकों की आय बढ़ाने, आत्मनिर्भर बनाने एवं स्वदेशी नस्ल की गायों के प्रति उनका रुझान बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना शुरू की है। शासन ने शुक्रवार को इसका शासनादेश जारी कर दिया।

शासनादेश के मुताबिक दूसरे प्रदेशों से साहिवाल, थारपारकर, गिर एंव संकर प्रजाति की गाय खरीदने पर परिवहन, ट्रांजिट बीमा एवं पशु बीमा समेत अन्य मदों पर खर्च होने वाली धनराशि पर सब्सिडी दी जाएगी। सब्सिडी अधिकतम दो स्वदेशी नस्ल की गायों की खरीद पर मिलेगी, जो कुल व्यय धनराशि का 40 प्रतिशत यानी 80 हजार रुपये तक होगी। पहले चरण में योजना 18 मंडल मुख्यालय के जिलों में लागू होगी।

अपर मुख्य सचिव पशुपालन डॉ. रजनीश दुबे ने बताया कि योजना का उद्देश्य प्रदेश में स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों की संख्या और नस्ल को बढ़ाना है, ताकि प्रदेश दुग्ध उत्पादन में अग्रणी राज्य बना रहे।

वहीं, दुग्ध आयुक्त एवं मिशन निदेशक शशि भूषण लाल सुशील ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी की ओर से लाभार्थी को दूसरे प्रदेश से स्वदेशी नस्ल की गाय खरीदने के लिए एक अनुमति पत्र जारी किया जाएगा, ताकि परिवहन में समस्या न हो। वहीं इन गायों का 3 वर्ष का पशु बीमा और दूसरे प्रदेश से लाने के लिए ट्रांजिट बीमा कराना अनिवार्य है।

lucknow

Aug 27 2023, 12:21

*बाथरूम में गिरकर लैब टेक्नीशियन की मौत*

लखनऊ । राजधानी के पारा में बाथरूम में गिरकर लैब टेक्नीशियन की मौत हो गई। इस पर परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि पिछले महीने सड़क हादसे के दौरान घायल हुए थे। जिसके चलते उन्हें चलने में परेशानी थी।

पारा थानाक्षेत्र के गोविंदनगर निवासी आशुतोष कुमार सिंह कानपुर स्थित हैलट अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे। मूलरूप से वह बलिया बांसडीह के रहने वाले थे।

भाई नितीश ने बताया कि शुक्रवार रात आशुतोष बाथरूम गया था। काफी देर बाद भी बाद न आने पर वह देखने गए तो फर्श पर वह पड़ा था। उसे लोकबंधु अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया।

lucknow

Aug 27 2023, 10:51

*यातायात नियमों को न मानने वालों में सबसे ज्यादा माननीय फिर अधिवक्ता, पुलिसकर्मी, डॉक्टर और पत्रकार*

 

लखनऊ । कहते है कि जागरूकता न होने के कारण लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करते लेकिन राजधानी में स्थिति एकदम से उलट है। यहां पर तो माननीय, नौकरशाह व प्रबुद्ध वर्ग ही यातायात नियमों को तोड़ने में सबसे आगे है। यह हम नहीं कह रहे है बल्कि यातायात विभाग द्वारा पिछले एक माह के अंदर नो पार्किंग जोन से चालान कटे वाहनों का आकड़ा बयां कर रहा है। एक माह के अंदर 310 वाहनों का चालान यातायात विभाग द्वारा काटा गया है। इसमें देखा गया तो सबसे अधिक चालान माननीय व अफसरों के वाहनों का है। 

उत्तर प्रदेश की राजधानी के अंदर जाम की समस्या से निपटने के लिए 11 नो पर्किंग जोन 17 जुलाई को घोषित किया गया था। जिसमें एक सप्ताह तक जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके बाद 24 जुलाई से नो पर्किंग जोन में वाहन खड़ी मिलने पर उसकी के खिलाफ कार्रवाई करते जुर्माना शुल्क वसूला गया। जेसीपी लॉ उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस एक माह अभियान के दौरान 11 नो पार्किंग जोन से 58 दो पहिया वाहन, पांच तीन पहिया वाहन, 1595 चार पहिया वाहनों को मिलाकर कुल मिलाकर 1658 वाहनों का चालान किया गया। 

