lucknow

Aug 25 2023, 10:06

*नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के शपथ ग्रहण के दौरान गूंजा हर-हर महादेव, बदली-बदली सी दिखी कांग्रेस*

लखनऊ । अजय राय के अध्यक्ष बनते ही कांग्रेस का अंदाज बदलना शुरू हो गया है। यह देखने को गुरुवार को लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान देखने को मिला। मंच पर कांग्रेसी जय श्रीराम की जगह हर-हर महादेव का नारा लगाते हुए नजर आये। कांग्रेसी नेताओं के नाम का नारा लगाने के साथ-साथ हर हर महादेव का उद्घोष करते रहे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस साॅफ्ट हिन्दुत्व की राह पर चल पड़ी है।

गुरुवार को अजय राय पहुंचते ही प्रदेश कार्यालय में प्रदेशभर से पहुंचे कार्यकर्ता न सिर्फ कांग्रेस नेताओं के नाम का नारा बुलंद किए बल्कि लगातार हर-हर महादेव का उद्घोष करते रहे। इसे बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है। क्योंकि अभी तक कांग्रेस के कार्यक्रमों में तालियां बजती थी। वहीं, इस बार प्रमोद तिवारी रहे हों अथवा सलमान खुर्शीद, सभी के भाषण के दौरान पार्टी कार्यकर्ता हर- हर महादेव का उद्घोष करते रहे। मंच पर जैसे ही अजय राय पहुंचे, हर-हर महादेव से पूरा पांडाल गूंज उठा।

अजय राय के संबोधन से पहले वैदिक मंत्रोच्चार हुआ और फिर शंखनाद। अजय राय ने माइक संभालते ही कहा कि वह काशी की परंपरा को आगे बढ़ाना चाहते हैं। हर कार्य की शुरुआत गणेश स्तुति से करते हैं। उन्होंने वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ के उच्चारण के साथ संबोधन शुरू किया। इस बीच भी कार्यकर्ता हर-हर महादेव का उद्घोष करते रहे। अजय राय ने काशी की परंपरा को कांग्रेस से जोड़ते हुए कहा कि उनके पास महादेव ही नहीं कबीर, रविदास और गंगा मैया भी हैं। बुद्ध और अन्य ऋषि परंपरा के लोग हैं।

lucknow

Aug 25 2023, 11:10

*नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुआ भव्य स्वागत*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को भव्य स्वागत किया। उसके उपरांत प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय नेहरू भवन लखनऊ में पदभार ग्रहण किया। प्रदेश भर से आए कांग्रेस जनों ने स्मृति चिन्ह, पुष्प एवं वस्त्र देकर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया।

 पदभार ग्रहण कार्यक्रम में पदाधिकारियों,कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि काशी की सोच और मिजाज ही कांग्रेस की सोच और मिजाज है, मैं उसी काशी से आया हूं जहां पर हिंदू, मुस्लिम ,सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन सभी धर्म हमारे लिए एक समान हैं। 

अजय राय ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझ जैसे एक साधारण कार्यकर्ता को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने, सोनिया गांधी ने, राहुल गांधी ने, बहन प्रियंका गांधी ने हमें यह जिम्मेदारी सौंपी है और इस कठिन दौर में जब लोकसभा चुनाव 8 महीने बाद होने वाला है, इस कठिन जिम्मेदारी का निर्वाह हम सबको करना है। उन्होंने कहा कि हम विश्वास दिलाते हैं कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ता के साथ गांव के घर- घर और हर चौराहे पर दिखाई देगी और लड़ते हुए दिखाई देगी क्योंकि हम सभी लोग डरने वाले लोग नहीं हैं। 

उन्होंने कहा कि जो बोलने वाले, संघर्ष करने वाले लोग हैं , उनको ईडी, सीबीआई और बुलडोजर से डरवाया जाता है। हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगें, बुलडोजर का मुंह मोड़ देंगें, अन्याय और अत्याचार नहीं सहेंगे। आज इतनी बड़ी संख्या में जो पूरे प्रदेश से लोग आए हैं पूरे प्रदेश से आशीर्वाद मिला है वही हमारी ताकत है। हमारे युवा कांग्रेस साथी ,महिला कांग्रेस के साथी , सेवा दल के साथी ,छात्र संगठन के साथी, हमारे सभी कांग्रेस के संगठन के लोग मजबूती के साथ उत्तर प्रदेश के अंदर एक संदेश देंगे कि हम परिवर्तन करेंगे और वह आगाज आज यहां से हो गया है, 24 से 24 की तैयारी।

