डीएम-एसपी ने शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का किया औचक निरीक्षण, दिए कई सख्त निर्देश

मोतिहारी : आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बिहार लोक सेवा आयोग ,पटना के द्वारा आयोजित प्राथमिक/ माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन हेतु कदाचार मुक्त , स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगल सेमिनरी एवं एमजेके गर्ल्स इंटर विद्यालय, मोतिहारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन/ कैलकुलेटर/ ब्लूटूथ /वाई-फाई गैजेट/ इलेक्ट्रॉनिक पेन/ पेजर/ रिस्ट वॉच इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर/ इरेज़र एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाना पूर्णतः वर्जित है।

परीक्षा को स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं कदाचार रहित वातावरण में संचालन कराने के उद्देश्य से आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने एवं हर पल की जानकारी हेतु जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या - 06252-242418 क्रियाशील है।

परीक्षा कदाचार रहित संपन्न कराने के उद्देश्य से दण्डाधिकारियों , (महिला एवं पुरुष) पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि परीक्षा की गरिमा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सफल संचालन करना सुनिश्चित करेंगे।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डकैती कांड में वर्षों से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार


मोतीहारी : पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पकड़िदयाल थाना क्षेत्र में हुई डकैती कांड (पकड़िदयाल थाना कांड संख्या 126-2013) में शामिल वर्षों से फरार चल रहे अपराधी को पकड़िदयाल थाना क्षेत्र में देखा गया।  

प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक पूर्वी चंपारण मोतिहारी कांतेश कुमार मिश्रा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पकड़िदयाल एवं थानाध्यक्ष पकड़िदयाल तथा आस-पास के थानो को अलर्ट करते हुए छापेमारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। 

जिसके फलस्वरुप अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पकड़िदयाल एवं एस०टी०एफ० की टीम के संयुक्त कार्रवाई में पकड़िदयाल थाना क्षेत्र के चोरमा कोठी बाजार से वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर थाना अंतर्गत बथना गांव निवासी राजेश भगत है इसके विरुद्ध अलग-अलग थानों में कुल 9 मामले दर्ज हैं। 

वही छापेमारी टीम में सुनील कुमार सिंह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पकड़िदयाल,इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष पकड़ीदयाल सरफराज अहमद,दरोगा अंजू कुमारी,चौकीदार राज मंगल यादव,जिला सूचना इकाई पूर्वी चंपारण मोतिहारी की टीम,एस०टी०एफ० की टीम तथा पकड़िदयाल थाने के रिजर्व गार्ड शामिल रहे।

*लूट की योजना बनाते अलग-अलग जगहों से हथियार के साथ पांच अपराधियों को पुलिस ने दबोचा*

मोतिहारी : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लूट की योजना बनाते अलग-अलग स्थानों से पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने इनके पास से कई हथियार बरामद किया है। 

इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक पूर्वी चंपारण मोतिहारी कांतेश कुमार मिश्रा ने ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि फेनहरा-मधुबन बॉर्डर पर दो मोटरसाइकिल पर सवार 5 अपराधकर्मी लूट की योजना बना रहे हैं। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पकड़िदयाल व थानाध्यक्ष फेनहरा व एवं थानाध्यक्ष मधुबन को अलर्ट कर नाकाबंदी करते हुए सघन वाहन जांच करने का आवश्यक निर्देश दिया गया। 

उक्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पकड़िदयाल के नेतृत्व में फेनहरा एवं मधुबन थाना के द्वारा त्वरित्व कार्यवाई करते हुए घेराबंदी कर मधुबन-फेनहरा बॉर्डर से 3 अपराध कर्मियों को हथियार एवं गोली व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं बिना नंबर प्लेट के दो मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य व्यक्ति अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।  

पूछताछ के क्रम में तीनों व्यक्तियों के द्वारा लूट की घटना की योजना बनाने की बात स्वीकार किया गया तथा भागे अन्य दो व्यक्तियों का नाम और पता बताया गया इस संदर्भ में मधुबन थाना में पांच नामजद के विरुद्ध कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.तथा दो भागे व्यक्तियों की गिरफ्तार हेतु छापेमारी जारी है।  

