सरायकेला :रंग लाई सांसद संजय सेठ की पहल,जन्मदिन पर सांसद को रेलवे ने दिया तोहफा
खलारी में दो और चांडिल में चार ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति।
सरायकेला :- दक्षिण पूर्वी रेल मंत्रालय के द्वारा रांची लोकसभा क्षेत्र को 6 ट्रेनों के ठहराव की सौगात मिली है। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने सूचना भी जारी कर दी है। बहुत जल्द इन ट्रेनों का ठहराव आरंभ हो जाएगा।
रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक विवेक कुमार सिंह के हवाले से जारी पत्र में यह बताया गया है कि रांची लोकसभा क्षेत्र में 6 ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति दी गई है। जिन क्षेत्रों में ट्रेनों की ठहराव की स्वीकृति मिली है, उनमें खलारी रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों और चांडिल रेलवे स्टेशन पर चार ट्रेनों का ठहराव शामिल है।
खलारी रेलवे स्टेशन पर हटिया आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस और संबलपुर बनारस एक्सप्रेस का ठहराव शामिल है। वहीं ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चांडिल रेलवे स्टेशन पर दुर्ग राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, आसनसोल टाटानगर एक्सप्रेस, रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस और टाटा कटिहार एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित किया गया है।
सांसद संजय सेठ ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया है। सांसद ने कहा है कि रांची लोकसभा क्षेत्र में रेल यात्री सुविधाओं का विस्तार हो, इस दिशा में उन्होंने लगातार काम किया है। जिसके सुखद परिणाम अब सामने आ रहे हैं।
लंबे समय से चांडिल और खलारी क्षेत्र के लोग इन ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे थे, जो अब पूर्ण हो गई है। बहुत जल्द यहां और भी कई यात्री सुविधाओं का विस्तार देखने को मिलेगा।
Aug 25 2023, 20:32