saraikela

Aug 25 2023, 18:55

कोल्हान : CAG की रिपोर्ट का हवाला देते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सह सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने की प्रेसवार्ता

चाईबासा:- कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने चाईबासा के कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में कई वित्तीय अनियमित पाई गई है कई घोटाले सामने आए हैं।

कैग के रिपोर्ट मे केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं मे अनियमितता पाई गई है। द्वारका एक्सप्रेस वे जहां सड़क 18 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर बनने के बजाय 250 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर हो गई। साथ ही आयुष्मान भारत योजना में मृत व्यक्ति को जीवित दिखाकर निकासी एवं एक ही मोबाइल नंबर से साढ़े सात लाख लाभार्थियों के जुड़े होने का फर्जीवाड़ा।

टोल नियमो का उल्लंघन,एनएचाएआई ने गलत तरिके से यात्रियों से 135 करोड़ रुपये वसुले है। इन सब के आलवे अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट मे ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने,वृद्धा विकलांग और विधवा पेंशन का पैसा अन्य योजनाओं के प्रचार मे खर्च करने समेत अन्य कई योजनाओं मे गड़बड़ी गिनाया और कहा कि क्या प्रधानमंत्री कैग की रिपोर्ट को संज्ञान मे लेकर तमाम योजनाओं की गड़बड़ीयो की जांच करेंगे।

saraikela

Aug 25 2023, 16:55

उपायुक्त के साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे लोग


जनता मिलन मे प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के उपायुक्त ने दिए निर्देश

सरायकेला : समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में आज शुक्रवारीय साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने जिले के दूर-दराज से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं को लेकर आए दर्जनों लोगों से क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धित मामले, आपसी बटवारा, कुचाई प्रखंड क्षेत्र मे 15वें वित्त आयोग अंतर्गत संचालित कार्यों मे अनीमियतता पाए जाने, मां आकर्षिणी मंदिर खरसावां परिसर मे स्थित शराब दुकान को दूसरे स्थान पर स्थनानतरित करने, दिव्यांग महिला डीलर फूलमणी मांझी पीडीएस दुकान वापस दिलाने, झिमरी पंचायत मे बैंक शाखा प्रारम्भ करने हेतु कमरा उपलब्ध कराने, आदित्यपुर नगर निकाय क्षेत्र मे पेयजल समस्याओ को सुदृढ़ करने , विभिन्न वार्ड मे अतिक्रमित सड़को को मुक्त एवं क्षेत्र मे साफ सफाई कराने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए।

 इस दौरान उपायुक्त नें विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन का गुणवतापूर्ण, पारदर्शी निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारियों को निदेशित किया। उपायुक्त नें उक्त समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित कर जिला मुख्यालय को सूचित करने के निदेश दिए।

इस दौरान उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील सिंह एवं सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी श्री नंदन उपाध्याय उपस्थित रहें।

saraikela

Aug 25 2023, 14:28

सरायकेला :डोबो में रात्रि को गाय चोरी करने का प्रयास ग्रामीणों ने मचाया शोर, कार छोड़ कर भागा चोर,कपाली ओपी प्रभारी ने कार को किया जप्त

  


सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत कोपाली ओपी क्षेत्र में बीती रात को 8 से 10 की संख्या में गाय ,बैल चोरी करने पहुंचा था चोर । गाय का आवाज सुनकर ग्रामीणों द्वारा एका एक शोर मचाने पर सभी चोर कार को छोड़कर फरार हो गया । 

डोबो गांव के निवासी जितेंद्र महतो ने बताया कि मेरे घर के सामने गाय बैल को बांध रहा था । चोर ने गाय को चोरी करके ले जाने की प्रयास किया इसी क्रम में देखा की बैल को खोलकर ले जा रहा था ,तभी में शोर मचाया जिसे मेरा पड़ोसी जग गए और ग्रामीणों को आते देख चोर फरार हो गया ,चोर दो कार दो मोटरसाइकिल में पर सवार होकर आए थे एक कार गाड़ी संख्या JH01y7650 जल्दबाजी में कार चालू नहीं होने के कारण दूसरे कार और मोटरसाइकिल से ही जमशेदपुर की ओर फरार हो गया।

