*जूनियर हाई स्कूल मानपुर में शिक्षा चौपाल का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। जूनियर हाई स्कूल मानपुर में ,शिक्षा चौपाल, का आयोजन किया गया, चौपाल में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों एवं अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। शिक्षा चौपाल में विद्यालय को बेहतर बनाने, निपुण भारत मिशन को सफल बनाने तथा छात्रों की शत-शत उपस्थित पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस मौके पर अभिभावकों और छात्रों को मुख्य हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी, आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता एवं आग पर काबू पाने के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी गई। विद्यालय प्रधानाचार्य रामचंद्र वर्मा ने चौपाल में प्रतिभाग कर रहे अतिथियों का स्वागत किया।

शिक्षा चौपाल में मौजूद अभिभावकों को संबोधित करते हुए संकुल शिक्षक अनवर अली ने निपुण भारत मिशन की विशेषताओं पर चर्चा करते हुए इसे सफल बनाने हेतु अभिभावकों से सहयोग की अपील की और कहा कि अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक रहें और प्रतिदिन विधालय अवश्य भेजें। शिक्षा चौपाल में प्रतिभाग कर रहे पुलिस विभाग के आरक्षी आसिफ अबरार एवं आसिफ खान ने विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी।

जबकि आरक्षी आसिफ खान ने अग्निशमन यंत्र के प्रयोग तथा आग पर काबू पाने के विभिन्न तरीकों पर लोगों को जागरूक किया । शिक्षिका सारिका बैसवार ने पिंक बॉक्स की उपयोगिता और उसके महत्व पर प्रकाश डाला। शिक्षा चौपाल में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

इस मौके पर निपुण लक्ष्य प्राप्त कर चुके छात्रों तथा बेहतर उपस्थिति वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अमरनाथ, शिक्षक अवधेश कुमार सिंह, अजीत कुमार राजवंशी, सुधीर कुमार, शैलेंद्री कुमारी ने भी अपनी प्रस्तुति दी।

*जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय खेम करण इंटर पहुँच कर तैयारीयों का लिया जायजा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। हजारों कांवड़ियों के साथ छोटी काशी गोला गोकर्ण नाथ जा रहे संत त्यागी बाबा के आगमन के चलते जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय खेम करण इंटर पहुँच कर तैयारीयों का लिया जायजा।

ज्ञातव्य है कि रेउसा क्षेत्र के रतनगंज से त्यागी बाबा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कांवरिया तंबौर होते हुए लहरपुर के स्थानीय खेमकरण इंटर कॉलेज में पहुंचते हैं जिसको लेकर शिव शक्ति सनातन सेवा समिति के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। सीतापुर जिला अधिकारी अनुज सिंह पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने खेमकरण इंटर कॉलेज पहुंचकर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अपने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

उन्होंने खेमकरण इंटर कॉलेज में कांवरियों के भोजन, विश्राम व ठहरने, आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। शुक्रवार को सुबह से ही उप जिलाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव, तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा, सहित भारी पुलिस बल व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने में मुस्तैद रहा।

कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर रूट डायवर्जन किया गया है जिसके तहत कांवड़ियों के आने वाले मार्ग पर किसी भी पैदल या वाहन के चलने की इजाजत नहीं दी गई है क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव,उप जिला अधिकारी अनिल कुमार, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा लगातार दौरा कर स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

त्यागी बाबा के आगमन पर स्थानीय श्रद्धालुओं ने उनका भव्य स्वागत किया और आशीर्वाद ग्रहण प्रसाद प्राप्त किया। त्यागी बाबा स्थानीय ओंकारेश्वर मंदिर पर रात विश्राम करेंगे। कावड़ यात्रियों का जगह-जगह विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया एवं आयोजित भंडारों में प्रसाद का वितरण किया गया लालपुर बाजार, रंगवा रौसीपुर, नगर सहित विभिन्न स्थानों पर भी भंडारों का आयोजन किया गया।

*कुष्ठ रोगी खोज एवं निगरानी सर्विलेंस के तहत एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तत्वावधान में शुक्रवार को कुष्ठ रोगी खोज एवं निगरानी सर्विलेंस के तहत एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा के नेतृत्व में किया गया ।

जिसमें प्रोग्राम मैनेजर गौरव ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही सभी टीमों को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया गया।

