रसोईया के निधन पर विद्यालय में शोक सभा का हुआ आयोजन

रोहतास – जिले के कोचस प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कोचस की रसोइया शान्ति देवी का पेट में दर्द होने के पश्चात शुक्रवार के अहले सुबह निधन हो गया। 

बताया जाता है कि कोचस कि रसोईया का अचानक तबीयत खराब हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

वहीं इस घटना से विद्यालय परिवार में शोक की लहर है तथा विद्यालय में शोक प्रकट किया गया।  

प्रधानाध्यापक बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि मृतिका रसोईया शान्ति देवी बहुत ही कर्मठ व संघर्षशील महिला थी। जिनके निधन से विद्यालय को अपूरणीय क्षति हुई है। शिक्षक एवं छात्रों के द्वारा दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। 

शोक सभा मे सभी रसोइया स्नातक शिक्षक बीरेन्द्र सिंह, संजय कुमार, जनार्दन सिंह, अंकिता, पुनम, उर्मिला, किरण, सुनिता, ललिता, मुकतावली कुमारी, सीमा ,सुप्रीया सहित अन्य सभी लोग उपस्थित थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

रोहतास - जिले के सासाराम मुफस्सिल थाने की पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल भी बरामद किया है तथा इनके विरुद्ध कांड दर्ज कर आगे के कार्रवाई की जा रही है। 

इस मामले में शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के निर्देश पर जिले में इन दिनों फरार अपराधियों एवं वारंटियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि लालगंज नहर के समीप दो संदिग्ध व्यक्ति अपराध की योजना बना रहे हैं। 

सूचना का सत्यापन कर तत्काल पुअनि बिरेन्द्र कुमार सिंह, पुअनि नितेश कुमार, रंजन कुमार तथा धर्मदेव यादव के साथ एक टीम का गठन किया गया तथा छापेमारी के क्रम में लालगंज नहर से दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तार व्यक्तियों में बक्सर जिले के धनसोई ग्राम निवासी 23 वर्षीय रविशंकर सिंह उर्फ सुजीत कुमार एवं 19 वर्षीय ऋषिमुनी कुमार शामिल हैं। जिनके पास से एक देशी कट्टा, 02 जिन्दा कारतूस एवं 02 मोबाईल बरामद हुआ है। 

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों के संबंध में अपराधिक प्रवृति होने की बात बतायी गई है तथा इनका अंतरजिला अपराधियों से संबंध होने का भी आशंका जताया जा रहा है। 

प्रेस वार्ता के दौरान मुफस्सिल थानाध्यक्ष धनंजय कुमार निर्दोष सहित छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

परीक्षा को लेकर सड़क पर उतरे एसडीएम व डीएसपी,जाम की समस्या से मिली राहत, परिवहन विभाग का भी रहा सहयोग

रोहतास। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित दो दिवसीय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को देखते हुए सदर एसडीओ मनोज कुमार एवं डीएसपी संतोष कुमार राय ने शुक्रवार को जाम की समस्या से निपटने के लिए शहर के मुख्य चौक चौराहों पर खुद मोर्चा संभाल लिया।

एसडीओ ने पुलिस बल के साथ अव्यवस्थित ढंग से सड़कों पर खड़े टैंपू, रिक्शा एवं ठेलों को सड़कों से दूर हटवाया तथा पूरे परीक्षा अवधि के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए कड़ी मशक्कत की। हालांकि इस दौरान जिला परिवहन विभाग के कई पदाधिकारी और पुलिस बल भी जगह-जगह तैनात दिखे तथा लगातार सड़कों पर मोर्चा संभाले रखा।

गौरतलब हो कि शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर शहर में हजारों की संख्या में परीक्षार्थी एवं उनके परिजन आए हुए हैं। जिससे बीते दो दिनों से पूरे दिन शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी तथा परीक्षार्थियों सहित आम लोगों को भी आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन शुक्रवार को भारी संख्या में पुलिस बल एवं अधिकारियों के सड़क पर उतरने से शहर की यातायात व्यवस्था काफी हद तक अच्छी दिखी। जिससे लोगों ने काफी राहत महसूस किया।

सड़कों पर अवैध रूप से कब्जा जमाए ठेले, खोमचे, फल एवं सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को सड़कों से हटवाया गया तथा नो पार्किंग जोन व वेंडर जोन को सख्ती से खाली कराया गया। इस क्रम में कचहरी, करगहर मोड़, पोस्ट ऑफिस चौराहा, गौरक्षणी, धर्मशाला मोड़ एवं बोलिया मोड़ के आसपास की सड़कों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती देखी गई। जिसका सीधा असर शहर की सड़कों पर दिखाई दिया।

