Sitapur

Aug 23 2023, 19:20

*काउंटडाउन शुरू, फाइलेरिया से बचाव की दवा जरूर खाएं*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। बस चार दिन...खुद का पांव हाथी जैसा होने से बचाने और हाइड्रोसील (अंडकोष में सूजन) से बचने के लिए बस एक उपाय है, फाइलेरिया से बचाव की दवा खा लीजिए और उसके लिए सिर्फ चार दिन शेष बचे हैं। मच्छर के काटने से होने वाली फाइलेरिया लाइलाज और गंभीर बीमारी है। किसी को हो जाए तो जीवन भर ठीक नहीं होती है। इसलिए जो लोग रह गए हैं 28 अगस्त तक दवा जरूर खा लें। आशा आपके घर पहुंचें और उस वक्त आपकी मुलाकात न हो तो बाद में उनसे सम्पर्क कर दवा जरूर खाएं। यह आपके और आपके परिवार के लिए बेहद जरूरी है।

सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने जनपदवासियों से यह अपील करते हुए बताया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत 10 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (एमडीए) चल रहा है। आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिला रहीं हैं। यह दवा पूरी तरह सुरक्षित और कारगर है। दो साल से छोटे बच्चों, गर्भवती और गंभीर रूप से बीमार को छोड़कर सभी को यह दवा जरूर खानी है।

उन्होंने बताया कि बीमारी का पता चलने में पांच से 15 साल लग सकते हैं, इसलिए कोई भी जोखिम न लें और न ही कोई बहाना करें। आज का यह बहाना आपको जीवन भर के लिए मुसीबत में डाल सकता है। इसलिए दवाओं का सेवन कर समाज को फाइलेरिया मुक्त बनाएं। दवा खाने के बाद जी मिचलाना, चक्कर आना या उल्टी लगे तो घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होने के कारण हो सकता है, जो दवा खाने के बाद मरते हैं जिससे इस तरह की प्रतिक्रिया हो सकती है जो कुछ देर में स्वत: ठीक हो जाती है।

नोडल वीबीडी डॉ. राजशेखर ने बताया कि फाइलेरिया से संक्रमित होने के बाद रोगी का पूरा जीवन दर्द और कठिनाई से बीतता है। इससे जुड़ी दिव्यांगता के कारण लोगों को सामाजिक उपेक्षा का भी सामना करना पड़ता है। बीमारी से प्रभावित व्यक्ति की कार्य क्षमता भी कम हो जाती है, जिससे व्यक्ति की आजीविका और आर्थिक उन्नति दोनों प्रभावित होती है। इसलिए फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करना खुद के साथ घर-परिवार और समाज की भलाई में है। लगातार पांच साल तक साल में एक बार यदि दवा का सेवन कर लेते हैं तो इस बीमारी से सुरक्षित बन सकते हैं।

Sitapur

Aug 23 2023, 19:19

*भारी बारिस के बाद भी प्राथमिक विद्यालय राही में हुआ सजीव प्रसारण*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भारी बरसात के बीच चंद्रयान-3 का हुआ प्राथमिक विद्यालय राही में सजीव प्रसारण। परसेंडी विकास क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय राही मे शाम 5:00 बजे से चंद्रयान-3 लैंडिंग का सीधा प्रसारण छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों शिक्षकों के द्वारा उत्साहपूर्वक देखा गया।

भारी बरसात में भी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सजीव प्रसारण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । कार्यक्रम में शिल्पा सिंह प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय राही, पूजा, रामपाल, पूनम बाजपेई, पुष्पा पांडे, ओम प्रकाश शुक्ल प्रधान राही सहित अभिभावक व बच्चों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Sitapur

Aug 23 2023, 18:27

*ग्राम राधानपुरवा में हुए विवाद में पुलिस ने 4 लोगों पर दर्ज किया केस*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी के ग्राम राधानपुरवा में हुए विवाद में पुलिस 4 लोगों पर केस किया दर्ज। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र भदफ़र चौकी अंतर्गत ग्राम राधनपुरवा में विगत 20 अगस्त को महिपाल पुत्र जयराम निवासी राधनपुरवा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपराध दर्ज कराया है कि वह डण्ड पुरवा से जन सेवा केंद्र तथा बीसी केंद्र बन्द करके अपने घर आ रहा था।

