*साइबर क्राइम सेल ने आनलाइन ठगी का वापस कराया पैसा*
लखनऊ । साइबर क्राइम सेल द्वारा शिकायतकतार्ओं के खाते से फ्रॉडस्टर द्वारा ठगे गये क्रमश: 66,395 व 4,302 रुपए वापस कराये गये ।रवि धानुक द्वारा एक प्रार्थनापत्र साइबर क्राइम सेल में दिया गया था।
जिसमें अंकित तथ्यो के अनुसार साइबर अपराधियों द्वारा शिकायतकर्ता को प्राप्त नये क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के नाम पर ओटीपी लेकर रू0 33,719 आॅनलाइन ठग लिया गया था एवं शिकायतकर्ता अजरा ऐश के द्वारा साइबर सेल आकर अवगत कराया गया उनके पति को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा आर्मी आॅफिसर बनकर जवानों के दांत का डिजिटल एक्स-रे एवं ओरल क्लीनिंग के नाम पर एडवांस पेमेंट के नाम का झांसा देकर पेमेंट रिक्वेस्ट भेजकर शिकायतकर्ता एवं उनके पति के बैंक आॅफ इण्डिया एवं एक्सिस बैंक के खाते से 66,395 रुपये धोखाधड़ीपूर्वक ट्रांसफर करा लिये गये थे।
शिकायतकर्ता द्वारा साइबर सेल में दिये गये प्रार्थनापत्र पर साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित बैंक व कम्पनियोे से सम्पर्क कर व इलैक्ट्रानिक पत्राचार कर प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई कराते हुये साइबर ठगों के द्वारा निकाली गयी धनराशि क्रमश: रू0 66,395 व 4,302 को शिकायतकर्ता क्रमश: अजरा ऐश एवं रवि धानुक के खाते में पुन: वापस कराया गया है।
साथ ही अपील किया किसी भी व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी जैसे कार्ड नंबर, सीवीवी, खाता नंबर, ओटीपीआदि शेयर न करे तथा कोई भी एप किसी अंजान व्यक्ति के कहेनुसार डाउनलोड न करे। गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन से प्राप्त किसी भी कम्पनी के हेल्प लाइन नंबर पर फोन करने से पहले उसे जांच ले। कोई भी कम्पनी निजी जानकारी जैसे कार्ड नंबर, सीवीवी, खाता नंबर ओटीपी आदि नहीं पूछती ।
Aug 22 2023, 09:40