जिले से आये ट्रेनर NMA आशुतोष सिंह, एन एम एस चौधरी, पी एम डब्लू धर्मेंद्र मौर्य ने 65 टीम के सदस्यों, सुपर वॉयजर, संगिनी सहित 138 लोगों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण प्राप्त कर रही टीमों को गांव-गांव जाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान की ट्रेनिंग देते हुए उन्हें अस्पताल पहुँचाने के लिए प्रेरित किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि, यह महत्वपूर्ण अभियान आगामी 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलाया जाएगा जिसमें आशा व एक वॉलिंटियर गांव गांव जाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उन्हें अस्पताल इलाज हेतु पहुंचाने के लिए प्रेरित करेंगे।

*खंड विकास अधिकारी परसेंडी के द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र परसेंडी के प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर में मंगलवार से विद्यालय परिसर में बारिश का पानी भर जाने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होने पर गुरुवार को राकेश तिवारी खंड विकास अधिकारी परसेंडी के द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय अध्यापक उपस्थित पाए गए।

उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर में जल भराव के कारण जो भी छात्र-छात्राएं आये थे उन्हें घर वापस भेज दिया गया है। बरसात के चलते जल भराव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है किंतु भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न ना हो उक्त की दृष्टि में मिट्टी पटाई इंटरलॉकिंग कार्य कराए जाने की एवं नाला निर्माण की आवश्यकता है। राकेश तिवारी खंड विकास अधिकारी ने मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी श्याम कुमार एवं ग्राम प्रधान को तत्काल जल भराव की समस्या का निदान कर जल निकासी की व्यवस्था कराए जाने का निर्देश दिया।

*रक्षा व बचाव के तरीकों से छात्र-छात्राओं को किया जागरूक*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। उत्तर प्रदेश फायर सर्विस, अग्निकांड से बचाव व सुरक्षा को लेकर स्थानीय स्तर पर विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता शिविर का आयोजन कर रक्षा व बचाव के तरीकों से छात्र-छात्राओं को किया जागरूक।

इसी क्रम में गुरुवार को अग्निशमन केंद्र के द्वारा नगर के वीडीएनडी पब्लिक स्कूल व प्रभात मुन्नू लाल विमला देवी इंटर कॉलेज में जागरूकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को आग लगने की घटना पर कैसे काबू पाया जाय इसकी जानकारी प्रशिक्षकों द्वारा दी गई।

ज्ञातव्य है कि शासन के निर्देश पर तीन दिवसीय जागरूकता अभियान में क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में यह जागरूकता शिविर आयोजित किये जा रहे हैं जिसमें घरेलू गैस एलपीजी सिलेंडर से लगने वाली आग व उसके रोकथाम के संबंध में प्रशिक्षक आरक्षी अशोक सिंह द्वारा विद्यालय के छात्रों को जानकारी दी गई।

इस अवसर पर आरक्षी राजकुमार, वीडीएनडी पब्लिक स्कूल संचालिका मधु सिंह, प्रधानाचार्य कंचन सिंह, अंकित बाजपेई, प्रीति दीक्षित, अभय सिंह, प्रभात मुन्नू लाल विमला देवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेंद्र श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य उदय भान सिंह, पीयूष श्रीवास्तव सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

*महान संत तुलसीदास की जयंती भारी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मना*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के छन्नूलाल द्वारका प्रसाद मंदिर प्रांगण में महान संत तुलसीदास की जयंती भारी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ बुधवार देर शाम मनाई गई। इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने उन्हें हिंदू धर्म का रक्षक बताते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।

मानस मर्मज्ञ पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने हिंदू धर्म के रक्षक श्री रामचरितमानस के रचयिता महान संत गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के अवसर पर कहा कि, उन्होंने श्री रामचरितमानस की रचना उसे समय की जब सनातन धर्म को समाप्त करने की कुत्सित चेष्टा की जा रही थी, उन्होंने अवधी भाषा में सरल शब्दों में श्री रामचरितमानस की रचना कर उसे जन-जन तक पहुंचने का कार्य किया। श्री रामचरितमानस ने हिंदू धर्म के प्रति लोगों में जागृत पैदा करने का काम किया।

इस अवसर पर राम लखन तोमर, रामशरण पुरी, श्रीनारायण मल्होत्रा, प्रमोद बाजपेई, भगवान दीन त्रिवेदी, विमल पूरी, अनमोल पुरी ने भी तुलसी जयंती के अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में उपस्थित थे, कार्यक्रम का समापन श्री रामायण जी की आरती और प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ।

