हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के हाटगम्हरिया स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र से दिनदहाड़े एक लाख बीस हजार रुपये लूट की घटना का हुआ उदभेदन


चाईबासा: कोल्हान के माह जून 2023 में हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत हाटगम्हरिया स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र से दिनदहाड़े 1,20,000.00 (एक लाख बीस हजार) रुपये की लूट की घटना घटित हुई थी।

 इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय प०सिंहभूम चाईबासा द्वारा काण्ड अनुसंधान की मॉनिटरिंग की जा रही थी । अनुसंधान के क्रम में लगातार अपराधकर्मियों के विरुद्ध छापामारी की जा रही थी। इसी क्रम में यह बात ज्ञात हुई कि कुचाई थाना क्षेत्र में एक हत्या के काण्ड में एक अपराधकर्मी कालीचरण मारला उर्फ काली की गिरफ्तारी हुई है। 

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार उक्त गिरफ्तार अपरधकर्मी से पूछताछ की गई। उनके द्वारा इस काण्ड में संलिप्ता स्वीकार करते हुए घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों का नाम बताया । उक्त प्राप्त सूचना के आलोक में अन्य अपराधकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई तो आज दिनांक 26.08.2023 को गोपाल कोड़ा उर्फ लम्बु उम्र करीब 24 वर्ष पे0 मालूम सिंह कोड़ा, सा०-पाताहातु टोला मुण्डासाई, थाना- जगन्नाथपुर, जिला-प०सिंहभूम चाईबासा को दो देशी कट्टा, तीन लोहे का दाउली एवं लूट के पैसे से खरीदी गई यामहा R15 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। 

इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गितिलिपी में छापामारी की गई, जिसमें एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतुस एवं दो लोहे का दाउली बरामद की गई, जिनका ये इस्तेमाल अपराध की घटना को कारित करने में अन्य सहयोगियों के साथ करते थे। 

गिरफ्तार अपराधकर्मी के स्वीकारोक्ति बयान में आये अन्य दो अपराधकर्मियों को भी त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त अपराधकर्मी के गिरफ्तारी से पिछले दिन हुई हाटगम्हरिया, पाण्ड्राशाली ग्राहक सेवा केन्द्र, राजखरसावा ग्राहक सेवा केन्द्र, मंझारी थाना क्षेत्र के जांगीबुरु घाटी में हुई मोटरसाईकिल लूट, सरायकेला खरसावा जिला एवं उड़ीसा में हुई कुछ लूट काण्डों का उद्भेदन हुआ है। 

उपरोक्त अभियुक्तों के गिरफ्तारी से एक अंतर्राज्यीय गिरोह का उद्भेदन हुआ है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु सतत् छापामारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-

1. गोपाल कोड़ा उर्फ लम्बु उम्र करीब 24 वर्ष पे0 - मालूम सिंह कोड़ा, सा०-पाताहातु टोला मुण्डासाई, थाना- जगन्नाथपुर, जिला-प०सिंहभूम चाईबासा

2. अनिल चातार उर्फ बच्चा, उम्र करीब 30 वर्ष पे0 चातार सा०-टांकुरा, थाना-बड़बिल, जिला- क्योंझर (उड़ीसा)

3. सोनाराम कोड़ा उर्फ मोटा, पे० कृष्णा कोड़ा, सा०- पाताहातु टोला मुण्डासाई, थाना- जगन्नाथपुर, जिला - प०सिंहभूम चाईबासा ।

अपराधिक इतिहास:-

1. कुचाई थाना कांड संख्या-12/10 दिनांक 29.06.2010, धारा 302 / 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

2. जगन्नाथपुर थाना कांड संख्या 29/19, दिनांक 25.05.2019 धारा 341/323/307

भा0 द0वि0।

3. नोवामुंडी थाना कांड संख्या 14/20. दिनांक 25.06.2020 दारा 395/412/414 भा0द0वि0।

4. जोड़ा थाना (जिला क्योंझोर, उड़ीसा) कांड संख्या 110/2020, दिनांक 29.06.2020, धारा 25 (1-B)a / 27 आर्म्स एक्ट ।

5. सदर थाना क्योंझोर (राज्य उड़ीसा) कांड संख्या 259 / 2020, दिनांक 22.08.2020 धारा 399/402 भा0द0वि0 एवं 25 / 27 आर्म्स एक्ट ।

