बनारस के प्रख्यात गंगा घाट की तर्ज पर सूर्य मंदिर छठ घाट पर हुई महाआरती, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल


शंख, डमरू, घरीघंट की ध्वनि, शानदार आतिशबाजी और जलते दीपकों के लौ की अद्भुत छटा को देख हुए मंत्रमुग्ध

जमशेदपुर। सिदगोड़ा सूर्य मंदिर समिति की ओर से श्रावण माह के तृतीय सोमवारी के अवसर पर संध्याकाल में बनारस के गंगा घाट की तर्ज पर महाआरती का आयोजन किया गया। भव्य महाआरती को देखने के लिए सिदगोड़ा समेत आसपास के क्षेत्र के हजारो लोग शामिल हुए। सूर्य मंदिर के छठ घाट के अविरल छल-छल करते जल के बीच आयोजित महाआरती का भव्य और दिव्य दृश्य बहुत मनोरम लग रहा था।

 इस दौरान महाआरती में शामिल श्रद्धालु काफी उत्साहित नजर आए। महाआरती के दौरान सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, सांसद विद्युत वरण महतो व अन्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।बनारस से आये पांच सदस्यीय पंडितों के साथ जमशेदपुर के पंडितों ने भक्ति से ओतप्रोत, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महाआरती की।

 महाआरती में श्रद्धालुओं की भीड़ ऐसी उमड़ी कि सूर्य मंदिर के छठ घाट पर पैर रखने तक की जगह नहीं बची। बनारस से आये पंडितों ने बनारस के गंगा घाट के जैसे आरती प्रारंभ की तो लोग बस देखते ही रह गए। आरती के दौरान भक्ति और आस्था का विहंगम नजारा दिखा। घंट- घड़ियाल व शंख ध्वनि के बीच महाआरती के स्वर से पूरा वातावरण झंकृत हो गया। बनारस में गंगा की तर्ज पर आयोजित महाआरती के दृश्य देख हर किसी की आस्था उफान पर थी। एक घंटे तक चली महाआरती के दौरान जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस दौरान पूरे विधि-विधान के साथ छठ घाट के बीच में मौजूद महाशिवालाय की भव्य एवं दिव्य महाआरती की गयी। शंख, डमरू, घरीघंट की ध्वनि और शानदार आतिशबाजी के बीच पूरे तालाब परिसर में फैले जलते दीपकों के लौ की अद्भुत छटा को देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हुए।

इस अवसर पर सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देश की आध्यात्मिक राजधानी बनारस से शुरू हुई गंगा महाआरती का चलन पूरे देश में तेजी से बढ़ रहा है। लौहनगरी जमशेदपुर के सभी लोगों के लिए बनारस जाकर इसका आनंद लेना संभव नही है। इसलिए सूर्य मंदिर के पवित्र छठ घाट पर इसका आयोजन किया गया। जिसमें शामिल होकर हजारों श्रद्धालुओं ने आनंदित हुए। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष इसका आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा।

सरायकेला :गम्हरिया ज्वेलरी शॉप लूटकांड के चार अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

सभी अपराधी बिहार के, प्रैस कॉन्फ्रेंस कर एसपी ने किया खुलासा

सरायकेला : पुलिस ने गम्हरिया लाल बिल्डिंग स्थित ईश्वरलाल ज्वेलर्स में बीते 6 अगस्त को हुए लूटकांड मामले का उद्भेदन करते हुए चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम आशीष कुमार सिंह (मुजफ्फरपुर), रूपेश झा उर्फ गोलू झा (समस्तीपुर), अनुज कुमार झा (वैशाली) एवं पिंटू कुमार (वैशाली) एवं बताया जा रहा है. पुलिस ने इनके पास से एक सोने का चेन, दो सोने की अंगूठी, घटना में प्रयुक्त 7.62 एमएम का एक पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, सोना वजन करने वाला मशीन, 50 हजार नगद, मैगजीन, पांच मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, हेलमेट, जूते-चप्पल वगैरह बरामद किए हैं.

इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए एसपी डॉ बिमल कुमार ने बताया कि घटना के बाद से ही लगातार एसआईटी में शामिल अधिकारी सभी तकनीकी साक्ष्यों एवं गुप्तचरों के सहयोग से यह सफलता हाथ लगी है. सभी प्रोफेशनल अपराधी हैं. सभी बिहार के रहनेवाले हैं. उन्होंने टीम में शामिल 20 अधिकारियों को अपने स्तर से ईनाम देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि यह बेहद ही चुनौतियों भरा अनुसंधान था. इस पूरे मामले का डीआईजी खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सभी अपराधियों को रिमांड पर लिया जाएगा. अभी इसमें और भी अपराधियों के शामिल होने की संभावना है.

सरायकेला-नशा मुक्ति अभियान के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त नें विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

सरायकेला :- समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के अध्यक्षता में नशा मुक्ति अभियान को लेकर एक विशेष बैठक संपन्न हुई। उपायुक्त ने विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर नशा मुक्ति अभियान के सफल संचालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक का संचालन पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री चंदन कुमार वत्स के द्वारा किया गया। इस दौरान पुलिस उपाध्यक्ष के द्वारा जिले में संचालित नशा मुक्ति अभियान( 15 अगस्त से 14 सितंबर 2023) के बारे में विस्तृत जानकारी विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि को दे कर अभियान के सफल संचालन मे अपने स्तर से लोगो के बीच जागरूकता कार्यक्रम /प्रचार प्रसार इत्यादि सुनिश्चित कर लोगो को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करने की बात कही।

उपायुक्त नें कहा जिले के कुचाई, खरसावां, कांडरा, इचागढ़ एवं कुकड़ू थाना क्षेत्र में अवैध अफीम एवं गांजे की खेती होती है जिसको रोकते हुए किसानो को सब्जी, फल एवं अन्य उपजाऊ खेती की ओर बढ़ाने हेतू जागरूक करने कि आवश्यकता है। 

उपायुक्त नें किसानो को चिन्हित कर सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दे ताकि वह अवैध खेती करने के बजाय अन्य वैकल्पिक ढूढ सकें। वही उपायुक्त नें सभी संस्थान के प्रतिनिधियों से क्षेत्र चिह्नित करते हुए नशा मुक्ति के तहत लोगो को संदेश देने हेतू विभिन्न कार्यक्रम संचालित करने के निदेश दिए।

उपायुक्त नें कहा नशा के जाल में फंसे युवा आगे चलकर अपराध जैसे- चोरी, छीनतई, लूट, दुर्घटना मे संलिप्त हो जाते है। जिससे परिवार एवं समाज पर बुरा असर पड़ता है। ऐसी युवाओ को चिन्हित कर विभिन्न परिभाषा प्रस्तुत कर नशा मुक्ति की ओर अग्रसर करे।

 उपायुक्त ने कहा नशा मुक्ति अभियान के सफल संचालन में ग्रामीण क्षेत्र के अभिवावको का अहम रोल है, वह अपने क्षेत्र मे हो रहें अफीम एवं गांजा की खेती की सूचना तत्काल नजदीकी प्रशासन को दे ताकि नशा के चंगुल से समाज के नई पीढ़ी को बचाया जा सकें। 

उन्होंने कहा अभियान मे स्थानीय जनप्रतिनिधिगण अपने स्तर से क्षेत्र के ग्रामीणों को जागरूक करे ताकि नशा की बढ़ने की बजाव युवा परिवार के विकास एवं समाज के विकास मे अपना योगदान दे। 

उपायुक्त नें कहा महिलाओ का परिवार के विकास को गति देने मे अहम योगदान होता है, परिवार के बच्चे गलत रास्ते पर जाए समाज मे नशा (अफीम/ गांजा/ चरस/हीरोइन/कोकीन) की ओर जाए इससे पूर्व ऐसी सामग्रीयो के पनपने (अवैध खेती) पर रोक लगाना चाहिए इसके खिलाफ आवाज़ उठाकर समाज को विकास की ओर लाना चाहिए।

