आइआइएम रांची और टाटा स्टील फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय आदिवासी फिल्म महोत्सव आज से
राँची: आइआइएम रांची और टाटा स्टील फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय आदिवासी फिल्म महोत्सव 26 और 27 अगस्त को होगा. महोत्सव समुदाय के साथ थीम पर मनेगा. छह आदिवासी फिल्म, शॉर्ट फिल्म और डॉक्यूमेंटरी की स्क्रीनिंग होगी.
पहले दिन तीन फिल्म - जोहार, बांधा खेत और रेट ट्रैप की स्क्रीनिंग होगी. दूसरे दिन सृष्टिकथा, गाड़ी लोहरदगा मेल और नाची से बांची फिल्म की स्क्रीनिंग होगी. आदिवासी फिल्म महोत्सव के समानांतर सामाजिक मुद्दों पर परिचर्चा होगी. इनमें आदिवासी फिल्म के निर्माता और निर्देशक सामाजिक विषयों पर विचार पेश करेंगे.
वक्ता के रूप में फिल्म मेकर मेघनाथ, बीजू टोप्पो, रूपेश साहू, पुरुषोत्तम कुमार और अभिजीत पात्रो शामिल होंगे. परिचर्चा सत्र के पहले दिन सिनेमा और आदिवासियत विषय पर और दूसरे दिन आदिवासी धरोहर और सांस्कृतिक सहनशीलता विषय पर विमर्श किया जायेगा. संस्था के विद्यार्थी महोत्सव के दौरान स्टोरी टेलिंग सेशन और सांस्कृतिक कार्यक्रमाें की प्रस्तुति देंगे. दो दिवसीय फिल्म महोत्सव संस्था के स्वामी विवेकानंद सभागार में दोपहर तीन बजे से शुरू होगा.
Aug 26 2023, 12:40