*पत्नी ने पति के विरुद्ध शराब पीकर मारपीट करने का दर्ज कराया मुकदमा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुगलपुर में पत्नी ने पति के विरुद्ध शराब पीकर मारपीट करने का दर्ज कराया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती आयशा पत्नी मकबूल ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर आरोप लगाया है कि, उसका पति मकबूल शराब पीकर आए दिन उसे मारता पीटता है सोमवार को भी उसके द्वारा शराब पीकर उसे मारा पीटा गया।

सास रईसा एवं जेठ इद्दू ने जब उसे बचाने का प्रयास किया तो उन्हें भी मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पीड़िता आयशा की तहरीर पर उसके पति मकबूल के विरुद्ध धारा 323, 504, 506 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

*नवविवाहिता को दहेज के लिए मारपीट कर जलाने का प्रयास*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में एक नवविवाहिता को दहेज के लिए मारपीट कर जलाने का प्रयास।

पुलिस ने दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में एक नवविवाहिता की शादी तीन माह पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार की गई थी परंतु ससुराली जन दहेज को लेकर संतुष्ट नहीं थे।

जिसके चलते नवविवाहिता को आए दिन प्रताड़ित कर मारते पीटते थे विगत गुरुवार को उसे दहेज को लेकर जलाने का प्रयास किया गया जिससे उसके कपड़े व हाथ जल गए नवविवाहिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर उसके पति मतुल्ला,सास नजीरन , इलियास, रिंकू, मुन्ना, रोशनी निवासी गण ग्राम नौव्वापुर के विरुद्ध धारा 323,498A, दहेज अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

*मरीजों को वितरित की गई दवाई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम लच्छन नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में एक्टिव केस सर्च अभियान के तहत, जांच कर दवाइयां वितरित की गई।

सोमवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम के द्वारा क्षेत्र के ग्राम लच्छन नगर में विगत दिनों डिप्थीरिया बीमारी के चलते एक बच्चे की मौत हुई थी, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉक्टर प्रज्ञा शरण आनंद, बीएचडब्लू अजीत कुमार,राम रती वैश्य एच वी, गिरजा वती एएनएम के द्वारा गांव में शिविर लगाकर 60 लोगों की स्लाइड बनाकर जांच की गई ।

इसके साथ ही मरीजों को दवाएं भी वितरित की गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान विवेक शुक्ला, मोहम्मद वारिश, मुन्ना, अभय शुक्ला सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

*खनियापुर बाजार से सक्रिय आॅटो लिफ्टर गैंग ने दिनदहाड़े उड़ाई बाइक*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत खनियापुर बाजार से सक्रिय आॅटो लिफ्टर गैंग ने दिनदहाड़े उडायी बाइक। पीड़ित ने भदफर पुलिस को दी तहरीर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खानीपुर थाना खमरिया जनपद लखीमपुर खीरी निवासी बैजनाथ पुत्र राम अवतार अपनी मोटरसाईकिल से भदपर चौकी अंतर्गत खानियापुर बाजार सब्जी खरीदने आए थे और बाइक सड़क के किनारे खड़ी करने के बाद बाजार में सब्जी खरीदने चले गए, सब्जी खरीद कर वापस आने पर उनकी बाइक गायब थी।

काफी खोजबीन करने पर भी बाइक का कहीं पता नहीं चल सका, जिस पर पीड़ित ने भदपर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बाइक पता लगाने की लगाई गुहार, चौकी प्रभारी विकास यादव ने बताया की प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर बाइक पता लगाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

*पुलिस ने दो शातिर चोर को दबोचा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस ने चोरी की योजना बनाते समय दो शातिर चोरों को ग्राम नवीनगर के निकट बंदी बनाने में सफलता प्राप्त की, पुलिस ने उनके पास से चोरी में प्रयुक्त होने वाले सब्बल, टॉर्च, प्लास, पेचकस को भी बरामद किए जाने का दावा किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत सोमवार को क्षेत्र के ग्राम नवीनगर से सूचना के आधार पर चोरी की योजना बनाते समय मोहम्मद हारुन उर्फ पांडू निवासी ग्राम केसरीगंज एवं अयोध्या प्रसाद मोहल्ला बेहटी को दो टॉर्च, ब्लेड, पेचकश, सब्बल,प्लास के साथ बंदी बनाया, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि धारा 401 के तहत अपराध दर्ज कर बंदी बनाए गए अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया गया।

*कोटे के चयन का प्रस्ताव को लेकर आयोजित बैठक में पूजा पत्नी अंकित निषाद निर्विरोध उचित दर विक्रेता चयनित*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखनापुर में बहुचर्चित खुली बैठक में कोटे के चयन का प्रस्ताव को लेकर आयोजित बैठक में पूजा पत्नी अंकित निषाद निर्विरोध उचित दर विक्रेता चयनित।

बैठक को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद।

ज्ञातव्य है कि विगत 17 अगस्त को खुली बैठक का आयोजन कोटा चयन हेतु किया गया था जिसको लेकर हजारों की संख्या में ग्रामीण कोटा चयन में भाग लेने के लिए उपस्थित थे परंतु 2:00 बजे तक ग्राम प्रधान के ना आने पर ग्रामीणों ने नाराज होकर भदपर मार्ग पर जाम लगा दिया था ।

जिससे वाहनों की भारी कतारें सड़क के दोनों तरफ लग गई थी, जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस एवं तहसील प्रशासन के द्वारा काफी मान मनौव्वल के उपरांत जाम को खुलवाया गया था और सोमवार को खुली बैठक होना सुनिश्चित किया गया था।