तभी अशोक मौर्य, श्याम सुंदर, राजू पुत्रगण विश्राम लाल, अमरिका पुत्र राम नरेश पुरानी रंजिश के कारण पीड़ित को गांव के बाहर रोककर घेर लिया,और ₹20 हजार निकाल लिया तथा जान से मारने की नियत से अशोक ने सिर पर बांके से वार कर दिया, जिससे महिपाल गम्भीर रूप से घायल हो गया था, पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर घायल का डाक्टरी परीक्षण कराकर धारा 394, 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया । कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Aug 23 2023, 17:43

*कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई बैठक*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। संत त्यागी बाबा के साथ हजारों की संख्या में आने वाले कावड़ियों की सुरक्षा उनके रहने, खाने की व्यवस्था को लेकर बुधवार को स्थानीय खेमकरण इंटर कॉलेज में उप जिलाधिकारी अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने शिव शक्ति सनातन सेवा समिति के पदाधिकारी के साथ बैठक कर कावड़ यात्रा को सुरक्षित बनाने पर विचार विमर्श किया। ज्ञातव्य है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महान संत त्यागी बाबा के नेतृत्व में हजारों कांवरिया विकासखंड रेउसा के रतनगंज से जल भरकर छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे।

जिनका प्रथम रात्रि विश्राम खेम करन इंटर कॉलेज में आगामी 25 अगस्त को होगा, महान संत त्यागी महाराज खेमकरन इंटर कॉलेज के निकट ओंकारेश्वरनाथ मंदिर पर विश्राम करेंगे वही खेमकरन इंटर कॉलेज में शिव शक्ति सनातन सेवा समिति के तत्वाधान में सुबह 11:00 बजे से पूरी रात विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, आयोजन की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए शिव शक्ति सनातन सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्य गण रात दिन लगे हुए हैं वही इस कांवर यात्रा को सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने भी लहरपुर का दौरा कर कावड़ यात्रियों के निकलने के मार्ग का निरीक्षण किया था।

बुधवार को उप जिला अधिकारी अनिल कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने खेमकरन इंटर कॉलेज पहुंचकर शिव शक्ति सनातन सेवा समिति के पदाधिकारी के साथ कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की सीमित के सचिव आशीष शुक्ला ने बताया कि मजा शाह चौराहे से लेकर खेमकरन इंटर कॉलेज तक डिवाइडर पर बल्लियों को लगाने का काम किया जाना है वहीं त्यागी बाबा के आगमन पर उनके स्वागत वह हजारों कांवरियों के लेटन बैठने व भोजन की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि कावड़ यात्रा को सुरक्षित निकालने के लिए रूट डायवर्जेंन किया जा रहा है, कांवड़ यात्रा वाले मार्ग पर किसी को भी आने और जाने की इजाजत नहीं होगी।

Sitapur

Aug 23 2023, 16:34

*ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति के द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को 8 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित दिया गया ज्ञापन। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति के द्वारा 8 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा को दिया गया।

जिसमें हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश की तरह वेतनमान मानदेय में बढ़ोतरी की जाए, ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में 50% का कोटा ग्राम रोजगार सेवक के लिए आरक्षित किया जाए, ग्राम रोजगार सेवकों से मूल ग्राम पंचायत के साथ साथ रिक्त ग्राम पंचायत में भी कार्य लिया जाए एवं मनरेगा की यूजर आईडी पासवर्ड सिर्फ ग्राम रोजगार सेवकों को ही दिया जाए।

कोविड के अतिरिक्त आकस्मिक दुर्घटना से मृत्यु होने पर उसके आश्रित को सेवा में समायोजित किया जाए, इपीएफ कटौती की धनराशि मनरेगा कर्मचारियों के यू ए एन खाते में भेजी जाए, ग्राम रोजगार सेवकों को नियमित करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए व पदनाम ग्राम विकास सहायक दिया जाए, पूर्व वित्तीय वर्षों का बकाया मानदेय दिलाया जाए।