वही ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी गाय बैल का रात्रो रात चोरी की गई है । कार से आते थे चोर और गाय बैल को चोरी करके आराम से चले जाते हे।अब कार जप्त होने से पता चलेगा कोन कोन लोग इस गिरोहों में जुड़े हे।कपाली पुलिस कर रहे अनुसंधान ।

saraikela

Aug 24 2023, 16:13

हाथी द्वारा कुचल कर मारे गए भीम गोप के परिजन को वन विभाग के अधिकारी मुआबजा के रूप में 50 हज़ार रुपये नगद दिया


सरायकेल न्यूज अपडेट: चांडिल प्रखण्ड क्षेत्र के गांगोडीह पुनर्वास कॉलोनी के निवासी भीम गोप 50 वर्षीय को हाथी द्वारा कुचल कर मार डाला था।आज सुबह

चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी को सूचना मिलने के बाद आज सुबह जंगल के तीन किलोमिटर दूरी बिहोड़ो में मृतक भीम गोप का बॉडी को उधार किया गया।

चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी के निर्देश पर चांडिल वन क्षेत्र के प्रभारी वनपाल राधा रमण ठाकुर द्वारा घटना स्थल पहुंचकर ग्रामीणों से जानकारी उपलब्ध किया और तत्प्रश्चात परिवार को वन विभाग की ओर से नगद 50 हजार रुपया रूचाप पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वनु सिंह सरदार के हाथो से मृतक भीम गोप की पत्नी को दिया गया ।

आगे की कारवाई होने के बाद परिजनों को 3लाख 50 हजार रुपया दिया जाएगा ।जिसका जानकारी वन क्षेत्र के चांडिल प्रभारी राधा रमण ठाकुर ने दिया।

घटना एक दिन पूर्व भीम गोप और गांव के दो चार ग्रामीण एक जुट होकर बुधवार की सुबह हाथीनादा ओर गांगोडीह के बीच जंगल में आपने घर से तीन किलोमीटर दूर चांडिल डैम के आसपास गया था। लेकड़ी काटने या पत्ता तोड़ने इसका जानकारी नही दिया गया ।

बीते दिन लगातार बारिश हो रहा था दूसरी ओर हाथी का बहुल क्षेत्र माना जाता हे। जहा बारों महीना हाथी की झुंड विचरण करता है। उन लोगो नही पता चला की हाथी द्वारा उसे चारो तरफ घेर लिया किसी प्रकार बाकी साथी भाग कर घर अपना जान बचा लिया और आपने घर पहुंचे। दिन बीत गया और रात्रि होने पर घर नही पहुंचा तो परिवार किसी प्रकार रात काटे और आज सुबह वन विभाग के सहजोग से मृतक का बॉडी निकला गया ।

भीम गोप को हाथी की झुंड कुचल कर मार डाला था जिसका मृतक शरीर घने झाड़ी की बीच पड़े मिले जिस जगह पर हाथी द्वारा बेरह्मी से भीम को मारा डाला था । आज हाथी की दहशत से दर्जनों गांव के ग्रामीण भयवित में रहने लगे ।लोगो डर लगा हुए की कही आदमखोर हाथी और कोई ग्रामीणों मौत के घाट उतर न दे ।लगातार सरायकेला खरसावां जिला में हाथी द्वारा मनुष्य के प्रति आक्रोषित देखा गया।