अब भाजपा की विदाई तय है : प्रमोद तिवारी 

कार्यक्रम में राज्यसभा में उप नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इंडिया गठबंधन एनडीए की राजनीतिक मौत लिख चुका है, अब भारतीय जनता पार्टी की विदाई तय है,देश के लोगों ने मन बना दिया है 62 प्रतिशत वोट इस गठबंधन के खिलाफ है और इंडिया के साथ है। कार्यक्रम में निर्मल खत्री ने भी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को अपना पूरा सहयोग और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ताकत पर अपने विचार व्यक्त किए।

पदभार ग्रहण कार्यक्रम में यह भी रहे उपस्थित 

 पदभार ग्रहण कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, प्रदीप नरवाल, राजेश तिवारी, तौकीर आलम, नीलांशू चतुर्वेदी, नेता कांग्रेस विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना, वरिष्ठ नेता कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य सलमान खुर्शीद, राष्ट्रीय प्रवक्ता सदस्य सुप्रिया श्रीनेत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, बृजलाल खाबरी,राष्ट्रीय सचिव बी. पी. सिंह, वरिष्ठ नेता पी. एल. पुनिया , पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य,जफर अली नकवी , पूर्व एम एल सी दीपक सिंह, पूर्व सीएलपी प्रदीप माथुर , प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह, उपेंद्र सिंह, प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह, संगठन सचिव अनिल यादव,पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, मीडिया संयोजक ललन कुमार, मीडिया संयोजक अंशू अवस्थी, अशोक सिंह, जितेंद्र सिंह पूर्व सांसद, मो मुकीम पूर्व सांसद , पूर्व मंत्री नकुल दुबे समेत पूरे प्रदेश से आए नेता और कार्यकर्ता हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।

त्रिलोकी नाथ तिवारी ने दर्जनों साथियों के साथ किया स्वागत

 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में गोंडा से अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आये कांग्रेस नेता त्रिलोकी नाथ तिवारी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया।

lucknow

Aug 24 2023, 19:53

*छात्रों व उसके दोस्त के हमलावर चिनहट पुलिस की पकड़ से दूर*

लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र में दो छात्रों व बचाव में आये दोस्त के हमलावर आठ दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

हमलावर पीड़ित परिवार को बराबर धमकाकर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे है। चिनहट पुलिस द्वारा हमलावरों को पकड़ने में लापरवाही बरतने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस कमिश्नर से प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मुलायम नगर निवासी शाहरुख ने डीसीपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसके भाई मो आदिब व शाकिब दिशा सृजन पब्लिक इंटर कालेज, कमता ऑफिसर्स कॉलोनी में पढ़ते है।

17 अगस्त को स्कूल की छुट्टी के बाद अपरान्ह करीब दो बजे घर लौट रहे थे। उसी समय पहले से घात लगाए बैठे वैभव पांडेय, विशाल यादव, रौनक, सचिन, मेराज, पंकज सहित आधा दर्जन अज्ञात युवकों ने लोहे के रॉड के साथ उन पर हमला कर दिया। बीच बचाव में आये दोस्त मोनू को भी आरोपियों ने जमकर मारा। घटना में दोनों छात्र व मोनू गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।

शाहरुख न बताया कि पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। बावजूद इसके पुलिस ने फुटेज को देखना भी जरूरी नही समझा है। यही नही, पीड़ित की एफआईआर में विवेचक का नाम तक अंकित नहीं है।

ऐसे में मामले की जांच कौन विवेचक है, इसकी भी जानकारी नहीं दी जा रही है। पीड़ित का आरोप है कि चिनहट पुलिस आरोपियों को पकड़ने के बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है। हमलावरों को नाबालिग बताकर उच्चाधिकारियों को भी गुमराह कर रही है।

उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप पर दर्ज हुआ मुकदमा

शाहरुख ने बताया कि भाइयों पर हुए जानलेवा हमले के बाद उसने चिनहट पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी।

