*रक्षा व बचाव के तरीकों से छात्र-छात्राओं को किया जागरूक*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। उत्तर प्रदेश फायर सर्विस, अग्निकांड से बचाव व सुरक्षा को लेकर स्थानीय स्तर पर विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता शिविर का आयोजन कर रक्षा व बचाव के तरीकों से छात्र-छात्राओं को किया जागरूक।
इसी क्रम में गुरुवार को अग्निशमन केंद्र के द्वारा नगर के वीडीएनडी पब्लिक स्कूल व प्रभात मुन्नू लाल विमला देवी इंटर कॉलेज में जागरूकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को आग लगने की घटना पर कैसे काबू पाया जाय इसकी जानकारी प्रशिक्षकों द्वारा दी गई।
ज्ञातव्य है कि शासन के निर्देश पर तीन दिवसीय जागरूकता अभियान में क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में यह जागरूकता शिविर आयोजित किये जा रहे हैं जिसमें घरेलू गैस एलपीजी सिलेंडर से लगने वाली आग व उसके रोकथाम के संबंध में प्रशिक्षक आरक्षी अशोक सिंह द्वारा विद्यालय के छात्रों को जानकारी दी गई।
इस अवसर पर आरक्षी राजकुमार, वीडीएनडी पब्लिक स्कूल संचालिका मधु सिंह, प्रधानाचार्य कंचन सिंह, अंकित बाजपेई, प्रीति दीक्षित, अभय सिंह, प्रभात मुन्नू लाल विमला देवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेंद्र श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य उदय भान सिंह, पीयूष श्रीवास्तव सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Aug 24 2023, 18:36