सरायकेला खरसावां: सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों से मिले उप विकास आयुक्त
सरायकेला :- साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं को लेकर आए लोगों से उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए। उपायुक्त नें साप्ताहिक जनता दरबार में आए लोगों को आस्वस्थ किया कि संज्ञान में आए सभी मामलों का जांचोपरान्त निष्पादन सुनिश्चित किया जायेगा।
आज सप्ताहिक जनता दरबार मे मुख्य रूप से खरसावां प्रखंड क्षेत्र मे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने, इचागढ़ अंचल अंतर्गत लगान निर्धारण करने, अवैध तरिके से मकान बिक्री पर करवाई करने, पेंशन, राशन एवं आवास योजना का लाभ प्रदान करने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए।
इस दौरान आदिवासी समन्वय युवा समिति के सदस्यगण मिल उपायुक्त को खरसावां प्रखंड अंतर्गत बिटापुर विद्यालय मे संचालित पुस्तकालय के लिए अलग भवन उपलब्ध कराने तथा रायजामा, रीडिंग पंचायत मे पुस्तकालय प्रारम्भ करने सम्बन्धित आवेदन दिए।
इस दौरान समिति सदस्यों नें उपायुक्त को अंग वस्त्र एवं पत्ते से बने टोपी प्रदान कर धन्यवाद दिया।
केतकी महतो को मिलेगा पेंशन, राशन एवं आवास योजना का लाभ
जनता दरबार में आज गम्हरिया दुगनी क्षेत्र से आई केतकी देवी ने बताया कि उनका घर जमीन सब छीन लिया गया है, उनके पास रहने के लिए घर नहीं है, वह जैसे तैसे मांग कर खा लेती है वह पथरिया डूंगरी विद्यालय मे रहने को वेवस है।
जिसपर उपायुक्त नें संबंधित पदाधिकारी को ऑन द स्पॉट पेंशन स्वीकृत करने तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को नियमानुसार केतकी देवी को राशन कार्ड तथा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर योजना समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निदेश दिए।
Aug 22 2023, 17:14