आरोप है चिनहट पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने में हीलाहवाली की। मामला उच्चाधिकारियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मारपीट, बलवा व हत्या का प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

lucknow

Aug 24 2023, 19:50

*गंगागंज में मृत मिले पांच गोवंश*

लखनऊ। गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित सलेमपुर गंगागंज में पुलिस चौकी के समीप पांच गोवंश मृत पाए गए। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने मौके की जांच कर शवों को दफनवा दिया।

आशंका व्यक्त की गई है कि गोवंश किसी वाहन की चपेट में आ गए या फिर कही से जहरीला चारा खा लिया।

गंगागंज बाजार में सुल्तानपुर राष्ट्रीय मार्ग पर पुलिस चौकी के समीप पांच गोवंश मृत पाए गए। सुबह लोगो ने मृत गोवंश की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया।

जानकारी पाकर एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य और कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे और गोवंशों के शवों को दफनवा दिया गया।

हर मार्गो की तरह से सुल्तानपुर राष्ट्रीय मार्ग पर भी जगह जगह गोवंश बैठे रहते हैं जो कभी कभी वाहनों की चपेट में आ जाते हैं।

गंगागंज में गुरुवार की सुबह रोड के किनारे पांच गोवंश मृत पाए गए। चार के शव एक जगह और एक का शव अलग मिला। गोवांशो की वाहन से दुर्घटना होने के साथ ही जहरीला चारा खाने की भी आशंका जताई जा रही है। एसडीएम ने गोवंशों को पकड़ कर गौशाला भेजे जाने का एक बार फिर निर्देश दिया।

lucknow

Aug 24 2023, 19:39

*पहले स्ट्रीट वेंडर्स से होती थी गुंडा टैक्स की वसूली, आज कोई हिम्मत नहीं कर सकता: सीएम योगी*

लखनऊ, 24 अगस्त: पूरे देश में अकेले उत्तर प्रदेश के 15 लाख स्ट्रीट वेंडर्स पीएम स्वनिधि का लाभ उठा रहे हैं, जो हमारे लिए गर्व की बात है। इन्हीं वेंडर्स को वर्ष 2020 से पहले अपना काम शुरू करने के लिए साहूकार से पैसा लेना पड़ता था। साहूकार इनकी मजबूरी का फायदा उठाकर हजार रुपये के बदले बारह से पंद्रह सौ रुपये लेते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्ट्रीट वेंडर्स को बैंक से जोड़ते हुए उनके लिए ब्याज मुक्त कर्ज की व्यवस्था की। आज स्ट्रीट वेंडर्स को स्वनिधि के जरिये दस हजार रुपये की पहली किस्त के रूप में दिये जा रहे हैं। वहीं इसका भुगतान करने पर बीस हजार की दूसरी और पचास हजार की तीसरी किस्त दी जा रही है, जिसका लाभ उठाकर स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर बन रहे हैं।

पिछले 6 वर्षों के अंदर प्रदेश में वृहद रूप से सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान के जरिये केवल माफियाओं की ही सफाई नहीं हुई बल्कि गंदगी की भी सफाई हुई है। यह विशेषता उत्तर प्रदेश ने ही हासिल की है। पहले गुंडे स्ट्रीट वेंडर्स से गुंडा टैक्स वसूलते थे। वहीं आज कोई गुंडा टैक्स वसूलने की हिम्मत नहीं कर सकता है। प्रदेश सरकार हर तरह की सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोकभवन के सभागार में आयोजित पीएम स्वनिधि एवं स्वयं सहायता समूह ऋण योजना के तहत 11000 लाभार्थियों के ऋण वितरण कार्यक्रम में कही। इस दौरान उन्होंने लगभग एक दर्जन स्ट्रीट वेंडर्स और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ऋण की चेक सौंपीं।

प्रदेश सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स को पांच लाख के सुरक्षा बीमा से जोड़ा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स के लिए कभी कोई योजना नहीं बनायी गयी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके इस दर्द को समझा और पीएम स्वनिधि योजना उनके लिए लेकर आए। इसी का नतीजा है कि आज पीएनबी इस योजना से जुड़ा है। अब तक पीएनबी 200000 लोगों को इस सुविधा से जोड़ चुका है। वहीं आज 11000 लोगों को अकेले उत्तर प्रदेश में यह सुविधा दी जा रही है। वहीं प्रदेश सरकार ने स्वनिधि योजना से जुड़े स्ट्रीट वेंडर्स को पांच लाख के सुरक्षा बीमा की सौगात दी है ताकि उनके परिवार को किसी तरह की कोई समस्या न हो।

