*प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में संकुल शिक्षक कार्यशाला का आयोजन*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को निर्धारित समय पर प्राप्त करने तथा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में संकुल शिक्षक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बुनियादी शिक्षा, उपचारात्मक शिक्षण,शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रभावी ढंग से प्रयोग आदि विषयों पर चर्चा की गई।
संकुल शिक्षक अनवर अली ने निपुण भारत मिशन के लक्ष्य, निपुण तालिका तथा शिक्षक संदर्शिका के महत्व पर प्रकाश डाला। शिक्षक संकुल रामचन्द्र वर्मा ने प्रतिभागियों को उपचारात्मक शिक्षण के बारे में जानकारी दी। शिक्षक संकुल ज़ुबैर वारिस ने प्रिंटरिच संसाधनो के द्वारा कक्षा शिक्षण को रोचक,सरल और आकर्षक बनाने के बारे में जानकारी दी तथा अपनी प्रस्तुति दी।
शिक्षक राजेश कुमार वर्मा ने आगामी माह में होने वाली निपुण आकलन परीक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा परीक्षा के अभिलेखों के रखरखाव के बारे में जानकारी दी। शिक्षक मोहम्मद आमिर ने छात्रों की उपस्थिति को बेहतर बनाने तथा समुदाय की सक्रिय भागीदारी आदि मुद्दों पर प्रकाश डाला।इस मौके पर शिक्षक चंद्रेश वर्मा, अवधेश कुमार, ममता वर्मा, कमलेश कुमार वर्मा, उमेश चन्द्र, रामावती वर्मा, राजीव कुमार आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किये। छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
Aug 23 2023, 16:34