कांदरबेड़ा चौक में जोरदार टक्कर कार पर सवार सभी लोग बाल–बाल बचे, दोनो चालक आपस में भिड़े


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के राष्टीय राज्य मार्ग एन एच 33 टाटा रांची हाईवे स्थित कांदरबेड़ा स्थित पंडित रघुनाथ मुर्मू चौक में सड़क में 3 बज कर 49 मिनट पर एक जोरदार टक्कर ट्रास्पोटिंग गाड़ी सोनारी से चांडिल की ओर आने के क्रम में इंडिको कार पहुंच गए जिसको बचाने के लिए ट्रेक चालक ने जोरदार ब्रेक लगाया गया । 

 बचाने भरपूर प्रयास करने के बावजूद कार के गेट चिपट गया। कार के अंदर सवार सभी लोग बाल बाल बच गए । इस चौक में प्रतिदिन गाड़ी की टक्कर होते रहता है। 

ग्रामीणों ओर राहगीर का कहना हे गाड़ी की रफ्तार और सावधानी की कमी और अनदेखी के कारण इस चौक में लगातार सड़क दुर्घटना होते रहता ।आज की घटना में दोनो गाड़ी की चालक की पूरी तरह गलती रहा दोनो गाड़ी एक ही दिशा में एका एक घुमा कर चल रहा था । इसी बीच दोनो गाड़ी पास के लिए एंडिगेटर लाईट नहीं दिया था ।

जिसके कारण यह सड़क दुर्घटना घटी , समाचार लिखे जाने तक दोनो गाड़ी का चालक आपस में लड़ते रहे । जबकि किसी चालक ने लाईट नही दिया था। जिसके कारण हाइवे में आए दिन इस प्रकार सड़क दुर्घटना होता है।इस चौक में कोई ट्राफिक पुलिस तनात नही रहता ।

सरायकेला : नीमडीह बीआरसी परिसर में दिव्यांग जांच शिविर में 50 बच्चे चिन्हित, सह 35 बच्चे को लगाया समाग्री वितरण शिविर


सरायकेला : झारखंड शिक्षा परियोजना सरायकेला खरसावां के द्वारा समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत बुधवार को नीमडीह बीआरसी परिसर में दिव्यांग जांच शिविर सह समाग्री वितरण शिविर लगाया गया। पिछले साल चिन्हित बच्चे को आवश्यकता अनुसार समान दी गई। पिछले साल 35 बच्चे को समाग्री दी गई।

सरायकेला खरसावां जिला के गम्हरिया 53, इचागढ 30खरसावं 23,कउचआइ 32, कुकरू 43,राजनगर57, सरायकेला,38, नीमडीह प्रखड में 50, बच्चे को चिन्हित की गई। 

कार्यक्रम के संचालन हेतु एम एल को,के कर्मी, जिला समग्र कार्यक्रम के पदाधिकारी सिद्धेश्वर झा,शिक्षक राम रतन सिंह,गुरूपद महतो, डाक्टर गुरूदत्ता लेनका, डाक्टर गौरीशंकर अर्थों,छोटु सिंह,गोराव दुवेदी आदी लोग उपस्थित थे।

नारायण आईटीआई लुपुंगडीह नीमडीह परिसर में गोस्वामी तुलसीदास जी की मनाई गई जयंती

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नारायण आईटीआई लुपुंगडीह नीमडीह परिसर में आज गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती मनाई गई।

 इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे ने कहा कि तुलशीदाश जी कुछ काल राजापुर रहने के बाद वे पुन: काशी चले गये और वहाँ की जनता को राम-कथा सुनाने लगे।

 कथा के दौरान उन्हें एक दिन मनुष्य के वेष में एक प्रेत मिला, जिसने उन्हें हनुमान ‌जी का पता बतलाया। हनुमान ‌जी से मिलकर तुलसीदास ने उनसे श्रीरघुनाथजी का दर्शन कराने की प्रार्थना की। हनुमान्‌जी ने कहा- "तुम्हें चित्रकूट में रघुनाथजी दर्शन होंगें।" 

इस पर तुलसीदास जी चित्रकूट की ओर चल पड़े।चित्रकूट पहुँच कर उन्होंने रामघाट पर अपना आसन जमाया। एक दिन वे प्रदक्षिणा करने निकले ही थे कि यकायक मार्ग में उन्हें श्रीराम के दर्शन हुए।