सोमवार को बैठक को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने मोर्चा संभाला और बैठक को शांतिपूर्वक संपन्न कराया।

सोमवार को आयोजित बैठक में कोटा हेतु मात्र 2 आवेदन पत्र आए, जिसमें एक समूह का था जिसे तकनीकी कारणों से निरस्त कर दिया गया और पूजा पत्नी अंकित निषाद को निर्विरोध उचित दर विक्रेता निर्वाचित घोषित किया गया।

इस मौके पर एडीओ पंचायत कृष्ण पाल सिंह, एडीओ आईएसबी रमेश कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी गौरव मिश्रा, ग्राम पंचायत अधिकारी ओम प्रकाश जायसवाल, ग्राम प्रधान राजकुमार गौतम, नायब तहसीलदार अशोक यादव, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा भदफर चौकी प्रभारी विकास यादव सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

*दलित विवाहिता के साथ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के एक ग्राम में दलित विवाहिता के साथ छेड़छाड़ पुलिस ने दर्ज किया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तालगांव क्षेत्र के एक ग्राम में एक दलित विवाहिता अपने खेत में काम कर रही थी तभी पड़ोस के खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति ने ₹50 दिखा कर उससे अश्लील बातें कर अपने पास बुलाने का इशारा किया।

पीड़िता के द्वारा विरोध करने पर उसने हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ करने लगा, उसके चिल्लाने पर पीड़िता की जेठानी मौके पर आ गई और उक्त व्यक्ति उसे जातिसूचक गंदी गंदी गालियां देते हुए मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर धारा 354 504 एवं अनुसूचितजाति, जनजाति अधिनियम के तहत आरोपी वारिस पुत्र हुसैनी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की।

*पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति को मारी गई गोली, हालत गंभीर*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत ग्राम उमरिया कलां के निकट पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति को मारी गई गोली, पुलिस ने दर्ज किया अपराध।

 जानकारी के अनुसार रविवार देर रात कोतवाली क्षेत्र के भदफर चौकी अंतर्गत ग्राम उमरिया कलां के निकट मोहित दीक्षित व उसका भाई सोभित पुत्र त्रिभुवन निवासी ग्राम सरैया हसनापुर थाना ईसानगर जनपद लखीमपुर खीरी जो कि अपनी ससुराल रेवसा से वापस अपने गांव जा रहा था, तभी पुरानी रंजिश के चलते एक ही बाइक पर सवार जीतू संतोष हरनंदन पुत्र जुगल किशोर ने उसके भाई मोहित दीक्षित को गोली मार दी। 

इसके बाद मौके से फरार हो गए, घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर घायल को आनन फानन में नजदीकी अस्पताल नकहा में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लखीमपुर रेफर कर दिया गया।

 इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते घटना घटित हुई है, मामले में धारा 307 के तहत नामजद तीन लोगों के विरुद्धअपराध दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।

*बाबा जंगली नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, मंदिर जाने वाले मार्ग पर आस्था का उमड़ा जनसैलाब*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पवित्र श्रावण मास के सातवें सोमवार एवं नाग पंचमी पर्व को लेकर क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, मंदिर जाने वाले मार्ग पर आस्था का उमड़ा जनसैलाब।

भारी संख्या में कावड़ियों ने भी किया जलाभिषेक, भारी संख्या में महिलाएं बच्चे और श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य देव भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना की।

आज सातवें सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा जंगली नाथ के दर्शन किये, मंदिर जाने वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था, नाचते गाते, नंगे पैर, भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं की टोली एवं अपनी मनौती पूर्ण करने के लिए दंडवत करते हुए भक्त मंदिर जा रहे थे ।

जिससे सारा वातावरण भक्तिमय नजर आ रहा था, भारी संख्या में कांवड़ियों ने भी बाबा जंगली नाथ के दर्शन कर जलाभिषेक किया।श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल, फायर ब्रिगेड, महिला पुलिस बल तैनात रहा। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में विधि विधान से हवन पूजन कर रुद्राभिषेक किया।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जगह-जगह बाबा के भक्तों ने भंडारों का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर लगाए गए मेले में जहां बच्चों ने मेले में लगाए गए झूलों का आनंद उठाया वहीं श्रद्धालुओं ने मेले में अपनी आवश्यकता की वस्तुओं की जमकर खरीदारी की।

*प्राचीन हनुमान मंदिर समिति द्वारा सप्तम कावड़ यात्रा की गई शुरू*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। रविवार को विश्व हिंदू परिषद सीतापुर के स्टेशन स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर समिति द्वारा श्रावण मास के सोमवार व नागपंचमी की पूर्व संध्या पर कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया गया।

यात्रा प्राचीन हनुमान मंदिर स्टेशन रोड से प्रारंभ होकर नैमिष से कावड़ भर कर सोमवार को श्यामनाथ मन्दिर में कांवड़िए जलाभिषेक करेंगे। कार्यक्रम में विहिप प्रांत सह संयोजक उत्तम सिंह, सह धर्म प्रसार प्रमुख विपुल सिंह, जिला मंत्री त्रिपुरेश, जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद सिंह, नगर सह मंत्री श्याम यादव, रामलखन आदि सैकड़ों शिवभक्त झूमते नाचते यात्रा में सामिल रहे ।

यात्रा का आयोजन मंदिर समिति अध्यक्ष अमित भदौरिया ,पुजारी ओंकार दीक्षित के नेतृत्व में किया गया। यह यात्रा अमित भदौरिया के नेतृत्व में सातवी बार आयोजित की गई है।