हांलांकि परीक्षा के पहले दिन से हीं सड़कों पर यातायात सुविधा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। लेकिन फिर भी गुरुवार को पूरे दिन परीक्षार्थियों को जाम की समस्या से रूबरू होना पड़ा और इसी को देखते हुए प्रशासन पुलिस द्वारा यह ठोस कदम उठाया गया। वहीं शहर में जाम की समस्या को लेकर एसडीएम मनोज कुमार ने भी आम लोगों से यातायात नियमों का ईमानदारी पूर्वक पालन करने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक परिवहन विभाग के मानकों का ईमानदारी से पालन करें तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बहाल रखने में पुलिस का हमेशा सहयोग करें। मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, एमभीआई संजय कुमार, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी अमर ज्योति, प्रभारी नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का पहला दिन शांतिपूर्ण संपन्न, कई केंद्रों का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

रोहतास :- बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगी परीक्षा 2003 जिले के सभी 33 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। जहां प्रथम पाली में पुरुष प्रतिभागी एवं द्वितीय पाली में महिला प्रतिभागी शामिल हुए तथा दोनों पालियों में कई परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान अनुपस्थित भी पाए गए। 

सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय के एक घंटे पूर्व हीं लगभग सभी परीक्षार्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए तथा परीक्षार्थियों को सघन जांच के बाद प्रवेश-पत्र, पहचान पत्र एवं बाॅल पेन के साथ परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की इजाजत दी गई। वहीं परीक्षा केन्द्र के बाहर नियमानुसार परीक्षार्थियों द्वारा लाए गए मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,बैग आदि को जमा करा लिया गया। 

परीक्षा अवधि के दौरान सभी परीक्षा केंद्र के आसपास धारा निषेधाज्ञा लागू रही। परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 3:30 बजे से शुरू हुई तथा निर्धारित समय से आधे घंटे पूर्व तक परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया। लेकिन सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा अवधि की समाप्ति के पश्चात हीं परीक्षा केंद्र से बाहर जाने की अनुमति दी गई। 

साथ हीं परीक्षा अवधि के दौरान जिले के प्रभारी सचिव पंकज कुमार, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव देवश सेहरा, जिलाधिकार धर्मेंद्र कुमार, एसपी विनीत कुमार, सदर एसडीओ मनोज कुमार, डीएसपी संतोष कुमार राय सहित अन्य अधिकारीयों ने दर्जनों परीक्षा केंद्र का मुआयना किया तथा एक परीक्षा केंद्र से दूसरे परीक्षा केंद्र का चक्कर लगाते रहे। 

जबकि परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। जहां पूरे परीक्षा अवधि के दौरान जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

*9 सितम्बर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी जोरों पर, जिला जज ने बीमा कंपनियों के साथ की बैठक

रोहतास : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार 9 सितम्बर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उनके प्रकोष्ठ में बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं एवं बीमा कंपनी शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की गई। 

बैठक में जिला जज ने कहा कि आप सभी के पास बीमा कंपनी से सम्बंधित जितने भी मामले हैं उनमें दावाकर्ता एवं कंपनी के मैनेजर के साथ मेडिएशन कराया जाय एवं पीड़ितों को ध्यान जसमें रखते हुए उन्हें अधिक से अधिक राशि देने का प्रयास किया जाय। 

बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं एवं शाखा प्रबंधको ने इसमें अपनी सहमति जताई। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि जिले के तीनों अनुमंडल में राष्ट्रीय लोक अदालत का कार्य जोरों पर चल रहा है। आप सभी अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन में अपना भरपूर सहयोग करें। 

मौके पर नेशनल इश्योरेंस कंपनी के मुकेश कुमार, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के किशन कुमार, न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक अविनाश चन्द्र झा, बीमा कंपनी के अधिवक्ता में मो फयाजुद्दीन खान, रमेश कुमार पाण्डेय, आर पी गुप्ता, मिथलेश कुमार श्रीवास्तव, विश्वनाथ सिंह, महेन्द्र प्रसाद सिंह, राजीव रंजन भट्ट, अनिरुद्ध प्रसाद सहित कई अन्य मौजूद थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

