Ranchi

Aug 22 2023, 11:03

ईडी द्वारा भेजे गए समन पर सीएम ले रहे हैं विधि विशेषज्ञों की राय,लीगल टीम के परामर्श के बाद ही उठाएंगे कदम

राँची: ईडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दोबारा समन भेज कर 24 अगस्त को बुलाया गया है. 14 अगस्त को जब सीएम को बुलाया था, तब सीएम ने ईडी की इस कार्रवाई पर कड़ा एतराज जताया था.

 उन्होंने ईडी को पत्र भेजकर कहा था कि केंद्रीय एजेंसी पिछले एक वर्ष से उन्हें इसलिए परेशान कर रही है. सीएम ने ईडी से अविलंब समन वापस लेने का आग्रह किया था. ऐसा नहीं करने पर उन्होंने कानून का सहारा लेने की बात भी कही थी. 

सीएम के इस पत्र के बाद इडी ने दोबारा समन भेजा है. सीएम अब इस मुद्दे पर विधि विशेषज्ञों की राय ले रहे हैं. झारखंड के महाधिवक्ता से भी राय ली गयी है और दिल्ली की उनकी लीगल टीम से भी बात की गयी है. 

संभावना जतायी जा रही है कि 22 अगस्त को सीएम कोई विधि सम्मत कदम उठा सकते हैं. गौरतलब है कि शराब मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इडी पर सुप्रीम कोर्ट में ही केस कर दिया था. तब सुप्रीम कोर्ट द्वारा फिलहाल अग्रेतर कार्रवाई पर रोक लगायी थी.

Ranchi

Aug 22 2023, 10:09

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आज राजभवन में बीआइटी सिंदरी में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान विद्यार्थियों को सौंपेंगे लैपटॉप

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मंगलवार को राजभवन में बीआइटी सिंदरी में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान विद्यार्थियों को लैपटॉप सौंपेगे.

 ये लैपटॉप संस्था अनंत प्रयास के सहयोग से दिये जा रहे हैं. लैपटॉप देनेवाले डोनर के रूप में बीआइटी सिंदरी के 1960-64 बैच के शंभू प्रसाद, 1990-94 बैच के अनिल कुमार झा, नंदिनी सिंहानिया व रिंकु किला तथा 1972-76 बैच के आरके चौधरी शामिल हैं. 

राजभवन के दरबार हॉल में दिन के 10.45 बजे से आयोजित कार्यक्रम के लिए बीआइटी सिंदरी के 21 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. संस्था अनंत प्रयास के सीइओ आरके चौधरी ने बताया कि जिन विद्यार्थियों को लैपटॉप दिये जायेंगे, उनमें मुकेश पांडेय, सौरभ कुमार, जीतेंद्र कुमार राय (गिरिडीह), दीपक मेहता, राजकुमार, अमरदीप केशरी (हजारीबाग), विकास मंडल, अजय महतो, विशाल कुमार, उत्तम महतो, जयराम यादव, मिथलेश राज, सुषमा हांसदा (धनबाद), नीतीश केसरी (बोकारो), अनुपमा रानी (लातेहार), राहुल राज (पूर्वी सिंहभूम), करण कुमार (गढ़वा), प्रथम राम (गोड्डा), मनीषा कुमारी (रांची), हर्ष कुमार गुप्ता (पलामू) और सौर्य गुप्ता (गुमला) शामिल हैं.

Ranchi

Aug 21 2023, 12:19

बेंगाबाद थाना की हाजत में पुलिस की पिटाई से एक व्यक्ति की मौत

बेंगाबाद थाना की घटना

गिरिडीह के बेंगाबाद थाना की हाजत में पुलिस की पिटाई से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. घटना के बाद परिजनों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है. बेंगाबाद थाना की पुलिस, मां की हत्या मामले में शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर आई थी.

Ranchi

Aug 21 2023, 12:07

बेतला नेशनल पार्क में खुखड़ी चुनने गयी एक महिला को हाथी ने कुचल कर मार डाला., विरोध में सड़क जाम

बेतला नेशनल पार्क क्षेत्र के कंपार्टमेंट में खुखड़ी चुनने के लिए गयी एक महिला को हाथी ने मार डाला. महिला की पहचान गाड़ी गांव की रहने वाली 42 वर्षीय मनोरमा मसोमात के रूप में की गई. हाथी के हमले से घटनास्थल पर ही मनोरमा की मौत हो गई, जबकि उसके साथ गए अन्य लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी.

 जिसके बाद गांववालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. महिला की मौत के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. विरोध में उन्होंने सड़क जाम कर दिया है और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

Ranchi

Aug 21 2023, 11:56

चाकुलिया स्थित नागा बाबा मंदिर के ठीक पीछे नहर में नहाने के दौरान 20 वर्षीय युवक डूबा,युवक की तलाश जारी

चाकुलिया स्थित नागा बाबा मंदिर के ठीक पीछे नहर में नहाने के दौरान 20 वर्षीय युवक शंकर गागराई डूब गया. शंकर गागराई के पिता महेश गागराई दिव्यांग हैं. वे चाकुलिया नगर पंचायत अंतर्गत वाजपेयी कॉलोनी के निवासी हैं. 

उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह शंकर नहाने के लिए नहर में गया था. हाल के दिनों में नहर में पानी छोड़े जाने के कारण नहर में काफी अधिक पानी थी. पानी के बहाव में ही शंकर बह गया. स्थानीय गोताखोर पिछले 1 घंटा से शंकर को पानी में ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं. 

अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. निवर्तमान वार्ड संख्या 10 के पार्षद देवानंद सिंह भी दल बल के साथ डूबे हुए युवक की खोजबीन में जुटे हैं. घटनास्थल पर नहाने से पहले खोल कर रखे गए युवक शंकर के कपड़े रखे हुए हैं.

Ranchi

Aug 20 2023, 17:53

जमीन कारोबारी हत्याकांड मामले में रांची पुलिस ने ढोल बाजे के साथ की कुर्की जब्ती

रांची : जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड मामले में रांची पुलिस ने मुख्य आरोपी छोटू कुजूर के घर की कुर्की जब्ती करने की पहुंची। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में रविवार की दोपहर पुलिस की टीम ने पंडरा ओपी क्षेत्र के हेसल जतरा मैदान के पास स्थित छोटू कुजुर के आवास पर कुर्की जब्ती शुरू की। वहीं यह कुर्की जब्ती ढोल बाजे के साथ की गई। इस बीच मुख्य आरोपी छोटू कुजूर ने सरेंडर भी कर दिया है।

गौरतलब है कि राजधानी के बड़े जमीन कारोबारी 54 वर्ष, मधुकम निवासी कमलभूषण आर्य को अपराधियों ने बीते 30 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके बाद इस साल दो महीने पहले उनके अकाउंटेंट संजय सिंह की भी हत्या कर दी गई। दोनों हत्याकांड को छोटू कुजूर और उसके पूरे परिवार ने मिलकर घटना को अंजाम दिलवाया था।

बता दे कि छोटू कुजूर डब्लू कुजूर का भाई है। डब्ल्यू कुजूर, भतीजा राहुल कुजुर और उसकी भाभी तीनों पहले से ही कमल भूषण और संजय सिंह के हत्याकांड में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। छोटू कुजूर दोनों ही मामलों में शामिल था, लेकिन वह फरार चल रहा था। पुलिस ने छोटू कुजूर को गिरफ्तार करने के लिए कई प्रयास की, लेकिन वह हाथ नहीं आया। जिसके बाद सुखदेव नगर पुलिस ने कोर्ट में आवेदन देकर छोटू कुजूर के घर को कुर्क करने की अनुमति मांगी। जिसके बाद यह मुमकिन हुआ।

Ranchi

Aug 20 2023, 16:12

सीसीएल में माउंट एवरेस्ट सम्मिट की 70वी वर्षगाठ मनाई गई : 15 पर्वतारोहीयो ने साझा की अपनी कहानी

राँची: सीसीएल के सभागार में आज माउंट एवरेस्ट सम्मिट की 70वी वर्षगाठ मनाई गई। इस कार्यक्रम में वक्ता के तौर पर माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले 15 पर्वतारोही अपना अपना अनुभव साझा किए।

यह कार्यक्रम का आयोजन सीसीएल, आइडियेट इंस्पायर इग्नाइज फाउंडेशन, साइबरपीस फाउंडेशन, सीएमपीडीआई, के साथ मॉडर्न पीथीयन गेम के सहयोग से किया गया। देश में पहली बार एक साथ 15 माउंट एवरेस्ट विजेता का जुटान सीसीएल के कन्वेंशन सेंटर में हुआ। सभी पर्वतारोहियों अपने चढ़ाई के दौरान साहस, अनुभव और विजय की कहानी को साझा किया। एवरेस्ट फतह करने वालो में झारखंड के तीन पर्वतारोही प्रेमलता अग्रवाल, विनीता सोरेन व हेमंत गुप्ता, पश्चिम बंगाल के सत्यरूप सिद्धांत, रूद्र प्रसाद हलदर, यूपी की अरुणिमा सिन्हा, जम्मु-कश्मीर से कर्नल रणवीर जमवाल, मध्य प्रदेश से मेघना परमार, कनार्टक से प्रियंका मोहिते, महाराष्ट्र से मनीषा बाघमरे, कुंतल जोइशर, भगवान छवाले, गुजरात से अदिती वैद्य व अनुजा वैद्य शामिल हुए।

पर्वतारोहियों ने बताया कि मोटिवेशनल कहानियां सुनकर, वीडियो देखकर आपमें एवरेस्ट फतह करने का जोश तो आ सकता है लेकिन सफलता के लिए अपने आप में भरोसा होना जरूरी है। किसी भी क्षेत्र में सफलता तभी मिलती है जब आप में आत्मविश्वास हो। उन लोगों ने कहा कि अब तो एवरेस्ट फतह करने की होड़ सी मच गई है। लेकिन इसमें अधिकांस को मौका नहीं मिलता है। अब परवतारोह के नाम पर पहाड़ गंदे हो रहे हैं। पहाड़ों के प्रती सम्मान कम हो रहे हैं। हम लोगों को इसका भी ध्यान रखना जरूरी है।

