सरायकेला:-डेंगू से बचाव के लिए आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों किया गया एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला:-डेंगू से बचाव को लेकर आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है। इस सम्बन्ध मे अपर नगर आयुक्त के द्वारा बताया गया की नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य योजनाओं बानी गई है। 

साथ ही निगम कार्यालय में एक डेंगू बचाव सेल का गठन करते हुए सीएचसी एवं नगर निगम के पदाधिकारियों/कर्मचारियों का एक वाट्स ऐप ग्रुप बनाया गया है। उन्होंने बताया की अब तक जितने भी मामले प्रकाश में आए हैं वहां निगम और चिकित्सा दल की संयुक्त टीम के द्वारा विजिट कर एहतियाती उपाय किए गए हैं। 

डेंगू के रोकथाम एवं बचाव को लेकर जागरूकता उदेश्य से प्रत्येक कचरा उठाव वाहन में जागरूकता संदेश दिया जा रहा है।

आजसू पार्टी के चिल्गु कार्यालय में चांडिल प्रखंड अध्यक्ष ने की प्रेस वार्ता,गुरुचरण साव की गिरफ्तारी पर जताया आक्रोश

Image 2Image 3Image 4Image 5

ईचागढ़ विधान सभा चुनाव होता है उसी समय राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा चांडिल डैम के नीचे गांगुडीह मैदान में विधायक सविता महतो के जनसभा में खुद विस्थापितों से वादा किया था कि झामुमो की सरकार बनने पर चांडिल डैम के विस्थापितों के लिए विस्थापन आयोग का गठन करेंगे। आज सरकार बनने के चार साल होने जा रहा है लेकिन विस्थापन आयोग का गठन नहीं किया गया। यानी कि यह सीधा सा मामला है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो सरकार ने हम चांडिल डैम के विस्थापितों को धोखा देने का काम किया है। यह मुख्यमंत्री धोखेबाज है, जनता से झूठ बोलते हैं। 

 अब जो स्थिति है बेहद दुखद है। राज्य सरकार हम विस्थापितों को प्रताड़ित करने का काम कर रही हैं। विस्थापितों को परेशान किया जा रहा है। 

विस्थापन आयोग बनाने के नाम पर वोट लेने वाली झामुमो सरकार अब बारिश के मौसम में डैम का जलस्तर बढाने का काम किया जा रहा है। डैम का जलस्तर बढ़ने से गरीबी के हर, खेत, खलिहान डूब रहे हैं और यहां के जनप्रतिनिधि बड़े चैन की नींद से सो रहे हैं। 

यदि कोई विस्थापित अपने अधिकार की मांग कर रहे हैं तो उन्हें जेल भेज दिया जा रहा है। गुरुचरण साव ने ऐसा क्या काम किया है जो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गुरुचरण साव डैम का जलस्तर कम रखने का मांग किया था जो कि जायज है। गुरुचरण साव निर्दोष है, बेवजह जेल भेज देना गलत है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। 

सच्चाई यही है कि हेमंत सरकार और यहां के जनप्रतिनिधि चांडिल डैम के विस्थापितों के प्रति हीन भावना रखती हैं। वह कभी नहीं चाहते हैं कि ईचागढ़ विधानसभा के गरीब लोगों को अधिकार मिले। 

गुरुचरण साव ही नहीं बल्कि ईचागढ़ विधानसभा के अनेकों निर्दोष लोगों को कहीं न कहीं सत्ता के इशारे पर जेल भेजा गया है और आम जनता के आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन सत्ता के नशे में चूर होकर जो लोग जनता को प्रताड़ित कर रहे हैं, उन्हें आजसू पार्टी नहीं छोड़ने वाली है। आजसू पार्टी हर गलत काम का विरोध करती हैं।, आजसू पार्टी, जिला उपाध्यक्ष वासुदेव प्रमाणिक,प्रवीण महतो,प्रदिप गिरी , गुरुपद सिंह आदि मौजूद रहे।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल मे संकुल स्तरीय प्रशन मंच का हुआ आयोजन




