*राजधानी लखनऊ में सात और नो पार्किंग जोन घोषित, अब यहां गाड़ी खड़ी करने अथवा सवारी बैठाने पर भरना पड़ेगा जुर्माना*

लखनऊ । राजधानी के अंदर नो पार्किंग जोन की संख्या अब बढ़ती जा रही है। अभी तक 11 नो पार्किंग जोन घोषित किये गये थे लेकिन राजधानी वासियों की लगातार मांग पर सात और पार्किंग जोन लखनऊ पुलिस द्वारा घोषित कर दिया गया है। अब इन घोषित पार्किंग जोन में पहले एक सप्ताह तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद भी नो पार्किंग जोन पर वाहन खड़ी करने व सवारी भरने पर कार्रवाई की जाएगी।

संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार और पुलिस उपायुक्त यातायात आशीष कुमार श्रीवास्वव ने संयुक्त प्रेसवार्ता में बताया कि लखनऊ में यातायात को सुगम व सुदृढ़ बनाने के लिए एवं यातायात के सुचारू संचालन के लिए पूर्व में 11 नो पार्किंग जोन 17 जुलाई को घोषित किये गये थे। यहां पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा की गई बैठक में ट्रैफिक की नो-पर्किंग जोन के संबंध में सुझावों पर विचार करने पश्चात पत्रकारपुरम चौराहे से हुसड़िया चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ गोमनीगर, पुत्रकारपुरम चौराहे से कैप्टन मनोज पांडेय चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ गोमतीनगर, पत्रकारपुरम चौराहे से नवाबपुरवा चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ गोमतीनगर, पत्रकारपुरम चौराहे से ग्वारी चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ गोमतीनगर, अवध चौराहे पर चारों तरफ सौ मीटर की परिधि में एवं इसी परिधि के समस्त सड़कों के दोनों तरफ कृष्णानगर व पारा तक।

इसी प्रकार से पालीटेक्निक चौराहे पर चारो तरफ सौ मीटर की परिधि में एवं इसी परिधि के समस्त सड़कों के दोनों तरफ गाजीपुर, पूर्व में आलमबाग बस अड्डे के सामने के नो पार्किंग जोन को संशोधित टेढ़ी पुलिया आलमबाग से पिकेडली तिराहा तक सड़क के दोनों तरफ आलमबाग, परा व कृष्णा को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। उक्त मार्गों पर 25 अगस्त से नो पर्किंग जोन अग्रिम आदेश तक घोषित किया जाता है।

इसके संबंध में उक्त तिथि से एक सप्ताह तक यातायात पुलिस अधिकारी व कर्मचारी द्वारा जागरूकता के लिए नो पार्किंग का बोर्ड स्थापित किया जाएगा। एक सप्ताह के बाद नो पार्किंग जोन पर खड़े वाहन टो करके हटाने के बाद जुर्माना वसूला जाएगा। इस आदेश से आकस्मिक सेवा से संबंधित वाहन मुक्त रहेंगे। वाहन सड़क के किनारे अंतिम पीली व सफेद पट्टी की बाई ओर पार्क किये जा सकेंगे किन्तु चौराहों के सौ मीटर की परिधि में कोई आटो रिक्शा आदि पार्क नहीं किया जाएगा और न रोक कर सवारी भरी जाएगी।

*न हो परेशान : हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा के लिए फार्म भरने की तिथि बढ़ी*

लखनऊ । हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह राहत भरी खबर है। चूंकि शासन ने वर्ष 2024 के बोर्ड परीक्षा की10वीं व 12वीं का फार्म भरने व 9वीं-11वीं के पंजीकरण की तिथि 10 सितंबर तक बढ़ा दी है। हालांकि बोर्ड परीक्षा फार्म भरने के लिए 100 रुपये विलंब शुल्क भी देना होगा।

शासन के अनुसार कक्षा 10 व 12वीं के संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के परीक्षा शुल्क प्राप्त करने/आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की तिथि 16 अगस्त से बढ़ाकर 10 सितंबर कर दी गई है। 10 सितंबर तक 100 रुपये प्रति छात्र विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालाना के माध्यम से कोषागार में जमा किए जा सकेंगे। वहीं विलंब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना, शैक्षिक विवरण वेबसाइट पर इसी तिथि तक अपलोड कर सकेंगे।