वही उपायुक्त ने इस अभियान के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन के साथ पुलिस एवं न्याय से जुड़े पदाधिकारी को नेटवर्क टीम की तरह जुड़कर नशा मुक्ति अभियान की ओर कार्यक्रम करने के निदेश दिए।

 बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री चंदन कुमार वत्स, उपसमाहर्ता सामान्य शाखा श्रीमती प्रियंका प्रियदर्शी, कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ.सुधा वर्मा , सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी श्री नंदन उपाध्याय एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

आदित्यपुर पुलिस द्वारा शेरे पंजाब चौक पर दोपहिया वाहन का हेलमेट जाँच अभियान चलाया गया


सरायकेला : जिला के आदित्यपुर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक राजन कुमार के द्वारा शेरे पंजाब चौक में हेलमेट जाँच अभियान चलाया गया। इस दौरान बगैर हेलमेट के वाहन चलाते समय पाँच दर्जन से ज्यादा दोपहिया वाहनों को पकड़ा गया तथा प्रति वाहन 500 रुपये जुर्माना भी लगाया गया । 

वहीं कुछ दोपहिया वाहन चालकों को बगैर हेलमेट का दोपहिया वाहन चलाने पर चेतावनी देकर भी छोड़ गया ।इस दौरान शेरे पंजाब चौक के पास काफी भीड़ दिखाई पड़ रही थी. 

शाम पाँच बजे के बाद शुरु हुआ यह अभियान में जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार अपराध नियंत्रण और सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं की रोक थाम को लेकर यह अभियान चलाया गया जिसमें उन लोगो से राजस्व की वसूली की गई जो बिना हेलमेट पहने हुए बाइको पर डबल लोड या ट्रिपल लोड जा रहे थे जिसमें लगभग 50000 हजार का राजस्व संग्रह दो पहिया वाहनों के चालको से किया गया जिसमें कई ऐसे भी लोग शामिल थे जिनके पास फाइन काटने के पैसे नही थे उन्हें खुद थाना प्रभारी अपने जेब से पैसे कटा कर छोड़ने का काम किया जो काबिले तारीफ है ।

सरायकेला-खरसावां उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने एवं संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने पर उपायुक्त ने दिया बल

सरायकेला : समाहरणालय सभगार मे उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों का वित्तीय एवं भौतिक समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, एचआइवी जांच, ससमय आयरन की गोली देने, संस्थागत प्रसव व होम डिलीवरी, टीवी, वीएचएनडी कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

 वही संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने पर बल देते हुए उपायुक्त ने वैसे क्षेत्रों को चिंहित करने का निर्देश दिया है, जहां संस्थागत डिलीवरी का प्रतिशत कम है। बैठक में गर्भवती महिलाओं का एएनसी शतप्रतिशत करने का निर्देश दिया गया। वही सभी एएनसी में गर्भवती महिलाओं के हिमोग्लोबिन जांच निश्चित रूप से करने का निदेश दिया। 

उपायुक्त ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने हेतु विचार विमर्श किया गया। वैसे स्वास्थ्य केंद्र जिनकी स्थिति काफी जर्जर है एवं पहुंच पथ दयनीय है,उन स्वास्थ्य केंद्रों को चिन्हित कर उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। समीक्षा क्रम मे उपायुक्त ने कहा लो बर्थ बेबीस (MAM/SAM) को चिन्हित कर एमटीसी में एडमिट कराए ताकि बच्चे का उचित देखभाल हो सकें। वहीं अभियान चलाकर यक्षमा, कुष्ट रोगियों की पहचान करने तथा यक्षमा के चिन्हित मरीजों का शुगर, ब्लड प्रेसर एवं एच आई वी जाँच सुनिश्चित करने के निदेश दिए।