यह वही सरकार कर सकती है तो गरीब की पीड़ा को समझती है और उनके साथ खड़ी होती है। डबल इंजन की सरकार गरीब की पीड़ा के साथ जुड़कर अपनी संवेदना को व्यक्त कर रही है। सीएम योगी ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना महिला सशक्तिकरण और उनके स्वावलंबन का आधार है क्योंकि ज्यादातर महिलाएं ही घर का काम निपटा कर ठेला लगाती हैं। आज कार्यक्रम में नगरीय क्षेत्र की 6 लाख महिला स्वयं सहायता समूह की 2000 बहनों को रिवाल्विंग फंड की 10000 की पहली किस्त जारी की गई है। वहीं दो महिला स्वयं सहायता समूह को 600000 की राशि दी गयी, जो डेयरी सेक्टर से जुड़ेंगी। प्रदेश की आधी आबादी को सशक्त बनाने के लिए टेक होम राशन योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जोड़ा गया है।

इससे जहां भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है, वहीं समूह की महिलाएं अपनी अतिरिक्त इनकम कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहीं हैं। वर्ष 2019 में भारत सरकार के सहयोग से हम लोगों ने झांसी में बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर की स्थापना की थी। यह 6 महिलाओं के साथ शुरू हुआ था। वहीं आज समूह की लगभग 40000 महिलाएं जुड़ी हैं। उनका वार्षिक टर्नओवर 150 करोड़ से अधिक है और नेट प्रॉफिट लगभग 15 करोड़ है। डबल इंजन की सरकार निरंतर इन कार्यों के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य कर रही है। यह एक बड़ा अभियान है, जिससे जुड़कर हम समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति के साथ संबल बनाकर खड़े हो रहे हैं।

महज 6 घंटे में गंगा एक्सप्रेस वे से पहुंचेंगे मेरठ से प्रयागराज

सीएम योगी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे के लिए जब पैसे की जरूरत पड़ी तो केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लखनऊ आकर पीएनबी के माध्यम से धन की कमी को दूर करने में सहयोग किया। यह एक्सप्रेस वे देश के बड़े एक्सप्रेस वे और हाईवे में से एक है, जो मेरठ से प्रयागराज तक बन रहा है। आज मेरठ से प्रयागराज जाने में 15 से 16 घंटे लग जाते हैं, लेकिन इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से यह दूरी महज 6 घंटे में तय की जा सकेगी।

36 हजार करोड़ से बन रहे इस एक्सप्रेस वे से औद्योगिक गलियारे बनेंगे। साथ ही हजारों नौजवानों को रोजगार मिलेगा। यह एक्सप्रेस वे नए भारत के नये उत्तर प्रदेश को दशार्ता है। आज रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में देश भर में सबसे अधिक निवेश करने वाला प्रदेश उत्तर प्रदेश बनकर उभरा है। 6 वर्षों में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था दो गुनी हुई है। उत्तर प्रदेश देश के अंदर हर एक दृष्टि से बीमारू राज्य से उठकर विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा हुआ है।

सीएम ने कहा कि नोएडा की तर्ज पर हम लोग बुंदेलखंड के झांसी में एक बहुत बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बना रहे हैं। यह औद्योगिक क्षेत्र नोएडा की तर्ज पर विकसित होगा। इसके लिए लगभग 35000 एकड़ लैंड को क्रय करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा चुके हैं। इसके लिए राज्य सरकार ने बजट स्वीकृत कर दिया है। उसकी कनेक्टिविटी को बेहतर कर दिया है। यहां पर डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर की स्थापना पहले से ही हो रही है। बुंदेलखंड के इस पोटेंशियल को आगे बढ़ाने में पीएनबी बहुत बड़ा योगदान कर सकता है इसलिए उसे आगे आना चाहिये। इस अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा एवं पीएनबी के प्रबंध निदेशक अतुल कुमार गोयल आदि मौजूद थे।

lucknow

Aug 24 2023, 19:30

*मुक्त विश्वविद्यालय के अयोध्या क्षेत्रीय केंद्र में समन्वयकों की कार्यशाला 25 को*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के क्षेत्रीय केंद्र अयोध्या के अंतर्गत आने वाले अध्ययन केंद्र प्राचार्य एवं समन्वयकों की एक दिवसीय कार्यशाला राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा का आयोजन 25 अगस्त 2023 को बीएनएस गर्ल्स डिग्री कॉलेज क्षेत्रीय केंद्र अयोध्या