हाथी भोजन की तलाश में जंगल छोड़कर गांव में प्रवेश करके उत्पात मचाते रहते हे।केंद्र सरकार ओर राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष करोड़ों रुपया मुहैया करते हे।ओर वन विभाग मोन बना रखा । कार्यवाही पूरा करने के बाद मृतक भीम गोप को पंचनामा के लिए सरायकेला सदर हस्पताल भेजा गया ।इस अवसर श्यामल मार्डी,भोजन गोप ,ईश्वर गोप आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

saraikela

Aug 24 2023, 16:12

झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के प्रतिनिधि मिले सांसद संजय सेठ से ,विस्थापितों पर हो रहे फर्जी केस में गिरफ्तारी की की दी गयी जानकारी

सरायकेला : अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के द्वारा आज रांची लोकसभा के सांसद श्री संजय सेठ के आवास पर जाकर विस्थापितों पर हो रहे फर्जी केस में गिरफ्तारी को लेकर दिया गया संज्ञान ।।

मंच के संस्थापक सह अध्यक्ष के द्वारा उनको अवगत कराया गया की 26 जून 2023 को चांडिल डैम कार्यालय के गेट जाम के दौरान कार्यालय परिसर में मीडिया ,पुलिसकर्मी तथा विस्थापितों के उपस्थिति में बरामद हुए बियर ,शराब बोतल गांजा पेड़ पर दिए गए आवेदन पर अभी तक कोई मुकदमा नहीं किया गया इसके विपरीत विस्थापितों पर ही झूठा मुकदमा करके गिरफ्तारी किया जा रहा है। विस्थापितों को शोषण करना बंद करें, पिछले 68 दिन से विस्थापित अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं और चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं ।

विस्थापित अपने 10 सूत्री मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं और प्रशासन विस्थापितों के आवाज तथा आंदोलन को कुचलने का काम कर रहा है । प्रशासन विस्थापित भाई गुरचरण साव को गिरफ्तार कर विस्थापितों को डराने का काम कर रहा है। क्या यह विस्थापित के साथ अन्याय नहीं हो रहा है? क्या विस्थापितों का शोषण नहीं हो रहा है? आज 84 मौजा 116 गांव के विस्थापित इस घटना से दुखित है अगर प्रशासक गुरुचरण साव को रिहा नहीं करता है तथा अन्य विस्थापितों पर अत्याचार करता है तो इस फर्जी मुकदमा और गिरफ्तारी के लिए एक बहुत बड़ा जन आंदोलन होगा।

उनके द्वारा कहे गए सीबीआई जांच को यथाशीघ्र धरातल पर लाने के लिए निवेदन किया।

saraikela

Aug 24 2023, 14:12

सरायकेला :चांडिल रक्षाबंधन पर राखी बांधकर बहनों ने भाईयों से रक्षा का लिया वादा

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के डैम रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आयोजित रक्षाबंधन उत्सव में बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा करने का वादा लिया. रक्षाबंधन उत्सव में मुख्य वक्ता के रूप में जमशेदपुर से पहुंची अंजू बहन ने उपस्थित लोगों को रक्षाबंधन के आध्यात्मिक महत्व के बारे में बताया । रक्षाबंधन पूरे विश्व में भाई-बहनों का सबसे पवित्र और उल्लास का त्योहार है । इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को बुराई छोड़ने का दृढ़ संकल्प कराया । मोके पर उन्होंने उपस्थित भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा करने का वादा लिया।

नृत्य से समा बंधा रक्षाबंधन उत्सव में शामिल महिलाएं

रक्षाबंधन उत्सव के अवसर पर चांडिल डैम रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आध्यात्मिक अनुष्ठानों के साथ आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया।

उत्सव में चांडिल के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, राकेश वर्मा, बनू सिंह सरदार, जितेंद्र कुमार, जयप्रकाश, संजय चौधरी, उषा रुंगटा, ललिता, हरि जालान, वंदना, नंदिता चक्रवर्ती, विश्वनाथ कालिंदी के अलावा प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शिवकन्या दीदी, ममता बहन, पार्वती बहन, अंजना बहन, समेत बड़ी संख्या में भाई-बहन शामिल हुई. इस अवसर पर सभी लोगों का स्वागत करने के बाद उनका सम्मान किया गया।

saraikela

Aug 24 2023, 11:52

सरायकेला ब्रेकिंग :चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के गांगूडीह पुनर्वास के निवासी भीम गोप को हाथी के झुंड ने कुचल कर मार डाला