*कांवरियों के आने वाले मार्ग पर ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । त्यागी बाबा के नेतृत्व में शुक्रवार को आने वाले हजारों कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर गुरुवार को ड्रोन कैमरे की मदद से कांवड़ियों के आने वाले मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरे की मदद से नजर रखी जाएगी।

शुक्रवार को रूट डायवरजन के तहत किसी को भी उस मार्ग पर पैदल या वाहन से आने-जाने की इजाजत नहीं होगी, त्यागी बाबा और कावड़ियों की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल उनके साथ पैदल मार्च करेगा, उन्होंने बताया कि कांवरियों के आने वाले मार्ग पर बने सभी कट को बंद किया जा रहा है।

त्यागी बाबा के साथ आने वाले कांवरियों के रहने भोजन एवं कांवड़ टांगने को लेकर स्थानीय खेमकरण इंटर कॉलेज में तैयारियां जोरों पर चल रही है। कांवरियों के आने वाले मार्ग पर ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर।

ज्ञातव्य है कि कल शुक्रवार को रतनगंज से संत त्यागी बाबा के साथ हजारों की संख्या में आने वाले कांवरियों की सुरक्षा उनके रहने खाने की व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है कांवरियों के निकलने वाले मार्ग पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी, उससे पहले गुरुवार को प्रशासन के द्वारा ड्रोन कैमरे से मार्ग का निरीक्षण किया गया।

संत त्यागी बाबा व कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर मजाशाह चौराहे से खेमकरण इंटर कॉलेज तक डिवाइडर पर बल्लिया को लगाने का काम भी किया जा रहा है, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा सहित भारी पुलिस फोर्स सुरक्षा व्यवस्था को चौकस बनाने में मौजूद रहा।

*रोजगार सेवकों ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश इकाई ब्लॉक परसेंडी अध्यक्ष हारून सिद्दीकी की अध्यक्षता में ब्लॉक के समस्त रोजगार सेवकों ने अपनी 8 सूत्रीय मांगों के समर्थन में गुरुवार को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी को दिया।

ज्ञापन में 4 अक्टूबर 2021 को डिफेंस एक्सपो के मैदान में आयोजित सम्मेलन में प्रदेश मुख्यमंत्री के द्वारा ग्राम रोजगार सेवको व मनरेगा कार्मियो के सम्बन्ध मे की गयी घोषणाओ पर अभी तक कोई उचित निर्णय नहीं लिया गया है, जबकि संगठन द्वारा कई बार पत्राचार व वार्ता के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है। वर्तमान समय में मानदेय 7788 रु0 प्रति माह मिल रहा है परंतु 2212 रुपए विगत 22 माह बाद भी ईपीएफ के यूएएन के खाते में जमा नहीं किया गया है जिससे किसी भी मनरेगा कर्मियों की मृत्यु पर उसके आश्रित को कोई लाभ नहीं मिल पाता है। और मृतक आश्रित को उसी पद पर समायोजन भी कराया जाए।

ग्राम रोजगार सेवकों से मूल ग्राम पंचायतों के साथ-साथ रिक्त ग्राम पंचायतों में भी कार्य लिया जाए। जॉब चार्ट में कार्य जोड़ना, सेवा समाप्ति उपायुक्त मनरेगा की ही सहमति से किया जाये, हिमाचल प्रदेश / राजस्थान / मध्यप्रदेश की तरह वेतनमान में बढ़ोत्तरी की जाय, ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में 50 प्रतिशत का कोटा ग्राम रोजगार सेवक के लिए आरक्षित किया जाय, मूल ग्राम पंचायत के साथ-साथ रिक्त ग्राम पंचायतों में भी कार्य लिया जाय, कोविड के अतिरिक्त आकस्मिक / दुर्घटना से मृत्यु होने पर उसके आश्रित को सेवा मे समायोजित किया जाय, ई0पी0एफ0 कटौती की धनराशि मनरेगा कर्मचारियो के यू0ए0एन खाते में भेजी जाए, हम सभी को नियमित करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय।

पूर्व वित्तीय वर्षो का वकाया मानदेय दिलाया जाय। इस मौके पर सदस्य संजय कुमार, राजेश सिंह, प्रशांत कुमार वर्मा, मो. फारूक, राम सेवक, अमित कुमार, अमरेश कुमार, अनवर अली, दिनेश कुमार लोधी, अनुज कुमार वर्मा, सर्वेश कुमार वर्मा, सुखबीर सिंह, कामता प्रसाद, अंजली यादव, नीलम सिंह, सुनील कुमार लोधी, पुत्तीलाल मौर्य, राजेंद्र कुमार, देव प्रकाश, मनोज कुमार वर्मा, प्रकाश चंद, रमेश चंद्र, सरवन कुमार आदि मौजूद रहे।

*चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग को लेकर हर तरफ खुशी और जश्न का माहौल*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग को लेकर हर तरफ खुशी और जशन का माहौल। 140 करोड़ भारतीयों ने जमकर खुशी का इजहार किया, क्षेत्र के विभिन्न विधालयों में अभिभावकों और बच्चों को लाइव प्रसारण व्यवस्था के माध्यम से चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग का कार्यक्रम दिखाया गया।

इस यादगार पल को संजोने के लिए लोगों ने अपने तरीके अपनाए, कुछ स्थानों पर मिठाई बांटी गई, जमकर आतिशबाजी की गई, लोगों ने तिरंगा फहराया तो कहीं चंद्रयान 3 के समय यादगार वृक्ष लगाए गए ,प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में न्याय पंचायत जीतामऊ के शिक्षकों ने चंद्रयान 3 लैंडिंग के समय यादगार वृक्ष का रोपण किया।

इस मौके पर उपस्थित लोगों को चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग की बधाई देते हुए शिक्षक, समाजसेवी, शायर अनवर अली ने कहा कि, यह यादगार वृक्ष भारतीय गौरवशाली चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के इतिहास का गवाह है। इस अवसर पर शिक्षक जुबेर वारिस,अनवर अली, रामचन्द्र वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, उमेश चन्द्र, सरोज कुमार वर्मा,रामावती वर्मा, आदि मौजूद थे।

*काउंटडाउन शुरू, फाइलेरिया से बचाव की दवा जरूर खाएं*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। बस चार दिन...खुद का पांव हाथी जैसा होने से बचाने और हाइड्रोसील (अंडकोष में सूजन) से बचने के लिए बस एक उपाय है, फाइलेरिया से बचाव की दवा खा लीजिए और उसके लिए सिर्फ चार दिन शेष बचे हैं। मच्छर के काटने से होने वाली फाइलेरिया लाइलाज और गंभीर बीमारी है। किसी को हो जाए तो जीवन भर ठीक नहीं होती है। इसलिए जो लोग रह गए हैं 28 अगस्त तक दवा जरूर खा लें। आशा आपके घर पहुंचें और उस वक्त आपकी मुलाकात न हो तो बाद में उनसे सम्पर्क कर दवा जरूर खाएं। यह आपके और आपके परिवार के लिए बेहद जरूरी है।

सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने जनपदवासियों से यह अपील करते हुए बताया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत 10 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (एमडीए) चल रहा है। आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिला रहीं हैं। यह दवा पूरी तरह सुरक्षित और कारगर है। दो साल से छोटे बच्चों, गर्भवती और गंभीर रूप से बीमार को छोड़कर सभी को यह दवा जरूर खानी है।

उन्होंने बताया कि बीमारी का पता चलने में पांच से 15 साल लग सकते हैं, इसलिए कोई भी जोखिम न लें और न ही कोई बहाना करें। आज का यह बहाना आपको जीवन भर के लिए मुसीबत में डाल सकता है। इसलिए दवाओं का सेवन कर समाज को फाइलेरिया मुक्त बनाएं। दवा खाने के बाद जी मिचलाना, चक्कर आना या उल्टी लगे तो घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होने के कारण हो सकता है, जो दवा खाने के बाद मरते हैं जिससे इस तरह की प्रतिक्रिया हो सकती है जो कुछ देर में स्वत: ठीक हो जाती है।

नोडल वीबीडी डॉ. राजशेखर ने बताया कि फाइलेरिया से संक्रमित होने के बाद रोगी का पूरा जीवन दर्द और कठिनाई से बीतता है। इससे जुड़ी दिव्यांगता के कारण लोगों को सामाजिक उपेक्षा का भी सामना करना पड़ता है। बीमारी से प्रभावित व्यक्ति की कार्य क्षमता भी कम हो जाती है, जिससे व्यक्ति की आजीविका और आर्थिक उन्नति दोनों प्रभावित होती है। इसलिए फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करना खुद के साथ घर-परिवार और समाज की भलाई में है। लगातार पांच साल तक साल में एक बार यदि दवा का सेवन कर लेते हैं तो इस बीमारी से सुरक्षित बन सकते हैं।