					
Image 2Image 3Image 4Image 5


सरायकेला : नौरंगराय सुर्यदेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल मे मंगलवार को संकुल स्तरीय प्रशन मंच का आयोजन किया गया। जिसमे चांडिल संकुल के खूंटी, कुकड़ू, बांदू, चीलीयामा के भैया बहन ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य कुणाल कुमार, उप - प्रधानाचार्य सुब्रात चटर्जी और खूंटी के प्रधानाचर्य अशोक पंडा के द्वारा दीप प्रज्वलन और भारत माता पूजन कर किया गया। 

इसके बाद भैया बहन के बीच विज्ञान, वैदिक गणित, कंप्यूटर और संस्कृत प्रशन मंच का आयोजन किया गया।

 यह प्रतियोगिता शिशु वर्ग( 4,5), बाल वर्ग (6, 7,8) और किशोर वर्ग (9, 10) के भैया बहन के बीच आयोजित की गयी। 

विजेता प्रतिभागी की सूची अंग्रेजी शिशु वर्ग में प्रथम आयुष कुंडू, जयंत प्रमाणिक, कांचन महतो, द्वितिय विशाल तंतुवाई, लकी गुप्ता, आशीष तंतुवाई, तृतिय सुभजित मल्लिक, समीर प्रमाणिक, बाल वर्ग में प्रथम मनोज महतो, सागर मंडल, रोनित महतो, विज्ञान शिशु बर्ग में प्रथम सायन दा, बिष्णु गांगुली, महादेव सिंह, द्वितीय. दीपिका गोराई, दीपम सिंह देव, शंकर प्रमाणिक, तृतिय शम्भु मंडल, शहदेव कैवत, सलमा हांसदा, बाल वर्ग प्रथम परभाति सिंह मुंडा, निकिता महतो, सुष्मिता महतो, द्वितीय अंकिता गुप्ता, कोयल सिंह, रोहित प्रमाणिक, वैदिक गणित शिशु वर्ग, संस्कृत शिशु वर्ग प्रथम सैफाली हैंम्ब्रम, मोहित दत्त, मुकेश महतो, द्वितीय लष्मी मारडी, पूनम हैंम्ब्रम, जनमेनजय पोद्दार, तृतीय सांची गुप्ता, मनीषा महतो, मनीषा गुप्ता समेत सभी विजेता प्रतिभागी को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर कुकड़ू, चालियामा, बांदु व खुंटी के प्रधानाचार्य उपस्थित थे।

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विस्थापित गुरुचरण साव की गिरफ्तारी को अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच ने की कड़ी निंदा


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विस्थापित गुरुचरण साव की गिरफ्तारी को अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच कड़ी निंदा की है। मंच के पदाधिकारी न कहा कि- सभी को पता है आज 42 साल हो गया चांडिल डैम निर्माण का अभी तक चांडिल डैम विस्थापितों को अपना हक अधिकार नहीं मिला है। हर बार चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ाकर विस्थापितों के घर में घुसाया जाता है ।

उन्होंने जलस्तर 180आर ऐल के नीचे करने के लिए मांग की यह कहां तक अनुचित है जितना जोर उनके गिरफ्तारी में लगाया गया इतना जोर अगर गेट खोल कर जलस्तर घटाया जाता तो सभी विस्थापितों के खेतों में फसल होता ।

विस्थापितों को इस तरह डराना प्रशासन बंद करें, विस्थापितों पर जुल्म अन्याय करना बंद करें ।प्रशासक द्वारा किए गए इस कदम पर विस्थापित चुप होने वाले नहीं है। 

उनके द्वारा यह कदम उठाया जाना इतना बड़ा अपराध नहीं है कि उन्हें जेल भेजना पड़े उन्हें बुलाकर समझा-बुझाकर जल स्तर घटाने का आश्वासन भी दिया जा सकता था।  