11 से 13 सितंबर तक ऑनलाइन अपलोड सूचना की जांच कर सकेंगे लेकिन इसमें अपडेशन नहीं हो सकेगा। 14 से 20 सितंबर तक ऑनलाइन विवरण में संशोधन किया जा सकेगा लेकिन नया पंजीकरण नहीं होगा। वहीं कक्षा नौ व 11वीं के पंजीकरण करने की तिथि भी 25 अगस्त से बढ़ाकर 10 सितंबर कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव डॉ. रुपेश कुमार ने बताया कि 50 रुपये पंजीकरण शुल्क की दर से कोषागार में एकमुश्त जमा व शैक्षिक विवरण ऑनलाइन अपलोड किया जा सकेगा।

वहीं विद्यार्थियों के विवरण 11 से 13 सितंबर तक चेक किया जा सकेगा। 14 सितंबर को इसे संशोधित किया जा सकेगा। किंतु कोई नया पंजीकरण या सूचना अपलोड नहीं की जा सकेगी। वहीं 30 सितंबर तक संस्था की ओर से पंजीकृत अभ्यर्थियों के फोटो युक्त सूची व शुल्क की सूचना प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय में भेजने के लिए डीआईओएस कार्यालय में जमा कराएंगे।

*चेहल्लुम और जन्माष्टमी पर नहीं खुलेगा स्कूल, संशोधित आदेश जारी*

लखनऊ । स्वच्छता पखवाड़ा में छुट्टी के दिन भी स्कूल खोले जाने के निर्णय के विरोध को देखते हुए आखिरकार उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग को अपना आदेश वापस लेना पड़ा। शुक्रवार को संशोधित आदेश जारी करते हुए विभाग ने कहा है कि सार्वजनिक अवकाश के दिन की निर्धारित गतिविधि, उसके अगले कार्य दिवस पर आयोजित की जाएगी। इससे शिक्षकों ने बड़ी राहत की सांस ली है।

जानकारी के लिए बता दें कि विभाग की ओर से पूर्व में जारी आदेश में यह कहा गया था कि एक से पंद्रह सितंबर तक शिक्षा मंत्रालय के निर्देश के अनुसार स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इसमें एक से पंद्रह सितंबर तक प्रतिदिन के कार्यक्रम निर्धारित किए गए थे। ऐसे में इसमें रविवार, चेहल्लुम और जन्माष्टमी का अवकाश भी पड़ रहा था। इसे लेकर शिक्षक काफी परेशान थे। चूंकि चेहल्लुम और जन्माष्टमी की छुट्टी रद्द हो रही थी। यह आदेश आने के बाद शिक्षकों में विरोध शुरू हो गया था।

विभाग में विरोध को देखते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इसे लेकर संशोधित आदेश जारी किया। उन्होंने कार्यक्रम जारी करते हुए कहा कि निर्धारित तिथि के बीच यदि पहले से कोई सार्वजनिक अवकाश है तो उस दिन की निर्धारित गतिविधि उसके अगले कार्य दिवस में पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा है कि कार्यक्रम की प्रतिदिन की गिविधियों की फोटो और वीडियो अपलोड की जाएगी। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों व छात्रों की संख्या भी अपलोड की जाएगी। यह नया आदेश आने के बाद शिक्षकों ने राहत की सांस ली।

*स्वामी प्रसार्द मौर्य बोले,जब आज तक भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं था तो अब हिंदू राष्ट्र हो ही नहीं सकता*

लखनऊ । अपने बयान से चर्चित रहने वाले सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज तक भारत कभी हिंदू राष्ट्र था ही नहीं। जब आज तक भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं था तो अब हिंदू राष्ट्र हो ही नहीं सकता।

देश का संविधान पंथ निरपेक्ष विचारधारा पर आधारित है, जिसमें हिंदू-मुस्लिम-सिख-इसाई आपस में हैं सब भाई-भाई की बात को संस्कृति के रूप में मानते हैं और स्वीकारते भी हैं।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शुक्रवार को जातीय जनगणना विषयक विचार गोष्ठी में भाग लेने आए थे और मीडिया से रूबरू थे। उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र की बात करेंगे तो कोई क्यों खालिस्तान की मांग नहीं कर सकता। धर्म के नाम पर बांटने की बात दोहरा नहीं सकता। लंबी गुलामी के बाद आजादी मिली है, इसलिए देश को बांटने वालों की साजिश से सावधान रहना होगा।

