सरायकेला :चांडिल रक्षाबंधन पर राखी बांधकर बहनों ने भाईयों से रक्षा का लिया वादा
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के डैम रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आयोजित रक्षाबंधन उत्सव में बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा करने का वादा लिया. रक्षाबंधन उत्सव में मुख्य वक्ता के रूप में जमशेदपुर से पहुंची अंजू बहन ने उपस्थित लोगों को रक्षाबंधन के आध्यात्मिक महत्व के बारे में बताया । रक्षाबंधन पूरे विश्व में भाई-बहनों का सबसे पवित्र और उल्लास का त्योहार है । इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को बुराई छोड़ने का दृढ़ संकल्प कराया । मोके पर उन्होंने उपस्थित भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा करने का वादा लिया।
नृत्य से समा बंधा रक्षाबंधन उत्सव में शामिल महिलाएं
रक्षाबंधन उत्सव के अवसर पर चांडिल डैम रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आध्यात्मिक अनुष्ठानों के साथ आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
उत्सव में चांडिल के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, राकेश वर्मा, बनू सिंह सरदार, जितेंद्र कुमार, जयप्रकाश, संजय चौधरी, उषा रुंगटा, ललिता, हरि जालान, वंदना, नंदिता चक्रवर्ती, विश्वनाथ कालिंदी के अलावा प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शिवकन्या दीदी, ममता बहन, पार्वती बहन, अंजना बहन, समेत बड़ी संख्या में भाई-बहन शामिल हुई. इस अवसर पर सभी लोगों का स्वागत करने के बाद उनका सम्मान किया गया।
Aug 24 2023, 16:12