सरकार तथा विभाग विस्थापितों के हित हेतु कुछ करना ही नहीं चाहते हैं इसलिए उनके इशारे पर ही सारा चीज होता आ रहा है ।26 जून 2023 को कार्यालय परिसर में शराब, बियर बोतल गांजा पेड़ प्रशासन ,मीडिया विस्थापितों के उपस्थिति में उपलब्ध हुआ था। 

जिस पर मुकदमा करने के लिए आवेदन दिया गया आज 57 दिन होने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। हम सब विस्थापित जानते हैं यह सब क्यों और किसके इशारे पर हो रहा है वक्त आने पर सबको जवाब दिया जाएगा। 

जानना चाहता है विस्थापित क्या हमें हमारा हक अधिकार मांगने का भी अधिकार नहीं है ।क्या हमें आंदोलन करने का भी अधिकार नहीं है ।राकेश रंजन महतो अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच संस्थापक सह अध्यक्ष द्वारा कड़ी निंदा किया गया।

सरायकेला : शहरबेड़ा चौक का नामकरण समाजसेवी स्व० मानसिंह मार्डी के नाम रखा गया

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला:- जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत नव युवक और झुजारु कर्मठ नेता दलामा टाईगर के नाम से जाने जाते थे मानसिंह मार्डी आज हमारे बीच नहीं रहा ।लंबी समय से इलाजरत था।सोमवार को दोपहर में उनका निधन हो गया था।आज उनके पार्थिक शरीर को गांव लाया गया

जल जंगल और जमीन संघर्ष के खातिर दिन प्रतिदिन लड़ाई लड़ने वाले साथी दलमा सेंचुरी के तराई क्षेत्र में ईको सेंसिटिव जोन के आन्दोलनकारी जाने-माने ,आर टी आई कार्यकर्ता ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जूझारू नेता मानसिंग मार्डी हम सबों के बीच नहीं रहे।लोगो दिया।अंतिम जोहार 

दिन मंगलवार को समय 10: 00 बजे से दलमा तराई क्षेत्र के शहरबेड़ा ग्राम के टोला एदेलबेड़ा निवासी प्रचलित आर टी आई कार्यकर्ता,परंपरागत मांझी समाजसेवी मानसिंह मार्डी सोमवार के दिन रिम्स रांची में ब्रैन हैम्रेज से लंबी समय से इलाज चल रहा था।

इलाज के दौरान सोमवार की दिन दोपहर को डाक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया । ग्रामीणों द्वारा रांची से एदेलबेड़ा गांव लेकर आया तथा पूरे आसनबनी पंचायत के लोगो ने आज भव्य शव यात्रा में सैकडो ग्रामीण शामिल हुए।

स्व० मानसिंह मार्डी के शव यात्रा में शकमिल हुए झारखंड राज्य के माननीय मुख्यमंत्री के फूफेरा भाई श्री कपूर टुडू तथा श्री बिदु मुर्मू मुखिया ग्राम पंचायत आसनबनी द्वारा तथा शव यात्रा में शामिल सैकड़ों महिला पुरुष द्वारा विधिवत समाजिक रीति रिवाज के अनुसार पथरगड़ी कर पूजा अर्चना किया गया तथा शहरबेड़ा चौक का नाम समाजसेवी मानसिंह मार्डी का नाम से नामकरण किया तथा शव यात्रा में शामिल सैकड़ों महिला पुरुष के द्वारा संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। 

