lucknow

Aug 26 2023, 09:03

*लखनऊ चारबाग स्टेशन पर पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को बारिश से बचाने के लिए रैम्प पर चढ़ा दी कार, मुकदमा दर्ज*

लखनऊ । प्रदेश सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को चारबाग रेलवे स्टेशन पर लगे एस्केलेटर तक कार ले जाने का प्रकरण जब गरमाया तो आनन-फानन में रेलवे ने मुकदमा दर्ज कर लिया ।गलत जगह पार्किंग करने के आरोप में आरपीएफ ने रेलवे एक्ट की धारा 159 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है । इसमे अधिकतम 500 रुपये जुर्माना या एक माह का कारावास या दोनों होने का प्राविधान है । यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण चर्चा का विषय बना रहा। मंत्री ने इसमें सफाई दी कि बारिश के पानी से बचाने के लिए चालक ने ऐसा किया।

मंत्री को ट्रेन हावड़ा अमृतसर से जाना था बरेली

प्रदेश सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को बुधवार को ट्रेन हावडा अमृतसर पंजाब मेल से लखनऊ से बरेली जाना था । इस ट्रेन को चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर आना था । जीआरपी को वीआईपी प्रोटोकाल के सूचना देने के बाद मंत्री अपने काफिले के साथ शाम चार बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे । यहां जिस सरकारी कार जिसका में मंत्री धर्मपाल सिंह सवार थे ,वह कार दिव्यांग रैम्प पर चढ़ते हुए रेलवे न्यायालय के सामने एस्केलेटर तक पहुंच गयी । यह प्लेटफार्म नंबर एक का हिस्सा है । प्लेटफार्म पर मंत्री की कार देख कर यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी। यात्री अपना अपना समान लेकर इधर-उधर दौड़ने लगे।

जिन्हें रोकने की जिम्मेदारी थी वे दे रहे थे सलामी

हाल यह था कि जिन पुलिस वालों की रोकने की जिम्मेदारी थी वही मंत्री को सलामी दे रहे थे । थोडी देर में ट्रेन आई मंत्री सवार होकर चले गए । जागरूक यात्री इस पूरे प्रकरण की विडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जिससे प्रदेश में राजनैतिक माहौल गर्म हो गया । प्रकरण बढ़ता देख रेलवे ने मुकदमा दर्ज कर लिया ।वही दूसरी ओर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विडियो टिवटर पर शेयर करते हुए कहां कि अच्छा हुआ कि बुल्डोजर से स्टेशन नहीं गए थे ।वही दूसरी ओर मंत्री धर्मपाल सिंह सफाई देते हुए कहां कि बारिस हो रही थी इस लिए एस्कलेटर तक गाड़ी लेकर गए थे ।

चालक को भेजा गया नोटिस

बता दें कि एस्केलेटर प्लेटफार्म एक के हिस्से में है और यहां यात्रियों की भीड़ लगी रहती है ।वरिष्ठ डीसीएम लखनऊ रेखा शर्मा ने बताया कि एस्केलेटर तक वाहन ले जाने के प्रकरण रेलवे एक्ट की धारा 159 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से वाहन का नम्बर निकालकर चालक को नोटिस भेजी जा रही है ।

lucknow

Aug 25 2023, 16:16

*राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में मुक्त विश्वविद्यालय निरंतर सक्रिय: प्रोफेसर सीमा सिंह*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के क्षेत्रीय केंद्र अयोध्या के अंतर्गत आने वाले अध्ययन केंद्र प्राचार्य एवं समन्वयकों की एक दिवसीय कार्यशाला राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा का आयोजन शुक्रवार को बीएनएस गर्ल्स डिग्री कॉलेज क्षेत्रीय केंद्र अयोध्या में किया गया।

कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में मुक्त विश्वविद्यालय निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार विभिन्न विषयों की यूजीसी द्वारा जारी नवीन पाठ्यक्रम संकल्पना के अनुरूप पाठ्यक्रम को मुक्त विश्वविद्यालय में इसी सत्र से लागू कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक प्रवेश की तिथि को बढ़ा दिया गया है। सभी अध्ययन केंद्र समन्वयक रोजगार परक समावेशी शिक्षा से युक्त शैक्षिक कार्यक्रमों के बारे में केंद्र पर आने वाले लोगों को इन कार्यक्रमों की उपयोगिता के बारे में अवगत करायें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय यूट्यूब के माध्यम से विद्वानों के लेक्चर प्रसारित कर रहा है। दूरस्थ शिक्षा के विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकते हैं।

