saraikela

Aug 21 2023, 19:21

सरायकेला:नीमडीह में सड़क दुर्घटना व बज्रपात में मृतक के परिजनों से मिले सविता महतो, बंधाया ढांढस

सरायकेला :- ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने सोमवार को नीमडीह प्रखंड के हदागोड़ा निवासी सतीश महतो का विगत दिनों पितकि रेलवे फाटक के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी साथ ही नीमडीह प्रखंड के काशीपुर निवासी चंद्र शेखर माझी कि वज्रपात से मौत हो गई थी। 

दोनों पीड़ित परिवार से विधायक सविता महतो घर जाकर मिले और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया एवं सांत्वना दी। विधायक ने दोनों परिवार के परिजनों को सुख राशन देकर सहयोग किया एवं जल्द ही सरकार की ओर से मिलने वाले मुआवजा राशि दिलाने का भी आश्वासन दिया।

मौके पर केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो, समाजसेबी अशोक महतो, सचिन गोप, राहुल वर्मा आदि परिजन एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

saraikela

Aug 21 2023, 16:29

सरायकेला:चांडिल अनुमंडल के नारायण आईटीआई कॉलेज लुपुंगडिह परिसर में आज उद्यमिता दिवस मनाया गया

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नारायण आईटीआई कॉलेज लुपुंगडिह परिसर में आज उद्यमिता दिवस मनाई गई

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूप में अजय उपाध्याय क्षेत्रीय संगठन मंत्री स्वदेशी जागरण मंच उपस्थित थे ।

उन्होंने सभी कर्मचारियों एवम सभी छात्र छात्राओं को कैसे उद्यमिता खड़ा होगा इस संदर्भ में बताया कि हर उद्यमी को इस पर चिंतन करने अपने आइडियाज के अनुसार निर्णय लेने की जरूत है।

उन्होंने कहा कि यह सोचना है कि यह संकल्प ले सकता हूं कि मेरा जीवन स्वयं ही खड़ा होगा ओर दस लोगो को काम देने बाला बनेगा ।इस संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे ने कहा की आज उधमिता दिवस मना रहे हैं और उद्यमिता का मतलब है कि केवल एक क्लर्क होने का पढ़ाई आप करते हैं, केवल क्लर्क बन कर रह जाएंगे और उसे अलग अपने परिश्रम से अपने बल पर अपने साधन से जल्दी जीविका उपार्जन का कुछ कर पाते हैं तो उसे हम लोग उद्यमिता कहते हैं ।

मुख्य रूप से उपस्थित अजय उपाध्याय क्षत्रिय संगठन मंत्री स्वदेशी जागरण मंच , डाक्टर अनिल राय , सस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे, श्रम नियोजन चांडिल के कर्मचारी , जोतदीप पांडे,पवन कुमार महतो, शांती राम महतो, कृष्णा पद महतो, भोला नाथ सिंह , विश्वनाथ मंडल ,गौरव कुमार महतो,अजय मण्डल देवकृष्ण महतो, निमाईं मंडल , सेसुमती दास आदि मौजूद थे।

saraikela

Aug 21 2023, 15:41

सरायकेला : विस्थापितों के जल सत्याग्रह को लेकर डैम के पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के बैनर तले सोमवार को घोषित जल सत्याग्रह को लेकर चांडिल डैम के आसपास सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।

 जगह-जगह पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस जवान तैनात किया गया है। इस दौरान पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

 चांडिल डैम जाने वाले दोनों मुख्य राज्य मार्ग की सड़क पर पुलिस के जवान तैनात हैं। वही डैम के नौका विहार स्थल पर भी दंडाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में महिला पुलिस व पुरुष पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। डैम के अंदर किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा है।

आंदोलन नहीं करने देना संवैधानिक अधिकार का हनन

इस दौरान अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन महतो ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण रूप से आंदोलन नहीं करने देना संवैधानिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने कहा कि अपने जायज मांगों के समर्थन में मंच के बैनर तले स्थापित आंदोलन कर रहे हैं। चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में सोमवार को चांडिल डैम में जल सत्याग्रह करने का कार्यक्रम था. जिसे पुलिस प्रशासन के द्वारा रोका जा रहा है. उन्होंने कहा जल सत्याग्रह कोई असंवैधानिक आंदोलन नहीं है। 