जूता कांड में राजभर के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब घटना करने वाले ने खुद को भाजपा का कार्यकर्ता बता दिया है तो कौन क्या कह रहा है, इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले जातीय जनगणना की बात और वादे किए जाते हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद मुकर जाते हैं। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने जातीय जनगणना की परंपरा को खत्म कर दिया है। यही वजह है कि पिछड़ों को राहत नहीं मिल पाती है। सपा सत्ता में आई तो जातीय जनगणना कराई जाएगी।

*सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक सप्ताह के भीतर सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी लगाने का दिया निर्देश*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को 'सेफ सिटी परियोजना' के प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, चौक-चौराहों, सरकारी व निजी अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी लगाए जाएं। आम जन, व्यापारियों, संस्थान संचालकों को जागरूक कर उन्हें क्राइम कंट्रोल में सीसीटीवी के महत्व को बताया जाए और सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग अपनी सुविधानुसार अपने सीसीटीवी फुटेज का डेटा अपने पास ही सुरक्षित रख सकते हैं, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि आवश्यकता पड़ने पर फुटेज केवल पुलिस को ही उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त, जहां आवश्यकता हो, वहां नगर निगम, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अथवा स्थानीय प्रशासन व पुलिस द्वारा सीसीटीवी लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने अगले एक सप्ताह के भीतर सभी पुलिस थानों को सीसीटीवी से लैस करने के निर्देश भी दिए हैं।  

सीएम योगी ने कहा कि प्रथम चरण में सभी 17 नगर निगमों और गौतमबुद्ध नगर को 'सेफ सिटी' के रूप में विकसित किया जाना है। जबकि दूसरे चरण में 57 जनपद मुख्यालयों की नगर पालिकाओं और फिर तीसरे चरण में 143 नगर पालिकाओं को सेफ सिटी परियोजना से जोड़ा जाए। ऐसे सभी नगरों के प्रवेश द्वार पर 'सेफ सिटी' का बोर्ड लगा कर इसकी विशिष्ट ब्रांडिंग भी की जानी चाहिए। इस प्रकार, उत्तर प्रदेश सर्वाधिक सेफ सिटी वाला देश पहला राज्य हो सकेगा।

 उन्होंने कहा कि वर्तमान में सेफ सिटी परियोजना महिलाओं की सुरक्षा पर केंद्रित है। हमें इसे विस्तार देते हुए बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांग जनों की सुरक्षा से भी जोड़ना चाहिए। सेफ सिटी के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों व दिव्यांग जनों के लिए एक सुरक्षित, संरक्षित एवं सशक्त वातावरण बनाने की मुहिम को आवश्यक तेजी मिलेगी।  

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन सुनिश्चित करने के संकल्प की पूर्ति में "सेफ सिटी परियोजना" अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रही है। प्रदेश में इस परियोजना के माध्यम से लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत मॉडर्न कंट्रोल रूम, पिंक पुलिस बूथ, आशा ज्योति केंद्र, सीसीटीवी कैमरे, महिला थानों में परामर्शदाताओं के लिए हेल्प डेस्क, बसों में पैनिक बटन व अन्य सुरक्षा उपायों को लागू करने में सहायता मिली है। अब हमें इसे और विस्तार देना होगा। 

बैठक में विभिन्न संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव गणों ने सेफ सिटी परियोजना को लेकर अब तक की प्रगति की जानकारी भी दी। मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि अब तक आगरा, अलीगढ़, बरेली, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर व वाराणसी स्मार्ट सिटी में पुलिस ने 9396 स्थानों को सीसीटीवी लगाए जाने के लिए चिन्हित किया है, इसमें से अब तक 3489 जगहों पर कैमरे लगाए जा चुके हैं। अयोध्या, गोरखपुर, फिरोजाबाद, मथुरा-वृंदावन, शाहजहांपुर, मेरठ और गाजियाबाद में चिन्हित 7600 से अधिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। 

इसके लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया चल रही है। बैठक में मुख्यमंत्री जी ने 'यूपी सेफ सिटी एप' के बारे में एक प्रस्तुतिकरण भी देखा और इसे व्यवहारिक बनाए जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा की प्रत्येक माह में एक बार जनपद स्तर पर महिलाओं, बच्चों, बुज़ुर्गों व दिव्यांगजन के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करें। उनकी समस्याएं सुनें, यथोचित समाधान करें। सफल महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों, दिव्यांगजन की पहचान कर उन्हें रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत करें। यह प्रयास अन्य लोगों के लिए प्रेरक होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेफ सिटी की परिकल्पना को साकार करने के लिए सार्वजनिक परिवहन वाले वाहन के चालकों का सत्यापन आवश्यक है। ऐसे में, टैक्सी, ई-रिक्शा, ऑटो, टेम्पो आदि वाहन के चालकों का विधिवत पुलिस वेरिफिकेशन किया जाए।

