*समाजवादी पार्टी के ओबीसी सम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका जूता, कार्यकर्ताओं ने पकड़कर जमकर की धुनाई, पुलिस को सौंपा*

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के एमएलसी और विवादित बयानों के लिए मशहूर स्वामी प्रसाद मौर्य पर सपा पार्टी के ओबीसी सम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका गया। कार से उतरकर वह अंदर जा रहे थे, तभी वकील की ड्रेस में आए युवक ने जूते से उन पर हमला कर दिया। जूता स्वामी प्रसाद को छूता हुआ दूर गिरा।जूता फेंकने वाले को कार्यकर्ताओं ने उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पुलिस किसी तरह से कार्यकर्ताओं के चुंगल से उठा उठाकर विभूति खंड थाना ले गई।

हमलावर युवक ने अपना नाम आकाश सैनी बताया है। उसने कहा कि-हम पूजा-पाठ करने वाले हैं। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को एक सरकारी जीप तक नहीं मिली। वह ऑटो करके हमलावर युवक को पकड़कर थाने ले गई है। ये पूरा वाकया लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुई। यहां पर सोमवार को पिछड़ा वर्ग के महापुरुषों पर चर्चा के लिए आज ओबीसी महासम्मेलन रखा गया है। यहां अखिलेश यादव पहुंचने वाले थे। करीब 11.30 बजे स्वामी प्रसाद मौर्य महासम्मेलन में पहुंचे। यहां ओबीसी समाज के महापुरुषों के राजनीतिक परिवेश पर चर्चा शुरू होने वाली थी।

सपा ने अपने सम्मेलन में मौर्य, कुशवाहा, शाक्य, सैनी और बिंद समाज के पूर्व मंत्रियों, विधायक, पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों और पूर्व राज्यसभा सांसदों को बुलाया था। इसी दौरान भीड़ में मौजूद एक युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका। इससे नाराज होकर कार्यकर्ताओं ने उसको पकड़ लिया। सुरक्षा में तैनात गार्ड और कार्यकर्ताओं ने युवक की पिटाई कर दी। उसको इतना पीटा कि वह बेसुध हो गया।

स्वामी प्रसाद मौर्य का यूपी की राजनीति में बड़ा नाम है। कभी बसपाई कहे जाने वाले मौर्य ने बीजेपी का दामन थामा फिर बीजेपी को टाटा, बाय-बाय बोलकर अखिलेश की साइकिल पर सवार हो गए। स्वामी प्रसाद मौर्य का करीब चार दशक का लंबा राजनीतिक करियर है और वो यूपी की राजनीति में धमक रखने वाले राजनेता माने जाते हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने 1996 में बीएसपी के टिकट पर रायबरेली की डलमऊ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और विधानसभा का चुनाव जीते। उनका करियर कुछ यूं रहा कि वो 4 बार कैबिनेट मंत्री बने। तीन बार वो यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी बने. साल 2009 में पडरौना से उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह की मां को हराने के बाद उनकी गिनती मायावती के करीबी नेताओं में होने लगी। साल 2008 में स्वामी प्रसाद मौर्य को बसपा ने प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दे दी. साल 2012 में हार के बाद उनसे मायावती ने जिम्मेदारी वापस ले ली. साल 2016 में स्वामी प्रसाद मौर्य बहुजन समाज पार्टी से बगावत कर बैठे।

*सूक्ष्म उद्यमियों को पांच लाख रुपये का सुरक्षा कवच देना वाला देश का पहला राज्य बन गया है: सीएम योगी*

लखनऊ । विश्व उद्यमिता दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश जीएसटी पंजीकरण के दायरे से बाहर सूक्ष्म उद्यमियों को पांच लाख रुपये का सुरक्षा कवच देना वाला देश का पहला राज्य बन गया है।इस योजना से प्रदेश के करीब 90 लाख छोटे उद्यमियों को सीधा फायदा होगा।उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश के नौजवानों, उद्यमियों, बहनों और नागरिकों के सामने पहचान का संकट नहीं है। इसलिए अलग-अलग सेक्टर में जब सरकार ने काम करना शुरू किया गया तो इसके अलग परिणाम सामने आए हैं।