उक्त अभियान के क्रम यातायात पुलिस द्वारा आम नागरिकों के साथ-साथ तथा कथित प्रभावशाली व्यक्तियों के वाहनों पर भी कार्रवाई की गई। जिसमें उत्तर प्रदेश शासन व सरकार, न्यायिक सेवा, पुलिस, आर्मी राजनैतिक पार्टियों से संबंधित, डाक्टर व प्रेस की गाड़ियों जो नो पार्किंग जोन में खड़ी पाई यी उनको भी टो कर नियमानुसार कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान 102 वाहन उत्तर प्रदेश सरकार व शासन के, 61 वाहन न्यायिक जज व अधिवक्ता के, 68 पुलिस कर्मी व आर्मी, 38 राजनैतिक पार्टियों से संबंधित, 22 वाहन डॉक्टर के, 19 वाहन प्रेस व पत्रकर को मिलाकर 310 वाहनों का चालान किया गया।

lucknow

Aug 26 2023, 14:51

*रक्षाबंधन पर फिर महिलाओं को योगी सरकार का तोहफा, 14 शहरों में बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी*

लखनऊ । प्रदेश सरकार इस बार रक्षाबंधन पर महिलाओं को फिर से मुफ्त बस यात्रा का उपहार दे रही। इस दिन महिलाएं निशुल्क यात्रा कर भाइयों को रक्षासूत्र बांध सकेंगी। गुरुवार को 14 शहरों के नगरीय परिवहन की बसों में महिलाओं को 30 अगस्त की मध्यरात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक निशुल्क यात्रा के आदेश जारी कर दिए।

लखनऊ के साथ 14 प्रमुख शहरों कानपुर, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन, शाहजहांपुर, झांसी, मुरादाबाद, गोरखपुर, अलीगढ़ और बरेली में संचालित सीएनजी व इलेक्ट्रिक बसों में महिलाएं निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। गुरुवार को संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी ने इस बाबत आदेश निदेशक नगरीय परिवहन, निदेशालय को जारी कर दिया।

रक्षाबंधन पर रोडवेज की सभी बसों में महिलाएं मुफ्त यात्राएं करती रही हैं। 2017 व 2018 में 11-11 लाख से अधिक महिलाओं ने गंतव्य तक की दूरी तय की। पिछले साल यह संख्या बढ़कर 22 लाख तक पहुंच चुकी है, यह रक्षाबंधन पर मुफ्त यात्रा की सर्वाधिक संख्या है।

lucknow

Aug 26 2023, 13:52

*साइबर अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए हर जिले में खोला जाए साइबर थाना: सीएम योगी*

लखनऊ । साइबर अपराध दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। जिसे देखते हुए इसको लेकर योगी सरकार गंभीर हो चली है।साइबर अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए योगी सरकार ने यूपी पुलिस को हर स्तर पर साधन-संपन्न करने का निर्णय लिया है।

 शनिवार को प्रदेश में साइबर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि वर्तमान में परिक्षेत्रीय स्तर पर संचालित साइबर क्राइम पुलिस थानों को अब सभी 75 जिलों तक विस्तार दिया जाए और वर्तमान में जिला स्तर पर संचालित साइबर सेल को आगे बढ़ाते हुए हर एक थाने में साइबर सेल गठित किया जाए।

 मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद आगामी दो माह के भीतर प्रदेश में 57 नए साइबर क्राइम थानों की स्थापना होगी, जबकि हर थाने में साइबर हेल्प डेस्क के अलावा अब साइबर सेल भी क्रियाशील होगा। सभी साइबर पुलिस क्राइम थाने स्थानीय पुलिस लाइन में स्थापित किए जाएंगे।  