में पूर्वाह्न 11:30 बजे किया जाएगा।

मुक्त विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि कार्यशाला की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह होंगी। प्रोफेसर सिंह के निर्देशन में विश्वविद्यालय ने इस बार अपने सभी शैक्षिक कार्यक्रमों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का समावेश किया है। अधिक से अधिक लोगों तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए मुक्त विश्वविद्यालय अपनी पहली कार्यशाला का श्री गणेश धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण अयोध्या नगरी से करने जा रहा है।

कार्यशाला में क्षेत्रीय केंद्र अयोध्या के अंतर्गत आने वाले अयोध्या, गोंडा, बस्ती, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर और अमेठी जिलों के स्थित 122 अध्ययन केन्द्रों के प्राचार्य एवं समन्वयक प्रतिभाग करेंगे।उन्होंने बताया कि कार्यशाला में विश्वविद्यालय की तरफ से क्षेत्रीय केंद्र के प्रभारी निदेशक प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी, वित्त अधिकारी श्री शशि भूषण सिंह तोमर, परीक्षा नियंत्रक श्री डीपी सिंह, प्रवेश प्रभारी प्रोफेसर जे पी यादव, परामर्श प्रकोष्ठ के सह प्रभारी डॉ सतीश चंद्र जैसल आदि समन्वयकों की जिज्ञासाओं का समाधान प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्ययन केंद्र समन्वयकों को प्रमाण पत्र प्रदान करेंगी।

lucknow

Aug 24 2023, 19:28

*चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर मुक्त विश्वविद्यालय में हर्ष, कुलपति ने दी वैज्ञानिकों को बधाई*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने चांद के साउथ पोल पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस अभियान की सफलता से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष समुदाय में भारत की स्थिति सुदृढ़ होगी।

चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर उन्होंने इस मिशन से जुड़े देश के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में चंद्रयान 3 के चंद्रमा पर उतरने का सीधा प्रसारण किया गया। जिसमें कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह, कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, निदेशकगण, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी तथा छात्र उपस्थित रहे।

प्रोफेसर सिंह ने कहा कि इस अभियान की सफलता के बाद चंद्रमा के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र, चंद्रमा की सतह और उसकी संरचना तथा चंद्रमा के वायुमंडल के बारे में अद्भुत जानकारियां हमें प्राप्त होंगी। यह मिशन युवा पीढ़ी को टेक्नोलॉजी, विज्ञान और इंजीनियरिंग में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा क्योंकि भारत के अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में चंद्रयान 3 सबसे महत्वपूर्ण है।

lucknow

Aug 24 2023, 16:26

*पिछड़ों को शिक्षित व प्रभावी बनायेंगे एवं दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर करेंगे सशक्त : मंत्री नरेन्द्र कश्यप*

लखनऊ। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने गुरूवार को सचिवालय स्थित सभागार में प्रेसवार्ता कर विभागीय उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की सफलताओं से प्रभावित होकर विश्व-विख्यात जगतगुरू रामभद्राचार्य के द्वारा स्थापित जगतगुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय, चित्रकूट को उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन देने का निर्णय लिया, जिसे उत्तर प्रदेश सरकार ने विधान मण्डल द्वारा विधेयक पेश करके राज्य विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता प्रदान कर दी है। अब उत्तर प्रदेश में दिव्यांगजनों के उच्च शिक्षा के लिये डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय सहित दो विश्वविद्यालय हो गये हैं जिनके माध्यम से दिव्यांगजनों को शिक्षित बनाकर सशक्त किया जायेगा।

दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री ने कहा कि शादी प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत दिव्यांग दम्पत्ति को शादी प्रोत्साहन योजना के तहत 35000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाती थी, परन्तु दिव्यांग दम्पत्ति को शादी पंजीकरण करना आवश्यक था जिससे दिव्यांगजनों पर अतिरिक्त व्यय भार पड़ रहा था तथा कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता था इसलिये दिव्यांग दम्पत्ति को शादी प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त करने के लिये रजिस्ट्रेशन की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्वारा राज्य दिव्यांग आयुक्त के माध्यम से दिव्यांगजनों की समस्याओं का निस्तारण लखनऊ स्थित कार्यालय से किया जा रहा है, परन्तु वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए मोबाइल कोर्ट के माध्यम से विभिन्न जनपदों में राज्य दिव्यांग आयुक्त द्वारा दिव्यांगजनों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी आदि जनपदों में मोबाइल कोर्ट के माध्यम से दिव्यांगजनों की समस्याओं को सुना जा रहा है। मोबाइल कोर्ट व्यवस्था दिव्यांगजनों के लिये बहुत ही उपयोगी साबित हो रही है।

दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री ने कहा कि डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में छात्राओं की बढ़ती हुई संख्या को दृष्टिगत रखते हुए 48 करोड़ रूपये की लागत से नवीन महिला छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है। महिला छात्रावास बन जाने से प्रदेश भर की दिव्यांग छात्रों को और अधिक शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ के विभिन्न पाठ्यक्रमों बी0टेक0, बी0बी0ए0, एम0सी0ए0 आदि में अध्ययनरत कुल 112 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट सेल के माध्यम से विभिन्न कॉरपोरेट कम्पनियों में प्लेसमेंट कराकर एक बड़ी शुरूआत की गई है।

भविष्य में भी इस तरह के प्रयास करके छात्र-छात्राओं को नौकरियों से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित समस्त 16 विशेष विद्यालयों को अपनी उच्च स्तरीय शिक्षण एवं प्रशिक्षण व्यवस्था सहित कैम्पस की उच्च स्तर प्रबन्ध प्रणाली के लिये वित्तीय वर्ष 2022-23 आई0एस0ओ0 90012015 प्रमाणीकरण प्रदान किया गया है। इन विद्यालयों में गुणवत्तापरक शिक्षा के लिये स्मार्ट क्लासेज की व्यवस्था की गई है।

पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग के गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति हेतु बजट में अतिरिक्त इस वर्ष 435 करोड़ की व्यवस्था की गई है व अन्य कार्यो के लिये 167 करोड़ की बजट में वृद्धि की गई है। शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत अन्य पिछड़े वर्ग के गरीब छात्र व छात्राओं के लिये आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2023-24 में ऐसे छात्रावासों के अनुरक्षण हेतु विशेष प्रयास कर 1.25 करोड़ रूपये की बजट व्यवस्था पहली बार करायी गई है।

पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ने कहा कि छात्रों को छात्रवृत्ति मार्च में मिलने के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था इसके दृष्टिगत अब छात्रवृत्ति की उपलब्धता दिसम्बर माह में ही कर दी जायेगी। शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत अन्य पिछड़े वर्ग के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की बालिकाओं को 20,000 रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में 150 करोड़ रूपये का प्राविधान है जिससे इस वर्ष 75000 लाभार्थी लाभन्वित होंगे।

lucknow

Aug 24 2023, 16:24

*यूपी एसटीएफ ने 65 लाख का पकड़ा चरस व अफीम, चार तस्कर गिरफ्तार, यूपी के साथ-साथ उत्तराखंड में भी करते थे सप्लाई*

लखनऊ। एसटीएफ यूपी को मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10.880 किलो ग्राम चरस व 968 ग्राम अफीम जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 65 लाख रुपये बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सर्वेश कुमार गंगवार पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम पुरैनिया, बीसलपुर जनपद पीलीभीत,नेत्रपाल उर्फ नरेष पुत्र राम सिंह, निवासी ग्राम लालकुआं, नैनीताल,असलम पुत्र नूर अहमद निवासी हजियापुर बारादेरी बरेली, अजीज अहमद पुत्र इद्दू निवासी मोहल्ला मिरधान, कस्बा फरीदपुर बरेली है। इनके कब्जे से सात मोबाइल फोन, 6,390 रुपये नकद व दो कारा बरामद किया है।

काफी दिनों से एसटीएफ को मिल रही थी तस्करी की सूचना

विगत काफी दिनों से एसटीएफ यूपी को भारत के विभिन्न राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में सत्यसेन यादव ,अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना एकत्र की जा रही थी।बुधवार को निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व मे एक टीम जनपद पीलीभीत में मौजूद थी। इस दौरान टीम को मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य अवैध मादक पदार्थ की खेप लेकर बीसलपुर रोड़ पावर हाउस की तरफ आने वाले हैं। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक बिलसण्डा जनपद पीलीभीत को साथ लेकर बीसलपुर रोड़ पावर हाउस के पास से चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से 10.880 कि0 ग्राम चरस व 968 ग्राम अफीम की बरामदगी हुई।

