जंतरमंतर से लौटने के बाद टाटानगर स्टेशन पर जमकर हुआ स्वागत, केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा– अधिकार नहीं तो वोट पर विचार
चाईबासा: विस्क्ल 3.0 भाषा आंदोलन के तहत आदिवासी हो समाज युवा महासभा केंद्रीय कमेटी द्वारा आयोजित एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने हेतु दिल्ली स्थित जंतर मंतर में 21 अगस्त को सफलता पूर्वक किया गया ।
जिसमें शामिल सभी भाषा प्रेमियों,आंदोलनकारियों, पदाधिकारीयों ,सदस्यों, महिलाओं, बच्चों का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार ।
आज इसी कार्यक्रम के तहत घर वापसी करने वाले समाज के सभी अगुवाकर्ताओं का दक्षिण पूर्वी टाटानगर रेलवे स्टेशन पर जम्मुतवी एक्सप्रेस से पहूँचने पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी द्वारा माला पहना कर ढोल नगाड़ा बजाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। धरना-प्रदर्शन आदिवासी हो समाज युवा महासभा के नेतृत्व में हुआ। जिससे आल इंडिया हो लैंगवेज एक्शन कमिटी और देश के कई "हो" सामाजिक संगठनों का सराहनीय योगदान रहा।
आदिवासी हो समाज युवा महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ० बबलू सुंडी, सरायकेला खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, फिल्म निर्माता सह समाजसेवी सावन सोय ,आदिवासी हो समाज युवा महासभा जिला अध्यक्ष श्री विष्णु बानरा,मानकी मुंडा संघ सरायकेला खरसावाँ जिला से झारखंड बोदरा आदि के प्रति युवा महासभा पूर्वी सिंहभूम कमिटि के जिला अध्यक्ष श्री गोमेया सुन्डी, सचिव श्री उपेंद्र बानरा,बिरसिंह गुईया और अन्य पदाधिकारियों द्घारा विशेष आभार प्रकट किया गया।
जिला अध्यक्ष गोमेया सुंडी ने कहा कि आशा और उम्मीद है कि आने वाले समय में भी आप सभी अपने समाज के प्रति ऐसा ही समर्पण और सेवा भाव रखेंगे ताकि समाज और हमारी वर्षों पुरानी मांग, हो भाषा जल्द से जल्द संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल हो और मांग पूरी हो जाए।गोमेया सुंडी (जिलाध्यक्ष) आदिवासी हो समाज युवा महासभा , पूर्वी सिंहभूम आदि लोग उपस्थित था।
Aug 23 2023, 16:18