कुलपति प्रोफेसर सिंह ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय प्रसार कार्यों के निर्वहन, सामाजिक सरोकार एवं जन जागरूकता के प्रति निरंतर सजग तथा संवेदनशील है। विश्वविद्यालय ने प्रवेश, पाठ्य सामग्री, शैक्षणिक परामर्श, अंक पत्र व उपाधि वितरण, टेंडरिंग आदि सभी क्षेत्रों में ऑनलाइन सुविधाओं का तेजी से विस्तार करके व्यवस्थाओं को और अधिक पारदर्शी बनाने में सफलता प्राप्त की है।

प्रोफेसर सिंह ने कहा कि प्रदेश में परंपरागत उच्च शिक्षा संस्थानों तथा तकनीकी संस्थानों के आधारभूत संरचना का जनहित में प्रयोग करते हुए यह मुक्त विश्वविद्यालय अपने बहुआयामी कार्यक्रमों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा को जन जन तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। परंपरागत शिक्षा के साथ - साथ यहां के व्यावसायिक एवं रोजगार परक पाठ्यक्रमों द्वारा शिक्षार्थी निरंतर लाभान्वित हो रहे हैं तथा उनमें नवीन कौशलों का विकास हो रहा है।

कार्यशाला में अयोध्या, गोंडा, बस्ती, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर और अमेठी से आए अध्ययन केन्द्रों के प्राचार्य एवं समन्वयकों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर अयोध्या क्षेत्रीय केंद्र के समन्वयक डॉ शशि भूषण राम त्रिपाठी ने कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह एवं अतिथियों का स्वागत किया। प्रभारी निदेशक प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा संबंधी कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की।

कार्यशाला में वित्त अधिकारी शशि भूषण सिंह तोमर ने वित्त संबंधी, परीक्षा नियंत्रक डी पी सिंह ने परीक्षा संबंधी,प्रवेश प्रभारी प्रोफेसर जे पी यादव ने प्रवेश संबंधी,परामर्श प्रकोष्ठ के सह प्रभारी डॉ सतीश चंद्र जैसल ने परामर्श कक्षाओं के बारे में समन्वयकों की जिज्ञासाओं का समाधान प्रस्तुत किया। कार्यशाला का संचालन रवि तिवारी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर एसपी तिवारी ने किया।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले केंद्रों के प्राचार्य एवं समन्वयकों डॉ शिवेंद्र पांडेय, डॉ एबी सिंह, डॉ केपी वर्मा, डॉ रीना पाठक, डॉ शुचिता पांडेय, डॉ अभय प्रताप सिंह को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व क्षेत्रीय केंद्र पहुंचने पर कुलपति प्रोफेसर सिंह ने परिसर में वृक्षारोपण भी किया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डा. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

lucknow

Aug 25 2023, 13:48

*राजधानी लखनऊ में स्कूल वैन संचालक की डंडे से पीटकर हत्या*

लखनऊ । राजधानी के नगराम थानाक्षेत्र में स्कूल वैन संचालक की डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर हत्यारोपी को हिरासत में लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। वैन संचालक बच्चों को स्कूल छोड़ने गया था इस दौरान एक युवक ने डंडे से उसके ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान अखिलेश की मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

डोभिया गांव में बच्चों को छोड़ने गया था स्कूल

बेलहिया खेड़ा गांव अखिलेश यादव उम्र करीब 42 वर्ष नगराम थानाक्षेत्र के डोभिया गांव में शुक्रवार को बच्चों को स्कूल छोड़ने गया था। इस दौरान एक युवक ने पीछे से आकर अखिलेश पर डंडे से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण अखिलेश लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। दिनदहाड़े स्कूल वैन संचालक की पिटाई होते देख आसपास के लोग दौड़ पड़े और युवक को दबोच लिया। इस दौरान अखिलेश खून से लथपथ होकर सड़क पर तड़पता रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में अखिलेश को पीजीआई के ट्रामा सेंटर पर भर्ती कराया।जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने हत्यारोपित को हिरासत में लिया

अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी शशांक सिंह ने बताया कि अखिलेश यादव और अनिल यादव के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। अनिल यादव ने डंडे से पीटकर अखिलेश यादव को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उपचार के लिए पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस आरोपी अनिल यादव को गिरफ्तार कर थाने में पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

lucknow

Aug 25 2023, 10:37

*फिल्म की सूटिंग करने सीतापुर पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार, हाथ हिलाकर प्रशंसकों का किया अभिवादन*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के सीतापुर में 11 वीं वाहिनी पीएसी के परिसर में गुरुवार सुबह अभिनेता अक्षय कुमार का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ। हेलीकॉप्टर से जैसे ही अभिनेता निकले...दूर खड़े प्रशंसकों ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।

वह यहां मैडडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म स्काई फोर्स के लिए पहुंचे हैं। वहीं सुबह से ही अक्षय कुमार की एक झलक पाने को बेताब कई प्रशंसकों को पीएसी गेट से ही मायूस लौटना पड़ा। उन्हें सुरक्षा के लिहाज से परिसर के आस पास भी नहीं जाने दिया गया।

इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सारा अली खान, निरमत कौर, वीर पहरिया व उत्तर प्रदेश के अन्य कलाकार भी अभिनय कर रहे हैं। इसमें अक्षय कुमार एक वायुसेना अधिकारी की भूमिका में है। यह फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित बताई जा रही है। गुरुवार को अक्षय कुमार पीएसी में दौड़ लगाते नजर आए। उन्होंने परिसर में बनाए गए वायुसेना आदमपुर पंजाब कार्यालय के सेटअप का जायजा लिया। इसके बाद कुछ एक्शन शॉट्स फिल्माए गए।

यह शूटिंग 5 सितंबर तक 11 वीं वाहिनी पीएसी परिसर में जारी रहेगी। अक्षय कुमार, सारा अली खान व अन्य कलाकारों की सुरक्षा के लिए सीतापुर पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं। वहीं, उनके साथ प्राइवेट सिक्योरिटी भी है।

पीएसी परिसर में अक्षय कुमार बम धमाकों के बीच बाइक से भागते आतंकी का पीछा करते नजर आएंगे। वहीं, इस दौरान गाड़ियां धमाकों के साथ हवा में उड़ती दिखाई देंगी। यह शूटिंग 5 सितंबर तक सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी।

lucknow

Aug 25 2023, 10:33

*यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 66 देशों से चार सौ से ज्यादा खरीदारों का आना तय, 21 सितंबर को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू करेंगी उद्घाटन*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 21 से 25 सितंबर तक होने जा रहे पहले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वैश्विक निवेश सम्मेलन के बाद दुनिया इंटरनेशनल ट्रेड शो के भव्य आयोजन को देखेगी।

उन्होंने कहा कि ये शो उद्यमियों को न केवल नया बाजार देगा बल्कि दुनियाभर के सामने अपने नायाब उत्पादों को पेश करने का मंच देगा। ट्रेड शो में अभी तक 66 देशों के 400 से ज्यादा बड़े खरीदारों का आना तय हो चुका है। ट्रेड शो का उद्घाटन 21 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी।

गुरुवार को ट्रेड शो की तैयारियों पर बुलाई बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया इस ट्रेड शो के जरिये प्रदेश के क्राफ्ट, कुजीन और कल्चर को रूबरू देखेगी। पहली बार यूपी के 54 जीआई उत्पादों पर आधारित विशेश फैशन शो होगा। नॉलेज सत्र में आध्यात्मिक गुरु सदगुरु का खास सत्र होगा। बीमा नियामक इरडा के अलावा मुम्बई के डब्बावाला का भी विशेष सत्र रखा गया है। ट्रेड शो के दौरान 22 से 24 सितंबर तक मोटो जीपी रेस का आयोजन भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेड शो में केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय, उद्योग प्रोत्साहन मंत्रालय और एमएसएमई मंत्रालय का पूरा सहयोग मिल रहा है। भारतीय राजदूतों और उच्चायुक्तों के साथ लगातार संपर्क किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा विदेशी खरीदार व कंपनियां आ सकें।

मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय के प्रबंधन विद्यार्थियों को सहभागी बनाने के निर्देश देेने के साथ कहा कि इस शो में छोटे उद्यमियों, नये निर्यातकों और महिला उद्यमियों को रियायती दरों पर स्टाल उपलब्ध कराए जाएं।

lucknow

Aug 25 2023, 10:31

*चेहल्लुम व जन्माष्टमी पर खुले रहेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने एक से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाने का लिया निर्णय*