4 अक्टूबर 2021 को डिफेंस एक्सपो के मैदान में आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री के द्वारा ग्राम रोजगार सेवकों व मनरेगा कर्मियों के संबंध में की गई घोषणाओं पर आदेश निर्गत कराए जाएं जिसमें जांच चार्ट में कार्य जोड़ना सेवा समाप्ति उपयुक्त मनरेगा की ही सहमत से किया जाए हर पॉलिसी लागू करना आदि शामिल है,इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष अजीजुद्दीन, अजय कुमार, हरिओम , हरिप्रसाद, दिनेश पांडेय, शैलेन्द्र कुमार, मोतीलाल, राजेन्द्र, संदीप, राजेन्द्र,राम प्रकाश, जय प्रकाश, मुश्ताक, इश्लामुद्दीन सहित आदि रोजगार सेवक उपस्थित रहे।

Sitapur

Aug 23 2023, 15:54

*प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में संकुल शिक्षक कार्यशाला का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को निर्धारित समय पर प्राप्त करने तथा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में संकुल शिक्षक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बुनियादी शिक्षा, उपचारात्मक शिक्षण,शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रभावी ढंग से प्रयोग आदि विषयों पर चर्चा की गई।

संकुल शिक्षक अनवर अली ने निपुण भारत मिशन के लक्ष्य, निपुण तालिका तथा शिक्षक संदर्शिका के महत्व पर प्रकाश डाला। शिक्षक संकुल रामचन्द्र वर्मा ने प्रतिभागियों को उपचारात्मक शिक्षण के बारे में जानकारी दी। शिक्षक संकुल ज़ुबैर वारिस ने प्रिंटरिच संसाधनो के द्वारा कक्षा शिक्षण को रोचक,सरल और आकर्षक बनाने के बारे में जानकारी दी तथा अपनी प्रस्तुति दी।

शिक्षक राजेश कुमार वर्मा ने आगामी माह में होने वाली निपुण आकलन परीक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा परीक्षा के अभिलेखों के रखरखाव के बारे में जानकारी दी। शिक्षक मोहम्मद आमिर ने छात्रों की उपस्थिति को बेहतर बनाने तथा समुदाय की सक्रिय भागीदारी आदि मुद्दों पर प्रकाश डाला।इस मौके पर शिक्षक चंद्रेश वर्मा, अवधेश कुमार, ममता वर्मा, कमलेश कुमार वर्मा, उमेश चन्द्र, रामावती वर्मा, राजीव कुमार आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किये। छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

Sitapur

Aug 22 2023, 18:38

*आईडीए राउंड के संचालन और प्रगति को देखने के लिए केंद्रीय टीम ने कसमंडा सीएचसी के गांवों का किया भ्रमण*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम (भारत सरकार) की केंद्रीय टीम के प्रतिनिधि डॉ. बिस्वाल ने मंगलवार को कसमंडा सीएचसी पर बैठक कर और फिर ब्लॉक के विभिन्न गांवों का दौरा कर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम (आईडीए राउंड) की स्थलीय सच्चाई जानी। इस मौके पर उन्होंने सबसे पहले ब्लॉक की प्रोफाइल, आशा कार्यकर्ताओं टीमों संख्या और आईडीए राउंड के प्लान की जानकारी सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविंद बाजपेयी से प्राप्त की।

इसके बाद डॉ. बिस्वाल के साथ सीएचसी अधीक्षक, पाथ की डॉ. आएशा आलम और सुधीर कुमार के साथ महोली गांव पहुंचे। इस गांव में तीन आशा कार्यकर्ता है। टीम उर्मिला देवी के क्षेत्र में कौशलेंद्र के घर पहुंची, वहां पर कौशलेंद्र और उनकी पत्नी से मुलाकात हुई। कौशलेंद्र ने बताया कि घर में कुल नौ लोग हैं। जिनमें से पांच ने फाइलेरिया से बचाव की दवा खाई है। शेष के बारे में आशा कार्यकर्ता उर्मिला देवी ने बताया कि परिवार में एक गर्भवती, दो बीमार है और एक लोग बाहर हैं। इसके बाद टीम ने लधौरा गांव के पप्पू सिंह के घर पर दस्तक दी। पप्पू ने बताया कि चार दिन पूर्व परिवार के सभी चारों सदस्यों ने आशा द्वारा खिलाई गई दवा खाई है। दवा खाने के बाद किसी को कोई भी कोई परेशानी नहीं हुई है।