6. चम्पुआ थाना मयूरभंज (राज्य उड़ीसा) कांड संख्या 108 / 2023, दिनांक 24.07.2023 धारा

450/342/395 भा0द0वि० एवं 25 / 27 आर्म्स एक्ट । 7. तिरिंग थाना मयूरभंज (राज्य उड़ीसा) कांड संख्या 110 /2023, दिनांक 07.08.2023 धारा 395 भा0द0वि0 एवं 25 / 27 आर्म्स एक्ट ।

8. जोड़ा थाना (जिला क्योंझोर, उड़ीसा) कांड संख्या 108 / 2023. दिनांक 12.08.2023, धारा 394/397 भा0द0वि0 एवं 25 (B) / 27 आर्म्स एक्ट ।

जप्त सामानों का विवरण:-

1. तीन देशी कट्टा (जिसमें एक देशी कट्टा दो नाली का )

2. पाँच जिंदा कारतुस

3. एक यामहा R15 मोटरसाईकिल

4. एक पलसर NS 165 मोटरसाईकिल

5. पाँच लोहे का दाउली

6. एक रियलमी कम्पनी का टचस्क्रीन मोबाईल

7. एक ITEL कंपनी का कीपैड मोबाइल है

छापामारी दल:-

1. पु०अ०नि० अशोक कुमार, थाना प्रभारी मंझारी थाना ।

2. पु०अ०नि० बिपिन चन्द्र महतो, थाना प्रभारी जेटेया थाना ।

2.

4. पु0अ0नि0 सत्यम कुमार, ओ०पी० प्रभारी, पांड्राशाली ओ०पी० ।

5. पु०अ०नि० राहुल राम, ओ०पी० प्रभारी, तांतनगर ओ०पी० ।

6. पु0अ0नि0 हरीपद टुडू, हाटगम्हरिया थाना ।

7. पु०अ०नि० मिथिलेश कुमार मौर्या, जेटेया थाना ।

8. पु०अ०नि० प्रवीण कुमार, मुफ्फसिल थाना ।

9. सशस्त्र बल ।

चाईबासा ब्रेकिंग : चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सुरक्षा बल के दो जवानों की जान लेने वाले दो नक्सलियों को पुलिस किया गिरफ्तार


चाईबासा ब्रेकिंग : चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, विगत 14 अगस्त को टोंटो थाना क्षेत्र के ग्राम तुंबाहका में सुरक्षा बल के दो जवानों की जान लेने वाले दो नक्सलियों को पुलिस किया गिरफ्तार ।

रूद्राभिषेक सह श्रृंगार पुजा में शामिल हुए विधायक सविता महतो

सरायकेला : ईचागढ़ थाना परिसर में मनोकामना शिव मंदिर में श्रावणी पुजा में रूद्राभिषेक सह श्रृंगार पुजा का आयोजन किया गया। रूद्राभिषेक में विधायक सविता महतो पहुंचे व माथा टेककर क्षेत्र की शांति व समृद्धि का कामना किए। 

वहीं पंडित चंद्रभान द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रूद्राभिषेक सम्पन्न कराया गया। मारूति नंदन मनोकामना शिव मंदिर पुजा समिति द्वारा भव्य रूद्राभिषेक सह श्रृंगार पुजा का आयोजन किया गया। श्रावण माह के पावन महिना में जल, दुध, दही, गन्ना रस से विशेष अभिषेक किया गया। 

पंडित चंद्रभान ने बताया कि प्रतिवर्ष श्रावण के पवित्र माह में मारूति नंदन मनोकामना शिव मंदिर समिति द्वारा धुमधाम से रूद्राभिषेक सह श्रृंगार पुजा किया जाता है। उन्होंने कहा कि थाना परिसर में भव्य पुजा का आयोजन किया गया। मौके पर केन्द्रीय सदस्य काबलु महतो, अमित कुमार सिन्हा, पंचानन पातर आदि उपस्थित थे।

सरायकेला :उपायुक्त की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न


सरायकेला :- समाहरणालय सभाकक्ष में आज उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त में मुख्य रूप से जल जीवन मिशन के तहत "हर घर जल" जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की।

बैठक में उपायुक्त ने एफएचटीसी (फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन) को बढ़ाने तथा योजना के क्रियान्वयन में गुणवत्ता से किसी प्रकार की समझौता न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