लखनऊ । सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षक व पढ़ने वाले बच्चे अगर सोच रहे कि चेहल्लुम और जन्माष्टमी के अवसर पर विद्यालय बंद रहेगा तो यह बात अपनी दिमाग से निकाल दें। चूंकि शिक्षा मंत्रालय की पहल पर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से एक से 15 सितंबर तक स्कूलों में स्वच्छता पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया है। ऐसे में विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की तिथियों पर चेहल्लुम और जन्माष्टमी पड़ रही है। जबकि शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार इन दोनों दिन छुट्टी है। जारी कार्यक्रम के अनुसार फिर स्कूलों में इन दोनों दिन की छुट्टी नहीं होगी। इस बात को लेकर शिक्षकों में नाराजगी देखी जा रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि शिक्षा मंत्रालय ने मई में एक से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के निर्देश दिए हैं। इसे लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से मई में ही पंद्रह दिन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसमें छात्रों, शिक्षकों और समुदाय की सक्रिय भागीदारी के साथ विद्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाने व इससे संबंधित गतिविधियों के आयोजन के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि कार्यक्रम के आयोजन में कहीं किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। ऐसे में इसकी तैयारी अभी से ही करनी शुरू कर दी जाए।

छुट्टियों में स्कूल खोले जाने को लेकर शिक्षकों में बढ़ी नाराजगी

स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता शपथ, विद्यालयों में साफ-सफाई, पानी की बेहतर व्यवस्था, निबंधन, स्लोगन, पेंटिंग, भाषण, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के आयोजन होने हैं। साथ ही स्कूलों में होने वाली इन गतिविधियों की फोटो भी वेबसाइट पर अपलोड करनी है। सितंबर करीब आने के साथ ही इसे लेकर बीएसए की ओर से भी निर्देश जारी किए जा रहे हैं। फिर से छुट्टियों में स्कूल खोले जाने से शिक्षकों में नाराजगी बढ़ रही है। वहीं उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष के मुताबिक मोहर्रम की छुट्टी और 13 अगस्त रविवार को भी स्कूल खोले गए थे। सितंबर में तीन-सात सितंबर को रविवार और छह को चेहल्लुम, सात को जन्माष्टमी की छुट्टी में स्वच्छता पखवाड़ा मनाने का निर्देश दिया जा रहा है। प्रतिकर अवकाश भी खत्म कर दिया गया है। यह शिक्षकों के साथ अन्याय है। सरकार हमें 30 दिन का ईएल दे।

शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित किया गया यह कार्यकम

जानकारी के लिए बता दें कि एक सितंबर- स्वच्छता शपथ दिवस ,दो-तीन सितंबर- स्वच्छता जागरूकता दिवस ,चार-पांच सितंबर- सामुदायिक सहभागिता ,छह सितंबर- ग्रीन स्कूल मुहिम ,सात-आठ सितंबर- स्वच्छता प्रतिभागिता दिवस ,नौ-दस सितंबर- हाथ धुलाई दिवस ,11 सितंबर- व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस ,12 सितंबर- स्वच्छता विद्यालय प्रदर्शनी दिवस ,13-14 सितंबर- स्वच्छता कार्यकलाप दिवस ,15 सितंबर- पुरस्कार वितरण दिवस मनाया जाएगा।

lucknow

Aug 25 2023, 10:06

*नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के शपथ ग्रहण के दौरान गूंजा हर-हर महादेव, बदली-बदली सी दिखी कांग्रेस*

लखनऊ । अजय राय के अध्यक्ष बनते ही कांग्रेस का अंदाज बदलना शुरू हो गया है। यह देखने को गुरुवार को लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान देखने को मिला। मंच पर कांग्रेसी जय श्रीराम की जगह हर-हर महादेव का नारा लगाते हुए नजर आये। कांग्रेसी नेताओं के नाम का नारा लगाने के साथ-साथ हर हर महादेव का उद्घोष करते रहे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस साॅफ्ट हिन्दुत्व की राह पर चल पड़ी है।

गुरुवार को अजय राय पहुंचते ही प्रदेश कार्यालय में प्रदेशभर से पहुंचे कार्यकर्ता न सिर्फ कांग्रेस नेताओं के नाम का नारा बुलंद किए बल्कि लगातार हर-हर महादेव का उद्घोष करते रहे। इसे बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है। क्योंकि अभी तक कांग्रेस के कार्यक्रमों में तालियां बजती थी। वहीं, इस बार प्रमोद तिवारी रहे हों अथवा सलमान खुर्शीद, सभी के भाषण के दौरान पार्टी कार्यकर्ता हर- हर महादेव का उद्घोष करते रहे। मंच पर जैसे ही अजय राय पहुंचे, हर-हर महादेव से पूरा पांडाल गूंज उठा।