वही ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर सभी महिलाओ किशोरीयों का स्वास्थ्य जाँच कराने के निदेश दिए। समीक्षा क्रम मे उपायुक्त नें सभी मेडिकल ऑफिसर्स को सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने, आंख जांच कर बच्चों एवं परिजनों को निशुल्क चश्मा वितरण करने, मिशन इंद्रधनुष 5.0 के दूसरे चरण मे भी शत-प्रतिशत बच्चों एवं महिलाओं के छूटे हुए टीकाकरण सुनिश्चित करने, आइडिया/एमडीए के तहत सभी दवाईया ससमय वितरण करनें (अपनें समक्ष खिलाने) के निदेश दिए। वही ड्रग इंस्पेक्टर को सभी दवा खाना एवं क्लिनिक का औचक निरीक्षण कर प्रतिबंधित दवाइयां की बिक्री पर रोक लगाने तथा अच्छी/सही दवाएं उचित मूल्य पर आम जनों को मिले यह सुनिश्चित करने का निदेश दिया। उपायुक्त ने कहा भ्रूण हत्या को रोकने के उद्देश्य से विभिन्न अल्ट्रासाउंड केन्द्रो का औचक निरीक्षण करें, अवैध तरिके से संचालित केन्द्रो पर नियम संगत करवाई करे तथा वैध केन्द्रो पर शिशुओ का लिंग जाँच ना हो यह सुनिश्चित करे।

 बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा, डीपीएम एनआरएलएम, सभी एमओआईसी, सभी बीपीओ एवं विभिन्न चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के बैनर तले सोमवार को घोषित जल सत्याग्रह को लेकर चांडिल डैम के आसपास सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

सरायकेला : अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के बैनर तले सोमवार को घोषित जल सत्याग्रह को लेकर चांडिल डैम के आसपास सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है । 

जगह-जगह दंडाधिकारियों के साथ पुलिस जवान तैनात किया गया है. इस दौरान पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. 

चांडिल डैम जाने वाले दोनों छोर की सड़क पर पुलिस के जवान तैनात हैं. वही डैम के नौका विहार स्थल पर भी दंडाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में महिला पुलिस व पुरुष पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. डैम के अंदर किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा है.इस दौरान अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन महतो ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण रूप से आंदोलन नहीं करने देना संवैधानिक अधिकारों का हनन है. उन्होंने कहा कि अपने जायज मांगों के समर्थन में मंच के बैनर तले स्थापित आंदोलन कर रहे हैं.

 चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में सोमवार को चांडिल डैम में जल सत्याग्रह करने का कार्यक्रम था. जिसे पुलिस प्रशासन के द्वारा रोका जा रहा है. उन्होंने कहा जल सत्याग्रह कोई असंवैधानिक आंदोलन नहीं है. इसलिए पुलिस प्रशासन विस्थापितों के आंदोलन में सहयोग करें और उन्हें अपना आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से करने की इजाजत दें. जमीन जायदाद लेने के 40 वर्षों के बाद तक विस्थापितों को मुआवजा और संपूर्ण पुनर्वास की सुविधा नहीं मिलना अपने आप में अपराध है.विस्थापीतों ने अपनी आंदोलन की तय स्थान को बदल कर ईचागढ़ के पातकुम में जल सत्याग्रह आंदोलन किया।

सरायकेला:नीमडीह में सड़क दुर्घटना व बज्रपात में मृतक के परिजनों से मिले सविता महतो, बंधाया ढांढस

सरायकेला :- ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने सोमवार को नीमडीह प्रखंड के हदागोड़ा निवासी सतीश महतो का विगत दिनों पितकि रेलवे फाटक के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी साथ ही नीमडीह प्रखंड के काशीपुर निवासी चंद्र शेखर माझी कि वज्रपात से मौत हो गई थी। 