इस दौरान उपायुक्त नें योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु चयनित सभी संवेदको के साथ समीक्षा बैठक आहूत कर योजनाओं को ससमय पूर्ण करने के निदेश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा वर्ष 2024 तक हर-हर जल पहुंचने का माननीय मुख्यमंत्री का संकल्प है। 

योजना की क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो उपायुक्त कार्यालय को अवगत काराए ताकि इसका निष्पादन ससमय सुनिश्चित किया जा सके।

इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को प्रत्येक प्रखंड के एक गांव को 3 स्टार रेटिंग के रूप में विकसित कर ODF+ करने का निदेश दिया वही प्रत्येक प्रखंड में एक एक गोबर गैस प्लांट विकसित करने, तथा राजनगर प्रखंड के राजनगर पंचायत के कुल 11 गांव में 10 गांव को 3 स्टार रेटिंग एवं एक गाँव को 5 स्टार रेटिंग के रूप मे विकसित करने के निदेश दिए। 

वहीं पूर्व से 3 स्टार एवं 5 स्टार के रूप में विकसित किए जा रहे 18 गाँव को 5 स्टार के रूप मे विकसित करने के निदेश दिए। वही ऐसे सभी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र जहां पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था नहीं है को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था कराने हेतु आवश्यक दिशा निदेश दिए।

बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सरायकेला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

चाईबासा: पोस्को एक्ट के आरोपी को दोषी करार देकर 24 साल की सुनाई गई सजा, 15 हजार रुपये जुर्माना भी


चाईबासा, झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की अदालत ने शनिवार को नाबालिग से दरिंदगी करने के दोषी को 24 साल की सजा सुनायी है. 

प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश की अदालत ने पोस्को एक्ट के आरोपी को दोषी करार देकर 24 साल की सजा सुनायी है. इसके साथ ही 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. 

अभियुक्त चंद्रमोहन चांपिया उर्फ चमरा चांपिया ने गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रायबेड़ा का रहनेवाला है.

एंटी नारकोटिक एक्टिविटी के तहत वैकल्पिक कृषि फसल संबंधी एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

सरायकेला:  शनिवार को एंटी नारकोटिक एक्टिविटी के तहत वैकल्पिक कृषि फसल संबंधी एकदिवसीय कार्यशाला सह कृषक वैज्ञानिक अंतर मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्य क्रम में मुख्य अतिथि के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला उपस्थित थे। उपायुक्त द्वारा बताया गया कि जो भी किसान अफीम गांजा इत्यादि की खेती करते हैं वह उसे खेती को छोड़कर अन्य कृषि फसल की खेती करें तथा नशा मुक्त समाज के अग्रणी बने। 

उन्होंने बताया कि नशा परिवार और समाज को बर्बाद कर देता है। पुलिस उपाधीक्षक डॉ विमल कुमार द्वारा बताया गया कि अफीम की खेती परिवार एवं समाज को बर्बाद कर देती है।

 अफीम की खेती करने वाले किसान खेती छोड़कर अन्य कृषि फसलों की खेती करें और समाज को जागरूक करें। कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक के द्वारा द्वारा किए जाने वाले वैकल्पिक फसलों की जानकारी दी गई। जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा कृषि विभाग एवं सरकार द्वारा किसान हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। 

इस कार्यक्रम का संचालन उप परियोजना निदेशक, आत्मा, सरायकेला द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला मत्स्य पदाधिकारी, सरायकेला खरसावां, कृषि विभाग के विजय कुमार, मुकेश कुमार,मनीष गुड़िया,अमरेंद्र कुमार साहू,गुणधार दास,अमित,बीटीएम,एटीएम,किसान मित्र एवं प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

सरायकेला :चाण्डिल अनुमंडल के आसंनबनी पंचायत भवन परिसर में / ट्राइबल टीबी इनिशिएटिव के तहत दिया गया प्रशिक्षण

सरायकेला खरसावां जिला के चाण्डिल प्रखंड के आसंनबनी पंचायत भवन में समुदाय प्रभावकों ट्राइबल टीबी इनिशिएटिव के तहत प्रशिक्षण दिया गया ।  