इस अवसर पर एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने तीन जिलों में प्लेज पार्क स्थापित करने वाले लाभान्वितों को करीब 12 करोड़ रुपये की चेक देकर सम्मानित किया। प्लेज पार्क की स्कीम देश की पहली स्कीम है। सोमवार को लोकभवन में विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश से सैकड़ों उद्यमियों की मौजूदगी में सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना योजना का आगाज योगी आदित्यनाथ ने किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिवस के साथ सावन का सोमवार और नागपंचमी का त्योहार भी है। नागपंचमी जीव जंतुओं और प्रकृति के प्रति प्रेम व हर व्यक्ति के अंदर छिपी आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक है। उद्यमी अपनी इसी शक्ति के दम पर अपनी अद्भुत कला के जरिए इकाई की स्थापना करते हैं।

सीएम योगी ने कहा, जहां पहले गोलियां चलतीं थीं अब वहां प्रदेश सरकार एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बना रही है। जहां आंदोलन होते थे वहां सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बना दिए हैं। निवेशक डिफेंस कारिडोर में निवेश कर रहे हैं।इस मौके पर सीएम योगी ने प्लेजपार्क योजना के अंतर्गत जनपद झांसी, हापुड़ एवं सम्भल में निजी औद्योगिक पार्कों के विकास के लिए विकासकर्ताओं को प्रथम किस्त ₹1,137 लाख का चेक वितरित किया।

मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से 60 वर्ष के सूक्ष्म श्रेणी के उद्यमियों द्वारा आवेदन किया जा सकता है। इसमें ऐसे सूक्ष्म उद्यमियों को चुना जाएगा जो जीएसटी विभाग के द्वारा संचालित व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ पाने के पात्र नहीं हैं। योजना के अंतर्गत दुर्घटना के चलते यदि किसी सूक्ष्म उद्यमी की मृत्यु होती है, तो उसके परिजनों को 5 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। और उद्यमी के दुर्घटना में स्थाई अपंगता पर भी 5 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद की जाएगी। वहीं आंशिक अपंगता पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र में विकलांगता प्रतिशत के अनुसार राहत राशि प्राप्त होगी।

एक माह में क्लेम का निस्तारण किया जाएगा और दुर्घटना होने की दशा में पीड़ित के परिवार द्वारा ऑनलाइन व्यवस्था में आवेदन करने के बाद समस्त प्रपत्रों की एक प्रति संबंधित जिले के उपायुक्त उद्योग को प्रस्तुत की जाएगी। रजिस्टर्ड सूक्ष्म उद्यमी की दुर्घटना होने की दशा में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार उपायुक्त उद्योग से क्लेम धनराशि की संस्तुति प्राप्त होने के बाद निदेशालय स्तर से उद्यमी के नामित वारिस को बीमा की धनराशि डीबीटी के माध्यम से अधिकतम एक माह में उपलब्ध करा दी जाएगी।

*रामलला का गर्भगृह बनकर तैयार है तो प्रथम तल के स्तंभों को भी लगाने का काम प्रारंभ, राम मंदिर ट्रस्ट से जारी की तस्वीरें*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के भव्य राम मंदिर का प्रगति पर है। मंदिर का कितना निर्माण हो चुका है इसलिए इसकी तस्वीरें समय-समय पर राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा जारी की जाती हैं। इसी के तहत एक बार फिर राम मंदिर ट्रस्ट ने निर्माण की एक तस्वीर ट्विटर पर जारी की है जिसमें सामने से मंदिर का लुक दिखाया गया है। मंदिर का निर्माण इस तरह से किया जा रहा है जिससे कि यह हजार साल तक सुरक्षित रह सके।

राममंदिर के निर्माण की नींव उस समय पड़ी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अगस्त 2020 को भूमिपूजन किया। भूमि पूजन के तीन साल बीत चुके हैं, इन तीन सालों में राममंदिर का 65 फीसदी काम पूरा हो चुका है। मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या का भी कायाकल्प किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समय-समय पर नगर के दौरे पर आकर विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत को देखते हैं। शनिवार को उन्होंने नगर का दौरा किया और विकास योजनाओं को समय से पूर्ण करने और गुणवत्ता से समझौता न करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री योगी अयोध्या दौरे पर आकर रामलला के दरबार में हाजिरी जरूर लगाते हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव भी योजनाओं की जमीनी हकीकत देखने के लिए आते रहते हैं।

161 फीट ऊंचे तीन मंजिला राममंदिर के भूतल का काम लगभग पूरा हो चुका है। रामलला का गर्भगृह बनकर तैयार है तो प्रथम तल के स्तंभों को भी लगाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है। प्रथम तल पर रामदरबार की स्थापना होगी।राममंदिर जनवरी 2024 में रामभक्तों के लिए खुल जाएगा। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा मकर संक्रांति के पीएम नरेंद्र मोदी करेंगें। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, संघ व विहिप तैयारियों में जुटा है।