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के समय में तकनीक के दुरुपयोग से अपराध की प्रकृति भी बदली है। आज कस्टमर केयर फ्रॉड, पेंशन फ्रॉड, बिजली बिल फ्रॉड, वर्क फ्रॉम होम फ्रॉड, सेक्स्टॉर्सन फ्रॉड, लोन एप फ्रॉड, पार्सल फ्रॉड, फ्रेंचाइजी फ्रॉड, फेक बेटिंग एप, क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, पॉन्जी स्कीम फ्रॉड के मामले देखने को मिल रहे हैं। आम आदमी इसका सीधा शिकार हो रहा है। इससे बचाव के लिए हमें हर स्तर पर सतर्कता बरतनी होगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूकता सबसे अहम माध्यम है। हमें स्कूली पाठ्यक्रमों में इसे शामिल करना चाहिए। इसके अलावा, बीएसए/डीआईओएस को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित करते हुए चरणबद्ध रूप से प्रधानाचार्यों व शिक्षकों और फिर विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को जागरूक किया जाए। मुख्यमंत्री ने जागरूकता सामग्री तत्काल तैयार कर इसे क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।

 वहीं, साइबर अपराधों के अन्वेषण व विवेचना के लिये पुलिस बल के विधिवत प्रशिक्षण की आवश्यकता बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले से पांच पुलिस अधिकारियों को राज्य स्तर पर प्रशिक्षित किया जाए। प्रशिक्षित पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने जिले के प्रत्येक थाने से 05 निरीक्षक व उपनिरीक्षक को साइट्रेन पोर्टल पर उपलब्ध कोर्स के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाए।

lucknow

Aug 26 2023, 13:25

*मदुरै ट्रेन हादसा: ट्रेन में सीतापुर जिले के दस लोग थे सवार, दो की मौत की पुष्टि पर परिवार में मचा कोहराम*

लखनऊ । तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास जिस रेल कोच में आग लगने की घटना हुई उसमें सीतापुर के 10 लोग मौजूद थे। इन सभी की बुकिंग विजय लक्ष्मी नगर स्थित भसीन टूर एंड ट्रैवेल्स से की गई थी। 17 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक यह यात्रा प्रस्तावित थी। हादसे में जिले के शत्रु दमन सिंह (65) की मौत की सूचना मिली है।

जिले की आदर्श नगर निवासी मिथिलेश (50) भी इसी ट्रेन में थीं। उनकी भी मौत की पुष्टि हो गई है। उन्हें आज रामेश्वरम के दर्शन करने थे लेकिन इस हादसे की खबर आई। हादसे की खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया। उनके दामाद ने बताया कि शनिवार को ट्रेन रामेश्वरम पहुंचती। उनकी सास रामेश्वरम दर्शन के लिए काफी उत्साहित थी लेकिन हमें हादसे में उनके गंभीर रूप से घायल होने की बात पता चल रही है।

हम लोग लगातार कंट्रोल रूम से संपर्क में हैं। हालांकि, उनकी मौत की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। हादसे में मिथिलेश के पति शिव प्रताप घायल हैं। इसी तरह शत्रुदमन की पत्नी भी घायल हैं। दोनों का इलाज चल रहा है। जिले की नीरज मिश्रा व उनकी पत्नी सरोजनी गंभीर रूप से घायल हैं। शिवप्रताप की साली सुशीला सिंह भी गंभीर घायल हैं। ट्रेन में शत्रुदमन सिंह ,सुशीला सिंह, शिव प्रताप सिंह ,मिथिलेश सिंह ,अशोक प्रजापति ,अलका प्रजापति ,नीरज मिश्रा , सरोजनी मिश्रा मौजूद थी।

जानकारी के मुताबिक लखनऊ से रामेश्वरम जा रही इस ट्रेन के प्राइवेट पार्टी कोच में आग लगी थी। मदुरै रेलवे स्टेशन के पास खड़ी ट्रेन के डिब्बे में आग लग गई। इस आग में झुलसकर 10 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। आग टूरिस्ट कोच में लगी थी। अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की घटना की सूचना सुबह करीब 5.15 बजे मिली जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी। इस मामले में मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से वार्ता की है।

lucknow

Aug 26 2023, 13:12

दिव्यांग छात्र के नाम पर 200 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले का खुलासा,

