Rohtas

Aug 22 2023, 17:42

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर डीएम ने की बैठक, जारी किए सख्त दिशा-निर्देश

रोहतास : प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगी परीक्षा 2003 को कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर आज मंगलवार को जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई।

इस दौरान डीएम ने सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रुप से ब्रीफ करते हुए बताया कि परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिले में कुल 33 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

जहां परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। आगामी 24 एवं 25 अगस्त को प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे मध्याह्न तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 3: 30 बजे अपराह्न से 05.30 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी।

परीक्षा को देखते हुए जिले में कुल 113 स्टैटिक दंडाधिकारी तथा 17 जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जो बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाईल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर सहित अन्य सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

वहीं परीक्षा संचालन में संलग्न वीक्षकों एवं केन्द्राधीक्षकों को भी किसी भी परिस्थिति में परीक्षा कक्ष में मोबाईल ले जाने की अनुमति नही मिलेगी।

यदि कोई नियमों का उल्लंघन करते हुये पाया जाता है तो नियमानुसार संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने सभी परीक्षा केन्द्राधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने अपने परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त कर्मियों का पहचान पत्र आवश्यक रूप से निर्गत करें।

जिसमें उनके कार्यस्थल, परीक्षा भवन आदि का पूर्ण उल्लेख हो। जबकि बैठक के दौरान कोषागार पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि परीक्षा से संबंधित प्रश्नपत्रों को मुख्यालय से दूर अनुमंडल में पहले देना सुनिश्चित करेंगें। जिससे सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र समय से उपलब्ध हो सके।

उन्होंने कहा कि परीक्षा में संलग्न सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर समय से उपस्थित रहेंगे तथा सभी परीक्षा केंद्रों पर सीएस द्वारा चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

अंत में डीएम ने सभी केन्द्राधीक्षकों को पूरे परीक्षा अवधि में वीडियोग्राफी कराने एवं परीक्षा भवनों में सीसीटीवी कैमरा स्थापित कराने का भी निर्देश जारी किया।

मौके पर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद, सदर एसडीओ मनोज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार सहित तीन अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी आदि मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 22 2023, 17:16

एनसीपी के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए आशुतोष सिंह, पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

रोहतास : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने एक पत्र जारी कर आशुतोष सिंह को बिहार एनसीपी का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। 

आशुतोष सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत होने पर जिले के कार्यकर्ताओं में खुशी है तथा उन्होंने इसे संगठन की मजबूती के लिए साहसिक कदम बताया है। 

इस संदर्भ में आज मंगलवार को एक प्रेस बयान जारी कर आशुतोष ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल के निर्देश पर राष्ट्रीय सचिव सच्चिदानंद सिंह ने पत्र जारी कर मुझे बिहार प्रदेश का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। 

पूरे बिहार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की मजबूत के लिए नई जिम्मेदारी दी गई है। जिसका मैं ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करुंगा। मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि जिस तरह मैंने रोहतास जिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया है उसी तरह पूरे बिहार राज्य में घूम घूम कर पार्टी को मजबूत करूंगा और आम जनता व गरीबों के हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा। 

वहीं आशुतोष सिंह को बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों में खुशी की लहर है तथा बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 21 2023, 16:07

टेंपो की टक्कर से बाइक सवार युवक हुआ घायल, इलाज के दौरान हुई मौत

रोहतास : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सासाराम आरा पथ पर सोमवार को तेज रफ्तार टेंपो की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजला गांव के समीप की बताई जाती है। मृतक युवक की पहचान रोहतास जिले के नोखा थाना अंतर्गत बभनपुरवा गांव के रविंद्र सिंह के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है।

घटना उस वक्त घटी जब राहुल कुमार अपने बाइक पर सवार होकर कहीं से लौट रहे थे। इसी दौरान बैजला गांव के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित टेंपो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

गंभीर हालत में 112 पुलिस टीम ने घायल युवक को सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि राहुल बाइक से कहीं लौट रहा था। इसी दौरान बैजला गांव के समीप तेज रफ्तार टेंपो ने टक्कर मार दिया।

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है तथा पुलिस ने अपनी अगली कार्रवाई जारी रखी है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 21 2023, 15:20

जिले में परंपरागत तरीके से मनाई गई नागपंचमी

रोहतास : श्रावण शुक्लपक्ष पंचमी पर जिले में नाग पंचमी का त्योहार बड़े ही उत्साह एवं पारंपरिक तरीके से मनाया गया।

