पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन गांजा तस्कर समेत लूटकांड के एक टॉप टेन अपराधी को किया गिरफ्तार
रोहतास : जिले के दिनारा थाना की पुलिस ने मंगलवार को अलग-अलग मामलों में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिसमें तीन गांजा तस्कर समेत लूट कांड का एक टॉप टेन अपराधी शामिल है।
इस मामले में मंगलवार को नगर थाना सासाराम में एक प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि 1 होण्डा सिटी कार से लगभग 30 किलो गांजा एवं दो लाख रुपए के साथ 3 अपराधकर्मियों को दिनारा थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
वही एक अन्य मामले में भी पुलिस ने लूट कांड के एक टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
मामले में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सासाराम दिनारा पथ से एक होण्डा सिटी कार में अवैध रूप से गांजा छुपाकर नटवार थानान्तर्गत बिक्री हेतु परिवहन किया जा रहा है। जिसे काफी गम्भीरता से लिया गया तथा तत्काल एक विशेष टीम का गठन कर दिनारा थाना क्षेत्र के कुड चौक के पास संदिग्ध होण्डा सिटी कार को रूकने का इशारा किया गया। लेकिन वाहन चालक पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे दिनारा पुलिस की तत्परता से पकड़ लिया गया।
तलाशी के दौरान लगभग दो लाख रुपए नगद एवं 30 किलो गांजा के साथ धनंजय कुमार, अनुप कुमार एवं सोनु कुमार को गिरफ्तार किया गया है तथा कार को जप्त कर सुसंगत धाराओं के तहत तीनों के विरुद्ध कांड दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वही लूट कांड में शामिल एक अन्य अपराधी के गिरफ्तारी के मामले में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि बक्सर से दिनारा जाने के दौरान दिनारा नहर के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्तियों द्वारा देशी कट्टा का भय दिखाकर तीन हजार रुपए नगद, मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल की लूट-पाट की गई थी। जिसमें दिनारा थाना क्षेत्र के सुरतापुर निवासी रविंद्र कुमार द्वारा कांड दर्ज कराया गया था। इस मामले को भी पुलिस द्वारा काफी गंभीरता से लिया गया तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन कर लगातार छापेमारी शुरू कर दी गई।
इसी क्रम में पुलिस को जब सूचना मिली कि घटना में संलिप्त अपराधी बक्सर जिलान्तर्गत इटाढ़ी गाँव में छुपे हुए हैं तो पुलिस ने पहले सूचना का सत्यापन कराया और छापेमारी के दौरान काण्ड में संलिप्त खुर्शीद अंसारी को बक्सर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा अन्य अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी किया जा रहा है।
वहीं एसपी ने बताया कि गिरफ्तार खुर्शीद अंसारी का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। जिसे खंगाला जा रहा है।
प्रेस वार्ता के दौरान नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Aug 23 2023, 16:06