34 हजार करोड़ की योजनाओं से अयोध्या को विश्व की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। 1450 एकड़ में नव्य अयोध्या का निर्माण किया जा रहा है। पांच स्थानों पर पार्किंग का इंतजाम किया जा रहा है। नगर में प्रवेश के लिए छह द्वारों का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही कई ऐसे प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है जिससे कि अयोध्या को भव्य रूप दिया जा सके।

*कांग्रेस वर्किंग कमेटी सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका भी शामिल, पीएल पुनिया और लल्लू सिंह को नहीं मिली जगह*

लखनऊ । कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) में उत्तर प्रदेश का दबदबा बढ़ गया है। अब इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ ही प्रियंका गांधी भी शामिल हो गई हैं। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सलमान खुर्शीद पहले की तरह काबिज हैं। जबकि सीडब्ल्यूसी से राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी बाहर हो गए हैं। विशेष आमंत्रित सदस्य पीएल पुनिया और लल्लू सिंह को भी इस बार जगह नहीं मिली है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपालन ने रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की घोषणा कर दी है। इसमें उत्तर प्रदेश की प्रभारी रह चुकीं और अभी तक आमंत्रित सदस्य रहीं प्रियंका गांधी को वर्किंग कमेटी में जगह दी गई है। इसी तरह उत्तर प्रदेश से सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सलमान खुर्शीद को फिर से शामिल किया गया है। इंचार्ज के रूप में राजीव शुक्ला बरकरार हैं।

विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सुप्रीया श्रीनेत को मौका मिला है। अब तक विशेष आमंत्रित सदस्य रहे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लल्लू सिंह और पीएल पुनिया को जगह नहीं मिली है। मालूम हो कि कांग्रेस के करीब 1256 प्रांतीय कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) सक्रिय सदस्य हैं। आठ पीसीसी सदस्य पर एक एआईसीसी चुने जाते हैं। इन्हीं सदस्यों को सीडब्ल्यूसी में जगह मिलती है।

*निराश्रित गोवंश संरक्षण का कार्य बिना समाज के सहयोग के कभी पूर्ण नहीं हो सकता: सीएम याेगी*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों के प्रबंधन और प्रदेश में दुग्ध उत्पादन व संग्रह की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पशु संवर्धन व संरक्षण के लिए सेवाभाव के साथ सतत प्रयासरत है। गोवंश सहित सभी पशुपालकों के प्रोत्साहन के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। पात्र लोगों को इसका लाभ मिलना सुनिश्चित कराया जाए।

सीएम योगी ने कहा कि निराश्रित गोवंश संरक्षण का कार्य बिना समाज के सहयोग के कभी पूर्ण नहीं हो सकता। निराश्रित गोवंश के संरक्षण में आम जन को सहयोग के लिए आमंत्रित किया जाना चाहिए। गाय हमारी संस्कृति में पूजनीय है। बड़ी संख्या में लोग स्थानाभाव के कारण गो-सेवा नहीं कर पाते हैं। ऐसे परिवारों से एक निश्चित आर्थिक सहयोग लेकर उनके द्वारा चिन्हित गोवंश की निराश्रित गोआश्रय स्थल पर सेवा की जानी चाहिए। यदि गाय दूध दे रही है तो उसका उपयोग भी सम्बंधित परिवार को करने की अनुमति दें। इस संबंध में संबंधित विभाग द्वारा स्पष्ट नीति तैयार की जाए।

सीएम योगी ने कहा कि निराश्रित गोवंश संरक्षण की दिशा में सतत प्रयासों के संतोषप्रद परिणाम मिल रहे हैं। वर्तमान में 6889 निराश्रित गोवंश स्थलों में 11.89 लाख गोवंश संरक्षित हैं। हमें छोटे-छोटे निराश्रित गोवंश स्थलों के स्थान पर बड़े गोवंश स्थल उपयोगी हो सकते हैं। हमें नस्ल सुधार व गोबरधन प्लांट जैसे कार्यक्रमों को बढ़ाये जाने की जरूरत है। विकास खंड तथा जनपद स्तर पर स्थापित वृहद गो-आश्रय स्थल इस कार्य के लिए उपयोगी हो सकते हैं। इन्हें नियोजित रूप से प्रोत्साहित करें। हर विकास खंड व जनपद स्तर पर 4000-5000 गोवंश क्षमता के वृहद गोवंश स्थल के लिए स्थान चिन्हित किया जाए। प्रत्येक निराश्रित गो-आश्रय स्थलों पर केयर टेकर की तैनाती जरूर हो।

