उपायुक्त के साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे लोग
जनता मिलन मे प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के उपायुक्त ने दिए निर्देश
सरायकेला : समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में आज शुक्रवारीय साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने जिले के दूर-दराज से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं को लेकर आए दर्जनों लोगों से क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए।
जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धित मामले, आपसी बटवारा, कुचाई प्रखंड क्षेत्र मे 15वें वित्त आयोग अंतर्गत संचालित कार्यों मे अनीमियतता पाए जाने, मां आकर्षिणी मंदिर खरसावां परिसर मे स्थित शराब दुकान को दूसरे स्थान पर स्थनानतरित करने, दिव्यांग महिला डीलर फूलमणी मांझी पीडीएस दुकान वापस दिलाने, झिमरी पंचायत मे बैंक शाखा प्रारम्भ करने हेतु कमरा उपलब्ध कराने, आदित्यपुर नगर निकाय क्षेत्र मे पेयजल समस्याओ को सुदृढ़ करने , विभिन्न वार्ड मे अतिक्रमित सड़को को मुक्त एवं क्षेत्र मे साफ सफाई कराने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए।
इस दौरान उपायुक्त नें विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन का गुणवतापूर्ण, पारदर्शी निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारियों को निदेशित किया। उपायुक्त नें उक्त समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित कर जिला मुख्यालय को सूचित करने के निदेश दिए।
इस दौरान उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील सिंह एवं सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी श्री नंदन उपाध्याय उपस्थित रहें।
Aug 25 2023, 18:55