*कुष्ठ रोगी खोज एवं निगरानी सर्विलेंस के तहत एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तत्वावधान में शुक्रवार को कुष्ठ रोगी खोज एवं निगरानी सर्विलेंस के तहत एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा के नेतृत्व में किया गया ।
जिसमें प्रोग्राम मैनेजर गौरव ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही सभी टीमों को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया गया।
जिले से आये ट्रेनर NMA आशुतोष सिंह, एन एम एस चौधरी, पी एम डब्लू धर्मेंद्र मौर्य ने 65 टीम के सदस्यों, सुपर वॉयजर, संगिनी सहित 138 लोगों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण प्राप्त कर रही टीमों को गांव-गांव जाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान की ट्रेनिंग देते हुए उन्हें अस्पताल पहुँचाने के लिए प्रेरित किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि, यह महत्वपूर्ण अभियान आगामी 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलाया जाएगा जिसमें आशा व एक वॉलिंटियर गांव गांव जाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उन्हें अस्पताल इलाज हेतु पहुंचाने के लिए प्रेरित करेंगे।
Aug 25 2023, 18:54