सीएम योगी ने कहा कि निराश्रित गो-आश्रय स्थलों में व्यवस्था के निरीक्षण के लिए हर जनपद में नोडल अधिकारी तैनात किया जाए। ब्लॉक स्तर पर पशु चिकित्साधिकारी की जिम्मेदारी हो। जनपद स्तर पर व्यवस्था की साप्ताहिक समीक्षा करते हुए शासन को मासिक रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। विधिवत सत्यापन के साथ ही निराश्रित गोआश्रय स्थलों के लिए धनराशि आवंटित कर दी जाए। पशुपालन, ग्राम्य विकास, पंचायती राज व नगर विकास विभाग अंतर्विभागीय समन्वय के साथ गो-आश्रय स्थलों में अच्छी सुदृढ़ व्यवस्था के लिए कार्य करें।

सीएम योगी ने कहा कि निराश्रित गो-आश्रय स्थलों में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त शेड का निर्माण कराएं। आश्रय स्थल में नंदी के लिए पृथक व्यवस्था होनी चाहिए। टूटे हुये कैटल शेड की मरम्मत कराएं। गोवंश का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी होना चाहिए। निराश्रित गो आश्रय स्थलों में गोवंश के भरण पोषण की अच्छी व्यवस्था रहे। इसके लिये मॉनीटरिंग की आवश्यकता है। भूसा, हरा चारा, चोकर आदि की व्यवस्था समय से कर ली जानी चाहिए। सरकार की ओर से गो-आश्रय स्थलों को पर्याप्त धनराशि दी जा रही है। इस धनराशि का समुचित उपयोग हो।

*उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के हवाले होगी राममंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था, अगले महीने होगी तैनाती*

लखनऊ । अयोध्या में राममंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर योगी सरकार काफी गंभीर है। इसीलिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है। सीएम योगी रविवार को राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अवस्थापना विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था अगले महीने से उप्र विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) के हवाले करने के साथ ही पूरे शहर को सजाने-संवारने के काम को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।

सीएम योगी ने साफ शब्दों में कहा कि मंदिर के साथ श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए राममंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अगले महीने से अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था में उप्र विशेष सुरक्षा बल को तैनात करने के साथ ही सुरक्षाकर्मियों के आवास, वर्दी, लॉजिस्टिक सुविधा मुहैया कराने से संबंधित सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों को विधिवत प्रशिक्षित करने के लिए पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण को कैप्सूल कोर्स तैयार कराने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही पर्यटक पुलिस व यातायात पुलिस को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था करने को कहा है। ताकि मंदिर में आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस बात का प्रशिक्षण के दौरान विशेष ध्यान रखा जाए।

*मथुरा में पांच साल के बच्चे को सड़क पर पटक-पटकर मार डाला, वीडियो वायरल*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी मथुरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां के गोर्वधन में एक अधेड़ ने पांच साल के बच्चे को पटक-पटक कर मारा डाला। ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस घटना के बारे में जिसने सुना और देखा दंग रहा गया।

वायरल वीडियो में बीच बाजार में बच्चा सड़क पर खेलता दिख रहा। तभी पीछे से लुंगी पहने एक शख्स आता है। वह पहले एक व्यक्ति से टकराता है। इसके बाद दौड़कर बच्चे के पास पहुंचता है। जब तब लोग कुछ समझ पाते हैं, तब तक वह बच्चे का पैर पकड़कर उठा लेता है और जमीन पर पटक देता है।

उसने बच्चे को दो बार जमीन पर पटका। जिससे बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। घटना शनिवार की है। आज इसका वीडियो सामने आया है।

घटना शनिवार शाम करीब साढ़े 6 बजे की है। राधाकुंड सामुदायिक केंद्र के पास अंकित (5) अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी अचानक एक व्यक्ति वहां पर आया। उसने बच्चे का पैर पकड़ कर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद आरोपी भागने लगा। लोगों ने दौड़कर आरोपी को पकड़ा लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसी बीच गंभीर रूप से घायल बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

बच्चे की हत्या से नाराज परिजन शव लेकर सड़क पर बैठ गए। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने परिक्रमा मार्ग जाम कर दिया था। मौके पर पहुंचे एसपी देहात त्रिगुन विशेन और एसडीएम दीपिका मेहर ने आक्रोशित लोगों को समझाया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया, तब जा कर लोगों ने मासूम का शव उठने दिया था।