दोनों पीड़ित परिवार से विधायक सविता महतो घर जाकर मिले और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया एवं सांत्वना दी। विधायक ने दोनों परिवार के परिजनों को सुख राशन देकर सहयोग किया एवं जल्द ही सरकार की ओर से मिलने वाले मुआवजा राशि दिलाने का भी आश्वासन दिया।

मौके पर केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो, समाजसेबी अशोक महतो, सचिन गोप, राहुल वर्मा आदि परिजन एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

सरायकेला:चांडिल अनुमंडल के नारायण आईटीआई कॉलेज लुपुंगडिह परिसर में आज उद्यमिता दिवस मनाया गया

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नारायण आईटीआई कॉलेज लुपुंगडिह परिसर में आज उद्यमिता दिवस मनाई गई

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूप में अजय उपाध्याय क्षेत्रीय संगठन मंत्री स्वदेशी जागरण मंच उपस्थित थे ।

उन्होंने सभी कर्मचारियों एवम सभी छात्र छात्राओं को कैसे उद्यमिता खड़ा होगा इस संदर्भ में बताया कि हर उद्यमी को इस पर चिंतन करने अपने आइडियाज के अनुसार निर्णय लेने की जरूत है।

उन्होंने कहा कि यह सोचना है कि यह संकल्प ले सकता हूं कि मेरा जीवन स्वयं ही खड़ा होगा ओर दस लोगो को काम देने बाला बनेगा ।इस संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे ने कहा की आज उधमिता दिवस मना रहे हैं और उद्यमिता का मतलब है कि केवल एक क्लर्क होने का पढ़ाई आप करते हैं, केवल क्लर्क बन कर रह जाएंगे और उसे अलग अपने परिश्रम से अपने बल पर अपने साधन से जल्दी जीविका उपार्जन का कुछ कर पाते हैं तो उसे हम लोग उद्यमिता कहते हैं ।

मुख्य रूप से उपस्थित अजय उपाध्याय क्षत्रिय संगठन मंत्री स्वदेशी जागरण मंच , डाक्टर अनिल राय , सस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे, श्रम नियोजन चांडिल के कर्मचारी , जोतदीप पांडे,पवन कुमार महतो, शांती राम महतो, कृष्णा पद महतो, भोला नाथ सिंह , विश्वनाथ मंडल ,गौरव कुमार महतो,अजय मण्डल देवकृष्ण महतो, निमाईं मंडल , सेसुमती दास आदि मौजूद थे।

सरायकेला : विस्थापितों के जल सत्याग्रह को लेकर डैम के पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के बैनर तले सोमवार को घोषित जल सत्याग्रह को लेकर चांडिल डैम के आसपास सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।

 जगह-जगह पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस जवान तैनात किया गया है। इस दौरान पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

 चांडिल डैम जाने वाले दोनों मुख्य राज्य मार्ग की सड़क पर पुलिस के जवान तैनात हैं। वही डैम के नौका विहार स्थल पर भी दंडाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में महिला पुलिस व पुरुष पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। डैम के अंदर किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा है।

आंदोलन नहीं करने देना संवैधानिक अधिकार का हनन

इस दौरान अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन महतो ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण रूप से आंदोलन नहीं करने देना संवैधानिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने कहा कि अपने जायज मांगों के समर्थन में मंच के बैनर तले स्थापित आंदोलन कर रहे हैं। चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में सोमवार को चांडिल डैम में जल सत्याग्रह करने का कार्यक्रम था. जिसे पुलिस प्रशासन के द्वारा रोका जा रहा है. उन्होंने कहा जल सत्याग्रह कोई असंवैधानिक आंदोलन नहीं है। 

 पुलिस प्रशासन विस्थापितों के आंदोलन में सहयोग करें और उन्हें अपना आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से करने की इजाजत दें। जमीन जायदाद लेने के 40 वर्षों के बाद तक विस्थापितों को मुआवजा और संपूर्ण पुनर्वास की सुविधा नहीं मिलना अपने आप में अपराध है. सरकार और प्रशासन उसपर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।