वर्ष 1935 में न्यूजीलैंड के एडमंड हिलेरी और दार्जिलिंग के तेनजिंग नोर्गे ने एवरेस्ट पर फतेह हासिल की थी। इस सफलता के आज 70 साल पूरे हो गए हैं इसी के उपलक्ष में रांची में एवरेस्ट सम्मिट आयोजन में पर्वतारोहियों का जुटान हुआ।

Ranchi

Aug 20 2023, 15:12

भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 79वीं जयंती पर रांची में विशेष : चेशायर होम, बरियातु में जरूरत मंद के बीच बाटें गए सामग्री


रांची: 20 अगस्त को भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 79वीं जयंती पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन, रांची में मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस विधायक दल के नेता सह मंत्री आलमगीर आलम, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बन्धु तिर्की, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुए। सभी ने राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इससे पूर्व बरियातु स्थित चेशायर होम, में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर रॉंची जिला के पार्टी पदाधिकारियों के साथ दिव्यांगजनों से मुलाकात कर उनके बीच इस अवसर पर प्रेम एवं भाईचारा का संदेश देते हुए आवश्यक सामग्री भेंट स्वरूप प्रदान की।

वही राजेश ठाकुर ने कहा कि स्व. राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माण के साथ -साथ संचार क्रांति के जनक थे। स्व. गांधी ने एक ओर भारत को संचार क्रांति के माध्यम से आधुनिक बनाने का पहल किया, वहीं भारत की आत्मा गांवों को पंचायती राज देकर मजबूत बनाने का काम किया। उन्होंने बताया कि स्व. गांधी ने देश के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए मतदान का अधिकार 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष करने का काम किया। देश में दल-बदल कानून पर नियंत्रण, इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में राजीव गांधी द्वारा महत्वपूर्ण योगदान को देश कभी भुला नहीं सकता है। स्व. गांधी का हर प्रयास भारत को दुनिया के सामने मबजूत बनाने का काम रहा है।

Ranchi

Aug 19 2023, 13:24

अगर आप बदहजमी से है परेशान तो न खाएं ये खाना! बढ़ सकती है अपच की परेशानी...

दिल्ली:आजकल के टाइम में गलत खानपान के कारण हमें पेट से जुड़ी कई तरह के परेशानी से गुजरना पड़ता है। पेट से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या हमें परेशान करती है. इससे हमें दस्त, ऐंठन, अपच, पेट दर्द जैसे लक्षण महसूस होने लगते हैं. ये तब होता है, जब हमारा पाचन तंत्र खराब हो, या फिर आपको पेट से जुड़ी किसी तरह की परेशानी हो. भले ही ये समस्या बेहद ही आम है, लेकिन इसका ध्यान रखना बहुत जरूरी है. देखा जाए तो इसके लिए हमारा खान-पान बहुत ज्यादा जिम्मेदार है।

गलत खान-पान से सूजन, दर्द और सीने में जलन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है... तो आइये आपको इस तरह की परेशानी से हमेशा-हमेशा के लिए सुरक्षित रखने के लिए आपको बताएं, आखिर किस तरह के खाने से ये होता है... 

इनसे रहें दूर...

1. मसालेदार भोजन- भले ही स्वाद इसका कितना भी लाजवाब हो, मगर ये शरीर के लिए हानिकारक होता है. इससे आपके शरीर को पाचन तंत्रों से जुड़ी कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि मसालेदार भोजन में कैप्साइसिन जैसे यौगिक होते हैं, जो पाचन तंत्र में जलन पैदा करते हैं, जिससे आपके पेट में अपच के लक्षण पैदा होते हैं. ऐसे में कोशिश करें कि आप मसालेदार खाना कम ही खाएं...

2. तले हुए भोजन- तला हुआ भोजन भी बहुत खतरनाक साबित हो सकता है. खासतौर पर अगर आप अपच के शिकार हैं, तला हुआ भोजन पेट के लिए काफी भारी हो सकता है. ऐसे में तला हुआ खाना अपच की समस्या खड़ी कर सकता है. तला हुआ खाना पचने में भी काफी लंबा समय लेता है. इससे सीने में जलन सहित अन्य परेशानी बरकार रहती है. 

3. खट्टे फल- खट्टे फल भी अपच की समस्या में इजाफा करते हैं. दरअसल खट्टे फल का रस पेस से जुड़ी समस्या का कारक बनता है. इससे आपके शरीर में दर्द होता है, साथ ही हल्की-फुल्की जलन भी महसूस होती है, जिससे आपको परेशानी होगी.

Ranchi

Aug 19 2023, 11:28

बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा का तीसरा दिन आज


झारखंड में भाजपा अपनी पकड़ मजबूत बनाने और 2024 के चुनाव का लक्ष्य को ध्यान में रखकर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के संकल्प यात्रा का आज तीसरा दिन है।

यह यात्रा आज 10.30 बजे से निकलेगी ,अभी यह यात्रा संथालपरगना में चल रही है।