इस मौके पर मुखिया महोदय ने बताया कि जल्द ही शहर बेड़ा चौक में समाजसेवी मानसिंह मार्डी का मूर्ति अनावरण किया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान रविन्द्र नाथ तंतुबाई, बिजय तंतुबाई, राजेश महतो,बासु प्रमाणिक, सुकलाल पहाड़िया, बुधू मांझी, रूपाय मांझी, सोम हेम्ब्रम, उप मुखिया प्रदीप महतो, कान्दरबेड़ा ग्राम प्रधान मदन मुर्मू, कर्मु मार्डी, रोबिन सिंह, रोहिना मुर्मू शहर बेड़ा वा्ड सदस्य, छुबि हेम्ब्रम, बिरेन मांझी, गुरू चरन कर्मंकार, पूर्व मुखिया गुरू चरन सिंह, बबलू सोरेन, बी आर सोरेन आदि ग्रामीण मौजूद थे।

सरायकेला खरसावां: सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों से मिले उप विकास आयुक्त

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :- साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं को लेकर आए लोगों से उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए। उपायुक्त नें साप्ताहिक जनता दरबार में आए लोगों को आस्वस्थ किया कि संज्ञान में आए सभी मामलों का जांचोपरान्त निष्पादन सुनिश्चित किया जायेगा।

आज सप्ताहिक जनता दरबार मे मुख्य रूप से खरसावां प्रखंड क्षेत्र मे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने, इचागढ़ अंचल अंतर्गत लगान निर्धारण करने, अवैध तरिके से मकान बिक्री पर करवाई करने, पेंशन, राशन एवं आवास योजना का लाभ प्रदान करने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। 

इस दौरान आदिवासी समन्वय युवा समिति के सदस्यगण मिल उपायुक्त को खरसावां प्रखंड अंतर्गत बिटापुर विद्यालय मे संचालित पुस्तकालय के लिए अलग भवन उपलब्ध कराने तथा रायजामा, रीडिंग पंचायत मे पुस्तकालय प्रारम्भ करने सम्बन्धित आवेदन दिए। 

इस दौरान समिति सदस्यों नें उपायुक्त को अंग वस्त्र एवं पत्ते से बने टोपी प्रदान कर धन्यवाद दिया।

केतकी महतो को मिलेगा पेंशन, राशन एवं आवास योजना का लाभ

जनता दरबार में आज गम्हरिया दुगनी क्षेत्र से आई केतकी देवी ने बताया कि उनका घर जमीन सब छीन लिया गया है, उनके पास रहने के लिए घर नहीं है, वह जैसे तैसे मांग कर खा लेती है वह पथरिया डूंगरी विद्यालय मे रहने को वेवस है। 

जिसपर उपायुक्त नें संबंधित पदाधिकारी को ऑन द स्पॉट पेंशन स्वीकृत करने तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को नियमानुसार केतकी देवी को राशन कार्ड तथा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर योजना समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निदेश दिए।

डेंगू लार्वा के रोकथाम के लिए नगर निगम के स्वास्थ्य शाखा से संबंधित कर्मचारी एवं नगर प्रबंधक ने की बैठक


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : डेंगू के रोकथाम के लिए CSC गम्हारिया एवं जिले के प्रतिनिधि के साथ नगर निगम के स्वास्थ्य शाखा से संबंधित नगर प्रबंधक एवं सभी जोन के वार्ड सुपरवाइजर के साथ एक अति महत्वपूर्ण बैठक प्रशासक द्वारा आयोजित की गई ।

जिसमे डेंगू प्रभावित क्षेत्र में साफ सफाई एवं एंटी लार्वा का छिड़काव प्रतिदिन करने का निर्णय लिया गया। डेंगू से पीड़ित मरीजों को सहायता एवं सफाई व्यवस्था को अलर्ट मोड में करने हेतु प्रशासक द्वारा एक सेल का गठन किया गया, जिसमे अनंत खलको, शशि शेखर एवं रविंदर राम को प्रतिनियुक्त किया गया । 

