परीक्षा को लेकर सड़क पर उतरे एसडीएम व डीएसपी,जाम की समस्या से मिली राहत, परिवहन विभाग का भी रहा सहयोग
रोहतास। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित दो दिवसीय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को देखते हुए सदर एसडीओ मनोज कुमार एवं डीएसपी संतोष कुमार राय ने शुक्रवार को जाम की समस्या से निपटने के लिए शहर के मुख्य चौक चौराहों पर खुद मोर्चा संभाल लिया।
एसडीओ ने पुलिस बल के साथ अव्यवस्थित ढंग से सड़कों पर खड़े टैंपू, रिक्शा एवं ठेलों को सड़कों से दूर हटवाया तथा पूरे परीक्षा अवधि के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए कड़ी मशक्कत की। हालांकि इस दौरान जिला परिवहन विभाग के कई पदाधिकारी और पुलिस बल भी जगह-जगह तैनात दिखे तथा लगातार सड़कों पर मोर्चा संभाले रखा।
गौरतलब हो कि शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर शहर में हजारों की संख्या में परीक्षार्थी एवं उनके परिजन आए हुए हैं। जिससे बीते दो दिनों से पूरे दिन शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी तथा परीक्षार्थियों सहित आम लोगों को भी आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन शुक्रवार को भारी संख्या में पुलिस बल एवं अधिकारियों के सड़क पर उतरने से शहर की यातायात व्यवस्था काफी हद तक अच्छी दिखी। जिससे लोगों ने काफी राहत महसूस किया।
सड़कों पर अवैध रूप से कब्जा जमाए ठेले, खोमचे, फल एवं सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को सड़कों से हटवाया गया तथा नो पार्किंग जोन व वेंडर जोन को सख्ती से खाली कराया गया। इस क्रम में कचहरी, करगहर मोड़, पोस्ट ऑफिस चौराहा, गौरक्षणी, धर्मशाला मोड़ एवं बोलिया मोड़ के आसपास की सड़कों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती देखी गई। जिसका सीधा असर शहर की सड़कों पर दिखाई दिया।
हांलांकि परीक्षा के पहले दिन से हीं सड़कों पर यातायात सुविधा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। लेकिन फिर भी गुरुवार को पूरे दिन परीक्षार्थियों को जाम की समस्या से रूबरू होना पड़ा और इसी को देखते हुए प्रशासन पुलिस द्वारा यह ठोस कदम उठाया गया। वहीं शहर में जाम की समस्या को लेकर एसडीएम मनोज कुमार ने भी आम लोगों से यातायात नियमों का ईमानदारी पूर्वक पालन करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक परिवहन विभाग के मानकों का ईमानदारी से पालन करें तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बहाल रखने में पुलिस का हमेशा सहयोग करें। मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, एमभीआई संजय कुमार, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी अमर ज्योति, प्रभारी नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
Aug 25 2023, 20:00