सरायकेला :चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के गांगूडीह पुनर्वास के निवासी भीम गोप 55 वर्षीय को हाथी के झुंड द्वारा कुचल कर मार डाला। ग्रामीणों में भय के माहौल बना है।

चांडिल अनुमंडल अंतर्गत गांगूडीह पुनर्वास निवासी स्व०नीतू गोप के पुत्र भीम गोप को आज सुबह आपने चार पांच ग्रामीणों के साथ गांगुडीह जंगल गया था। अचानक हाथी का झुंड के सामने आने पर भीम गोप डर गए भागने की प्रयास करने के दौरान हाथी की झुंड ने कुचल डाला मौका देखते ही बाकी ग्रामीण भाग कर आपने आपने जान बचाया और ग्रामीणों को सूचना दिया ।

 ग्रामीण दल बल होकर जंगल पहुंचे और हाथी को भगाकर लकड़ी की दला बनाकर मृतक के शरीर को बाहर निकला गया। लगातार दो चार दिनों से हाथी का झुंड इस जंगल में डेरा डाले हुए ।ग्रामीणों द्वारा हाथी जंगल में डेरा डाला हुआ है , साथ ही घटना की सूचना चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी को दिया गया।

saraikela

Aug 23 2023, 17:36

कांदरबेड़ा चौक में जोरदार टक्कर कार पर सवार सभी लोग बाल–बाल बचे, दोनो चालक आपस में भिड़े


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के राष्टीय राज्य मार्ग एन एच 33 टाटा रांची हाईवे स्थित कांदरबेड़ा स्थित पंडित रघुनाथ मुर्मू चौक में सड़क में 3 बज कर 49 मिनट पर एक जोरदार टक्कर ट्रास्पोटिंग गाड़ी सोनारी से चांडिल की ओर आने के क्रम में इंडिको कार पहुंच गए जिसको बचाने के लिए ट्रेक चालक ने जोरदार ब्रेक लगाया गया । 

 बचाने भरपूर प्रयास करने के बावजूद कार के गेट चिपट गया। कार के अंदर सवार सभी लोग बाल बाल बच गए । इस चौक में प्रतिदिन गाड़ी की टक्कर होते रहता है। 

ग्रामीणों ओर राहगीर का कहना हे गाड़ी की रफ्तार और सावधानी की कमी और अनदेखी के कारण इस चौक में लगातार सड़क दुर्घटना होते रहता ।आज की घटना में दोनो गाड़ी की चालक की पूरी तरह गलती रहा दोनो गाड़ी एक ही दिशा में एका एक घुमा कर चल रहा था । इसी बीच दोनो गाड़ी पास के लिए एंडिगेटर लाईट नहीं दिया था ।

जिसके कारण यह सड़क दुर्घटना घटी , समाचार लिखे जाने तक दोनो गाड़ी का चालक आपस में लड़ते रहे । जबकि किसी चालक ने लाईट नही दिया था। जिसके कारण हाइवे में आए दिन इस प्रकार सड़क दुर्घटना होता है।इस चौक में कोई ट्राफिक पुलिस तनात नही रहता ।

saraikela

Aug 23 2023, 17:35

सरायकेला : नीमडीह बीआरसी परिसर में दिव्यांग जांच शिविर में 50 बच्चे चिन्हित, सह 35 बच्चे को लगाया समाग्री वितरण शिविर


सरायकेला : झारखंड शिक्षा परियोजना सरायकेला खरसावां के द्वारा समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत बुधवार को नीमडीह बीआरसी परिसर में दिव्यांग जांच शिविर सह समाग्री वितरण शिविर लगाया गया। पिछले साल चिन्हित बच्चे को आवश्यकता अनुसार समान दी गई। पिछले साल 35 बच्चे को समाग्री दी गई।