 उन्होंने देखा कि दो बड़े ही सुन्दर राजकुमार घोड़ों पर सवार होकर धनुष-बाण लिये जा रहे हैं। तुलसीदास उन्हें देखकर आकर्षित तो हुए, परन्तु उन्हें पहचान न सके। तभी पीछे से हनुमान जी ने आकर जब उन्हें सारा भेद बताया तो वे पश्चाताप करने लगे। 

इस पर हनुमान जी ने उन्हें सात्वना दी और कहा प्रातःकाल फिर दर्शन होंगे।

संवत्‌ 1607 की मौनी अमावस्या को बुधवार के दिन उनके सामने भगवान श्री राम जी पुनः प्रकट हुए। 

उन्होंने बालक रूप में आकर तुलसीदास से कहा-"बाबा! हमें चन्दन चाहिये क्या आप हमें चन्दन दे सकते हैं?" हनुमान ‌जी ने सोचा, कहीं वे इस बार भी धोखा न खा जायें, इसलिये उन्होंने तोते का रूप धारण करके यह दोहा कहा:चित्रकूट के घाट पर, भइ सन्तन की भीर।

तुलसिदास चन्दन घिसें, तिलक देत रघुबीर॥

तुलसीदास भगवान श्री राम जी की उस अद्भुत छवि को निहार कर अपने शरीर की सुध-बुध ही भूल गये। अन्ततोगत्वा भगवान ने स्वयं अपने हाथ से चन्दन लेकर अपने तथा तुलसीदास जी के मस्तक पर लगाया और अन्तर्ध्यान हो गये। 

इस अवसर मुख्य रूप से एक एडवोकेट निखिल कुमार, शशि भूषण पांडे,शांति राम महतो, पवन कुमार महतो, देवकृष्णा महतो,गौरव महतो, आदि लोग उपस्थित थे।

मंत्री चम्पई सोरेन के नेतृत्व में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक विशेष बैठक आहूत

सरायकेला: माननीय मंत्री श्री चम्पई सोरेन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग -सह- परिवहन विभाग झारखंड सरकार के अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक विशेष बैठक आहूत की गई।

 बैठक के दौरान माननीय मंत्री के द्वारा नगर पंचायत सरायकेला में विकास, नागरिक सुविधा को उत्कृष्ट करने हेतु पूर्व मे घोषित 15 योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा कर आवश्यक दिशा निदेश दिए।

बैठक के दौरान माननीय मंत्री के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला को जुडको लिमिटेड रांची के साथ आपसी तालमेल स्थापित करते हुए यथाशीघ्र डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया। 

इस दौरान माननीय मंत्री के द्वारा निर्देश दिया गया कि जुड़को लिमिटेड रांची, अंचल अधिकारी सरायकेला, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी आगामी दिनांक 25 एवं 26 अगस्त 2023 को संयुक्त रूप से स्थल निरिक्षण कर विस्तृत विश्लेषण तथा चर्चा कर डीपीआर निर्माण हेतु परामर्शी का चयन कर कार्य प्रारंभ करें।

 मुख्य योजनाए निम्न प्रकार है

▪️ खरकई नदी के किनारे मरीन ड्राइव का निर्माण है।

▪️डेली मार्केट में बहुमंजिली मंडी हाउस का निर्माण।

▪️ बाजार में मल्टी परिसर का निर्माण।

▪️माजना घाट में पार्क का निर्माण।

▪️कुदरसाई शिव मंदिर में पार्क का पुनर्निर्माण।

▪️ पब्लिक दुर्गा मंदिर का सौंदर्यकरण।

▪️ दीवानसाइ में मैरेज हॉल का निर्माण।

▪️ खरकाई नदी में माजना घाट के पास बियर का निर्माण।

बैठक में मुख्य रूप से जुडको के परियोजना निदेशक, कार्यपालक अभियंता स्वर्णरेखा परियोजना/ खरकई नहर प्रमंडल, आदित्यपुर अंचल अधिकारी सरायकेला, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत एवं जुडको के डीपीएम उपस्थित रहे।

जंतरमंतर से लौटने के बाद टाटानगर स्टेशन पर जमकर हुआ स्वागत, केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा– अधिकार नहीं तो वोट पर विचार


चाईबासा: विस्क्ल 3.0 भाषा आंदोलन के तहत आदिवासी हो समाज युवा महासभा केंद्रीय कमेटी द्वारा आयोजित एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने हेतु दिल्ली स्थित जंतर मंतर में 21 अगस्त को सफलता पूर्वक किया गया ।