दो दिवसीय भ्रमण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम रथ को प्रधान सचिव व डीएम ने दिखाई हरी झंडी

रोहतास। अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग के प्रधान सचिव देवेश सेहरा एवं जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने गुरुवार को जिला समाहरणालय

परिसर से मत्स्य प्रसार योजना अंतर्गत एक भ्रमण दर्शन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। यह रथ जिले के किसानों को लेकर नालंदा जिले के राजगीर स्थित मोहनपुर हैचरी जाएगी।

जहां मत्स्य पालन को लेकर किसानों को प्रशिक्षित करते हुए उन्हें तकनीकी जानकारियां दी जाएंगी। बता दें कि बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा संचालित मत्स्य प्रसार योजना के तहत भ्रमण दर्शन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए जिले के कुल 90 किसानों को चयनित कर तीन बसों से रवाना किया गया है।

जिसमें काफी संख्या में महिला किसान भी शामिल हैं। दो दिवसीय भ्रमण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी किसान नालंदा जिले के कई प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों का दर्शन करेंगे तथा जहां उन्हें मछली पालन का गुण

भी सिखाया जाएगा। ताकि जिले में भी मत्स्य पालन को बढ़ावा देते हुए किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। मौके पर वरीय उपसमाहर्ता राहुल कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर आरकेपी साहू सहित मत्स्य विभाग के पदाधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।

धावा दल ने तीन बाल श्रमिकों को कराया विमुक्त, तीन हजार रुपए की दी गई सहायता राशि

रोहतास : बाल श्रम संशोधन अधिनियम 2016 के अन्तर्गत रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमण्डल क्षेत्र में संचालित एक धावादल ने बुधवार को तीन बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया है। 

विमुक्त कराए गए तीनों बाल श्रमिकों को तत्काल आर्थिक सहायता के रूप में तीन हजार रुपए प्रति बाल श्रमिक प्रदान की जाएगी तथा मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रति बाल श्रमिक 25 हजार रुपए की राशि उनके खाते में भेज कर 18 वर्ष तक के लिए एफडी की जाएगी। 

इस संदर्भ में रोहतास श्रम अधीक्षक ने बताया कि दोषी नियोजकों के उपर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है तथा दोषी नियोजको से जुर्माने के रूप में बाल श्रमिक पुनर्वास सह कल्याण कोष में 20 हजार रुपए प्रति बाल श्रमिक जमा कराने हेतु नोटिस निर्गत किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि विमुक्त बाल श्रमिकों एवं उनके अभिभावकों के पुनर्वास के लिए भी सरकार की विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा। 

धावा दल का नेतृत्व बिक्रमगंज के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रितेश कुमार ने किया। जबकि धावादल के अन्य सदस्यों के रूप में काराकाट के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी देवाशीष कुमार, दिनारा के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बब्लु कुमार व अन्य सदस्य शामिल रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

भूमि विवाद संबंधित बैठक में दो गंभीर मामलों पर हुई सुनवाई

रोहतास : जिले के चेनारी थाना परिसर में बुधवार को सदर एसडीओ मनोज कुमार ने भूमि विवाद से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन हेतु एक संयुक्त बैठक की। 

इस दौरान उन्होंने भूमि विवाद से संबंधित गम्भीर मामलों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी किए तथा रैयत भूमि के बंटवारे व दखल कब्जे को लेकर दो मामलों में सुनवाई की। 

एसडीएम ने मापी से सम्बंधित अन्य मामलों में भी अंचल अधिकारी चेनारी को निर्देशित किया तथा कहा कि प्राथमिकता के आधार पर भूमि विवाद के लंबित मामलों का तत्परता से निष्पादन करें अन्यथा शिथिलता एवं लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। 

साथ हीं थाना परिसर में चौकीदारी परेड भी किया गया तथा सभी चौकीदारों को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र से सम्बंधित भूमि विवाद तथा शराब से सम्बंधित सूचनाओं के बारे में गुप्त रूप से अपने वरीय अधिकारियों को सूचित करेंगे। 

बैठक के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार राय, अंचल अधिकारी निशांत कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर, चेनारी थानाध्यक्ष सहित राजस्व अधिकारी, राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन आदि उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध, परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू

रोहतास : प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा को देखते हुए सदर एसडीओ मनोज कुमार ने जिला मुख्यालय सासाराम में अनावश्यक एवं भारी वाहनों के प्रवेश पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है। 

