*मुक्त विश्वविद्यालय के अयोध्या क्षेत्रीय केंद्र में समन्वयकों की कार्यशाला 25 को*
लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के क्षेत्रीय केंद्र अयोध्या के अंतर्गत आने वाले अध्ययन केंद्र प्राचार्य एवं समन्वयकों की एक दिवसीय कार्यशाला राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा का आयोजन 25 अगस्त 2023 को बीएनएस गर्ल्स डिग्री कॉलेज क्षेत्रीय केंद्र अयोध्या
में पूर्वाह्न 11:30 बजे किया जाएगा।
मुक्त विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि कार्यशाला की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह होंगी। प्रोफेसर सिंह के निर्देशन में विश्वविद्यालय ने इस बार अपने सभी शैक्षिक कार्यक्रमों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का समावेश किया है। अधिक से अधिक लोगों तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए मुक्त विश्वविद्यालय अपनी पहली कार्यशाला का श्री गणेश धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण अयोध्या नगरी से करने जा रहा है।
कार्यशाला में क्षेत्रीय केंद्र अयोध्या के अंतर्गत आने वाले अयोध्या, गोंडा, बस्ती, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर और अमेठी जिलों के स्थित 122 अध्ययन केन्द्रों के प्राचार्य एवं समन्वयक प्रतिभाग करेंगे।उन्होंने बताया कि कार्यशाला में विश्वविद्यालय की तरफ से क्षेत्रीय केंद्र के प्रभारी निदेशक प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी, वित्त अधिकारी श्री शशि भूषण सिंह तोमर, परीक्षा नियंत्रक श्री डीपी सिंह, प्रवेश प्रभारी प्रोफेसर जे पी यादव, परामर्श प्रकोष्ठ के सह प्रभारी डॉ सतीश चंद्र जैसल आदि समन्वयकों की जिज्ञासाओं का समाधान प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्ययन केंद्र समन्वयकों को प्रमाण पत्र प्रदान करेंगी।
Aug 24 2023, 19:39