हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के हाटगम्हरिया स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र से दिनदहाड़े एक लाख बीस हजार रुपये लूट की घटना का हुआ उदभेदन
चाईबासा: कोल्हान के माह जून 2023 में हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत हाटगम्हरिया स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र से दिनदहाड़े 1,20,000.00 (एक लाख बीस हजार) रुपये की लूट की घटना घटित हुई थी।
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय प०सिंहभूम चाईबासा द्वारा काण्ड अनुसंधान की मॉनिटरिंग की जा रही थी । अनुसंधान के क्रम में लगातार अपराधकर्मियों के विरुद्ध छापामारी की जा रही थी। इसी क्रम में यह बात ज्ञात हुई कि कुचाई थाना क्षेत्र में एक हत्या के काण्ड में एक अपराधकर्मी कालीचरण मारला उर्फ काली की गिरफ्तारी हुई है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार उक्त गिरफ्तार अपरधकर्मी से पूछताछ की गई। उनके द्वारा इस काण्ड में संलिप्ता स्वीकार करते हुए घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों का नाम बताया । उक्त प्राप्त सूचना के आलोक में अन्य अपराधकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई तो आज दिनांक 26.08.2023 को गोपाल कोड़ा उर्फ लम्बु उम्र करीब 24 वर्ष पे0 मालूम सिंह कोड़ा, सा०-पाताहातु टोला मुण्डासाई, थाना- जगन्नाथपुर, जिला-प०सिंहभूम चाईबासा को दो देशी कट्टा, तीन लोहे का दाउली एवं लूट के पैसे से खरीदी गई यामहा R15 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गितिलिपी में छापामारी की गई, जिसमें एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतुस एवं दो लोहे का दाउली बरामद की गई, जिनका ये इस्तेमाल अपराध की घटना को कारित करने में अन्य सहयोगियों के साथ करते थे।
गिरफ्तार अपराधकर्मी के स्वीकारोक्ति बयान में आये अन्य दो अपराधकर्मियों को भी त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त अपराधकर्मी के गिरफ्तारी से पिछले दिन हुई हाटगम्हरिया, पाण्ड्राशाली ग्राहक सेवा केन्द्र, राजखरसावा ग्राहक सेवा केन्द्र, मंझारी थाना क्षेत्र के जांगीबुरु घाटी में हुई मोटरसाईकिल लूट, सरायकेला खरसावा जिला एवं उड़ीसा में हुई कुछ लूट काण्डों का उद्भेदन हुआ है।
उपरोक्त अभियुक्तों के गिरफ्तारी से एक अंतर्राज्यीय गिरोह का उद्भेदन हुआ है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु सतत् छापामारी जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-
1. गोपाल कोड़ा उर्फ लम्बु उम्र करीब 24 वर्ष पे0 - मालूम सिंह कोड़ा, सा०-पाताहातु टोला मुण्डासाई, थाना- जगन्नाथपुर, जिला-प०सिंहभूम चाईबासा
2. अनिल चातार उर्फ बच्चा, उम्र करीब 30 वर्ष पे0 चातार सा०-टांकुरा, थाना-बड़बिल, जिला- क्योंझर (उड़ीसा)
3. सोनाराम कोड़ा उर्फ मोटा, पे० कृष्णा कोड़ा, सा०- पाताहातु टोला मुण्डासाई, थाना- जगन्नाथपुर, जिला - प०सिंहभूम चाईबासा ।
अपराधिक इतिहास:-
1. कुचाई थाना कांड संख्या-12/10 दिनांक 29.06.2010, धारा 302 / 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
2. जगन्नाथपुर थाना कांड संख्या 29/19, दिनांक 25.05.2019 धारा 341/323/307
भा0 द0वि0।
3. नोवामुंडी थाना कांड संख्या 14/20. दिनांक 25.06.2020 दारा 395/412/414 भा0द0वि0।
4. जोड़ा थाना (जिला क्योंझोर, उड़ीसा) कांड संख्या 110/2020, दिनांक 29.06.2020, धारा 25 (1-B)a / 27 आर्म्स एक्ट ।
5. सदर थाना क्योंझोर (राज्य उड़ीसा) कांड संख्या 259 / 2020, दिनांक 22.08.2020 धारा 399/402 भा0द0वि0 एवं 25 / 27 आर्म्स एक्ट ।
6. चम्पुआ थाना मयूरभंज (राज्य उड़ीसा) कांड संख्या 108 / 2023, दिनांक 24.07.2023 धारा
450/342/395 भा0द0वि० एवं 25 / 27 आर्म्स एक्ट । 7. तिरिंग थाना मयूरभंज (राज्य उड़ीसा) कांड संख्या 110 /2023, दिनांक 07.08.2023 धारा 395 भा0द0वि0 एवं 25 / 27 आर्म्स एक्ट ।
8. जोड़ा थाना (जिला क्योंझोर, उड़ीसा) कांड संख्या 108 / 2023. दिनांक 12.08.2023, धारा 394/397 भा0द0वि0 एवं 25 (B) / 27 आर्म्स एक्ट ।
जप्त सामानों का विवरण:-
1. तीन देशी कट्टा (जिसमें एक देशी कट्टा दो नाली का )
2. पाँच जिंदा कारतुस
3. एक यामहा R15 मोटरसाईकिल
4. एक पलसर NS 165 मोटरसाईकिल
5. पाँच लोहे का दाउली
6. एक रियलमी कम्पनी का टचस्क्रीन मोबाईल
7. एक ITEL कंपनी का कीपैड मोबाइल है
छापामारी दल:-
1. पु०अ०नि० अशोक कुमार, थाना प्रभारी मंझारी थाना ।
2. पु०अ०नि० बिपिन चन्द्र महतो, थाना प्रभारी जेटेया थाना ।
2.
4. पु0अ0नि0 सत्यम कुमार, ओ०पी० प्रभारी, पांड्राशाली ओ०पी० ।
5. पु०अ०नि० राहुल राम, ओ०पी० प्रभारी, तांतनगर ओ०पी० ।
6. पु0अ0नि0 हरीपद टुडू, हाटगम्हरिया थाना ।
7. पु०अ०नि० मिथिलेश कुमार मौर्या, जेटेया थाना ।
8. पु०अ०नि० प्रवीण कुमार, मुफ्फसिल थाना ।
9. सशस्त्र बल ।
Aug 27 2023, 12:21