पप्पू ने दवा खाने के बाद उगंली पर लगाए गए निशान को भी दिखाया। इसके बाद टीम इसी गांव के राम नरेश सिंह के घर पहुंची राम नरेश ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य फाइलेरिया से बचाव की दवा आशा कार्यकर्ता के सामने ही चार दिन पूर्व ही खाई है। दवा खाने के बाद किसी को कोई समस्या नहीं हुई है। इसके बाद टीम खानपुर गांव के राम नरेश विश्वकर्मा के घर पहुंची। गांव की आशा कार्यकर्ता कात्यायनी और उनका सहयोगी वरूण तिवारी यहीं पर मिले। बातचीत के दौरान राम नरेश ने बताया कि परिवार में कुल छह लोग है। इन सभी ने टीम के सामने ही आशा से लेकर फाइलेरियारोधी दवा का सेवन किया।

पड़ोस में रहने वाले सुरेश ने बताया कि उनके परिवार में पांच लोग हैं। जिसमें से घर पर चार लोग ही मौजूद मिले, इन चारों ने टीम के सामने ही आशा कार्यकर्ता द्वारा दी गई फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन किया। बातचीत के दौरान आशा कार्यकर्ता कात्यायनी ने बताया कि वह 1564 की आबादी पर काम कर रहीं हैं। गांव में छह फाइलेरिया के मरीज भी हैं।

इस मौके पर कसमंडा ब्लॉक के फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के नोडल डॉ. वीपी सिंह, बीपीएम कोहिनूर सिंह, बीसीपीएम माेहिनी जायसवाल व एचईओ निर्मला देवी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं। विभिन्न गांवों का दौरा करने के बाद टीम सीएमओ ऑफिस पहुंच कर वीबीडी नोडल डॉ. राजशेखर से मुलाकात कर जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की।

Sitapur

Aug 22 2023, 17:30

*पत्नी ने पति के विरुद्ध शराब पीकर मारपीट करने का दर्ज कराया मुकदमा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुगलपुर में पत्नी ने पति के विरुद्ध शराब पीकर मारपीट करने का दर्ज कराया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती आयशा पत्नी मकबूल ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर आरोप लगाया है कि, उसका पति मकबूल शराब पीकर आए दिन उसे मारता पीटता है सोमवार को भी उसके द्वारा शराब पीकर उसे मारा पीटा गया।

सास रईसा एवं जेठ इद्दू ने जब उसे बचाने का प्रयास किया तो उन्हें भी मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पीड़िता आयशा की तहरीर पर उसके पति मकबूल के विरुद्ध धारा 323, 504, 506 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Aug 22 2023, 16:49

*नवविवाहिता को दहेज के लिए मारपीट कर जलाने का प्रयास*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में एक नवविवाहिता को दहेज के लिए मारपीट कर जलाने का प्रयास।

पुलिस ने दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में एक नवविवाहिता की शादी तीन माह पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार की गई थी परंतु ससुराली जन दहेज को लेकर संतुष्ट नहीं थे।

जिसके चलते नवविवाहिता को आए दिन प्रताड़ित कर मारते पीटते थे विगत गुरुवार को उसे दहेज को लेकर जलाने का प्रयास किया गया जिससे उसके कपड़े व हाथ जल गए नवविवाहिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर उसके पति मतुल्ला,सास नजीरन , इलियास, रिंकू, मुन्ना, रोशनी निवासी गण ग्राम नौव्वापुर के विरुद्ध धारा 323,498A, दहेज अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Aug 21 2023, 19:13

*मरीजों को वितरित की गई दवाई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम लच्छन नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में एक्टिव केस सर्च अभियान के तहत, जांच कर दवाइयां वितरित की गई।

सोमवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम के द्वारा क्षेत्र के ग्राम लच्छन नगर में विगत दिनों डिप्थीरिया बीमारी के चलते एक बच्चे की मौत हुई थी, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉक्टर प्रज्ञा शरण आनंद, बीएचडब्लू अजीत कुमार,राम रती वैश्य एच वी, गिरजा वती एएनएम के द्वारा गांव में शिविर लगाकर 60 लोगों की स्लाइड बनाकर जांच की गई ।

इसके साथ ही मरीजों को दवाएं भी वितरित की गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान विवेक शुक्ला, मोहम्मद वारिश, मुन्ना, अभय शुक्ला सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।