lucknow

Aug 21 2023, 10:29

*उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के हवाले होगी राममंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था, अगले महीने होगी तैनाती*

लखनऊ । अयोध्या में राममंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर योगी सरकार काफी गंभीर है। इसीलिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है। सीएम योगी रविवार को राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अवस्थापना विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था अगले महीने से उप्र विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) के हवाले करने के साथ ही पूरे शहर को सजाने-संवारने के काम को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।

सीएम योगी ने साफ शब्दों में कहा कि मंदिर के साथ श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए राममंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अगले महीने से अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था में उप्र विशेष सुरक्षा बल को तैनात करने के साथ ही सुरक्षाकर्मियों के आवास, वर्दी, लॉजिस्टिक सुविधा मुहैया कराने से संबंधित सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों को विधिवत प्रशिक्षित करने के लिए पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण को कैप्सूल कोर्स तैयार कराने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही पर्यटक पुलिस व यातायात पुलिस को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था करने को कहा है। ताकि मंदिर में आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस बात का प्रशिक्षण के दौरान विशेष ध्यान रखा जाए।

lucknow

Aug 20 2023, 20:06

*मथुरा में पांच साल के बच्चे को सड़क पर पटक-पटकर मार डाला, वीडियो वायरल*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी मथुरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां के गोर्वधन में एक अधेड़ ने पांच साल के बच्चे को पटक-पटक कर मारा डाला। ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस घटना के बारे में जिसने सुना और देखा दंग रहा गया।

वायरल वीडियो में बीच बाजार में बच्चा सड़क पर खेलता दिख रहा। तभी पीछे से लुंगी पहने एक शख्स आता है। वह पहले एक व्यक्ति से टकराता है। इसके बाद दौड़कर बच्चे के पास पहुंचता है। जब तब लोग कुछ समझ पाते हैं, तब तक वह बच्चे का पैर पकड़कर उठा लेता है और जमीन पर पटक देता है।

उसने बच्चे को दो बार जमीन पर पटका। जिससे बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। घटना शनिवार की है। आज इसका वीडियो सामने आया है।

घटना शनिवार शाम करीब साढ़े 6 बजे की है। राधाकुंड सामुदायिक केंद्र के पास अंकित (5) अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी अचानक एक व्यक्ति वहां पर आया। उसने बच्चे का पैर पकड़ कर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद आरोपी भागने लगा। लोगों ने दौड़कर आरोपी को पकड़ा लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसी बीच गंभीर रूप से घायल बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

बच्चे की हत्या से नाराज परिजन शव लेकर सड़क पर बैठ गए। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने परिक्रमा मार्ग जाम कर दिया था। मौके पर पहुंचे एसपी देहात त्रिगुन विशेन और एसडीएम दीपिका मेहर ने आक्रोशित लोगों को समझाया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया, तब जा कर लोगों ने मासूम का शव उठने दिया था।

lucknow

Aug 20 2023, 19:10

*सुपरस्टार रजनीकांत पहुंचे अयोध्या, रामलला दरबार में लगाई हाजिरी*

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सीएम योगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने के बाद सुपरस्टार रजनीकांत रविवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले हनुमंतलला के दरबार में हाजिरी लगाई। यहां महंत ज्ञानदास के शिष्य पुजारी हेमंत दास ने रजनीकांत का अभिनदंन किया। रजनीकांत ने हनुमान जी के चरणों में माथा नवाया और आरती उतारी।

पुजारियों ने सुपरस्टार को महावीरी लगाई। यहां से रजनीकांत सीधे रामजन्मभूमि परिसर पहुंचे और रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई। गर्भगृह के सम्मुख आते ही उनके नेत्र सजल हो उठे। वे भावविभोर नजर आ रहे थे। पुजारियों ने उन्हें चरणामृत दिया। वे करीब पांच मिनट तक रामलला की दिव्य छवि को अपलक निहारते रहे। यहां पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए चल रहे कार्यों को भी देखा।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ़ अनिल मिश्र व बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र ने रजनीकांत का अभिनंदन करते हुए मंदिर निर्माण की जानकारी दी। वे मंदिर की भव्यता देखकर निहाल हो उठे। रामजन्मभूमि परिसर में रजनीकांत की पत्नी लता भक्तिभाव में डूबी नजर आईं।