गिरफ्तार अपराधियों में फेनहरा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी मधुरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ फुन्नू सिंह,सुमित सिंह उर्फ छोटू तथा शिवहर के श्यामपुर भठहां थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी नसीम शामिल है। इनके पास से देसी कट्टा एक,कारतूस तीन व मोबाइल तीन बरामद हुआ है।  

गिरफ्तार अपराधियों में सुमित के विरुद्ध फेनहरा थाना में उत्पाद अधिनियम का कांड दर्ज है। जबकि मधुरेंद्र के विरुद्ध फेनहरा थाने में मारपीट व छेड़खानी तथा गोली मारकर हत्या के प्रयास के मामले का कांड दर्ज है। 

वहीं दूसरी उपलब्धि पुलिस को चिरैया थाना क्षेत्र से मिली है। जहां पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। मोतनाजे बैग कारखाना के पास कुछ अपराध कर्मी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं अग्रसर कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिकरहना एवं थानाध्यक्ष चिरैया को अलर्ट करते हुए नाकाबंदी सघन जांच हेतु निर्देश दिए गए।  

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिकरहना के नेतृत्व में थानाध्यक्ष चिरैया के द्वारा त्वरित्व कार्रवाई करते हुए नकबंदी कर दो अपराधियों को हथियार एंव कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार अपराधियों में चिरैया थाना क्षेत्र के माधोपुर के शाहिद खान व मुन्ना कुमार शामिल है। 

शाहिद के विरुद्ध चिरैया थाना में एक मामला दर्ज है.जबकि चिरैया के पांच व ढाका के दो कांडों में वांछित है। वही मुन्ना के विरुद्ध घोड़ासहन में शराब कांड दर्ज है जबकि आपराधिक मामले में नेपाल में भी जेल जा चुका है। इनके पास से देसी पिस्टल एक व छ:कारतूस बरामद हुआ हैं। 

वही छापेमारी टीम में सुनील कुमार सिंह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पकड़ीदयाल,थानाध्यक्ष फेनहरा सुधीर कुमार,थानाध्यक्ष मधुबन प्रमोद कुमार,प्रशिक्षु दरोगा-पंकज कुमार,अमरजीत कुमार व फेनहरा तथा मधुबन थाने के सशस्त्र बल शामिल रहे.जबकि चिरैया मामले में के छापेमारी टीम में अशोक कुमार-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिकरहना,सुनील कुमार थानाध्यक्ष चिरैया,प्रमोद कुमार पासवान थानाध्यक्ष मधुबन व प्रशिक्षु दरोगा आशीष कुमार,संतोष कुमार सहायक पु०अ०निरीक्षक सुबोध कुमार व जिला आसूचना इकाई मोतिहारी की टीम व अन्य बल शामिल रहे.

शहर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान डीएम-एसपी पहुंचे परीक्षा केन्द्र, लिया जायजा, दिए कई निर्देश


मोतिहारी : आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बिहार लोक सेवा आयोग ,पटना के द्वारा आयोजित प्राथमिक/ माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन हेतु कदाचार मुक्त , स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला नियंत्रण कक्ष एवं विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन/ कैलकुलेटर/ ब्लूटूथ /वाई-फाई गैजेट/ इलेक्ट्रॉनिक पेन/ पेजर/ रिस्ट वॉच इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर/ इरेज़र एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाना पूर्णतः वर्जित है।

परीक्षा को स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं कदाचार रहित वातावरण में संचालन कराने के उद्देश्य से आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने एवं हर पल की जानकारी हेतु जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या - 06252-242418 क्रियाशील है।

परीक्षा कदाचार रहित संपन्न कराने के उद्देश्य से दण्डाधिकारियों , (महिला एवं पुरुष) पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा की गरिमा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सफल संचालन करना सुनिश्चित करेंगे।

IRDAI द्वारा आम लोगो में बीमा योजना का महत्व विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

मोतिहारी : आज कृषि विज्ञान केंद्र, पिपरा कोठी, पूर्वी चंपारण सभागार में जीविका द्वारा आयोजित कार्यक्रम भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्धारा आम लोगो में बीमा योजना का महत्व विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी, पूर्वी चंपारण द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गयाl 