 जिसमें शामिल सभी भाषा प्रेमियों,आंदोलनकारियों, पदाधिकारीयों ,सदस्यों, महिलाओं, बच्चों का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार । 

आज इसी कार्यक्रम के तहत घर वापसी करने वाले समाज के सभी अगुवाकर्ताओं का दक्षिण पूर्वी टाटानगर रेलवे स्टेशन पर जम्मुतवी एक्सप्रेस से पहूँचने पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी द्वारा माला पहना कर ढोल नगाड़ा बजाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। धरना-प्रदर्शन आदिवासी हो समाज युवा महासभा के नेतृत्व में हुआ। जिससे आल इंडिया हो लैंगवेज एक्शन कमिटी और देश के कई "हो" सामाजिक संगठनों का सराहनीय योगदान रहा।

 आदिवासी हो समाज युवा महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ० बबलू सुंडी, सरायकेला खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, फिल्म निर्माता सह समाजसेवी सावन सोय ,आदिवासी हो समाज युवा महासभा जिला अध्यक्ष श्री विष्णु बानरा,मानकी मुंडा संघ सरायकेला खरसावाँ जिला से झारखंड बोदरा आदि के प्रति युवा महासभा पूर्वी सिंहभूम कमिटि के जिला अध्यक्ष श्री गोमेया सुन्डी, सचिव श्री उपेंद्र बानरा,बिरसिंह गुईया और अन्य पदाधिकारियों द्घारा विशेष आभार प्रकट किया गया। 

 जिला अध्यक्ष गोमेया सुंडी ने कहा कि आशा और उम्मीद है कि आने वाले समय में भी आप सभी अपने समाज के प्रति ऐसा ही समर्पण और सेवा भाव रखेंगे ताकि समाज और हमारी वर्षों पुरानी मांग, हो भाषा जल्द से जल्द संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल हो और मांग पूरी हो जाए।गोमेया सुंडी (जिलाध्यक्ष) आदिवासी हो समाज युवा महासभा , पूर्वी सिंहभूम आदि लोग उपस्थित था।

सरायकेला : कपाली में प्लस टू हाई स्कूल के छात्र-छात्रों एवं कपाली पुलिस ने नशा के खिलाफ निकाली जागरूकता रैली

सरायकेला: खरसावां जिला चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली ओपी में सैकड़ो की संख्या में छात्र और छात्राएं शामिल हुई इस दौरान नशा के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक किया गया ।

 इस जागरूकता रैली में छात्र-छात्राओं के साथ अध्यापक एवं कपाली पुलिस भी मौजूद रही यह रैली कपाली ओपी अंतर्गत विभिन्न स्थानों में घूमते हुए वापस स्कूल में आकर समाप्त हुई इस दौरान मुख्य चौक चौराहों पर नौजवानों को नशा के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई वही स्कूल के शिक्षक ने कहा कि नशे का सेवन करने पर इंसान हिंसात्मक रूप धारण करने लगता है।  

नशे की लत में किसी के साथ भी लड़ाई झगड़ा करने लगता है नशा करने वाला इंसान अपना आपा खो देता है उसे याद भी नहीं रहता है कि वह कहां है क्या कर रहा है नशे का सेवन करने वाला इंसान घरेलू हिंसा को दावत देता है वह अपने घर में अपने बीवी बच्चों के साथ मारपीट करता है और अपने नशे की अपराध में दुनिया में कदम रखता है वही कपाली ओपी के एएसआई मोहम्मद जावेद आलम ने कहा कि इस नशा मुक्ति रैली में कपाली के सभी स्टाफ मौजूद है और स्कुल के बच्चों के साथ मिलजुल कर नशे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं ताकि हमारा समाज नशा से मुक्त हो सके यह हमलोगो का प्रयास रहा ।

पोटका प्रखंड के कोवाली थाना क्षेत्र में स्टोन माइंस के ब्लास्ट करने से बैल चरा रहे एक ब्यक्ति की हुई मौत


ग्रामीणों में आक्रोश ,ग्रामीणों ने कहा ब्लास्टिंग की जाँच कर माइंस मालिक पर हो कारवाई

सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले अन्तर्गत पोटका प्रखण्ड क्षेत्र के पोड़ाडीह पंचायत के गुड़भाँगा डूंगरीडीह स्टोन माइंस में ब्लास्टिंग किए जाने से बैल चरा रहे 55 वर्षीय मनोज पुराण नामक व्यक्ति को पत्थर का एक टुकड़ा छिटक कर उनके छाती पर जा लगा जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। 

इस घटना से वहां अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर माइंस के कर्मचारियों ने घायल मनोज को टीएमएच पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया ।

 मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। उग्र ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर माइंस बंद करा दिया है। वहीं सूचना मिलते ही पंचायत जनप्रतिनिधि,समाजसेवी, नेता लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दुःख जताया और मामले की जांच कर माइंस मलिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया!