आर पी एल क्रिकेट मैच का आजसू नेता हरेलाल महतो ने किया उद्घाटन

सरायकेला : नीमडीह प्रखंड मुख्यालय रघुनाथपुर ब्लॉक मैदान में रघुनाथपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने बल्लेबाजी कर किया। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए मुख्य अतिथि हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के खिलाड़ी व युवाओं को खेलकूद, शिक्षा आदि क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए वे सदैव सहयोग करने के लिए तत्पर है।

उन्होंने कहा कि प्राचीन समय से ही खेलो को जीवन जीने का आधार माना गया है इससे हमारे शरीर का विकास तो होता ही है, साथ ही यह हमारे जीवन को भी सफल बनाता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में सरकार खेल में ख्याति प्राप्त खिलाड़ियो को अनेक पुरूस्कारो से सम्मानित करती है, अर्जुन एवं द्रोणाचार जेसे पुरूस्कार इसी श्रेणी मे आता है। खेलकूद में भारत के महिलाओ ने भी इस दिशा मे नाम रोशन किया है। जैसे पी टी उषा, मेरी कॉम, सायना नेहवाल, सानिया मिर्ज़ा, दीपिका कुमारी जैसे महिला खिलाड़ियो ने खेलो के विभिन्न वर्गो मे सफलता अर्जित की है। जिनमे से पी टी उषा दौड़ मे, मेरी कॉम मुक्केबाज़ी मे, सयना नेहवाल बेटमिंटन में, सानिया मिर्ज़ा टेनिस में, दीपिका कुमारी तीरंदाजी में सफलता हासिल कर देश का नाम गौरवान्वित किया है।

खेलो को भारतीय संस्कृति एवं एकता का प्रतीक भी कहा जाता है, इसमे कोई भी जाति भाषा तथा धर्म का विरोध नही किया जाता, कोई भी किसी भी धर्म का व्यक्ति इसे खेल सकता है। इस प्रकार खेल हमारे मार्ग की प्रगति को सुनिश्चित कर एक सफल जीवन बनाने मे सहायक है।

हरेलाल महतो ने कहा कि खेलो के सम्बंध मे हमारे देश ने अंतरराष्ट्रीय रूप से सफलता प्राप्त कर चुका है। क्रिकेट, कुश्ती, मुक्केबाज़ी, बेडमींटन, निशानेबाज़ी सभी वर्गो मे अपनी अपनी कुशलता से प्रसिद्धी हासिल की है। सुशील कुमार “विश्व कुश्ती चेम्पियनशिप” मे स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले पहले पहलवान है, महिला मुक्केबाज़ मेरी कॉम एक प्रसिद्ध मुक्केबाज़ है, जिन्होने अपने करियर की शुरुआत मणिपुर राज्य से की, जिन्हे भारत सरकार द्वारा विभिन्न रत्नो जेसे पदमश्री, अर्जुन पुरूस्कर, राजीव गाँधी खेल पुरूस्कर आदि से नवाजा है।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाला ओलंपिक खेल, जो हर चार साल के अंतराल मे आयोजित किए जाते है, मे भी भारत ने सफलता हासिल की है। वर्ष 2012 में भारत ने 4 कांस्य एवं 2 रजत इस तरह 6 पदक प्राप्त कर गौरवान्वित किया है। अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले खेल जैसे कॉमनवेल्थ गेम्स तथा एशियाई खेलो मे भी भारतीय खिलाड़ियो ने अपना नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है। इस अवसर पर आजसू के केंद्रीय सचिव रवि शंकर मौर्य, अमूल्य महतो, ग्राम प्रधान श्यामल महतो, दीपु प्रमाणिक, बलराम महतो, निरंजन कुमार, प्रभात प्रमाणिक, राकेश धवन, मंगल सिंह, लक्ष्मण महतो, कबीर प्रमाणिक, सुरेश योगी, आलोक कुमार, महेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।