 पुलिस प्रशासन विस्थापितों के आंदोलन में सहयोग करें और उन्हें अपना आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से करने की इजाजत दें। जमीन जायदाद लेने के 40 वर्षों के बाद तक विस्थापितों को मुआवजा और संपूर्ण पुनर्वास की सुविधा नहीं मिलना अपने आप में अपराध है. सरकार और प्रशासन उसपर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।

saraikela

Aug 20 2023, 19:20

आर पी एल क्रिकेट मैच का आजसू नेता हरेलाल महतो ने किया उद्घाटन

सरायकेला : नीमडीह प्रखंड मुख्यालय रघुनाथपुर ब्लॉक मैदान में रघुनाथपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने बल्लेबाजी कर किया। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए मुख्य अतिथि हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के खिलाड़ी व युवाओं को खेलकूद, शिक्षा आदि क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए वे सदैव सहयोग करने के लिए तत्पर है।

उन्होंने कहा कि प्राचीन समय से ही खेलो को जीवन जीने का आधार माना गया है इससे हमारे शरीर का विकास तो होता ही है, साथ ही यह हमारे जीवन को भी सफल बनाता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में सरकार खेल में ख्याति प्राप्त खिलाड़ियो को अनेक पुरूस्कारो से सम्मानित करती है, अर्जुन एवं द्रोणाचार जेसे पुरूस्कार इसी श्रेणी मे आता है। खेलकूद में भारत के महिलाओ ने भी इस दिशा मे नाम रोशन किया है। जैसे पी टी उषा, मेरी कॉम, सायना नेहवाल, सानिया मिर्ज़ा, दीपिका कुमारी जैसे महिला खिलाड़ियो ने खेलो के विभिन्न वर्गो मे सफलता अर्जित की है। जिनमे से पी टी उषा दौड़ मे, मेरी कॉम मुक्केबाज़ी मे, सयना नेहवाल बेटमिंटन में, सानिया मिर्ज़ा टेनिस में, दीपिका कुमारी तीरंदाजी में सफलता हासिल कर देश का नाम गौरवान्वित किया है।

खेलो को भारतीय संस्कृति एवं एकता का प्रतीक भी कहा जाता है, इसमे कोई भी जाति भाषा तथा धर्म का विरोध नही किया जाता, कोई भी किसी भी धर्म का व्यक्ति इसे खेल सकता है। इस प्रकार खेल हमारे मार्ग की प्रगति को सुनिश्चित कर एक सफल जीवन बनाने मे सहायक है।

हरेलाल महतो ने कहा कि खेलो के सम्बंध मे हमारे देश ने अंतरराष्ट्रीय रूप से सफलता प्राप्त कर चुका है। क्रिकेट, कुश्ती, मुक्केबाज़ी, बेडमींटन, निशानेबाज़ी सभी वर्गो मे अपनी अपनी कुशलता से प्रसिद्धी हासिल की है। सुशील कुमार “विश्व कुश्ती चेम्पियनशिप” मे स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले पहले पहलवान है, महिला मुक्केबाज़ मेरी कॉम एक प्रसिद्ध मुक्केबाज़ है, जिन्होने अपने करियर की शुरुआत मणिपुर राज्य से की, जिन्हे भारत सरकार द्वारा विभिन्न रत्नो जेसे पदमश्री, अर्जुन पुरूस्कर, राजीव गाँधी खेल पुरूस्कर आदि से नवाजा है।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाला ओलंपिक खेल, जो हर चार साल के अंतराल मे आयोजित किए जाते है, मे भी भारत ने सफलता हासिल की है। वर्ष 2012 में भारत ने 4 कांस्य एवं 2 रजत इस तरह 6 पदक प्राप्त कर गौरवान्वित किया है। अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले खेल जैसे कॉमनवेल्थ गेम्स तथा एशियाई खेलो मे भी भारतीय खिलाड़ियो ने अपना नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है। इस अवसर पर आजसू के केंद्रीय सचिव रवि शंकर मौर्य, अमूल्य महतो, ग्राम प्रधान श्यामल महतो, दीपु प्रमाणिक, बलराम महतो, निरंजन कुमार, प्रभात प्रमाणिक, राकेश धवन, मंगल सिंह, लक्ष्मण महतो, कबीर प्रमाणिक, सुरेश योगी, आलोक कुमार, महेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

saraikela

Aug 20 2023, 19:19

आजसू ने आसनबनी पंचायत में ग्राम प्रभारियों को किया मनोनीत , संगठन मजबूती के लिए हुई बैठक