यूपी के साथ-साथ उत्तराखंड में भी करते थे सप्लाई

पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है, जो अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करता है। वाहन स्विफ्ट डिजायर नं0 यूपी 76 यू 9819 व यूके 06 एबी 1963 द्वारा नेपाल के गंगालाल बोहरा से चरस व अफीम लगभग 8-10 हजार रूपये की रेट से खरीदकर 20-25 हजार की रेट से फुटकर में इसकी सप्लाई करते है। जनपद पीलीभीत, बरेली, लखीमपुरखरी, शाहजहांपुर साथ-साथ उत्तराखण्ड राज्य में भी कई लोगों को सप्लाई करते हैं। इसके पूर्व में भी कई बार इन्ही गाड़ियाें से चरस व अफीम की सप्लाई करके प्राप्त पैसो से खेत और प्लाट भी खरीद चुके हैं। इस बार भी नेपाल राष्ट्र से अफीम व चरस लेकर आये थे। गिरफ्तार अभियुक्तों विरूद्ध थाना बिलसण्डा पीलीभीत में एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

lucknow

Aug 24 2023, 15:24

*प्रदेश में अब तक त्रिनेत्र अभियान के तहत तीन लाख 36 हजार लगाए जा चुके हैं कैमरे : डीजीपी*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराध होनें पर उसके शीघ्र अनावरण एवं गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिये गये थे ।उक्त निर्देश के अनुपालन में पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा प्रदेश में अपराध एवं कानून व्यवस्था पर नियंत्रण, महिला सुरक्षा, अपराधो का यथाशीघ्र गुणवत्तापूर्ण अनावरण तथा पुलिस के प्रति विश्वास की भावना की वृद्धि के उद्देश्य से 10 जुलाई से प्रदेश में ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान संचालित किया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत महत्वपूर्ण चौराहा, तिराहा, पार्क, होटल, गेस्ट-हाउस, ढाबा, स्कूल, कॉलेज, फैक्ट्री,सर्राफा दूकान, व्यापारिक प्रतिष्ठान, बैंक, ग्राहक सेवा केन्द्र, पेट्रोल पम्प, मोबाइल टॉवर, शराब की दुकानों पर नागरिकों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे है ।कैमरों के लगाये जाने से बहुत सारी घटनाओं को चौबीस से 36 घंटे के अंदर खुलासा किया जा सका है।

महत्वपूर्ण स्थानों पर अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरों की लाइव मॉनीटरिंग सीधे थाने पर स्थापित कन्ट्रोल रूम में एलईडी स्क्रीन व वीडियो वॉल पर देखा जायेगा ।इस अभियान की मॉनीटरिंग के लिए तकनीकि सेवाएं मुख्यालय द्वारा एक पोर्टल बनाया गया है।

उपरोक्त ऑपरेशन की मॉनिटरिंग तकनीकी सेवा द्वारा इस पोर्टल के माध्यम से की जा रही है ।इस अभियान की प्रतिदिन समीक्षा अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवेज द्वारा एवं अभियान का प्रतिदिन पर्यवेक्षण स्वयं पुलिस महानिदेशक द्वारा किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप इस अभियान के सुखद परिणाम सामने आये है।

दस जुलाई के पूर्व पूरे प्रदेश में 73,519 स्थानों पर अधिष्ठापित 93,878 सीसीटीवी कैमरों को रोड साइड फोकस कराया गया (इसमें गोरखपुर जोन के कैमरों की संख्या 46,478 है) । दस जुलाई के पश्चात 24 अगस्त के पूरे प्रदेश में 1,15,846 स्थानों पर 2,42,505 नये सीसीटीवी कैमरों को अधिष्ठापित करवाया गया है ।ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के अन्तर्गत 23 अगस्त तक 1,89,365 स्थानों पर 3,36,383 सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन करवाया जा चुका है ।

ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में विगत दिनों में कुल 295 घटनाओं का अनावरण किया गया है । जिनमें हत्या की-17, डकैती व लूट की-52, अपहरण की-12, बलात्कार व छेड़खानी की-8, नकबजनी व चोरी की-171 एवं अन्य अपराध की 35 घटनाएं शामिल है।