साफ सफाई एवं एंटी लार्वा के छीढकाव से संबंधित कार्य एवं जिला से दिए गए निर्देशों के अनुपालन हेतु एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया । सभी डोर टू डोर वाहनों में डेंगू के रोकथाम हेतु प्रचार किया जाएगा , हर वार्ड में एंटी लार्वा का छिड़काव सुबह में करने का निर्देश दिया एवं शाम को रोस्टर बनाकर फॉगिंग करने का निर्देश प्रशासक द्वारा दिया गया।

 प्रशासक ने बताया की जिला अस्पताल एवं सभी CSC में डेंगू की जांच फ्री में होता है। लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने के लिए पैंफलेट्स बांटने का निर्देश लिया गया। बैठक में सभी नगर प्रबंधक, परिक्षामान पदाधिकारी शशि शेखर सुमन, मोटाय बानरा, शिखा कुमारी, शशि शेखर , रविंदर राम और वार्ड के सभी सुपरवाइजर उपस्थित थे।

सरायकेला ब्रेकिंग: विस्थापित अधिकार मंच के बैनर तले जुटेईचागढ़ पातकूम घाट में हजारों की संख्या में जल सत्याग्रही

Image 2Image 3Image 4Image 5

चांडिल डैम से हुए विस्थापित लोगों ने शुरू किये गए जल सत्याग्रह को लेकर चांडिल डैम के ईचागढ़ पातकूम घाट में हजारों की संख्या में जल सत्याग्रही सोमवार को झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के बैनर तले जुटे।

 आज एक विस्थापित चौका थाना क्षेत्र के चावलीवासा निवासी गुरुचरण साहू द्वारा सुबह चांडिल डैम जलाशय के पानी पर छलांग लगाने लगा इसी क्रम में डेम परिसर में होम गार्ड द्वारा 144 धारा लागू कर क्षेत्र में प्रवेश करना वर्जित कर दिया गया । 

होम गार्ड द्वारा बचाव किया गया और चांडिल पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस ने पहुंचकर उसे गिरफ्तार करके चांडिल थाना लाया गया ।

उसके बाद चांडिल थाना पुलिसबल द्वारा आज चांडिल व्यवहार न्यायलय परिसर में उपस्थित करने के बाद जेल भेज दिया गया ।

गुरु चरण साव ने एफ वी पोस्ट करके कहा था कि दिखावे के लिए चांडिल डैम का पानी घटाया जा रहा था। ख़बर है कि फिर से पानी बढ़ायेंगे और अभी डैम का पानी 181 RL से ऊपर है विभाग एवं प्रशासन को विस्थापित जनता के जान,माल का कोई फ़िक्र नहीं है । 

मैंने विभाग प्रशासन को 48 घंटे में डैम का पानी 180 RL करने की मांग किया था। अन्यथा विरोध दर्ज करने के लिए डैम में छलांग लगाने की बात कही थी। 21/08/22 को रात 9 बजे वो समय सीमा खत्म हो गया है।

 

अतः 10/11 बजे मैं चांडिल डैम आ रहा हूं।लिखा गया जिसको देखते हुए उसे चांडिल पुलिस ने गिरेप्तार करके जेल भेज दिया ।

बनारस के प्रख्यात गंगा घाट की तर्ज पर सूर्य मंदिर छठ घाट पर हुई महाआरती, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल


Image 2Image 3Image 4Image 5

शंख, डमरू, घरीघंट की ध्वनि, शानदार आतिशबाजी और जलते दीपकों के लौ की अद्भुत छटा को देख हुए मंत्रमुग्ध

जमशेदपुर। सिदगोड़ा सूर्य मंदिर समिति की ओर से श्रावण माह के तृतीय सोमवारी के अवसर पर संध्याकाल में बनारस के गंगा घाट की तर्ज पर महाआरती का आयोजन किया गया। भव्य महाआरती को देखने के लिए सिदगोड़ा समेत आसपास के क्षेत्र के हजारो लोग शामिल हुए। सूर्य मंदिर के छठ घाट के अविरल छल-छल करते जल के बीच आयोजित महाआरती का भव्य और दिव्य दृश्य बहुत मनोरम लग रहा था।

