*उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के हवाले होगी राममंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था, अगले महीने होगी तैनाती*
लखनऊ । अयोध्या में राममंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर योगी सरकार काफी गंभीर है। इसीलिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है। सीएम योगी रविवार को राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अवस्थापना विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था अगले महीने से उप्र विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) के हवाले करने के साथ ही पूरे शहर को सजाने-संवारने के काम को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।
सीएम योगी ने साफ शब्दों में कहा कि मंदिर के साथ श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए राममंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अगले महीने से अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था में उप्र विशेष सुरक्षा बल को तैनात करने के साथ ही सुरक्षाकर्मियों के आवास, वर्दी, लॉजिस्टिक सुविधा मुहैया कराने से संबंधित सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों को विधिवत प्रशिक्षित करने के लिए पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण को कैप्सूल कोर्स तैयार कराने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही पर्यटक पुलिस व यातायात पुलिस को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था करने को कहा है। ताकि मंदिर में आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस बात का प्रशिक्षण के दौरान विशेष ध्यान रखा जाए।
Aug 21 2023, 10:30