कोल्हान : CAG की रिपोर्ट का हवाला देते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सह सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने की प्रेसवार्ता
चाईबासा:- कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने चाईबासा के कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में कई वित्तीय अनियमित पाई गई है कई घोटाले सामने आए हैं।
कैग के रिपोर्ट मे केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं मे अनियमितता पाई गई है। द्वारका एक्सप्रेस वे जहां सड़क 18 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर बनने के बजाय 250 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर हो गई। साथ ही आयुष्मान भारत योजना में मृत व्यक्ति को जीवित दिखाकर निकासी एवं एक ही मोबाइल नंबर से साढ़े सात लाख लाभार्थियों के जुड़े होने का फर्जीवाड़ा।
टोल नियमो का उल्लंघन,एनएचाएआई ने गलत तरिके से यात्रियों से 135 करोड़ रुपये वसुले है। इन सब के आलवे अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट मे ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने,वृद्धा विकलांग और विधवा पेंशन का पैसा अन्य योजनाओं के प्रचार मे खर्च करने समेत अन्य कई योजनाओं मे गड़बड़ी गिनाया और कहा कि क्या प्रधानमंत्री कैग की रिपोर्ट को संज्ञान मे लेकर तमाम योजनाओं की गड़बड़ीयो की जांच करेंगे।
Aug 25 2023, 18:57