 इस दौरान महाआरती में शामिल श्रद्धालु काफी उत्साहित नजर आए। महाआरती के दौरान सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, सांसद विद्युत वरण महतो व अन्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।बनारस से आये पांच सदस्यीय पंडितों के साथ जमशेदपुर के पंडितों ने भक्ति से ओतप्रोत, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महाआरती की।

 महाआरती में श्रद्धालुओं की भीड़ ऐसी उमड़ी कि सूर्य मंदिर के छठ घाट पर पैर रखने तक की जगह नहीं बची। बनारस से आये पंडितों ने बनारस के गंगा घाट के जैसे आरती प्रारंभ की तो लोग बस देखते ही रह गए। आरती के दौरान भक्ति और आस्था का विहंगम नजारा दिखा। घंट- घड़ियाल व शंख ध्वनि के बीच महाआरती के स्वर से पूरा वातावरण झंकृत हो गया। बनारस में गंगा की तर्ज पर आयोजित महाआरती के दृश्य देख हर किसी की आस्था उफान पर थी। एक घंटे तक चली महाआरती के दौरान जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस दौरान पूरे विधि-विधान के साथ छठ घाट के बीच में मौजूद महाशिवालाय की भव्य एवं दिव्य महाआरती की गयी। शंख, डमरू, घरीघंट की ध्वनि और शानदार आतिशबाजी के बीच पूरे तालाब परिसर में फैले जलते दीपकों के लौ की अद्भुत छटा को देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हुए।

इस अवसर पर सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देश की आध्यात्मिक राजधानी बनारस से शुरू हुई गंगा महाआरती का चलन पूरे देश में तेजी से बढ़ रहा है। लौहनगरी जमशेदपुर के सभी लोगों के लिए बनारस जाकर इसका आनंद लेना संभव नही है। इसलिए सूर्य मंदिर के पवित्र छठ घाट पर इसका आयोजन किया गया। जिसमें शामिल होकर हजारों श्रद्धालुओं ने आनंदित हुए। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष इसका आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा।

सरायकेला :गम्हरिया ज्वेलरी शॉप लूटकांड के चार अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

Image 2Image 3Image 4Image 5

सभी अपराधी बिहार के, प्रैस कॉन्फ्रेंस कर एसपी ने किया खुलासा

सरायकेला : पुलिस ने गम्हरिया लाल बिल्डिंग स्थित ईश्वरलाल ज्वेलर्स में बीते 6 अगस्त को हुए लूटकांड मामले का उद्भेदन करते हुए चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम आशीष कुमार सिंह (मुजफ्फरपुर), रूपेश झा उर्फ गोलू झा (समस्तीपुर), अनुज कुमार झा (वैशाली) एवं पिंटू कुमार (वैशाली) एवं बताया जा रहा है. पुलिस ने इनके पास से एक सोने का चेन, दो सोने की अंगूठी, घटना में प्रयुक्त 7.62 एमएम का एक पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, सोना वजन करने वाला मशीन, 50 हजार नगद, मैगजीन, पांच मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, हेलमेट, जूते-चप्पल वगैरह बरामद किए हैं.

इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए एसपी डॉ बिमल कुमार ने बताया कि घटना के बाद से ही लगातार एसआईटी में शामिल अधिकारी सभी तकनीकी साक्ष्यों एवं गुप्तचरों के सहयोग से यह सफलता हाथ लगी है. सभी प्रोफेशनल अपराधी हैं. सभी बिहार के रहनेवाले हैं. उन्होंने टीम में शामिल 20 अधिकारियों को अपने स्तर से ईनाम देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि यह बेहद ही चुनौतियों भरा अनुसंधान था. इस पूरे मामले का डीआईजी खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सभी अपराधियों को रिमांड पर लिया जाएगा. अभी इसमें और भी अपराधियों के शामिल होने की संभावना है.