सरायकेला : ईचागढ़ विधानसभा के चिलगु प्रधान कार्यालय में चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप के अध्यक्षता आसनबनी पंचायत के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इस अवसर पर आसनबनी पंचायत के नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही। 

बैठक में संगठन मजबूती के लिए विचार विमर्श किया गया। वहीं, आसनबनी पंचायत के लिए 15 ग्राम प्रभारियों को मनोनीत किया गया। ग्राम प्रभारियों को संगठन विस्तार, संगठन की मजबूती तथा आजसू के विचारों को जन जन तक प्रचार प्रसार करने का दायित्व सौंपा गया है। 

इस अवसर पर आजसू के जिला उपाध्यक्ष बासुदेव प्रमाणिक के प्रयास से पूर्व मुखिया प्रत्याशी गुरुपद सिंह सरदार के नेतृत्व में अनेकों युवाओं ने आजसू पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया। मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए बासुदेव प्रमाणिक ने कहा कि 2019 चुनाव हारने के बाद से ही केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो लगातार जनता की सेवा में लगे हैं और संगठन को मजबूत बनाने का काम किया है। 

हरेलाल महतो के सक्रियता से उन्हीं लोगों को परेशानी हो रही हैं जिन्होंने कभी भी आजसू संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास नहीं किया था। बल्कि वैसे लोग संगठन से ज्यादा अपने महत्वकांशा को प्राथमिकता देते थे। बासुदेव प्रमाणिक ने कहा कि वह 15 वर्ष से आजसू से जुड़े हैं लेकिन इससे पहले कभी भी आजसू इतनी मजबूत नहीं हो पाई थी। हरेलाल महतो को नेतृत्व देने के बाद से ही ईचागढ़ विधानसभा में आजसू मजबूत हो पाई है। बासुदेव प्रमाणिक ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा के आजसू कार्यकर्ताओं और जनता ने सहर्ष हरेलाल महतो के नेतृत्व को स्वीकार किया है। 

आने वाले चुनाव में आजसू के एक एक कार्यकर्ता जीत हासिल करने के संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बरसात में मेंढक टर्राते हैं उसी तरह अब जैसे जैसे चुनाव नजदीक आएंगे राजनीतिक मेंढकों की संख्या बढ़ जाएगी। जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए विभिन्न प्रकार का पैंतरा अपनाया जाएगा। इस परिस्थिति में आजसू के एक एक कार्यकर्ता को मजबूती के साथ खड़ा होकर जनता को दिग्भ्रमित होने से बचाना होगा। 

बैठक में पूर्व मुखिया गुरुचरण सिंह, शिवप्रसाद महतो, दिनेश सिंह, प्रदीप गिरी, संजय प्रमाणिक, परसुराम महतो, डॉक्टर सत्यनारायण मुर्मू, जगमोहन महतो, कालीचरण सिंह सरदार, महादेव माहली, आस्तिक प्रमाणिक, दुलाल सिंह, सोनाराम लोहार आदि मौजूद थे।

saraikela

Aug 20 2023, 19:14

सरायकेला : नारायण आईटीआई के लुपुंगडीह परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनाई गई

सरायकेला : नारायण आईटीआई लुपुंगडीह परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनाई गई ।

इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य जयदीप पांडे ने कहा की राजीव गांधी की राजनीति में कोई रूचि नहीं थी और वे एक एयरलाइन पाइलट की नौकरी करते थे। परन्तु 1980 में अपने छोटे भाई संजय गांधी की एक हवाई जहाज दुर्घटना में असामयिक मृत्यु के बाद माता श्रीमती इन्दिरा गाँधी जी को सहयोग देने के लिए सन् 1981 में राजीव गांधी ने राजनीति में प्रवेश लिया।

वे अमेठी से लोकसभा का चुनाव जीत कर सांसद बने और 31 अक्टूबर 1984 को अंगरक्षकों द्वारा प्रधानमन्त्री इन्दिरा गांधी की हत्या किए जाने के बाद भारत के प्रधानमन्त्री बने और अगले आम चुनावों में सबसे अधिक बहुमत पाकर प्रधानमन्त्री बने रहे। राजीव गांधी ने 1985 में मुंबई में एआईसीसी के पूर्ण सत्र में ‘संदेश यात्रा’ की घोषणा की थी। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल ने इसे पूरे देश में चलाया था। प्रदेश कांग्रेस समितियों (पीसीसी) और पार्टी के नेताओं ने मुंबई, कश्मीर, कन्याकुमारी और पूर्वोत्तर से एक साथ चार यात्राएं कीं। तीन महीने से अधिक समय तक चली यह यात्रा दिल्ली के रामलीला मैदान में संपन्न हुई।

राजीव गांधी भारत में सूचना क्रान्ति के जनक माने जाते हैं. देश के कम्प्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशन क्रान्ति का श्रेय उन्हें जाता है. स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं को 33% रिजर्वेशन दिलवाने का काम उन्होंने किया ।

मतदाता की उम्र 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष तक के युवाओं को चुनाव में वोट देने का अधिकार राजीव गांधी ने दिलवाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से एडवोकेट महेश कुमार,पवन कुमार महतो,शांति राम महतो,अजय मण्डल , देबकृष्णा महतो,गौरव महतो, कृष्णा पद महतो, आदि मौजूद थे।

saraikela

Aug 20 2023, 19:14

चाईबासा: चैम्बर ऑफ कॉमर्स के 13वां वार्षिक आम सभा में हुआ हंगामा, सदस्यों को दिखाया बाहर का रास्ता

चाईबासा: चाईबासा चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का 13वां वार्षिक आमसभा (एजीएम) रविवार को शहर के पिलाई हाल में शुरू हुआ. एजीएम में ट्रस्ट के संविधान को संशोधित किए जाने के मामले को लेकर अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल और चैम्बर के संस्थापक अनूप कुमार सुल्तानिया के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि तू-तू, मैं-मैं पर दोनों पक्ष उतर आये. चैम्बर के अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू हो गई. अग्रवाल ने संविधान के नियम के विरुद्ध नहीं जाने की अपील की, लेकिन संस्थापक अनूप कुमार सुल्तानिया ने कहा कि संविधान के विरुद्ध किसी तरह का काम नहीं हो रहा है.

चैम्बर के कुछ सदस्य अपनी मनमानी पर उतर आए हैं. संबोधन करने का समय निश्चित है, लेकिन इसके बावजूद भी संबोधन करने नहीं दिया जा रहा है. हालांकि चैम्बर के अध्यक्ष मधुसूदन ने समय आने पर सभी को संबोधन करने देने की बात माइक पर कही, इधर, चैम्बर के कुछ सदस्यों को हंगामा करने पर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. करीब आधा घंटा तक जोरदार हंगामा चलता रहा.

इससे शहर के अन्य कारोबारियों के बीच कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. मालूम हो कि संस्थापक सदस्य अनूप कुमार सुल्तानिया के साथ विवाद होने पर चैम्बर के कई सदस्यों ने नाराजगी दिखाई. साथ ही कहा कि इतने वरिष्ठ सदस्य होने के बावजूद उनके साथ बहस करना गलत है. इस पर चैम्बर के अध्यक्ष को क्षमा मांगनी चाहिए।

saraikela

Aug 20 2023, 12:05

कोल्हान में बारिश के साथ फैलने लगा डेंगू का प्रकोप, अब तक मिले 169 डेंगू के मरीज

जमशेदपुर : कोल्हान में बारिश शुरू होने के साथ ही गर्मी से तो राहत मिल गयी है, लेकिन मच्छरों का डंक खतरनाक होने लगा है । मच्छर जनित रोगों से बचाव के कार्य अभी पूरी तरह शुरू भी नहीं हुए हैं. झारखंड की राजधानी रांची समेत कई जिलों से यह मामला सामने आ रहा है. 

डेंगू काफी तेजी से राज्यभर में फैलने लगा है बात करें अभी की तो राज्यभर में अबतक करीब 169 डेंगू के पॉजिटिव मरीज मिले है. इसमें सबसे अधिक मामले पूर्वी सिंहभूम में सामने आए है।  

जमशेदपुर में तो यह है कि पूरा शहर बीमार पड़ रहा है. लोग डेंगू के अलावा चिकनगुनिया, वायरल फीवर, कंजक्टिवाइटिस, मलेरिया, टायफायड जैसी बीमारियों से पीड़ित हो चुके है। 