इससे पहले दोपहर तीन बजे रजनीकांत लखनऊ से अयोध्या पहुंचे। सुपर स्टार रजनीकांत ने शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की थी। इस दौरान मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, एसपी सुरक्षा पंकज पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।

lucknow

Aug 20 2023, 13:32

*सुल्तानपुर में दिनदहाड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या ,सूनसान स्थान देखकर हमलावर ने घटना को दिया अंजाम*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में रविवार की दिन दहाड़े एक बाइक सवार व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है। साथ ही हत्यारोपी की तलाश करने में जुट गई है। हत्या किसने और क्यों किया है इसके बारे में अभी पुलिस को कुछ पता नहीं चल पाया है।

जिले के गोसांईगंज थाना क्षेत्र के सुरौली गांव निवासी सफदर इमाम (26) की गोसांईगंज-बीड़ी मार्ग पर इलेक्ट्रिक पार्ट्स की दुकान है। रविवार सुबह वह घर से बाइक लेकर बरूई गांव में किसी से मिलने के बाद वापस लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में सुनसान स्थान पर अज्ञात हमलावर ने आकर उसे गोली मार दी। गोली उसके सिर में लगी और खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो हमलावर फरार हो गये।

सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में गोली से घायल सफदर इमाम को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सफदर की आठ माह पहले ही शादी हुई थी। उसकी हत्या से परिवार में कोहराम मचा है। घटना की जानकारी होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड व फारेंसिंक टीम भी पहुंची। एडिशनल एसपी ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है।

lucknow

Aug 20 2023, 12:31

*लद्दाख में राहुल गांधी ने राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि, दिल्ली में सोनिया-प्रियंका ने किया याद*

लखनऊ । पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 79वीं जयंती है। सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा दिल्ली स्थित उनके समाधि स्थल वीर भूमि पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे।

वहीं, राहुल गांधी इस वक्त लद्दाख में हैं। उन्होंने पैंगोंग त्सो झील के किनारे पिता की तस्वीर पर फूल चढ़ाए। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा- पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं। आपके निशान मेरा रास्ता हैं।

हर हिंदुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं, भारत मां की आवाज सुन रहा हूं। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया है। राहुल गांधी ने बताया कि यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि चीन की सेना हमारी सीमा में घुसी है। यहां के लोग कहते हैं कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया है।

राहुल गांधी ने बताया कि यहां के लोगों ने कहा है कि चीन की सेना इलाके में घुस आई है और उनकी चरागाह जमीन छीन ली गई है, लेकिन पीएम ने कहा कि एक इंच जमीन नहीं ली गई। सच क्या है यह आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख के लोगों की बहुत सारी शिकायतें थी। वे उस दर्जे से खुश नहीं हैं, जो उन्हें दिया गया है। वे प्रतिनिधित्व चाहते हैं और उनके सामने बेरोजगारी की समस्या है। लोग कह रहे हैं कि राज्य को नौकरशाही द्वारा नहीं चलाया जाना चाहि, बल्कि राज्य को लोगों की आवाज से चलाया जाना चाहिए।

lucknow

Aug 20 2023, 12:28

*अखिलेश यादव ने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को गले लगाकर किया स्वागत किया, मुलायम सिंह यादव की फोटो पर पुष्प अर्पित की*

लखनऊ । साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने रविवार को लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके आवास पर गले लगाकर मुलाकात की। उन्होंने मुलायम सिंह यादव की फोटो पर पुष्प अर्पित किया। इस दौरान सुपरस्टार ने कहा, "अखिलेश से 9 साल पहले मुंबई में एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी। उसी दिन से हम दोस्त हैं। फोन पर दोनों लोगों की बात होती है।