अजय राय के संबोधन से पहले वैदिक मंत्रोच्चार हुआ और फिर शंखनाद। अजय राय ने माइक संभालते ही कहा कि वह काशी की परंपरा को आगे बढ़ाना चाहते हैं। हर कार्य की शुरुआत गणेश स्तुति से करते हैं। उन्होंने वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ के उच्चारण के साथ संबोधन शुरू किया। इस बीच भी कार्यकर्ता हर-हर महादेव का उद्घोष करते रहे। अजय राय ने काशी की परंपरा को कांग्रेस से जोड़ते हुए कहा कि उनके पास महादेव ही नहीं कबीर, रविदास और गंगा मैया भी हैं। बुद्ध और अन्य ऋषि परंपरा के लोग हैं।

lucknow

Aug 25 2023, 11:10

*नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुआ भव्य स्वागत*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को भव्य स्वागत किया। उसके उपरांत प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय नेहरू भवन लखनऊ में पदभार ग्रहण किया। प्रदेश भर से आए कांग्रेस जनों ने स्मृति चिन्ह, पुष्प एवं वस्त्र देकर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया।

 पदभार ग्रहण कार्यक्रम में पदाधिकारियों,कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि काशी की सोच और मिजाज ही कांग्रेस की सोच और मिजाज है, मैं उसी काशी से आया हूं जहां पर हिंदू, मुस्लिम ,सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन सभी धर्म हमारे लिए एक समान हैं। 

अजय राय ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझ जैसे एक साधारण कार्यकर्ता को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने, सोनिया गांधी ने, राहुल गांधी ने, बहन प्रियंका गांधी ने हमें यह जिम्मेदारी सौंपी है और इस कठिन दौर में जब लोकसभा चुनाव 8 महीने बाद होने वाला है, इस कठिन जिम्मेदारी का निर्वाह हम सबको करना है। उन्होंने कहा कि हम विश्वास दिलाते हैं कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ता के साथ गांव के घर- घर और हर चौराहे पर दिखाई देगी और लड़ते हुए दिखाई देगी क्योंकि हम सभी लोग डरने वाले लोग नहीं हैं। 

उन्होंने कहा कि जो बोलने वाले, संघर्ष करने वाले लोग हैं , उनको ईडी, सीबीआई और बुलडोजर से डरवाया जाता है। हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगें, बुलडोजर का मुंह मोड़ देंगें, अन्याय और अत्याचार नहीं सहेंगे। आज इतनी बड़ी संख्या में जो पूरे प्रदेश से लोग आए हैं पूरे प्रदेश से आशीर्वाद मिला है वही हमारी ताकत है। हमारे युवा कांग्रेस साथी ,महिला कांग्रेस के साथी , सेवा दल के साथी ,छात्र संगठन के साथी, हमारे सभी कांग्रेस के संगठन के लोग मजबूती के साथ उत्तर प्रदेश के अंदर एक संदेश देंगे कि हम परिवर्तन करेंगे और वह आगाज आज यहां से हो गया है, 24 से 24 की तैयारी।

अब भाजपा की विदाई तय है : प्रमोद तिवारी 

कार्यक्रम में राज्यसभा में उप नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इंडिया गठबंधन एनडीए की राजनीतिक मौत लिख चुका है, अब भारतीय जनता पार्टी की विदाई तय है,देश के लोगों ने मन बना दिया है 62 प्रतिशत वोट इस गठबंधन के खिलाफ है और इंडिया के साथ है। कार्यक्रम में निर्मल खत्री ने भी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को अपना पूरा सहयोग और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ताकत पर अपने विचार व्यक्त किए।

