saraikela

Aug 26 2023, 19:23

चाईबासा: पोस्को एक्ट के आरोपी को दोषी करार देकर 24 साल की सुनाई गई सजा, 15 हजार रुपये जुर्माना भी


चाईबासा, झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की अदालत ने शनिवार को नाबालिग से दरिंदगी करने के दोषी को 24 साल की सजा सुनायी है. 

प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश की अदालत ने पोस्को एक्ट के आरोपी को दोषी करार देकर 24 साल की सजा सुनायी है. इसके साथ ही 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. 

अभियुक्त चंद्रमोहन चांपिया उर्फ चमरा चांपिया ने गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रायबेड़ा का रहनेवाला है.

saraikela

Aug 26 2023, 19:20

एंटी नारकोटिक एक्टिविटी के तहत वैकल्पिक कृषि फसल संबंधी एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

सरायकेला:  शनिवार को एंटी नारकोटिक एक्टिविटी के तहत वैकल्पिक कृषि फसल संबंधी एकदिवसीय कार्यशाला सह कृषक वैज्ञानिक अंतर मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्य क्रम में मुख्य अतिथि के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला उपस्थित थे। उपायुक्त द्वारा बताया गया कि जो भी किसान अफीम गांजा इत्यादि की खेती करते हैं वह उसे खेती को छोड़कर अन्य कृषि फसल की खेती करें तथा नशा मुक्त समाज के अग्रणी बने। 

उन्होंने बताया कि नशा परिवार और समाज को बर्बाद कर देता है। पुलिस उपाधीक्षक डॉ विमल कुमार द्वारा बताया गया कि अफीम की खेती परिवार एवं समाज को बर्बाद कर देती है।

 अफीम की खेती करने वाले किसान खेती छोड़कर अन्य कृषि फसलों की खेती करें और समाज को जागरूक करें। कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक के द्वारा द्वारा किए जाने वाले वैकल्पिक फसलों की जानकारी दी गई। जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा कृषि विभाग एवं सरकार द्वारा किसान हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। 

इस कार्यक्रम का संचालन उप परियोजना निदेशक, आत्मा, सरायकेला द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला मत्स्य पदाधिकारी, सरायकेला खरसावां, कृषि विभाग के विजय कुमार, मुकेश कुमार,मनीष गुड़िया,अमरेंद्र कुमार साहू,गुणधार दास,अमित,बीटीएम,एटीएम,किसान मित्र एवं प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

saraikela

Aug 26 2023, 17:21

सरायकेला :चाण्डिल अनुमंडल के आसंनबनी पंचायत भवन परिसर में / ट्राइबल टीबी इनिशिएटिव के तहत दिया गया प्रशिक्षण

सरायकेला खरसावां जिला के चाण्डिल प्रखंड के आसंनबनी पंचायत भवन में समुदाय प्रभावकों ट्राइबल टीबी इनिशिएटिव के तहत प्रशिक्षण दिया गया ।  

टीबी मुफ्त पंचायत बना है , वही लक्ष्मण चंद्र साहू ने बताया आज आसंबानी पंचायत भवन परिसर में सीधी मुक्ति कार्यक्रम के तहत को ऑर्डिनेटर एवं जागरूक कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में टीवी का प्रशिक्षण देते हुए बताया गया कि रोगों का लक्षण केसे ओर केसे फैलता है ।

 कैसे बचाया जायेगा तथा सरकार के द्वारा हर रोगियों को दी जाने वाली आर्थिक दवाई की सुविधा का भी जानकारी दिए गए हैं। सीएचओ ,एन एम, एलटीबीआई आर्डिनेटर राजेंद्र प्रसाद वर्मा , पिरामल फाऊंडेशन डिस्ट्रिक्ट,को आडिनेटर एजूअल अंसारी, वर्ल्ड हेल्थ पटना आकीसॉइल, आसंनबनी पंचायत सभी साईया, मौजूद रहे, आसंनबनी पंचायत के मुखिया बिदु मुर्मू, उप मुखिया प्रदीप, असंवानी पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, आसानवनी पंचायत के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

saraikela

Aug 26 2023, 16:49

रेलवे पटरी के किनारे स्थित नाला से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस




सरायकेला : तिरुलडीह थाना क्षेत्र के सपादा में शुक्रवार को रेलवे पटरी के किनारे स्थित नाला से पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है।  

जानकारी देते हुए तिरुलडीह थाना प्रभारी चितरंजन कुमार ने बताया कि शव रेल पोल संख्या 319/8 और 319/9 के बीच से बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद शव की पहचान की कोशिश करने के साथ पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। उन्होंने कहा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

saraikela

Aug 25 2023, 22:31

सरायकेला :अखिल भारतीय ब्रह्मऋषि समाज का 13 वां रक्तदान शिविर,751 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य