पांच साल पहले मैं यहां एक शूटिंग के लिए आया था। लेकिन, मेरी उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी। मैं यहां शूटिंग करने आया हूं। आज अखिलेश यादव से मुलाकात हुई। उनके पिताजी से मेरी दोस्ती थी, पहली बार लखनऊ में अखिलेश से मिलकर अच्छा लगा। मायावती से मुलाकात पर कहा कि उनसे नहीं मिलना है।

मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा -जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं। मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पर्दे पर रजनीकांत को देखकर जितनी ख़ुशी होती थी, वो आज भी बरकरार है। हम 9 साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले और तब से दोस्ती है।

अयोध्या के लिए रवाना हुअए रजनीकांत

लखनऊ में सीएम योगी और अखिलेश यादव समेत तमाम नेताओं से मुलाकात करने के बाद रविवार दोपहर दो बजे रजनीकांत अयोध्या के लिए रवाना होंगे। वह रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे। भव्य राम मंदिर के निर्माण कार्य को देखकर साधु-संतों से भी मुलाकात कर आशीर्वाद लेंगे। राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं, रजनीकांत भगवान राम की पूजा करने आ रहे हैं।

lucknow

Aug 20 2023, 10:17

*सुपरस्टार रजनीकांत ने सीएम योगी आदित्यनाथ के छुए पैर, तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल*

लखनऊ । सुपरस्टार उपनाम से विख्यात रजनीकांत इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैं। शुक्रवार की शाम को लखनऊ पहुंचे रजनीकांत ने शनिवार की शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

इस मुलाकात के दौरान रजनीकांत भावुक हो गए। उन्होंने मुख्यमंत्री को एक संत मानते हुए उनके चरण छुए। हालांकि मुख्यमंत्री उन्हें ऐसा करने से रोकते हुए दिखे। मालूम हो कि रजनीकांत उम्र में सीएम योगी से बड़े हैं। रजनीकांत की उम्र 72 वर्ष है जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की उम्र 51 वर्ष है। ऐसा माना जा रहा है कि सीएम के पैर छूने की वजह उनका संत होना है।

यह तस्वीर आते ही यह सोशल मीडिया में वायरल हो गई। लोगों ने रजनीकांत के संस्कारों के साथ सीएम के एक संत होने से जोड़कर इसे देखा। इसकी तारीफ में यूजर्स ने ट्वीट किए। रजनीकांत को एक संस्कृति को मानने वाला एक नायक बताया।

इसके पहले दिन में रजनीकांत ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भी शिष्टाचार मुलाकात की। मालूम हो कि बीते शुक्रवार रजनीकांत की फिल्म जेलर रिलीज हुई है। यह फिल्म लखनऊ में हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज की गई है।

lucknow

Aug 20 2023, 09:59

*नो पार्किंग जोन से उठी गाड़ी तो जज के बेटे ने किया हंगामा, लाख प्रयास के बाद भी नहीं छोड़ी गाड़ी, अंत में भरना पड़ा जुर्माना*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 11 नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा विवाद हजरतगंज में ट्रैफिक पुलिस व आला अधिकारियों को उठानी पड़ रही है। चूंकि इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा बीआईपी का आवागमन रहता है। ऐसे में जब बीआई की गाड़ी उठती है तो हंगामा शुरू हो जाता है। कुछ ऐसा ही मामला शनिवार को देखने को मिला। नो पार्किंग जोन में खड़ी कार उठाने पर मेरठ में तैनात एक जज का बेटा आग बबूला हो गया।

युवक ने पार्क रोड स्थित पार्किंग यार्ड पर शनिवार को जमकर हंगामा किया। युवक के हंगामे का वीडियो वायरल हो गया। युवक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को धमका रहा था। युवक ने चीखते हुए कहा कि गाड़ी कैसे उठा ली तुम लोगों ने... अभी ऐसी तैसी कर दूंगा। थाने में चार थप्पड़ खाएगा तब छोड़ेगा गाड़ी...?