बीमा के हर स्तर पर उपयोग और लाभ हेतु लोगो में जागरूकता फैलाने पर जोर देते हुए प्रशासनिक स्तर पर हर प्रकार के सहयोग देने का उन्होंने आश्वासन दिया। 

इस कार्यशाला में जीविका जिला परियोजना प्रबंधक श्री गणेश पासवान सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों के जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक एवं जीविका समूह की दीदियां सहित जीविका जिला कार्यालय के सूक्ष्म वित्त प्रबन्धक राजू कुमार, प्रबंधक संचार राकेश प्रसाद एवं प्रबंधक फार्म गौरव कुमार शामिल हुए।

 

कार्यक्रम का संचालन ICICI Lombard के सौजन्य से किया गया।

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को कदाचारा मुक्त संपन्न कराने को लेकर डीएम-एसपी ने पदाधिकारियों को किया ब्रीफ

मोतिहारी : आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी की संयुक्त अध्यक्षता में ऑडिटोरियम ,मोतिहारी में बिहार लोक सेवा आयोग ,पटना के द्वारा आयोजित प्राथमिक/ माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु संबंधित पदाधिकारियों/ सभी केंद्राधीक्षकों / सभी वीक्षकों/स्टैटिक दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग किया गया।

विदित हो कि प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 24 एवं 25 अगस्त 2023 को पूर्वी चंपारण जिलान्तर्गत प्रथम पाली 10:00 बजे पूर्वाह्न से मध्याह्न 12:00 बजे तक 37 परीक्षा केंद्रों पर कुल 45926 (पुरुष )परीक्षार्थी उपस्थित होंगे एवं द्वितीय पाली 3:30 अपराह्न से 5:30 अपराह्न तक 33 परीक्षा केंद्रों पर कुल 40994 (महिला ) परीक्षार्थी शामिल होंगे।

स्टैटिक दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में परीक्षा प्रारंभ होने से ढाई घंटा पूर्व से परीक्षार्थियों की सघन फ्रिस्किंग के साथ प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की ई-एडमिट पर छपे QR/Bar Code की स्कैनिंग करते हुए फोटो एवं पहचान पत्र के साथ मिलान करते हुए परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी ।

 

अभ्यर्थियों को प्रत्येक पाली में एक अतिरिक्त ई-एडमिट कार्ड लेकर उपस्थित होना है, जिसे परीक्षा अवधि में वीक्षक को हस्ताक्षरित करते हुए समर्पित करना है। परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटे पहले परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा , इसके बाद परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन/ कैलकुलेटर/ ब्लूटूथ /वाई-फाई गैजेट/ इलेक्ट्रॉनिक पेन/ पेजर/ रिस्ट वॉच इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर/ इरेज़र एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाना पूर्णतः वर्जित है।

परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने पर उसे कदाचार मानते हुए इस परीक्षा सहित आगामी 5 वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जाएगा तथा परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में 3 वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा।

परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार रहित संचालन कराने के उद्देश्य से जैमर, सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफी की समुचित व्यवस्था की गई है। बिहार लोक सेवा आयोग/ जिला मुख्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष से सभी परीक्षा केंद्रों के गतिविधियों की निगरानी आयोग एवं जिला मुख्यालय में की जाएगी।

परीक्षा को स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं कदाचार रहित वातावरण में संचालन कराने के उद्देश्य से आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या - 06252-242418 क्रियाशील रहेगा।

परीक्षा के सफल संचालन हेतु अपर समाहर्ता , मोतिहारी द्वारा सभी बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि परीक्षा कदाचार रहित संपन्न कराने के उद्देश्य से (महिला एवं पुरुष) पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि परीक्षा की गरिमा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सफल संचालन करना सुनिश्चित करेंगे ।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी, वरीय पुलिस पदाधिकारी, जोनल/ स्टैटिक दंडाधिकारी, सभी केंद्राधीक्षक, सभी वीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

26 अगस्त को जिला नियोजनालय में एक दिवसीय जॉब कैंप सह कैरियर मार्गदर्शन कैम्प का होगा आयोजन, जानिए पूरा डिटेल