सरायकेला:- जिले के अखिल भारतीय ब्रह्मऋषि समाज का 13 वां रक्तदान शिविर आगामी 27 अगस्त को आदित्यपुर स्थित अटल पार्क में आयोजित किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि राज्य के मंत्री चम्पई सोरेन होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि उपयुक्त रविशंकर शुक्ला, एसपी डॉक्टर विमल कुमार एवं विद्युत जीएम श्रवण कुमार होंगे।

इसकी जानकारी देते हुए समाज के कार्यकारी अध्यक्ष लाल बाबू सिंह ने बताया कि इस साल 751 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने समाज के लोगों से इस शिविर को सफल बनाने एवं इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि रक्तदान महादान है। इससे जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है।

इस मौके पर समाज के अवधेश्वर ठाकुर, श्रीराम ठाकुर, विमल सिंह, विनीत सिंह, सुनील सिंह, अशोक सिंह, प्रेम कुमार (निर्मल), राकेश कुमार, गणेश सिंह, नागेश्वर शर्मा, ज्ञानेंद्र कुमार (मुन्ना), श्याम ज्ञानी शाही, कमल नयन, राजीव मोहन सिंह, कृष्ण गोपाल पिंटू एवं मनोज चौधरी शामिल थे।

saraikela

Aug 25 2023, 20:33

सरायकेला खाद्य सुरक्षा में मिलावट रोकने की दी गई जानकारी, फूड सेफ्टी ट्रेनिंग के माध्यम से दुकानदारों को किया गया जागरूक


सरायकेला: जिले में खाद्य पदार्थ की सुरक्षा को लेकर खाद्य विभाग द्वारा पूरे देश भर में जागरूकता के साथ मिलावट खोरो के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में झारखंड राज्य में भी खाद्य मिलावट रोकने फूड सेफ्टी ट्रेनिंग और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत चांडिल अनुमंडल कार्यालय में ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

चांडिल अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी रणजीत लोहारा द्वारा खाद्य सुरक्षा को लेकर ट्रेनिंग कार्यक्रम का दीप प्रज्वलंकर शुरूआत किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को खाद्य सुरक्षा नियम संबंधित जानकारी प्रदान की गई, साथ ही खाद्य पदार्थों में मिलावट को पहचानने मिलावट रोकने और मिलावटखोरों के विरुद्ध करवाई संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। 

फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा मिलावट खोरी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत या प्रशिक्षण कार्यक्रम पी टेक एजुकेशनल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किया गया। इस मौके पर एसडीओ रणजीत लोहरा ने प्रशिक्षण शिविर में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के मिलावट खोरी के विरुद्ध इस मुहिम को हमें आगे बढ़ाना है, लिहाजा अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर इस अभियान को अंजाम तक पहुंचा जा सकता है।

saraikela

Aug 25 2023, 20:32

सरायकेला आरआईटी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,कुख्यात राजा सहित तीन अपराधकर्मी गिरफ्तार, हथियार और जिंदा कारतूस बरामद

सरायकेला : जिले के आरआईटी थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चार कुख्यात अपराध कर्मियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिन्हें शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम राजा सिंह उर्फ पगला, गुरु प्रसाद महतो, प्रकाश गोप उर्फ छोटू गोप एवं राहुल सिंह बताया जा रहा है। 

पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, एक देशी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल और चार मोबाइल बरामद किए हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि बीते 19 अगस्त को आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज एक स्थित रायदाना मेटल प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अर्जुन महतो से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। उन्होंने बताया कि अपराधकर्मी राजा सिंह उर्फ राजू ने उक्त मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उन्होंने बताया कि इसके लिए राजा ने राहुल एवं प्रकाश गोप उर्फ छोटू को सुपारी दी थी.।

बता दें कि बीते 19 अगस्त को अपराधियों ने कंपनी के गेट पर अर्जुन महतो को टारगेट कर फायरिंग भी किया था, मगर गोली नहीं चली थी। इसके बाद अर्जुन महतो के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया गया था। अनुसंधान के क्रम में शुक्रवार की शाम बंतानगर से अपराध की योजना बनाते चारों को गिरफ्तार किया गया है। चारों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। चारों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

एसपी ने बताया कि गिरफ्त में आए चारों अपराध कर्मियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। इनके खिलाफ जमशेदपुर एवं सरायकेला के अलग- अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने पुलिस के लिए इसे एक बड़ी कामयाबी बताया।

saraikela

Aug 25 2023, 18:57

सरायकेला :रंग लाई सांसद संजय सेठ की पहल,जन्मदिन पर सांसद को रेलवे ने दिया तोहफा

खलारी में दो और चांडिल में चार ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति।