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पैरा क्रिकेटर विक्रम नाग को इस मामले में किया गिरफ्तार_

लखनऊ : यूपी में हुए 200 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इंटरनेशनल पैरा क्रिकेटर विक्रम नाग को गिरफ्तार किया है. एजेंसी ने आरोपी को लखनऊ स्थित विशेष कोर्ट में पेश किया. ईडी की अपील पर कोर्ट ने विक्रम को पुलिस रिमांड में भेजा है.

 ईडी की जांच में विक्रम का कनेक्शन हाइजिया समूह के संचालकों से सामने आया है. लखीमपुर के रहने वाले विक्रम नाग को वर्ष 2020 में यूपी महोत्वस का यूथ आइकन बनाया गया था. 

यूपी दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके विक्रम नाग ने कई अंतराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक छात्रवृत्ति घोटाले की जांच के दौरान सामने आया है कि विक्रम नाग हाइजिया ग्रुप के संचालकों के लिए एजेंट की तरह काम कर रहा था. 

विक्रम ने फर्जीवाड़ा कर छात्रवृत्ति गबन करने के लिए हाइजिया ग्रुप के संचालकों को दिव्यांगों के सार्टिफिकेट व अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराए थे. जिसे लेकर अब उससे कई बिंदुओं पर विस्तार से पूछताछ की जाएगी. ईडी ने इस घोटाले में आरोपी हाइजिया ग्रुप के संचालक इजहार हुसैन जाफरी उर्फ हनी जाफरी, अली अब्बास जाफरी के अलावा हाइजिया के कर्मचारी रवि प्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया था. वहीं लखनऊ पुलिस की एसआईटी ने भी बीते दिनों इस घोटाले में शामिल सीतापुर के दो कॉलेज संचालक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था.

इन पर दर्ज हुई थी FIR 

हजरतगंज कोतवाली में एसएस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मामपुर के चेयरमैन प्रवीण चौहान, एजुकेशन सोसाइटी एंड हाइजिया के वाइस प्रेसीडेंट इजहार हुसैन जाफरी, इसी ग्रुप में अली अब्बास जाफरी, सईद इशरत हुसैन जाफरी, हाइजिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी के रवि प्रकाश गुप्ता व ग्रुप से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी, लखनऊ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एजुकेशन के संचालक, डॉ. ओमप्रकाश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन फर्रुखाबाद के चेयरमैन गुप्ता, डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन एंड जीविका कॉलेज ऑफ फार्मेसी हरदोई के सेक्रेटरी रामगोपाल, आरपीपी इंटर कॉलेज हरदोई के प्रबंधक पूनम वर्मा, ज्ञानवती इंटर कॉलेज हरदोई विवेक कुमार पटेल, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौसगंज कछौना हरदोई के विवेक कुमार जगदीश प्रसाद वर्मा, फिनो पेमेंट बैंक के एरिया मैनेजर सचिन दुबे, एजेंट मो. साहिल अजीज, अमित कुमार मौर्य, तनवीर अहमद और जितेंद्र सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी.

lucknow

Aug 26 2023, 13:12

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदुरै ट्रेन हादसे पर जताया गहरा दुख,समुचित इलाज के दिये निर्देश*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदुरै ट्रेन हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है।मुख्यमंत्री योगी ने यूपी के घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश पर प्रमुख सचिव गृह ने कमान संभाल ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेलमंत्री से फोन पर बात की है।

मुख्यमंत्री योगी ने स्थानीय अधिकारियों एवं रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय कर यूपी के लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। यूपी सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की है। दुर्घटना को लेकर यूपी सरकार ने टोल फ्री नंबर 1070 जारी कर दिया है।

कंट्रोल रूम राहत हेल्प लाइन नम्बर (उत्तर प्रदेश)

- 1070 (टोल फ्री)

- 9454441081

- 9454441075