टीबी मुफ्त पंचायत बना है , वही लक्ष्मण चंद्र साहू ने बताया आज आसंबानी पंचायत भवन परिसर में सीधी मुक्ति कार्यक्रम के तहत को ऑर्डिनेटर एवं जागरूक कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में टीवी का प्रशिक्षण देते हुए बताया गया कि रोगों का लक्षण केसे ओर केसे फैलता है ।

 कैसे बचाया जायेगा तथा सरकार के द्वारा हर रोगियों को दी जाने वाली आर्थिक दवाई की सुविधा का भी जानकारी दिए गए हैं। सीएचओ ,एन एम, एलटीबीआई आर्डिनेटर राजेंद्र प्रसाद वर्मा , पिरामल फाऊंडेशन डिस्ट्रिक्ट,को आडिनेटर एजूअल अंसारी, वर्ल्ड हेल्थ पटना आकीसॉइल, आसंनबनी पंचायत सभी साईया, मौजूद रहे, आसंनबनी पंचायत के मुखिया बिदु मुर्मू, उप मुखिया प्रदीप, असंवानी पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, आसानवनी पंचायत के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

रेलवे पटरी के किनारे स्थित नाला से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस




सरायकेला : तिरुलडीह थाना क्षेत्र के सपादा में शुक्रवार को रेलवे पटरी के किनारे स्थित नाला से पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है।  

जानकारी देते हुए तिरुलडीह थाना प्रभारी चितरंजन कुमार ने बताया कि शव रेल पोल संख्या 319/8 और 319/9 के बीच से बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद शव की पहचान की कोशिश करने के साथ पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। उन्होंने कहा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सरायकेला :अखिल भारतीय ब्रह्मऋषि समाज का 13 वां रक्तदान शिविर,751 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य


सरायकेला:- जिले के अखिल भारतीय ब्रह्मऋषि समाज का 13 वां रक्तदान शिविर आगामी 27 अगस्त को आदित्यपुर स्थित अटल पार्क में आयोजित किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि राज्य के मंत्री चम्पई सोरेन होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि उपयुक्त रविशंकर शुक्ला, एसपी डॉक्टर विमल कुमार एवं विद्युत जीएम श्रवण कुमार होंगे।

इसकी जानकारी देते हुए समाज के कार्यकारी अध्यक्ष लाल बाबू सिंह ने बताया कि इस साल 751 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने समाज के लोगों से इस शिविर को सफल बनाने एवं इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि रक्तदान महादान है। इससे जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है।

इस मौके पर समाज के अवधेश्वर ठाकुर, श्रीराम ठाकुर, विमल सिंह, विनीत सिंह, सुनील सिंह, अशोक सिंह, प्रेम कुमार (निर्मल), राकेश कुमार, गणेश सिंह, नागेश्वर शर्मा, ज्ञानेंद्र कुमार (मुन्ना), श्याम ज्ञानी शाही, कमल नयन, राजीव मोहन सिंह, कृष्ण गोपाल पिंटू एवं मनोज चौधरी शामिल थे।

सरायकेला खाद्य सुरक्षा में मिलावट रोकने की दी गई जानकारी, फूड सेफ्टी ट्रेनिंग के माध्यम से दुकानदारों को किया गया जागरूक


सरायकेला: जिले में खाद्य पदार्थ की सुरक्षा को लेकर खाद्य विभाग द्वारा पूरे देश भर में जागरूकता के साथ मिलावट खोरो के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में झारखंड राज्य में भी खाद्य मिलावट रोकने फूड सेफ्टी ट्रेनिंग और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत चांडिल अनुमंडल कार्यालय में ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

चांडिल अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी रणजीत लोहारा द्वारा खाद्य सुरक्षा को लेकर ट्रेनिंग कार्यक्रम का दीप प्रज्वलंकर शुरूआत किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को खाद्य सुरक्षा नियम संबंधित जानकारी प्रदान की गई, साथ ही खाद्य पदार्थों में मिलावट को पहचानने मिलावट रोकने और मिलावटखोरों के विरुद्ध करवाई संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। 

फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा मिलावट खोरी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत या प्रशिक्षण कार्यक्रम पी टेक एजुकेशनल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किया गया। इस मौके पर एसडीओ रणजीत लोहरा ने प्रशिक्षण शिविर में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के मिलावट खोरी के विरुद्ध इस मुहिम को हमें आगे बढ़ाना है, लिहाजा अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर इस अभियान को अंजाम तक पहुंचा जा सकता है।