मोतिहारी : जिला नियोजनालय, पूर्वी चम्पारण, द्वारा जिला नियाजनालय के कैंपस में दिनांक - 26.08.2023 को प्रातः 11:00 बजे एक दिवसीय जॉब कैंप सह कैरियर मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है| 

इस जॉब कैम्प में शिव शक्ति एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भाग लिया जाएगा और अभ्यर्थियों का चयन सेल्स ट्रेनी पद के लिए किया जाएगा। विभिन्न पदों के लिए योग्यता 12वीं पास और उम्र 20-35 वर्ष निर्धारित है। 

जॉब का कार्यस्थल पूर्बी चम्पारण, बिहार होगा और मानदेय 8500 + इन्सेन्टिव और टी. ए., डी. ए. अतिरिक्त प्रति माह निर्धारित किया गया है। इस जॉब कैंप मे कुल - 40 रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है।

अभ्यर्थी अपने रिज्यूम बॉयोडाटा, मूल प्रमाणपत्रों, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो के साथ जिला नियाजनालय कैंपस में रोजगार कैम्प में प्रातः 11:00 उपस्थित हो सकते हैं।

मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना अंतर्गत 37 दिव्यांगजनों को मिली बैट्री चालित ट्राईसाईकिल

मोतिहारी : आज मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना अंतर्गत 37 दिव्यांगजनों को बैट्री से चलने वाली ट्राईसाईकिल हेलमेट के साथ प्रदान की गई। इन लाभुकों मे विभिन्न प्रखंडों के लाभुक शामिल हुए।

 

ज्ञातव्य हो कि इस योजना अंतर्गत पूर्वी चम्पारण जिले को 2022- 23 में 353 बैट्री चालित ट्राईसाईकिल आवंटित करने का लक्ष्य प्राप्त था, जिसे जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता मे गठित जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति द्वारा शत प्रतिशत स्वीकृति दी गयी हैl 

 

सभी tricycle का वितरण चरणबद्ध तरीके से जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के द्वारा किया जा रहा है जिसे आज अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, श्री श्रेष्ठ अनुपम एवं सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, शिवेन्द्र कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया l 

इस अवसर पर बुनियाद केन्द्र एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सभी कर्मीगण मौजूद थे ।

सरकार दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है तथा विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारकर दिव्यांगजनों के राह को आसान किया जा रहा है।

सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के तहत बैट्री चालित ट्राईसाईकिल उपलब्ध करायी जा रही है। बैट्री चालित ट्राईसाईकिल के प्राप्त हो जाने से दिव्यांगजनों को रोजगार में आसानी हो जाएगी तथा अपने कार्यस्थल पर आसानी से पहुँच सकेंगे। 

 

इच्छुक दिव्यांगजन आनलाईन आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना का लाभ पात्रता पूर्ण करने वाले आवेदनो में पहले आओ, पहले पाओं के आधार पर दिया जा रहा है।

आवेदन हेतु पात्रता 

https://online.bih.nic.in/SWF/SWFTC/Register.aspx

 बताया गया कि उपरोक्त लिंक पर अपना आवेदन आनलाईन कर सकते है।

 यह योजना ऐसे छात्र- छात्रा या रोजगार कर रहे 18 वर्ष से अधिक उम्र के 60%से अधिक चलंत दिव्यांगता वाले व्यक्तियों के लिए है जिनके आवासन से महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/रोजगार स्थल की दूरी 3 कि0मी0 या अधिक हो। इसके अतिरिक्त आय की सीमा चालू सत्र के लिए 2 लाख रूपये तक रखी गयी है। आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी है तथा वर्तमान में भी बिहार में आवासित हो।

जीविका स्वंय सहायता समूह की सदस्य संध्या देवी द्वारा अपने गांव में कृषि उद्यमी सेवा केंद्र का किया गया स्थापना, जिला परियोजना प्रबंधक ने किया उद

मोतिहारी : आज 22 अगस्त को पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया प्रखंड के पूर्वी सरोतर पंचायत के पुरनिया गांव में निधि जीविका स्वंय सहायता समूह की सदस्य श्रीमति संध्या देवी द्वारा अपने गांव में ही जीविका के सहयोग से कृषि उद्यमी सेवा केंद्र का स्थापना किया गया। 