सरायकेला खरसावां जिला के गम्हरिया 53, इचागढ 30खरसावं 23,कउचआइ 32, कुकरू 43,राजनगर57, सरायकेला,38, नीमडीह प्रखड में 50, बच्चे को चिन्हित की गई। 

कार्यक्रम के संचालन हेतु एम एल को,के कर्मी, जिला समग्र कार्यक्रम के पदाधिकारी सिद्धेश्वर झा,शिक्षक राम रतन सिंह,गुरूपद महतो, डाक्टर गुरूदत्ता लेनका, डाक्टर गौरीशंकर अर्थों,छोटु सिंह,गोराव दुवेदी आदी लोग उपस्थित थे।

saraikela

Aug 23 2023, 16:23

नारायण आईटीआई लुपुंगडीह नीमडीह परिसर में गोस्वामी तुलसीदास जी की मनाई गई जयंती

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नारायण आईटीआई लुपुंगडीह नीमडीह परिसर में आज गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती मनाई गई।

 इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे ने कहा कि तुलशीदाश जी कुछ काल राजापुर रहने के बाद वे पुन: काशी चले गये और वहाँ की जनता को राम-कथा सुनाने लगे।

 कथा के दौरान उन्हें एक दिन मनुष्य के वेष में एक प्रेत मिला, जिसने उन्हें हनुमान ‌जी का पता बतलाया। हनुमान ‌जी से मिलकर तुलसीदास ने उनसे श्रीरघुनाथजी का दर्शन कराने की प्रार्थना की। हनुमान्‌जी ने कहा- "तुम्हें चित्रकूट में रघुनाथजी दर्शन होंगें।" 

इस पर तुलसीदास जी चित्रकूट की ओर चल पड़े।चित्रकूट पहुँच कर उन्होंने रामघाट पर अपना आसन जमाया। एक दिन वे प्रदक्षिणा करने निकले ही थे कि यकायक मार्ग में उन्हें श्रीराम के दर्शन हुए।

 उन्होंने देखा कि दो बड़े ही सुन्दर राजकुमार घोड़ों पर सवार होकर धनुष-बाण लिये जा रहे हैं। तुलसीदास उन्हें देखकर आकर्षित तो हुए, परन्तु उन्हें पहचान न सके। तभी पीछे से हनुमान जी ने आकर जब उन्हें सारा भेद बताया तो वे पश्चाताप करने लगे। 

इस पर हनुमान जी ने उन्हें सात्वना दी और कहा प्रातःकाल फिर दर्शन होंगे।

संवत्‌ 1607 की मौनी अमावस्या को बुधवार के दिन उनके सामने भगवान श्री राम जी पुनः प्रकट हुए। 

उन्होंने बालक रूप में आकर तुलसीदास से कहा-"बाबा! हमें चन्दन चाहिये क्या आप हमें चन्दन दे सकते हैं?" हनुमान ‌जी ने सोचा, कहीं वे इस बार भी धोखा न खा जायें, इसलिये उन्होंने तोते का रूप धारण करके यह दोहा कहा:चित्रकूट के घाट पर, भइ सन्तन की भीर।

तुलसिदास चन्दन घिसें, तिलक देत रघुबीर॥

तुलसीदास भगवान श्री राम जी की उस अद्भुत छवि को निहार कर अपने शरीर की सुध-बुध ही भूल गये। अन्ततोगत्वा भगवान ने स्वयं अपने हाथ से चन्दन लेकर अपने तथा तुलसीदास जी के मस्तक पर लगाया और अन्तर्ध्यान हो गये। 

इस अवसर मुख्य रूप से एक एडवोकेट निखिल कुमार, शशि भूषण पांडे,शांति राम महतो, पवन कुमार महतो, देवकृष्णा महतो,गौरव महतो, आदि लोग उपस्थित थे।