अधिकांश अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं है. कई बड़े अस्पतालो में नो बेड की स्थिति है. इन बीमारियों की स्थिति के कारण ही टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच), टाटा मोटर्स, टिनप्लेट, खासमहल सदर अस्पताल समेत शहर के अन्य बड़े अस्पतालों में नो बेड की स्थिति है. एमजीएम अस्पताल में भी यहीं स्थिति बनी हुई है. कई लोगों के बीच हेपेटाइटिस-इ, एमआइएससी मल्टी सिस्टम इंफ्लेमेंट्री सिंड्रोम के मामले भी आ रहे है. करीब दस बीमारियां शहर में है. इसको लेकर अस्पतालों में भी मरीजों का आना जाना है जबकि कई कर्मचारी भी बीमार पड़ रहे है, इस कारण लोगों के इलाज में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

लोगों को मच्छरों को लेकर अलर्ट किया जा चुका है. लोगों को कहा गया है कि वे लोग अपने आसपास सफाई रखें. कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें ।

saraikela

Aug 20 2023, 12:02

सरायकेला :सड़क पर दुकान का सामान व वाहन लगाने वालों के खिलाफ चला अभियान : प्रशासन द्वारा वसूला गया जुर्माना

सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के टाटा पुरुलिया एन एच 32 मुख्य राज्य मार्ग में आए दिन चर्चा का विषय बना रहता हे। घंटो भरो मुख्य सड़क जाम रहता है।जिसके कारण राहिगीर ओर बस यात्री तथा नीची गाड़ी वाहन 

में सफर करने वाले लोगो की जुबान पर चांडिल शहर की नाम सुनते ही सरदर्द होने लगता है।

जिसको देखते शनिवार की साम चांडिल थाना की पुलिस बल ने बाजार क्षेत्र को सड़क जाम से मुक्त कराने और आवागमन व्यवस्था सुचारू रखने के लिये विशेष अभियान चलाया गया । सड़क पर सामान रखने वाले दुकानदारों एवं वाहन पार्किंग करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर जुर्माना वसूला। 

 पुलिस ने 35 से अधिक दुकानदार व वाहन मालिकों से करीब 12 सौ रुपये जुर्माना की वसूली की. पुलिस एक्ट के तहत की गयी कार्रवाई के दौरान जुर्माना वसूलने के बाद लोगों को चेतावनी दे कर छोड़ दिया गया. चांडिल बाजार मेन रोड और डैम रोड में पुलिस की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा.

गाहक को देखाने के लिए सड़क से सटा कर रखते हैं सामान,गाड़ी पार्किंग करते हे,मुख्य सड़क पर*

चांडिल मेन रोड और डैम रोड में खरीदारों को आकर्षित करने और दूर तक दुकान का सामान दिखाई दे। इसके लिए दुकानदार अपनी दुकान के बाहर तक सामान सजाकर रखते है। खरीदार भी अपने-अपने वाहन सड़क पर ही खड़ी कर दुकान से सामान खरीदते है। इस कारण सड़क जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने सभी दुकानदारों के अलावा खरीदारों से अपील की कि दुकान का सामान और वाहन सड़क पर ना रखे. सड़क जाम की समस्या से चांडिलवासियों को मुक्ति मिले, इसके लिये सभी के सार्थक सहयोग की जरूरत हे।

saraikela

Aug 20 2023, 12:01

चाईबासा : गोइलकेरा थाना क्षेत्र के लोवाबेड़ा के समीप नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर बताकर वृद्ध की गला रेत कर कर दी हत्या,


चाईबासा पश्चिम सिंहभूम जिले के पोड़ाहाट जंगल के घोर नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोवाबेड़ा के समीप नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर बताकर एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी है. घटना शनिवार रात की बताई जा रही है. खबर की पुष्टि पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने की है।

रविवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस जवान घटना स्थल के लिए रवाना होने की तैयारी कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोवाबेड़ा के समीप जंगल में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर बताकर 62 वर्षीय रदों सुरीन उर्फ डायबोर ग्रामीण की गला रेत कर हत्या कर दी है। रदों सुरीन उर्फ डायबोर कदमडीह गांव के हारिबुरु टोला का निवासी है फिलहाल वह लोवाबेरा वनग्राम में रहता था। 

हालांकि, उन्होंने बताया कि मृतक का पुलिस से कोई लेना देना ही नही था. मृतक को नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर गला रेत कर हत्या कर दी है। उसकी हत्या करने के बाद नक्सलियों के द्वारा उक्त स्थान पर पर्चा भी फेंका है.मालुम हो कि पूरे जिले में पुलिस नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इनके विरूद्ध कारगर कार्रवाई के लिए चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 134 BN, 193 BN, 07 BN, 26 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है. अब भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।