*सुपरस्टार रजनीकांत पहुंचे अयोध्या, रामलला दरबार में लगाई हाजिरी*

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सीएम योगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने के बाद सुपरस्टार रजनीकांत रविवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले हनुमंतलला के दरबार में हाजिरी लगाई। यहां महंत ज्ञानदास के शिष्य पुजारी हेमंत दास ने रजनीकांत का अभिनदंन किया। रजनीकांत ने हनुमान जी के चरणों में माथा नवाया और आरती उतारी।

पुजारियों ने सुपरस्टार को महावीरी लगाई। यहां से रजनीकांत सीधे रामजन्मभूमि परिसर पहुंचे और रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई। गर्भगृह के सम्मुख आते ही उनके नेत्र सजल हो उठे। वे भावविभोर नजर आ रहे थे। पुजारियों ने उन्हें चरणामृत दिया। वे करीब पांच मिनट तक रामलला की दिव्य छवि को अपलक निहारते रहे। यहां पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए चल रहे कार्यों को भी देखा।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ़ अनिल मिश्र व बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र ने रजनीकांत का अभिनंदन करते हुए मंदिर निर्माण की जानकारी दी। वे मंदिर की भव्यता देखकर निहाल हो उठे। रामजन्मभूमि परिसर में रजनीकांत की पत्नी लता भक्तिभाव में डूबी नजर आईं।

इससे पहले दोपहर तीन बजे रजनीकांत लखनऊ से अयोध्या पहुंचे। सुपर स्टार रजनीकांत ने शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की थी। इस दौरान मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, एसपी सुरक्षा पंकज पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।

*सुल्तानपुर में दिनदहाड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या ,सूनसान स्थान देखकर हमलावर ने घटना को दिया अंजाम*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में रविवार की दिन दहाड़े एक बाइक सवार व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है। साथ ही हत्यारोपी की तलाश करने में जुट गई है। हत्या किसने और क्यों किया है इसके बारे में अभी पुलिस को कुछ पता नहीं चल पाया है।

जिले के गोसांईगंज थाना क्षेत्र के सुरौली गांव निवासी सफदर इमाम (26) की गोसांईगंज-बीड़ी मार्ग पर इलेक्ट्रिक पार्ट्स की दुकान है। रविवार सुबह वह घर से बाइक लेकर बरूई गांव में किसी से मिलने के बाद वापस लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में सुनसान स्थान पर अज्ञात हमलावर ने आकर उसे गोली मार दी। गोली उसके सिर में लगी और खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो हमलावर फरार हो गये।

सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में गोली से घायल सफदर इमाम को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सफदर की आठ माह पहले ही शादी हुई थी। उसकी हत्या से परिवार में कोहराम मचा है। घटना की जानकारी होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड व फारेंसिंक टीम भी पहुंची। एडिशनल एसपी ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है।

*लद्दाख में राहुल गांधी ने राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि, दिल्ली में सोनिया-प्रियंका ने किया याद*

लखनऊ । पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 79वीं जयंती है। सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा दिल्ली स्थित उनके समाधि स्थल वीर भूमि पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे।

वहीं, राहुल गांधी इस वक्त लद्दाख में हैं। उन्होंने पैंगोंग त्सो झील के किनारे पिता की तस्वीर पर फूल चढ़ाए। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा- पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं। आपके निशान मेरा रास्ता हैं।

हर हिंदुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं, भारत मां की आवाज सुन रहा हूं। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया है। राहुल गांधी ने बताया कि यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि चीन की सेना हमारी सीमा में घुसी है। यहां के लोग कहते हैं कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया है।

राहुल गांधी ने बताया कि यहां के लोगों ने कहा है कि चीन की सेना इलाके में घुस आई है और उनकी चरागाह जमीन छीन ली गई है, लेकिन पीएम ने कहा कि एक इंच जमीन नहीं ली गई। सच क्या है यह आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख के लोगों की बहुत सारी शिकायतें थी। वे उस दर्जे से खुश नहीं हैं, जो उन्हें दिया गया है। वे प्रतिनिधित्व चाहते हैं और उनके सामने बेरोजगारी की समस्या है। लोग कह रहे हैं कि राज्य को नौकरशाही द्वारा नहीं चलाया जाना चाहि, बल्कि राज्य को लोगों की आवाज से चलाया जाना चाहिए।