वहीं पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

माओवादियों ने मुखबिरी के आरोप लगा कर टोंटो थाना के रेंगडासाई गांव के सुपाय मुटकान की कर दी हत्या,उसके भाई को पीटकर कर दिया घायल


चाईबासा : माओवादियों के द्वारा टोंटो थाना के रेंगडासाई गांव के परामसाई टोला निवासी डाकुआ 52 वर्षीय सुपाय मुटकान की सोमवार की रात्रि करीब 10 बजे गला लेकर हत्या कर दी गयी।

 जबकि डाकुआ के भाई जमादार मुटकान को पीट पीट कर जख्मी कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार माओवादियों के द्वारा पुलिस मुखबिरी के आरोप में घटना को अंजाम दिया गया है।

 सोमवार को रात्रि में करीब आधा दर्जन माओवादी हथियार के साथ सुपाय के घर पहुंचे। माओवादी सोए हुए सुपाय और उसके भाई जमादार को घर से उठाकर ले गए। घर के पास ही एक कटहल के पेड़ में सुपाय को बांध दिया। उसके बाद उसकी जमकर पिटाई की। पिटाई करने के बाद उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गयी। 

वहीं उसके सगे भाई जमादार की पिटाई कर जख्मी कर दिया है। माओवादियों की पिटाई से जमादार चलने फिरने में असमर्थ हो गया है। पुलिस ने सुपाय की पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

वहीं जमादार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बारे में मृतक के भतीजा सुखराम मुटकान ने बताया कि सोमवार की रात्रि कुछ हथियार से लैस माओवादी सुपाय के घर पहुंचे। सुपाई को घर से बाहर ले जाकर घटना को अंजाम दिया गया।

पश्चिमी सिंहभूम जिले में चौथे दिन भी गोइलकेरा के बिला चौक के पास पत्थर से सिर कूचकर हत्या


चाईबासा:- पश्चिम सिंहभूम के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बिला गांव चौक से बुरुदुईया जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति की मंगलवार की रात पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई। यह लगातार चौथे दिन हत्या की गई है।

बुधवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने शव को देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. अभी तक इस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है. नक्सली पर्चा बरामद होने को लेकर अभी तक एसपी अशुतोष शेखर ने स्पष्ट नहीं किया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल जांच चल रही है।

नक्सली पर्चा बरामद नहीं हुआ है. हत्या के स्थान पर नक्सलियों से जुड़ा कोई पर्चा नहीं मिला है. शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

मुखबिरी के आरोप में लगातार हो रही हत्या

पश्चिमी सिंहभूम जिला के कई क्षेत्रों में लगातार माओवादियों द्वारा मुखबिरी के नाम पर ग्रामीणों की हत्या की जा रही है. हत्या से एक बार फिर से बुरुदुईया जाने वाले रास्ते में शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. शव का सिर पत्थर से पूरी तरह कुचल दिया गया है,इससे शव की पहचान नहीं हो सकी है।

जमशेदपुर :चंद्रयान की लैंडिंग टीम में जमशेदपुर के युवा वैज्ञानिक आयुष झा भी शामिल

सरायकेला :- कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर का बेटा ,युवा वैज्ञानिक आयुष झा चंद्रयान 3 की लैंडिंग टीम में काम कर रहे हैं। आयुष के पिता ललन झा चक्रधरपुर में सरकारी शिक्षक थे। 

आयुष ने 10वीं तक की पढ़ाई नवोदय विद्यालय, चाईबासा से पूरी की , 12वीं तक की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर से की. उसी दौरान उन्होंने आइआइटी की परीक्षा पास की, लेकिन उन्होंने आइआइटी में नामांकन नहीं कराया. 

इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी से स्नातक की पढाई की. उसके बाद 2016 में वैज्ञानिक के रूप में इसरो ज्वाइन किया। उनके पिता ललन झा ने बताया कि आयुष की इसरो में नौकरी होने के बाद से ही वह लॉन्चिंग की टीम में है।