दरअसल, हजरतगंज में नो पार्किंग जोन में खड़ी कार को पुलिसकर्मियों ने क्रेन से टो कर लिया। इसके बाद उसे पार्क रोड पर पार्किंग यार्ड में ले गए। कुछ देर बाद जज का बेटा वहां पहुंचा तो कार का पहिया लॉक था। युवक ने पहले नगर निगम के कर्मचारी और फिर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से गाड़ी के पहिए से लॉक खोलने के लिए कहा।

कर्मचारियों ने बताया कि जुर्माना भरने के बाद ही गाड़ी छोड़ी जा सकती है। बस, फिर क्या था। युवक भड़क गया और खुद को अधिकारी बताते हुए अभद्रता शुरू कर दी। युवक ने कर्मचारियों को जेल भिजवाने की भी धमकी दी। यही नहीं, युवक ने कहा कि कार पर जब मजिस्ट्रेट लिखा था तो फिर कैसे गाड़ी उठा ली। युवक से कर्मचारियों ने जेसीपी कानून एवं व्यवस्था से बात करने के लिए कहा। इसपर वह नाराज हो गया।

युवक ने चिल्लाते हुए कहा कि आवश्यक कार्य से वह निकला था। मेरी गाड़ी कैसे उठा ली। दिमाग खराब हो गया है, जिससे कहना है उससे कहो। मुझे अर्जेंट जाना है। मैं ज्वॉइंट सीपी से बात करुं? युवक के साथ उसकी मां भी मौजूद थीं। काफी देर तक हंगामा होता रहा।

बाद में जेसीपी को मामले की जानकारी दी गई। जेसीपी ने जज की पत्नी से फोन पर बात किया। उन्होंने कानून उल्लंघन पर चालान भरने की बात कही। जज की पत्नी ने 1100 रुपये जुर्माना भरा, जिसके बाद कार छोड़ी गई। सोशल मीडिया पर जज के बेटे के हंगामे का वीडियो वायरल हो रहा है। लोग पुलिस की समान कार्रवाई की प्रशंसा भी कर रहे हैं।

lucknow

Aug 20 2023, 09:55

*यूपी में नौ आईपीएस अफसरों के तबादले,आरके स्वर्णकार कानपुर के नए कमिश्नर बने*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में शनिवार को नौ आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। अपर पुलिस महानिदेशक यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के आरके स्वर्णकार को कानपुर का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। अभी तक तैनात रहे बीपी जोगदंड को एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही मोहित अग्रवाल को एटीएस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस तबादले में सबसे चौंकाने वाला नाम एटीएस चीप्फ नवीन अराड़ा को हटाया जाना रहा है।

मोहित अग्रवाल को एटीएस की मिली जिम्मेदारी

आईपीएस राजीव कृष्णा को अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक सतर्कता अधिष्ठान यूपी लखनऊ बनाया गया है। इसी प्रकार से आईपीएस अनुपम कुलश्रेष्ठ को एडीजी आगरा, आईपीएस मोहित अग्रवाल को अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस, आईपीएस नवीन अरोरा को अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं, आईपीएस बी डी पॉल्सन को सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ से अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

आईपीएस डॉ. संजीव गुप्ता को पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था यूपी से सेक्रेटरी होम और आईपीएस एलआर कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता अधिष्ठान यूपी से डीआईजी लॉ एंड आॅर्डर के पद पर तैनात किया गया है।

एडीजी ट्रैफिक के साथ 1090 की जिम्मेदारी संभाल रही अनुपम कुलश्रेष्ठ को आगरा जोन का एडीजी बनाया गया

विभागीय सूत्रों की माने तो नवीन अरोड़ा की कार्यशैली से डीजीपी मुख्यालय में नाराजगी थी। चूंकि नवीन अरोड़ा द्वारा चलाए गए बांग्लादेशी अभियान पर डीजीपी मुख्यालय ने कई बार नाराजगी जताई। बांग्लादेशी के खिलाफ चलाए गए अभियान में कई तरह की खामियां थी। जिसके बाद डीजीपी मुख्यालय ने उनसे एक रिपोर्ट भी मांगी थी।