इस अवसर पर लोगों ने नाग देवता की पूजा अर्चना की तथा महिलाओं एवं युवतियों में मंदिरों में जलाभिषेक कर दूध, लावा व चना चढ़ाकर भगवान भोलेनाथ से सुख समृद्धि की मंगलकामनाएं मांगी।

नागपंचमी पर्व को लेकर पूरे जिले में सुबह से ही खासा उत्साह देखने को मिला। खास तौर से बच्चे अपने अपने घरों में बने तरह-तरह के पकवानों का लुफ्त उठाने एवं झूला झूलने के लिए उत्साहित दिखे।

सावन महीने में नाग पंचमी का विशेष महत्व है तथा इसे मनाने की अलग-अलग परंपरा है। लोग मान्यता के अनुरूप नाग देवता की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना करते हैं तथा जिले के विभिन्न जगहों पर मेले का भी आयोजन होता है। जहां महिलाएं, बच्चे एवं बड़े बुजुर्ग मेले का आनंद बखूबी उठाते हैं।

जिले के विभिन्न जगहों पर सुबह-सुबह मंदिरों में नाग देवता की पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा रही तथा श्रद्धालुओं ने नाग देवता को दूध, लावा व चना का भोग चढ़ाकर दान-पुण्य भी किया।

बता दें कि नाग पंचमी के अवसर पर जगह-जगह कुश्ती एवं कबड्डी का भी आयोजन किया जाता है। जबकि महिलाएं एवं बच्चे गीत गाकर झूला झूलने का आनंद लेते हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 21 2023, 14:15

चंदतन पहाड़ी के निकट आउटपोस्ट का एसपी ने किया शुभारंभ, कहा-आम लोगों की सुरक्षा हीं पहली प्राथमिकता

रोहतास : अपराध नियंत्रण एवं आम लोगों की सुरक्षा को लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदतन पहाड़ी के निकट रोहतास एसपी विनीत कुमार ने सोमवार को एक पुलिस आउटपोस्ट का शुभारंभ किया।

इस दौरान एसपी विनीत कुमार ने विधिवत पूजा अर्चना करते हुए फीता काटकर ओपी का उद्घाटन किया तथा ओपी भवन पर लगाए गए शिलापट्ट का भी अनावरण किया।

वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हैं एसपी विनीत कुमार ने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण के मद्देनजर पुलिस के समक्ष अब दिन प्रतिदिन चुनौतियां बढ़ती जा रहीं हैं।

आउटपोस्ट के सुचारू रूप से चालू होने पर अब आम लोग खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे तथा रोहतास पुलिस को भी बेहतर पुलिसिंग एवं गश्ती में काफी मदद मिलेगी।

इसके साथ हीं एसपी ने ओपी प्रभारी को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर पुलिसिंग को लेकर भी कई दिशा-निर्देश जारी किए तथा कहा कि आम लोगों की सुरक्षा हीं रोहतास पुलिस की पहली प्राथमिकता है।

देखा जाए तो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदतन पहाड़ी इलाकों में इन दिनों शहर का तेजी से विकास हो रहा है तथा बड़े पैमाने पर नए नए भवनों का निर्माण किया जा रहा है।

ताराचंडी धाम, त्रिनेत्र गुफा एवं चंदतन शहीद पीर मजार पर सालों भर लोगों का आना जाना लगा रहता है जबकि विशेष अवसर पर यहां मेले का भी आयोजन होता है। लिहाजा आउटपोस्ट खुलने से अब आम लोगों को सुविधा मिलेगी तथा अपराधिक गतिविधियों पर भी स्वाभाविक रूप से अंकुश लगेगा।

मौके पर सदर एसडीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार राय, ओपी प्रभारी सहित अन्य सामाजिक एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोग उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 20 2023, 18:12

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में सीटेट परीक्षा संपन्न

रोहतास : जिले के 16 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को आयोजित केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। 

जहां प्रथम पाली में वर्ग एक से पांच तक तथा दूसरी पाली में वर्ग 6 से 8 कक्षा तक के शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हुए। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से प्रारंभ होकर 12 बजे तक चली। 

वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 बजे से प्रारंभ होकर 5 बजे समाप्त हुई। इस दौरान सभी परीक्षार्थी अपने निर्धारित समय से 2 घंटे पूर्व हीं अपने अपने परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित हुए। 