पदभार ग्रहण कार्यक्रम में यह भी रहे उपस्थित 

 पदभार ग्रहण कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, प्रदीप नरवाल, राजेश तिवारी, तौकीर आलम, नीलांशू चतुर्वेदी, नेता कांग्रेस विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना, वरिष्ठ नेता कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य सलमान खुर्शीद, राष्ट्रीय प्रवक्ता सदस्य सुप्रिया श्रीनेत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, बृजलाल खाबरी,राष्ट्रीय सचिव बी. पी. सिंह, वरिष्ठ नेता पी. एल. पुनिया , पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य,जफर अली नकवी , पूर्व एम एल सी दीपक सिंह, पूर्व सीएलपी प्रदीप माथुर , प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह, उपेंद्र सिंह, प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह, संगठन सचिव अनिल यादव,पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, मीडिया संयोजक ललन कुमार, मीडिया संयोजक अंशू अवस्थी, अशोक सिंह, जितेंद्र सिंह पूर्व सांसद, मो मुकीम पूर्व सांसद , पूर्व मंत्री नकुल दुबे समेत पूरे प्रदेश से आए नेता और कार्यकर्ता हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।

त्रिलोकी नाथ तिवारी ने दर्जनों साथियों के साथ किया स्वागत

 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में गोंडा से अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आये कांग्रेस नेता त्रिलोकी नाथ तिवारी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया।

lucknow

Aug 24 2023, 19:53

*छात्रों व उसके दोस्त के हमलावर चिनहट पुलिस की पकड़ से दूर*

लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र में दो छात्रों व बचाव में आये दोस्त के हमलावर आठ दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

हमलावर पीड़ित परिवार को बराबर धमकाकर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे है। चिनहट पुलिस द्वारा हमलावरों को पकड़ने में लापरवाही बरतने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस कमिश्नर से प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मुलायम नगर निवासी शाहरुख ने डीसीपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसके भाई मो आदिब व शाकिब दिशा सृजन पब्लिक इंटर कालेज, कमता ऑफिसर्स कॉलोनी में पढ़ते है।

17 अगस्त को स्कूल की छुट्टी के बाद अपरान्ह करीब दो बजे घर लौट रहे थे। उसी समय पहले से घात लगाए बैठे वैभव पांडेय, विशाल यादव, रौनक, सचिन, मेराज, पंकज सहित आधा दर्जन अज्ञात युवकों ने लोहे के रॉड के साथ उन पर हमला कर दिया। बीच बचाव में आये दोस्त मोनू को भी आरोपियों ने जमकर मारा। घटना में दोनों छात्र व मोनू गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।

शाहरुख न बताया कि पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। बावजूद इसके पुलिस ने फुटेज को देखना भी जरूरी नही समझा है। यही नही, पीड़ित की एफआईआर में विवेचक का नाम तक अंकित नहीं है।

ऐसे में मामले की जांच कौन विवेचक है, इसकी भी जानकारी नहीं दी जा रही है। पीड़ित का आरोप है कि चिनहट पुलिस आरोपियों को पकड़ने के बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है। हमलावरों को नाबालिग बताकर उच्चाधिकारियों को भी गुमराह कर रही है।

उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप पर दर्ज हुआ मुकदमा

शाहरुख ने बताया कि भाइयों पर हुए जानलेवा हमले के बाद उसने चिनहट पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी।

आरोप है चिनहट पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने में हीलाहवाली की। मामला उच्चाधिकारियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मारपीट, बलवा व हत्या का प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

lucknow

Aug 24 2023, 19:50

*गंगागंज में मृत मिले पांच गोवंश*

लखनऊ। गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित सलेमपुर गंगागंज में पुलिस चौकी के समीप पांच गोवंश मृत पाए गए। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने मौके की जांच कर शवों को दफनवा दिया।

आशंका व्यक्त की गई है कि गोवंश किसी वाहन की चपेट में आ गए या फिर कही से जहरीला चारा खा लिया।

गंगागंज बाजार में सुल्तानपुर राष्ट्रीय मार्ग पर पुलिस चौकी के समीप पांच गोवंश मृत पाए गए। सुबह लोगो ने मृत गोवंश की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया।

जानकारी पाकर एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य और कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे और गोवंशों के शवों को दफनवा दिया गया।

हर मार्गो की तरह से सुल्तानपुर राष्ट्रीय मार्ग पर भी जगह जगह गोवंश बैठे रहते हैं जो कभी कभी वाहनों की चपेट में आ जाते हैं।

गंगागंज में गुरुवार की सुबह रोड के किनारे पांच गोवंश मृत पाए गए। चार के शव एक जगह और एक का शव अलग मिला। गोवांशो की वाहन से दुर्घटना होने के साथ ही जहरीला चारा खाने की भी आशंका जताई जा रही है। एसडीएम ने गोवंशों को पकड़ कर गौशाला भेजे जाने का एक बार फिर निर्देश दिया।