सरायकेला :- दक्षिण पूर्वी रेल मंत्रालय के द्वारा रांची लोकसभा क्षेत्र को 6 ट्रेनों के ठहराव की सौगात मिली है। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने सूचना भी जारी कर दी है। बहुत जल्द इन ट्रेनों का ठहराव आरंभ हो जाएगा। 

रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक विवेक कुमार सिंह के हवाले से जारी पत्र में यह बताया गया है कि रांची लोकसभा क्षेत्र में 6 ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति दी गई है। जिन क्षेत्रों में ट्रेनों की ठहराव की स्वीकृति मिली है, उनमें खलारी रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों और चांडिल रेलवे स्टेशन पर चार ट्रेनों का ठहराव शामिल है। 

खलारी रेलवे स्टेशन पर हटिया आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस और संबलपुर बनारस एक्सप्रेस का ठहराव शामिल है। वहीं ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चांडिल रेलवे स्टेशन पर दुर्ग राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, आसनसोल टाटानगर एक्सप्रेस, रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस और टाटा कटिहार एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित किया गया है। 

सांसद संजय सेठ ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया है। सांसद ने कहा है कि रांची लोकसभा क्षेत्र में रेल यात्री सुविधाओं का विस्तार हो, इस दिशा में उन्होंने लगातार काम किया है। जिसके सुखद परिणाम अब सामने आ रहे हैं। 

लंबे समय से चांडिल और खलारी क्षेत्र के लोग इन ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे थे, जो अब पूर्ण हो गई है। बहुत जल्द यहां और भी कई यात्री सुविधाओं का विस्तार देखने को मिलेगा।

saraikela

Aug 25 2023, 18:55

कोल्हान : CAG की रिपोर्ट का हवाला देते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सह सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने की प्रेसवार्ता

चाईबासा:- कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने चाईबासा के कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में कई वित्तीय अनियमित पाई गई है कई घोटाले सामने आए हैं।

कैग के रिपोर्ट मे केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं मे अनियमितता पाई गई है। द्वारका एक्सप्रेस वे जहां सड़क 18 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर बनने के बजाय 250 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर हो गई। साथ ही आयुष्मान भारत योजना में मृत व्यक्ति को जीवित दिखाकर निकासी एवं एक ही मोबाइल नंबर से साढ़े सात लाख लाभार्थियों के जुड़े होने का फर्जीवाड़ा।

टोल नियमो का उल्लंघन,एनएचाएआई ने गलत तरिके से यात्रियों से 135 करोड़ रुपये वसुले है। इन सब के आलवे अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट मे ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने,वृद्धा विकलांग और विधवा पेंशन का पैसा अन्य योजनाओं के प्रचार मे खर्च करने समेत अन्य कई योजनाओं मे गड़बड़ी गिनाया और कहा कि क्या प्रधानमंत्री कैग की रिपोर्ट को संज्ञान मे लेकर तमाम योजनाओं की गड़बड़ीयो की जांच करेंगे।

saraikela

Aug 25 2023, 16:55

उपायुक्त के साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे लोग


जनता मिलन मे प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के उपायुक्त ने दिए निर्देश

सरायकेला : समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में आज शुक्रवारीय साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने जिले के दूर-दराज से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं को लेकर आए दर्जनों लोगों से क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धित मामले, आपसी बटवारा, कुचाई प्रखंड क्षेत्र मे 15वें वित्त आयोग अंतर्गत संचालित कार्यों मे अनीमियतता पाए जाने, मां आकर्षिणी मंदिर खरसावां परिसर मे स्थित शराब दुकान को दूसरे स्थान पर स्थनानतरित करने, दिव्यांग महिला डीलर फूलमणी मांझी पीडीएस दुकान वापस दिलाने, झिमरी पंचायत मे बैंक शाखा प्रारम्भ करने हेतु कमरा उपलब्ध कराने, आदित्यपुर नगर निकाय क्षेत्र मे पेयजल समस्याओ को सुदृढ़ करने , विभिन्न वार्ड मे अतिक्रमित सड़को को मुक्त एवं क्षेत्र मे साफ सफाई कराने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए।

 इस दौरान उपायुक्त नें विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन का गुणवतापूर्ण, पारदर्शी निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारियों को निदेशित किया। उपायुक्त नें उक्त समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित कर जिला मुख्यालय को सूचित करने के निदेश दिए।

इस दौरान उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील सिंह एवं सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी श्री नंदन उपाध्याय उपस्थित रहें।