जहां उन्हें सघन जांच के पश्चात प्रवेश पत्र व पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी गई। 

हालांकि जिले के कई परीक्षा केंद्रों से कुछ परीक्षार्थी अनुपस्थित भी पाए गए तथा सभी परीक्षार्थियों को निर्धारित समयावधि के पश्चात हीं परीक्षा केंद्र से बाहर जाने की अनुमति दी गई। 

बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के 18731 अभ्यर्थियों के लिए जिले में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिनमें सासाराम अनुमंडल में 11 एवं डेहरी अनुमंडल में पांच परीक्षा केंद्र शामिल थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों के साथ दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गई थी तथा पूरे परीक्षा अवधि के दौरान जिले के कई वरीय अधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों का मुआयना भी करते रहे। 

वहीं परीक्षा के संदर्भ में जब जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार से दूरभाष पर बात करने का प्रयास किया गया तो उनका सरकारी नंबर बंद मिला। जिससे परीक्षा के संदर्भ में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 20 2023, 17:53

वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में सांसद महाबली सिंह ने आरओ प्लांट का किया उद्घाटन

रोहतास : नगर परिषद क्षेत्र विक्रमगंज स्थित वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में काराकाट लोकसभा सांसद महाबली सिंह ने रविवार को नवनिर्मित पेयजल आरओ प्लांट का फीता काट व नारियल फोड़कर उद्घाटन किया । 

कार्यक्रम के अंतर्गत उनके पहुंचते ही महाविद्यालय में शिक्षक प्रतिनिधि सह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा सीनेट सदस्य डॉ० मनीष रंजन के नेतृव में सैकड़ों लोगों सहित महाविद्यालय कर्मियों ने फूल-माला व बुके देकर उनका भव्य स्वागत किया । 

जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद महाबली सिंह सहित मीडिया कर्मियों को भी डॉ० मनीष ने अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित करते हुए बताया कि काराकाट सांसद एक विकास पुरुष सांसद है। 

कहा कि इनके कार्यकाल में लोकसभा क्षेत्र में विकास की बयार बह रही हैं। 

इस अवसर पर सांसद ने सर्वप्रथम नारियल तोड़ पूजा अर्चना कर आरओ प्लांट का पानी खुद पीते हुएं मौके पर उपस्थित सैकड़ों लोगों को भी पिलाया। कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक अनिल विश्वास ने किया । 

वही सांसद ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि मेरे जीवन का एक ही लक्ष्य है कि काराकाट लोकसभा अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय व महाविद्यालय में बच्चों के पठन-पाठन से जुड़ी समस्याओं को पूर्ण रूप से दुरुस्त करना। 

जिसके तहत 20 अगस्त को रोहतास जिला अंतर्गत गौरवान्वित करने वाला वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में आरओ प्लांट का उद्घाटन कर पेयजल समस्या के दूर होते ही महाविद्यालय में पढ़ाई के लिए आने वालों हजारों छात्र-छात्राओं को अब शीतल पेयजल से राहत मिलेगी । 

वही शिक्षक प्रतिनिधि डॉ० मनीष का भूरी-भूरी प्रसंशा करते हुए सांसद ने बताया कि महाविद्यालय के विकास कार्य हेतु दिन-रात परिश्रम कर मंत्री सांसद व विधायक से आग्रह कर अधूरी विकास कार्य को पूरा कराते हुए महाविद्यालय में चार-चांद लगाने का वह सराहनीय कार्य कर रहें हैं। 

मौके पर पूर्व चेयरमैन जवाहर सिंह,महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह, प्राचार्य अमरेंद्र मिश्र, प्रो० बीर बहादुर सिंह, ज्ञान प्रकाश सिन्हा,बलवंत सिंह,उमा शंकर सिंह, विवेक कुमार, अजय सिंह, अनिल सिंह,दिनेश कुमार,विजय कुमार व सरोज सिंह,बब सिंह, मुन्ना सिंह,नरेंद्र सिंह,सुरेंद्र सिंह, चंदन कुमार, प्रियतम कुमार, राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्यवंश कुशवाहा,सुनील सिंह,भीम पांडेय, रविन्द्र उपाध्याय, बिरेंद्र सिंह,भीम सिंह, छोटन सिंह, अरविंद उपाध्याय,पूर्व मुखिया विनोद सिंह, मुखिया विनय चौधरी, पूर्व वार्ड ललन चौरसिया , काराकाट नप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना भारती, हरेंद्र सिंह हरियाली, दिनेश सिंह,लल्लू सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 20 2023, 16:07

ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत

रोहतास। सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरा तालाब के समीप रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान रोहतास जिले के नासरीगंज निवासी आफताब आलम के पुत्र अफजल आलम के रूप में हुई है।

जिसके शव को अपने कब्जे में लेते हुए मुफस्सिल थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है तथा शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं घटना की सूचना पाकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है तथा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

बताया जाता है कि घटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड के सासाराम जंक्शन से पूरब अमरा तालाब रेलवे क्रासिंग के समीप घटित हुई। मृतक अफजल आलम अपने बाइक पर सवार होकर रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रहे थे।

इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे घटनास्थल पर हीं उनकी दर्दनाक मौत हो गई तथा बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस ने पहले शव का शिनाख्त किया इसके बाद घटना की सूचना परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Rohtas

Aug 20 2023, 15:47

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन, मिट्टी के घड़ों पर आकृतियां उकेर कर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति का दिया संदेश

रोहतास : जिले के जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में रविवार को संस्कृति एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्देशित शीर्षक "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

जिसमें विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण कृषि विज्ञान संस्थान, नारायण इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, वाणिज्य संकाय, प्रबंध शिक्षा संकाय, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एवं अन्य ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया। 

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने मिट्टी के बने घड़े पर विभिन्न प्रकार की आकृतियों को उकेर कर राष्ट्र भक्ति से जुड़े संदेश को प्रदर्शित किया। 

जहां विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में डॉ धनंजय तिवारी के पर्यवेक्षण में नारायण कृषि संस्थान के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

प्रबंध शिक्षा संकाय की डॉ शौर्या व डॉ ख्याली के पर्यवेक्षण में प्रबंध संकाय के बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं नारायण नर्सिंग इंस्टीट्यूट से डॉ निक्की मिंज के पर्यवेक्षण में नर्सिंग छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

विश्ववविद्यालय एनएसएस की टीम को विश्ववविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ महेंद्र कुमार सिंह ,प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ जगदीश सिंह व विश्ववविद्यालय के शीर्ष नेतृत्व ने इस प्रकार के कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। 

साथ ही समस्त संकाय व विभाग के एनएसएस समन्वयकों एवं छात्र-छात्राओं जैसे अल्तमस, अंकित, पूर्वी, जैस्मिन, अंकिता, मधु , रविरंजन व अन्य सभी के बेहतर सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 19 2023, 20:43

रोहतास: चार माह से नगर परिषद के कई वार्डों में पेयजल आपूर्ति ठप

रोहतास: नगरपरिषद बिक्रमगंज के वार्ड संख्या 7, 8, 9 और 10 में पिछले चार माह से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप है।

 बताया जाता है कि पेयजल आपूर्ति के लिए लगाये गए पाइप लाइन के जगह-जगह लिकेज होने से पानी सड़कों व गलियों में पसरा रहता है। 

इसकी शिकायत जब स्थानीय लोगों ने संबंधित कंपनी बुडको के अधिकारियों से की तो उन्होंने पाइप की मरम्मती कराने के बजाए आपूर्ति हीं बंद कर दिया। जिससे खासकर गरीब और कमजोर वर्ग के लोग शुद्ध पेयजल से वंचित हो गए है।

 अमीर परिवार के लोग तो बिजली मोटर का उपयोग कर अपनी पेयजल आवश्यकता की पूर्ति कर लेते हैं, लेकिन गरीब लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीने के साथ साथ स्नान करना, कपड़ा धोना या घरों की साफ-सफाई करना तो काफी मुश्किल हो गया है। 

इस संबंध में वार्ड पार्षद सैफ अली बताते है कि पाइप की मरम्मती के लिए लिए पिछले तीन माह पूर्व विभागीय अधिकारियों को पत्र दिया गया। लेकिन वे पाइप बदलने के बजाय आपूर्ति हीं बंद कर दिये। जिससे लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

 पेयजल की समस्या से जूझ रहे नटवार रोड, धनगाईं, अनुमंडलीय अस्पताल रोड के लोगों ने बताया कि यदि विभाग के द्वारा तत्काल शुद्ध पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं किया जाता है तो हमलोग आन्दोलन के लिए विवश होंगें तथा सड़क जाम व कार्यालय में ताला बंदी भी की जा सकती है ।