*लखनऊ चारबाग स्टेशन पर पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को बारिश से बचाने के लिए रैम्प पर चढ़ा दी कार, मुकदमा दर्ज*

लखनऊ । प्रदेश सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को चारबाग रेलवे स्टेशन पर लगे एस्केलेटर तक कार ले जाने का प्रकरण जब गरमाया तो आनन-फानन में रेलवे ने मुकदमा दर्ज कर लिया ।गलत जगह पार्किंग करने के आरोप में आरपीएफ ने रेलवे एक्ट की धारा 159 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है । इसमे अधिकतम 500 रुपये जुर्माना या एक माह का कारावास या दोनों होने का प्राविधान है । यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण चर्चा का विषय बना रहा। मंत्री ने इसमें सफाई दी कि बारिश के पानी से बचाने के लिए चालक ने ऐसा किया।

मंत्री को ट्रेन हावड़ा अमृतसर से जाना था बरेली

प्रदेश सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को बुधवार को ट्रेन हावडा अमृतसर पंजाब मेल से लखनऊ से बरेली जाना था । इस ट्रेन को चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर आना था । जीआरपी को वीआईपी प्रोटोकाल के सूचना देने के बाद मंत्री अपने काफिले के साथ शाम चार बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे । यहां जिस सरकारी कार जिसका में मंत्री धर्मपाल सिंह सवार थे ,वह कार दिव्यांग रैम्प पर चढ़ते हुए रेलवे न्यायालय के सामने एस्केलेटर तक पहुंच गयी । यह प्लेटफार्म नंबर एक का हिस्सा है । प्लेटफार्म पर मंत्री की कार देख कर यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी। यात्री अपना अपना समान लेकर इधर-उधर दौड़ने लगे।

जिन्हें रोकने की जिम्मेदारी थी वे दे रहे थे सलामी

हाल यह था कि जिन पुलिस वालों की रोकने की जिम्मेदारी थी वही मंत्री को सलामी दे रहे थे । थोडी देर में ट्रेन आई मंत्री सवार होकर चले गए । जागरूक यात्री इस पूरे प्रकरण की विडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जिससे प्रदेश में राजनैतिक माहौल गर्म हो गया । प्रकरण बढ़ता देख रेलवे ने मुकदमा दर्ज कर लिया ।वही दूसरी ओर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विडियो टिवटर पर शेयर करते हुए कहां कि अच्छा हुआ कि बुल्डोजर से स्टेशन नहीं गए थे ।वही दूसरी ओर मंत्री धर्मपाल सिंह सफाई देते हुए कहां कि बारिस हो रही थी इस लिए एस्कलेटर तक गाड़ी लेकर गए थे ।

चालक को भेजा गया नोटिस

बता दें कि एस्केलेटर प्लेटफार्म एक के हिस्से में है और यहां यात्रियों की भीड़ लगी रहती है ।वरिष्ठ डीसीएम लखनऊ रेखा शर्मा ने बताया कि एस्केलेटर तक वाहन ले जाने के प्रकरण रेलवे एक्ट की धारा 159 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से वाहन का नम्बर निकालकर चालक को नोटिस भेजी जा रही है ।

*राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में मुक्त विश्वविद्यालय निरंतर सक्रिय: प्रोफेसर सीमा सिंह*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के क्षेत्रीय केंद्र अयोध्या के अंतर्गत आने वाले अध्ययन केंद्र प्राचार्य एवं समन्वयकों की एक दिवसीय कार्यशाला राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा का आयोजन शुक्रवार को बीएनएस गर्ल्स डिग्री कॉलेज क्षेत्रीय केंद्र अयोध्या में किया गया।

कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में मुक्त विश्वविद्यालय निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार विभिन्न विषयों की यूजीसी द्वारा जारी नवीन पाठ्यक्रम संकल्पना के अनुरूप पाठ्यक्रम को मुक्त विश्वविद्यालय में इसी सत्र से लागू कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक प्रवेश की तिथि को बढ़ा दिया गया है। सभी अध्ययन केंद्र समन्वयक रोजगार परक समावेशी शिक्षा से युक्त शैक्षिक कार्यक्रमों के बारे में केंद्र पर आने वाले लोगों को इन कार्यक्रमों की उपयोगिता के बारे में अवगत करायें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय यूट्यूब के माध्यम से विद्वानों के लेक्चर प्रसारित कर रहा है। दूरस्थ शिक्षा के विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकते हैं।

कुलपति प्रोफेसर सिंह ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय प्रसार कार्यों के निर्वहन, सामाजिक सरोकार एवं जन जागरूकता के प्रति निरंतर सजग तथा संवेदनशील है। विश्वविद्यालय ने प्रवेश, पाठ्य सामग्री, शैक्षणिक परामर्श, अंक पत्र व उपाधि वितरण, टेंडरिंग आदि सभी क्षेत्रों में ऑनलाइन सुविधाओं का तेजी से विस्तार करके व्यवस्थाओं को और अधिक पारदर्शी बनाने में सफलता प्राप्त की है।

प्रोफेसर सिंह ने कहा कि प्रदेश में परंपरागत उच्च शिक्षा संस्थानों तथा तकनीकी संस्थानों के आधारभूत संरचना का जनहित में प्रयोग करते हुए यह मुक्त विश्वविद्यालय अपने बहुआयामी कार्यक्रमों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा को जन जन तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। परंपरागत शिक्षा के साथ - साथ यहां के व्यावसायिक एवं रोजगार परक पाठ्यक्रमों द्वारा शिक्षार्थी निरंतर लाभान्वित हो रहे हैं तथा उनमें नवीन कौशलों का विकास हो रहा है।

कार्यशाला में अयोध्या, गोंडा, बस्ती, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर और अमेठी से आए अध्ययन केन्द्रों के प्राचार्य एवं समन्वयकों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर अयोध्या क्षेत्रीय केंद्र के समन्वयक डॉ शशि भूषण राम त्रिपाठी ने कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह एवं अतिथियों का स्वागत किया। प्रभारी निदेशक प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा संबंधी कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की।

कार्यशाला में वित्त अधिकारी शशि भूषण सिंह तोमर ने वित्त संबंधी, परीक्षा नियंत्रक डी पी सिंह ने परीक्षा संबंधी,प्रवेश प्रभारी प्रोफेसर जे पी यादव ने प्रवेश संबंधी,परामर्श प्रकोष्ठ के सह प्रभारी डॉ सतीश चंद्र जैसल ने परामर्श कक्षाओं के बारे में समन्वयकों की जिज्ञासाओं का समाधान प्रस्तुत किया। कार्यशाला का संचालन रवि तिवारी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर एसपी तिवारी ने किया।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले केंद्रों के प्राचार्य एवं समन्वयकों डॉ शिवेंद्र पांडेय, डॉ एबी सिंह, डॉ केपी वर्मा, डॉ रीना पाठक, डॉ शुचिता पांडेय, डॉ अभय प्रताप सिंह को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व क्षेत्रीय केंद्र पहुंचने पर कुलपति प्रोफेसर सिंह ने परिसर में वृक्षारोपण भी किया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डा. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

*राजधानी लखनऊ में स्कूल वैन संचालक की डंडे से पीटकर हत्या*

लखनऊ । राजधानी के नगराम थानाक्षेत्र में स्कूल वैन संचालक की डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर हत्यारोपी को हिरासत में लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। वैन संचालक बच्चों को स्कूल छोड़ने गया था इस दौरान एक युवक ने डंडे से उसके ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान अखिलेश की मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

डोभिया गांव में बच्चों को छोड़ने गया था स्कूल

बेलहिया खेड़ा गांव अखिलेश यादव उम्र करीब 42 वर्ष नगराम थानाक्षेत्र के डोभिया गांव में शुक्रवार को बच्चों को स्कूल छोड़ने गया था। इस दौरान एक युवक ने पीछे से आकर अखिलेश पर डंडे से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण अखिलेश लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। दिनदहाड़े स्कूल वैन संचालक की पिटाई होते देख आसपास के लोग दौड़ पड़े और युवक को दबोच लिया। इस दौरान अखिलेश खून से लथपथ होकर सड़क पर तड़पता रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में अखिलेश को पीजीआई के ट्रामा सेंटर पर भर्ती कराया।जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने हत्यारोपित को हिरासत में लिया

अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी शशांक सिंह ने बताया कि अखिलेश यादव और अनिल यादव के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। अनिल यादव ने डंडे से पीटकर अखिलेश यादव को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उपचार के लिए पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस आरोपी अनिल यादव को गिरफ्तार कर थाने में पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

*फिल्म की सूटिंग करने सीतापुर पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार, हाथ हिलाकर प्रशंसकों का किया अभिवादन*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के सीतापुर में 11 वीं वाहिनी पीएसी के परिसर में गुरुवार सुबह अभिनेता अक्षय कुमार का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ। हेलीकॉप्टर से जैसे ही अभिनेता निकले...दूर खड़े प्रशंसकों ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।

वह यहां मैडडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म स्काई फोर्स के लिए पहुंचे हैं। वहीं सुबह से ही अक्षय कुमार की एक झलक पाने को बेताब कई प्रशंसकों को पीएसी गेट से ही मायूस लौटना पड़ा। उन्हें सुरक्षा के लिहाज से परिसर के आस पास भी नहीं जाने दिया गया।

इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सारा अली खान, निरमत कौर, वीर पहरिया व उत्तर प्रदेश के अन्य कलाकार भी अभिनय कर रहे हैं। इसमें अक्षय कुमार एक वायुसेना अधिकारी की भूमिका में है। यह फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित बताई जा रही है। गुरुवार को अक्षय कुमार पीएसी में दौड़ लगाते नजर आए। उन्होंने परिसर में बनाए गए वायुसेना आदमपुर पंजाब कार्यालय के सेटअप का जायजा लिया। इसके बाद कुछ एक्शन शॉट्स फिल्माए गए।

यह शूटिंग 5 सितंबर तक 11 वीं वाहिनी पीएसी परिसर में जारी रहेगी। अक्षय कुमार, सारा अली खान व अन्य कलाकारों की सुरक्षा के लिए सीतापुर पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं। वहीं, उनके साथ प्राइवेट सिक्योरिटी भी है।

पीएसी परिसर में अक्षय कुमार बम धमाकों के बीच बाइक से भागते आतंकी का पीछा करते नजर आएंगे। वहीं, इस दौरान गाड़ियां धमाकों के साथ हवा में उड़ती दिखाई देंगी। यह शूटिंग 5 सितंबर तक सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी।

*यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 66 देशों से चार सौ से ज्यादा खरीदारों का आना तय, 21 सितंबर को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू करेंगी उद्घाटन*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 21 से 25 सितंबर तक होने जा रहे पहले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वैश्विक निवेश सम्मेलन के बाद दुनिया इंटरनेशनल ट्रेड शो के भव्य आयोजन को देखेगी।

उन्होंने कहा कि ये शो उद्यमियों को न केवल नया बाजार देगा बल्कि दुनियाभर के सामने अपने नायाब उत्पादों को पेश करने का मंच देगा। ट्रेड शो में अभी तक 66 देशों के 400 से ज्यादा बड़े खरीदारों का आना तय हो चुका है। ट्रेड शो का उद्घाटन 21 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी।

गुरुवार को ट्रेड शो की तैयारियों पर बुलाई बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया इस ट्रेड शो के जरिये प्रदेश के क्राफ्ट, कुजीन और कल्चर को रूबरू देखेगी। पहली बार यूपी के 54 जीआई उत्पादों पर आधारित विशेश फैशन शो होगा। नॉलेज सत्र में आध्यात्मिक गुरु सदगुरु का खास सत्र होगा। बीमा नियामक इरडा के अलावा मुम्बई के डब्बावाला का भी विशेष सत्र रखा गया है। ट्रेड शो के दौरान 22 से 24 सितंबर तक मोटो जीपी रेस का आयोजन भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेड शो में केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय, उद्योग प्रोत्साहन मंत्रालय और एमएसएमई मंत्रालय का पूरा सहयोग मिल रहा है। भारतीय राजदूतों और उच्चायुक्तों के साथ लगातार संपर्क किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा विदेशी खरीदार व कंपनियां आ सकें।

मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय के प्रबंधन विद्यार्थियों को सहभागी बनाने के निर्देश देेने के साथ कहा कि इस शो में छोटे उद्यमियों, नये निर्यातकों और महिला उद्यमियों को रियायती दरों पर स्टाल उपलब्ध कराए जाएं।