इस केंद्र का शुभारंभ जीविका जिला परियोजना प्रबंधक श्री गणेश पासवान एवं रजनीगंधा जीविका महिला ग्राम संगठन की अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया | 

इस केंद्र पर स्थानीय और आस पास के गांवों के कृषकों को कृषि कार्य हेतु सभी प्रकार की सेवाएं जैसे खाद और बीज की बिक्री करना एवं मांग के अनुसार खाद और बीज उपलब्ध कराना साथ ही एवं कृषि से सम्बंधित सलाह भी इस केद्र के माध्यम से कृषको को उपलब्ध कराई जायेगी |

 इस अवसर पर जीविका जिला कार्यालय के प्रबंधक फार्म (प्रभारी) गौरव कुमार, सूक्ष्म वित्त प्रबंधक राजू कुमार, संचार प्रबंधक राकेश प्रसाद, सहित केसरिया प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक (प्रभारी) आलोक कुमार सहित प्रखंड के कई परियोजना कर्मी और जीविका दीदियाँ उपस्थित थी|

राजीव गांधी के 79वीं जयंती "सद्भावना दिवस, काँग्रेस कार्यालय में किया गया आयोजन

आज दिनांक 20/08/2023 को जिला काँग्रेस कार्यालय काँग्रेस आश्रम बंजरिया पंडाल में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी जी के 79वीं जयंती "सद्भावना दिवस" जिला काँग्रेस अध्यक्ष ई० शशिभूषण राय ऊर्फ गप्पु राय के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें बिनती शर्मा, मोहन भगत,जितन बैठा,बिक्रम पासवान, अवधकिशोर मिश्रा,किरण देवी,राजु कुमार, सुशीला देवी सहित सैकड़ों संख्या में लोगों ने काँग्रेस पार्टी 

उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करतें हुये जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारत रत्न स्व० राजीव गांधी ने आधुनिक भारत का निर्माण कियें।पुरे देश में दुर संचार क्रांति,नई शिक्षा निती, गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए नवोदय विद्यालय की स्थापना किया।

आगे जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह राजीव गांधी ही थे, जिन्होंने भारत में दूरसंचार क्रांति लाई.आज जिस डिजिटल इंडिया की चर्चा है, उसकी संकल्पना राजीव गांधी अपने जमाने में कर चुके थे. उन्हें डिजिटल इंडिया का आर्किटेक्ट और सूचना तकनीक और दूरसंचार क्रांति का जनक कहा जाता है. राजीव गांधी की पहल पर अगस्त 1984 में भारतीय दूरसंचार नेटवर्क की स्थापना के लिए सेंटर पार डिवेलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स(C-DOT)की स्थापना हुई. इस पहल से शहर से लेकर गांवों तक दूरसंचार का जाल बिछना शुरू हुआ. जगह-जगह पीसीओ खुलने लगे. जिससे गांव की जनता भी संचार के मामले में देश-दुनिया से जुड़ सकी. फिर 1986 में राजीव की पहल से ही एमटीएनएल की स्थापना हुई, जिससे दूरसंचार क्षेत्र में और प्रगति हुई.

वही पहले देश में वोट देने की उम्रसीमा 21 वर्ष थी. मगर युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी की नजर में यह उम्रसीमा गलत थी. उन्होंने 18 वर्ष की उम्र के युवाओं को मताधिकार देकर उन्हें देश के प्रति और जिम्मेदार तथा सशक्त बनाने की पहल की. 1989 में संविधान के 61 वें संशोधन के जरिए वोट देने की उम्रसीमा 21 से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई. इस प्रकार अब 18 वर्ष के करोड़ों युवा भी अपना सांसद, विधायक से लेकर अन्य निकायों के जनप्रतिनिधियों को चुन सकते थे।

देश में पहले कंप्यूटर आम जन की पहुंच से दूर थे. मगर राजीव गांधी ने अपने वैज्ञानिक मित्र सैम पित्रोदा के साथ मिलकर देश में कंप्यूटर क्रांति लाने की दिशा में काम किया. राजीव गांधी का मानना था कि विज्ञान और तकनीक की मदद के बिना उद्योगों का विकास नहीं हो सकता.उन्होंने कंप्यूटर तक आम जन की पहुंच को आसान बनाने के लिए कंप्यूटर उपकरणों पर आयात शुल्क घटना की पहल की.