यह प्रतिबंध आगामी 24 एवं 25 अगस्त को होने वाले परीक्षा के दौरान सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक लागू रहेगा। जिससे परीक्षा के पूर्व परीक्षार्थियों को अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर ससमय पहुँचने में जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़े तथा प्रश्न पत्रों को भी सभी परीक्षा केन्द्रों पर ससमय पहुंचाने में मदद मिलेगी। 

इसके साथ ही आम लोगों की परेशानी एवं यातायात नियंत्रण के मद्देनजर शहर में प्रवेश करने वाले चिन्हित चार मार्गों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं। ताकि लालगंज नहर, बेदा, एसपी जैन मोड़ तथा मुरादाबाद में हीं सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक एम्बुलेंस, सरकारी वाहन, स्कूल वाहन, परिक्षार्थियों के वाहन इत्यादि को छोड़कर भारी व अनावश्यक वाहनों को शहर में प्रवेश करने से रोका जा सके। 

वहीं एसडीएम ने सासाराम अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बीपीएससी द्वारा बनाए गए सभी 18 परीक्षा केंद्रों के आसपास सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक फोटो स्टेट, साइबर कैफे, कोचिंग सेंटर, खाद्य सामग्री की दुकानें आदि को बंद रखने सहित 100 मीटर की परिधि में पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों को एक साथ एकत्र होने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। 

उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा है कि यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। जिससे विधि व्यवस्था की समस्या न उत्पन्न हो और परीक्षा केंद्रों के आसपास आवागमन सुचारू रूप से जारी रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन गांजा तस्कर समेत लूटकांड के एक टॉप टेन अपराधी को किया गिरफ्तार

रोहतास : जिले के दिनारा थाना की पुलिस ने मंगलवार को अलग-अलग मामलों में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिसमें तीन गांजा तस्कर समेत लूट कांड का एक टॉप टेन अपराधी शामिल है। 

इस मामले में मंगलवार को नगर थाना सासाराम में एक प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि 1 होण्डा सिटी कार से लगभग 30 किलो गांजा एवं दो लाख रुपए के साथ 3 अपराधकर्मियों को दिनारा थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। 

वही एक अन्य मामले में भी पुलिस ने लूट कांड के एक टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। 

मामले में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सासाराम दिनारा पथ से एक होण्डा सिटी कार में अवैध रूप से गांजा छुपाकर नटवार थानान्तर्गत बिक्री हेतु परिवहन किया जा रहा है। जिसे काफी गम्भीरता से लिया गया तथा तत्काल एक विशेष टीम का गठन कर दिनारा थाना क्षेत्र के कुड चौक के पास संदिग्ध होण्डा सिटी कार को रूकने का इशारा किया गया। लेकिन वाहन चालक पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे दिनारा पुलिस की तत्परता से पकड़ लिया गया। 

तलाशी के दौरान लगभग दो लाख रुपए नगद एवं 30 किलो गांजा के साथ धनंजय कुमार, अनुप कुमार एवं सोनु कुमार को गिरफ्तार किया गया है तथा कार को जप्त कर सुसंगत धाराओं के तहत तीनों के विरुद्ध कांड दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

वही लूट कांड में शामिल एक अन्य अपराधी के गिरफ्तारी के मामले में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि बक्सर से दिनारा जाने के दौरान दिनारा नहर के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्तियों द्वारा देशी कट्टा का भय दिखाकर तीन हजार रुपए नगद, मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल की लूट-पाट की गई थी। जिसमें दिनारा थाना क्षेत्र के सुरतापुर निवासी रविंद्र कुमार द्वारा कांड दर्ज कराया गया था। इस मामले को भी पुलिस द्वारा काफी गंभीरता से लिया गया तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन कर लगातार छापेमारी शुरू कर दी गई। 

इसी क्रम में पुलिस को जब सूचना मिली कि घटना में संलिप्त अपराधी बक्सर जिलान्तर्गत इटाढ़ी गाँव में छुपे हुए हैं तो पुलिस ने पहले सूचना का सत्यापन कराया और छापेमारी के दौरान काण्ड में संलिप्त खुर्शीद अंसारी को बक्सर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा अन्य अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी किया जा रहा है। 

वहीं एसपी ने बताया कि गिरफ्तार खुर्शीद अंसारी का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। जिसे खंगाला जा रहा है। 

प्रेस वार्ता के दौरान नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी