lucknow

Aug 22 2023, 09:34

*प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को अब मिलेगी मुफ्त में कोचिंग की सुविधा*

लखनऊ । समाज कल्याण विभाग द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मुफ्त कोचिंग की सुविधा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत दी जा रही है। इसके अंतर्गत प्रत्येक जिले में सिविल सेवा, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस आदि की निःशुल्क कोचिंग और विषय विशेषज्ञों से मार्गदर्शन की सुविधा दी जा रही है।

अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को गुणवत्तापरक कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नए केंद्र बनाए जा रहे हैं। आने वाले समय में यूपी के हर जिले में ऐसा केंद्र होगा जहां महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निःशुल्क कराई जाएगी। इसी कड़ी में महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखनऊ केंद्र का उदघाटन समाज कल्याण मंत्री असीम ने किया।

असीम अरुण ने बताया कि सामाजिक न्याय को स्थापित करने में शिक्षा से बड़ा कोई साधन नहीं है। अभ्युदय केंद्र के माध्यम से सिविल सेवा परीक्षा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों को गुणवत्तापरक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऐसा मंच दिया गया है , जिससे सभी अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगे।

कार्यक्रम के दौरान उच्च शिक्षा निदेशक सुधीर चौहान, डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार, प्रधानाचार्य सुमन गुप्ता, संयुक्त निदेशक एस के बिसेन आदि मौजूद थे। राज्यमंत्री समाज कल्याण असीम अरुण ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनांतर्गत ऑनलाइन एवं ऑफलाइन (हाइब्रिड मोड) में अध्ययन की बेहतर सुविधा युक्त अभ्युदय केंद्र प्रारंभ किए जा रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को गुणवत्तापरक कोचिंग की सुविधा प्राप्त हो सके।

lucknow

Aug 22 2023, 09:32

T

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल बुधवार यानी 23 अगस्त की शाम को एक घंटे के लिए अलग से खुलेंगे। यह पहला ऐसा अवसर है, जब देर शाम स्कूल खोले जाएंगे। शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बच्चों को चंद्रयान-3 मिशन की लाइव कवरेज को दिखाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

आदेश के तहत 23 अगस्त को शाम 5:15 बजे से 6:15 बजे तक सरकारी स्कूल खोलने को कहा गया है। इस दौरान शाम 5 बजकर 20 मिनट पर चंद्रयान-3 चंद्रमा की सतह पर उतरेगा। इसी का लाइव प्रसारण सभी स्कूलों में बच्चों को दिखाया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन का भी प्रसारण होगा।

यूपी के अपर राज्य परियोजना निदेशक मधुसूदन हुलगी की तरफ से जारी आदेश में प्रदेश के सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में स्टूडेंट्स और टीचर्स को विशेष सभा का आयोजन कर इस लाइव टेलीकास्ट में शामिल होने की बात कही गई है। साथ ही सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य को पहले से इसके लिए जरूरी तैयारी पूरी करने को कहा गया है।

आईएसआरओ ने यह भी कहा कि चंद्रमा की सतह पर उतरने के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बुधवार शाम 5 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा। इससे पहले चंद्रयान-2 मिशन साल 2019 में भेजा गया था। इस अंतरिक्ष यान में आर्बिटर, लैंडर और रोवर शामिल था। लैंडर के अंदर एक रोवर था। लेकिन, ये लैंडर चंद्रमा की सतह पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे यह मिशन के ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रहा था। इसरो ने 2019 में कहा था कि चंद्रयान-2 मिशन के आर्बिटर का सेवाकाल 7 साल बढ़ गया है।

lucknow

Aug 22 2023, 09:29

*रामपुर के पोस्टमार्टम हाउस में तैनात कर्मचारी पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगने पर डिप्टी सीएम ने किया बर्खास्त*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में तैनात कर्मचारी पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित परिवारीजनों से अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ। इसका डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस बेहद संवेदनशील घटना की जांच के आदेश दिए। रामपुर सीएमओ को जल्द से जल्द जांच पूरा करने के आदेश दिए। सीएमओ के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने पोस्टमार्टम हाउस का जायजा लिया।

कर्मचारियों से वार्ता की। वीडियो देखा और उसके बाद जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंपी।रिपोर्ट के आधार पर सीएमओ ने आरोपी कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही डिप्टी सीएम ने मामले में अन्य कर्मचारियों की भूमिका की जांच भी करने की बात कही।

lucknow

Aug 22 2023, 09:28

*व्यापारियों को रिर्टन दाखिल करने का दिया गया प्रशिक्षण*

लखनऊ । राज्य कर विभाग के खंड 9.10 एवं 11 के द्वारा आलमबाग स्थित होटल न्यू कुमार आलमबाग में एक पंजीयन जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में व्यापारियों को नये पंजीयन से लाभ के साथ साथ पंजीकृत व्यापारियों को रिटर्न दाखिल करने का प्रशिक्षण दिया गया।

मुख्यमंत्री के पचास लाख पंजीयन का लक्ष्य एवं जीएसटी राजस्व में डेढ़ लाख करोड़ रुपए की प्राप्ति के लिए विभाग के निम्न अधिकारियों द्वारा इस शिविर में व्यापारियों से विचार विमर्श करते हुए उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।

विभाग की ओर से असिस्टेंट कमिश्नर वरुण कुमार त्रिपाठी, सुगंध सिंह, मृत्युंजय सिंह एवं वाणिज्य कर अधिकारी श्वेता ओझा, कल्पना कनौजिया, संजय ने व्यापारियों के प्रश्नों का उत्तर दिया। आलमबाग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों में अमित छाबरा,हरीश, सिमरजीत सिंह, संजीव श्रीवास्तव, प्रदीप पांडेय,मुजीबुद्दीन, धर्मपाल यादव आदि उपस्थित रहे।

lucknow

Aug 21 2023, 14:58

*पीपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि शेखर सिंह, उपाध्यक्ष पूर्णेन्दु सिंह, हरेंद्र यादव और नीति द्विवेदी चुने गए*

लखनऊ । प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) एसोसिएशन की दस सदस्यीय कार्यकारिणी का रविवार को सर्वसम्मति से गठन हुआ, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह को अध्यक्ष चुना गया। एसोसिएशन में सर्वसम्मति से पूर्णेन्दु सिंह, हरेन्द्र यादव और नीति द्विवेदी को उपाध्यक्ष, जबकि संजय कुमार को महासचिव चुना गया। इसके अलावा धर्मेश शाही, अनिरुद्ध सिंह, मनीष सोनकर और इमरान को सचिव और विनय चंद्रा को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नई कार्यकारिणी की पहली बैठक आगामी 27 अगस्त को पुलिस आफिसर्स मेस में आहूत की गई है।

lucknow

Aug 21 2023, 13:22

*समाजवादी पार्टी के ओबीसी सम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका जूता, कार्यकर्ताओं ने पकड़कर जमकर की धुनाई, पुलिस को सौंपा*

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के एमएलसी और विवादित बयानों के लिए मशहूर स्वामी प्रसाद मौर्य पर सपा पार्टी के ओबीसी सम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका गया। कार से उतरकर वह अंदर जा रहे थे, तभी वकील की ड्रेस में आए युवक ने जूते से उन पर हमला कर दिया। जूता स्वामी प्रसाद को छूता हुआ दूर गिरा।जूता फेंकने वाले को कार्यकर्ताओं ने उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पुलिस किसी तरह से कार्यकर्ताओं के चुंगल से उठा उठाकर विभूति खंड थाना ले गई।

हमलावर युवक ने अपना नाम आकाश सैनी बताया है। उसने कहा कि-हम पूजा-पाठ करने वाले हैं। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को एक सरकारी जीप तक नहीं मिली। वह ऑटो करके हमलावर युवक को पकड़कर थाने ले गई है। ये पूरा वाकया लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुई। यहां पर सोमवार को पिछड़ा वर्ग के महापुरुषों पर चर्चा के लिए आज ओबीसी महासम्मेलन रखा गया है। यहां अखिलेश यादव पहुंचने वाले थे। करीब 11.30 बजे स्वामी प्रसाद मौर्य महासम्मेलन में पहुंचे। यहां ओबीसी समाज के महापुरुषों के राजनीतिक परिवेश पर चर्चा शुरू होने वाली थी।

सपा ने अपने सम्मेलन में मौर्य, कुशवाहा, शाक्य, सैनी और बिंद समाज के पूर्व मंत्रियों, विधायक, पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों और पूर्व राज्यसभा सांसदों को बुलाया था। इसी दौरान भीड़ में मौजूद एक युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका। इससे नाराज होकर कार्यकर्ताओं ने उसको पकड़ लिया। सुरक्षा में तैनात गार्ड और कार्यकर्ताओं ने युवक की पिटाई कर दी। उसको इतना पीटा कि वह बेसुध हो गया।

स्वामी प्रसाद मौर्य का यूपी की राजनीति में बड़ा नाम है। कभी बसपाई कहे जाने वाले मौर्य ने बीजेपी का दामन थामा फिर बीजेपी को टाटा, बाय-बाय बोलकर अखिलेश की साइकिल पर सवार हो गए। स्वामी प्रसाद मौर्य का करीब चार दशक का लंबा राजनीतिक करियर है और वो यूपी की राजनीति में धमक रखने वाले राजनेता माने जाते हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने 1996 में बीएसपी के टिकट पर रायबरेली की डलमऊ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और विधानसभा का चुनाव जीते। उनका करियर कुछ यूं रहा कि वो 4 बार कैबिनेट मंत्री बने। तीन बार वो यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी बने. साल 2009 में पडरौना से उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह की मां को हराने के बाद उनकी गिनती मायावती के करीबी नेताओं में होने लगी। साल 2008 में स्वामी प्रसाद मौर्य को बसपा ने प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दे दी. साल 2012 में हार के बाद उनसे मायावती ने जिम्मेदारी वापस ले ली. साल 2016 में स्वामी प्रसाद मौर्य बहुजन समाज पार्टी से बगावत कर बैठे।

lucknow

Aug 21 2023, 13:13

*सूक्ष्म उद्यमियों को पांच लाख रुपये का सुरक्षा कवच देना वाला देश का पहला राज्य बन गया है: सीएम योगी*

लखनऊ । विश्व उद्यमिता दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश जीएसटी पंजीकरण के दायरे से बाहर सूक्ष्म उद्यमियों को पांच लाख रुपये का सुरक्षा कवच देना वाला देश का पहला राज्य बन गया है।इस योजना से प्रदेश के करीब 90 लाख छोटे उद्यमियों को सीधा फायदा होगा।उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश के नौजवानों, उद्यमियों, बहनों और नागरिकों के सामने पहचान का संकट नहीं है। इसलिए अलग-अलग सेक्टर में जब सरकार ने काम करना शुरू किया गया तो इसके अलग परिणाम सामने आए हैं।

इस अवसर पर एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने तीन जिलों में प्लेज पार्क स्थापित करने वाले लाभान्वितों को करीब 12 करोड़ रुपये की चेक देकर सम्मानित किया। प्लेज पार्क की स्कीम देश की पहली स्कीम है। सोमवार को लोकभवन में विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश से सैकड़ों उद्यमियों की मौजूदगी में सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना योजना का आगाज योगी आदित्यनाथ ने किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिवस के साथ सावन का सोमवार और नागपंचमी का त्योहार भी है। नागपंचमी जीव जंतुओं और प्रकृति के प्रति प्रेम व हर व्यक्ति के अंदर छिपी आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक है। उद्यमी अपनी इसी शक्ति के दम पर अपनी अद्भुत कला के जरिए इकाई की स्थापना करते हैं।

सीएम योगी ने कहा, जहां पहले गोलियां चलतीं थीं अब वहां प्रदेश सरकार एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बना रही है। जहां आंदोलन होते थे वहां सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बना दिए हैं। निवेशक डिफेंस कारिडोर में निवेश कर रहे हैं।इस मौके पर सीएम योगी ने प्लेजपार्क योजना के अंतर्गत जनपद झांसी, हापुड़ एवं सम्भल में निजी औद्योगिक पार्कों के विकास के लिए विकासकर्ताओं को प्रथम किस्त ₹1,137 लाख का चेक वितरित किया।

मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से 60 वर्ष के सूक्ष्म श्रेणी के उद्यमियों द्वारा आवेदन किया जा सकता है। इसमें ऐसे सूक्ष्म उद्यमियों को चुना जाएगा जो जीएसटी विभाग के द्वारा संचालित व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ पाने के पात्र नहीं हैं। योजना के अंतर्गत दुर्घटना के चलते यदि किसी सूक्ष्म उद्यमी की मृत्यु होती है, तो उसके परिजनों को 5 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। और उद्यमी के दुर्घटना में स्थाई अपंगता पर भी 5 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद की जाएगी। वहीं आंशिक अपंगता पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र में विकलांगता प्रतिशत के अनुसार राहत राशि प्राप्त होगी।

एक माह में क्लेम का निस्तारण किया जाएगा और दुर्घटना होने की दशा में पीड़ित के परिवार द्वारा ऑनलाइन व्यवस्था में आवेदन करने के बाद समस्त प्रपत्रों की एक प्रति संबंधित जिले के उपायुक्त उद्योग को प्रस्तुत की जाएगी। रजिस्टर्ड सूक्ष्म उद्यमी की दुर्घटना होने की दशा में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार उपायुक्त उद्योग से क्लेम धनराशि की संस्तुति प्राप्त होने के बाद निदेशालय स्तर से उद्यमी के नामित वारिस को बीमा की धनराशि डीबीटी के माध्यम से अधिकतम एक माह में उपलब्ध करा दी जाएगी।

lucknow

Aug 21 2023, 10:33

*रामलला का गर्भगृह बनकर तैयार है तो प्रथम तल के स्तंभों को भी लगाने का काम प्रारंभ, राम मंदिर ट्रस्ट से जारी की तस्वीरें*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के भव्य राम मंदिर का प्रगति पर है। मंदिर का कितना निर्माण हो चुका है इसलिए इसकी तस्वीरें समय-समय पर राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा जारी की जाती हैं। इसी के तहत एक बार फिर राम मंदिर ट्रस्ट ने निर्माण की एक तस्वीर ट्विटर पर जारी की है जिसमें सामने से मंदिर का लुक दिखाया गया है। मंदिर का निर्माण इस तरह से किया जा रहा है जिससे कि यह हजार साल तक सुरक्षित रह सके।

राममंदिर के निर्माण की नींव उस समय पड़ी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अगस्त 2020 को भूमिपूजन किया। भूमि पूजन के तीन साल बीत चुके हैं, इन तीन सालों में राममंदिर का 65 फीसदी काम पूरा हो चुका है। मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या का भी कायाकल्प किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समय-समय पर नगर के दौरे पर आकर विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत को देखते हैं। शनिवार को उन्होंने नगर का दौरा किया और विकास योजनाओं को समय से पूर्ण करने और गुणवत्ता से समझौता न करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री योगी अयोध्या दौरे पर आकर रामलला के दरबार में हाजिरी जरूर लगाते हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव भी योजनाओं की जमीनी हकीकत देखने के लिए आते रहते हैं।

161 फीट ऊंचे तीन मंजिला राममंदिर के भूतल का काम लगभग पूरा हो चुका है। रामलला का गर्भगृह बनकर तैयार है तो प्रथम तल के स्तंभों को भी लगाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है। प्रथम तल पर रामदरबार की स्थापना होगी।राममंदिर जनवरी 2024 में रामभक्तों के लिए खुल जाएगा। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा मकर संक्रांति के पीएम नरेंद्र मोदी करेंगें। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, संघ व विहिप तैयारियों में जुटा है।

34 हजार करोड़ की योजनाओं से अयोध्या को विश्व की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। 1450 एकड़ में नव्य अयोध्या का निर्माण किया जा रहा है। पांच स्थानों पर पार्किंग का इंतजाम किया जा रहा है। नगर में प्रवेश के लिए छह द्वारों का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही कई ऐसे प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है जिससे कि अयोध्या को भव्य रूप दिया जा सके।

lucknow

Aug 21 2023, 10:31

*कांग्रेस वर्किंग कमेटी सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका भी शामिल, पीएल पुनिया और लल्लू सिंह को नहीं मिली जगह*

लखनऊ । कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) में उत्तर प्रदेश का दबदबा बढ़ गया है। अब इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ ही प्रियंका गांधी भी शामिल हो गई हैं। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सलमान खुर्शीद पहले की तरह काबिज हैं। जबकि सीडब्ल्यूसी से राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी बाहर हो गए हैं। विशेष आमंत्रित सदस्य पीएल पुनिया और लल्लू सिंह को भी इस बार जगह नहीं मिली है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपालन ने रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की घोषणा कर दी है। इसमें उत्तर प्रदेश की प्रभारी रह चुकीं और अभी तक आमंत्रित सदस्य रहीं प्रियंका गांधी को वर्किंग कमेटी में जगह दी गई है। इसी तरह उत्तर प्रदेश से सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सलमान खुर्शीद को फिर से शामिल किया गया है। इंचार्ज के रूप में राजीव शुक्ला बरकरार हैं।

विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सुप्रीया श्रीनेत को मौका मिला है। अब तक विशेष आमंत्रित सदस्य रहे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लल्लू सिंह और पीएल पुनिया को जगह नहीं मिली है। मालूम हो कि कांग्रेस के करीब 1256 प्रांतीय कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) सक्रिय सदस्य हैं। आठ पीसीसी सदस्य पर एक एआईसीसी चुने जाते हैं। इन्हीं सदस्यों को सीडब्ल्यूसी में जगह मिलती है।

lucknow

Aug 21 2023, 10:30

*निराश्रित गोवंश संरक्षण का कार्य बिना समाज के सहयोग के कभी पूर्ण नहीं हो सकता: सीएम याेगी*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों के प्रबंधन और प्रदेश में दुग्ध उत्पादन व संग्रह की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पशु संवर्धन व संरक्षण के लिए सेवाभाव के साथ सतत प्रयासरत है। गोवंश सहित सभी पशुपालकों के प्रोत्साहन के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। पात्र लोगों को इसका लाभ मिलना सुनिश्चित कराया जाए।

सीएम योगी ने कहा कि निराश्रित गोवंश संरक्षण का कार्य बिना समाज के सहयोग के कभी पूर्ण नहीं हो सकता। निराश्रित गोवंश के संरक्षण में आम जन को सहयोग के लिए आमंत्रित किया जाना चाहिए। गाय हमारी संस्कृति में पूजनीय है। बड़ी संख्या में लोग स्थानाभाव के कारण गो-सेवा नहीं कर पाते हैं। ऐसे परिवारों से एक निश्चित आर्थिक सहयोग लेकर उनके द्वारा चिन्हित गोवंश की निराश्रित गोआश्रय स्थल पर सेवा की जानी चाहिए। यदि गाय दूध दे रही है तो उसका उपयोग भी सम्बंधित परिवार को करने की अनुमति दें। इस संबंध में संबंधित विभाग द्वारा स्पष्ट नीति तैयार की जाए।

सीएम योगी ने कहा कि निराश्रित गोवंश संरक्षण की दिशा में सतत प्रयासों के संतोषप्रद परिणाम मिल रहे हैं। वर्तमान में 6889 निराश्रित गोवंश स्थलों में 11.89 लाख गोवंश संरक्षित हैं। हमें छोटे-छोटे निराश्रित गोवंश स्थलों के स्थान पर बड़े गोवंश स्थल उपयोगी हो सकते हैं। हमें नस्ल सुधार व गोबरधन प्लांट जैसे कार्यक्रमों को बढ़ाये जाने की जरूरत है। विकास खंड तथा जनपद स्तर पर स्थापित वृहद गो-आश्रय स्थल इस कार्य के लिए उपयोगी हो सकते हैं। इन्हें नियोजित रूप से प्रोत्साहित करें। हर विकास खंड व जनपद स्तर पर 4000-5000 गोवंश क्षमता के वृहद गोवंश स्थल के लिए स्थान चिन्हित किया जाए। प्रत्येक निराश्रित गो-आश्रय स्थलों पर केयर टेकर की तैनाती जरूर हो।

सीएम योगी ने कहा कि निराश्रित गो-आश्रय स्थलों में व्यवस्था के निरीक्षण के लिए हर जनपद में नोडल अधिकारी तैनात किया जाए। ब्लॉक स्तर पर पशु चिकित्साधिकारी की जिम्मेदारी हो। जनपद स्तर पर व्यवस्था की साप्ताहिक समीक्षा करते हुए शासन को मासिक रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। विधिवत सत्यापन के साथ ही निराश्रित गोआश्रय स्थलों के लिए धनराशि आवंटित कर दी जाए। पशुपालन, ग्राम्य विकास, पंचायती राज व नगर विकास विभाग अंतर्विभागीय समन्वय के साथ गो-आश्रय स्थलों में अच्छी सुदृढ़ व्यवस्था के लिए कार्य करें।

सीएम योगी ने कहा कि निराश्रित गो-आश्रय स्थलों में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त शेड का निर्माण कराएं। आश्रय स्थल में नंदी के लिए पृथक व्यवस्था होनी चाहिए। टूटे हुये कैटल शेड की मरम्मत कराएं। गोवंश का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी होना चाहिए। निराश्रित गो आश्रय स्थलों में गोवंश के भरण पोषण की अच्छी व्यवस्था रहे। इसके लिये मॉनीटरिंग की आवश्यकता है। भूसा, हरा चारा, चोकर आदि की व्यवस्था समय से कर ली जानी चाहिए। सरकार की ओर से गो-आश्रय स्थलों को पर्याप्त धनराशि दी जा रही है। इस धनराशि का समुचित उपयोग हो।