 भारतीय रेलवे में टिकट जारी होने की कंप्यूटरीकृत व्यवस्था भी इन्हीं पहलों की देन रही. हालांकि राजीव गांधी के प्रधानमंत्री बनने से पहले 1970 में देश में पब्लिक सेक्टर में कंप्यूटर डिविजन शुरू करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स की शुरुआत हो गई थी. 1978 तक आईबीएम पहली कंपनी थी, बाद में दूसरी प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों ने कंप्यूटर निर्माण शुरू किया.  

श्रीराय ने कहा कि पंचायतीराज से जुड़ी संस्थाएं मजबूती से विकास कार्य कर सकें, इस सोच के साथ राजीव गांधी ने देश में पंचायतीराज व्यवस्था को सशक्त किया. राजीव गांधी का मानना था कि जब तक पंचायती राज व्यवस्था सबल नहीं होगी, तब तक निचले स्तर तक लोकतंत्र नहीं पहुंच सकता. उन्होंने अपने कार्यकाल में पंचायतीराज व्यवस्था का पूरा प्रस्ताव तैयार कराया. 21 मई 1991 को हुई हत्या के एक साल बाद राजीव गांधी की सोच को तब साकार किया गया, जब 1992 में 73 वें और 74 वें संविधान संशोधन के जरिए पंचायतीराज व्यवस्था का उदय हुआ. राजीव गांधी की सरकार की ओर से तैयार 64 वें संविधान संशोधन विधेयक के आधार पर नरसिम्हा राव सरकार ने 73 वां संविधान संशोधन विधेयक पारित कराया. 24 अप्रैल 1993 से पूरे देश में पंचायती राज व्यवस्था लागू हुई. जिससे सभी राज्यों को पंचायतों के चुनाव कराने को मजबूर होना पड़ा. पंचायतीराज व्यवस्था का मकसद सत्ता का विकेंद्रीकरण रहा.

वही राजीव गांधी ने मौजूदा समय देश में खुले 551 नवोदय विद्यालयों में 1.80 लाख से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. गांवों के बच्चों को भी उत्कृष्ट शिक्षा मिले, इस सोच के साथ राजीव गांधी ने जवाहर नवोदय विद्यालयों की नींव डाली थी. 

ये आवासीय विद्यालय होते हैं. प्रवेश परीक्षा में सफल मेधावी बच्चों को इन स्कूलों में प्रवेश मिलता है. बच्चों को छह से 12 वीं तक की मुफ्त शिक्षा और हॉस्टल में रहने की सुविधा मिलती है. राजीव गांधी ने शिक्षा क्षेत्र में भी क्रांतिकारी उपाय किए. उनकी सरकार ने 1986 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति(NPE) की घोषणा की.इसके तहत पूरे देश में उच्च शिक्षा व्यवस्था का आधुनिकीकरण और विस्तार हुआ।

वही पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ल ने कहा कि हम राजीव गांधी जी के योगदानों को भुला नही पायेंगे।

उक्त मौके पर कांग्रेस नेता अखिलेश्वर प्रसाद यादव ऊर्फ भाई जी,विजयशंकर पाण्डेय, विजय कांत मणी त्रिपाठी, मुमताज अहमद, डॉ० मनीष कुमार,डॉ० कुमकुम सिन्हा,जागाराम शास्त्री, टुन्नी सिंह, जीप सदस्य किरण कुसवाहा, ऋषि सिंह, मुनमुन जयसवाल, अरूण प्रकाश पाण्डेय, शैलेंद्र सिंह, अफरोज आलम,आबिद हुसैन,श्रीकांत तिवारी,सतेन्द्र नाथ तिवारी,बिट्टू यादव,रोहित सिंह,पवन सिंह, आलोक चन्द्र,तहसीन खाँसहित हजारों लोग उपस्थित रहें।