फिलहाल मौजूदा समय में एडीजी मोहित अग्रवाल अब एटीएस की जिम्मेदारी संभालेंगे।एडीजी ट्रैफिक के साथ 1090 की जिम्मेदारी संभालने वाली अनुपम कुलश्रेष्ठ को आगरा जोन का एडीजी बनाया गया है। एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ फील्ड में काफी सक्रिय रहती हैं।

lucknow

Aug 20 2023, 09:53

*लखनऊ में रियायती दरों में प्लॉट दिखाकर एक करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार*

लखनऊ । साइबर क्राइम सेल व थाना विभूतिखण्ड की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा प्रापर्टी डीलिंग का आॅफिस खोलकर सेना व पुलिसकर्मियों को अच्छी लोकेशन पर रियायती दरों में प्लॉट दिखाकर एडवांस बुकिंग कराने के नाम पर करीब एक करोड़ रुपये की ठगी करने वाला एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार । जिसका नाम अमित मौर्या पुत्र बच्ची लाल निवासी निखोडा कुमिहांवा जनपद कौशाबी है।

प्रापर्टी डीलिंग का आॅफिस खोलकर कर रहा था काम

प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि कई लोगों ने अपने साथ हुई ठगी के सम्बन्ध में थाना विभूतिखण्ड में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था एवं जिसकी सूचना विवेचक द्वारा साइबर क्राइम सेल, पुलिस कमिश्नरेट को दी गयी। पीड़ितों द्वारा तहरीर में बताया गया कि वर्ष 2022 में वादी व अन्य उपरोक्त लोगों द्वारा अवगत कराया गया कि वह लोग जमीन की तलाश कर रहे थे कि अमित मौर्या द्वारा उन लोगों को लू-लू मॉल के सामने, मेदान्ता हॉस्पिटल के पीछे आदि पॉश एरिया में प्लॉट दिखाये गये व भोले-भाले लोगों को विश्वास में लेकर एडवांस बुकिंग के नाम पर लगभग एक करोड़ की ठगी करके अपना आॅफिस व मोबाइल नम्बर बन्द करके फरार हो गया था।

दिखावा करने के लिए आॅफिस में वाउन्सर व लक्जरी गाड़ियां रखा था

जिसकी सूचना साइबर क्राइम सेल में प्राप्त होने के उपरान्त, साइबर क्राइम सेल द्वारा तकनीकी विश्लेषण एवं सर्विलांस की मदद से विवेचक के साथ अथक परिश्रम के उपरान्त एक नफर शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ का विवरण गिरफ्तार अभियुक्त से उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा प्रापर्टी डीलिंग में अच्छे प्रॉफिट को देखते हुये शिवांगी टॉवर विभूतिखण्ड में आॅफिस खोला गया था तथा दिखावे के लिये मैनें अपने साथ वाउन्सर व अच्छी गाड़ियों को रखा था, जिससे कि लोग आसानी मुझ पर विश्वास कर सकें।

सीधे-साधे जवानों व पुलिस कर्मियों को प्लाट दिखाकर जमा करा लेता था एडवांस

मेरे द्वारा मुख्य रूप से सेना के जवानों को टारगेट कर प्रापर्टी दिखायी जाती थी, क्योंकि सेना के जवान व पुलिस कर्मी अच्छी लोकेशन देखकर जल्दी ही विश्वास कर लेते हैं, जिसका लाभ उठाकर मैने दूसरे बिल्डरों के द्वारा की गयी प्लॉटिंग को अपनी प्लॉटिंग बताते हुये रियायती दर पर अच्छी-अच्छी लोकेशन पर प्लॉट दिखाता था, लोगों को जो भी लोकेशन पसन्द आती थी, मैं उसमें एडवांस बुकिंग के नाम पर उन लोगों को विश्वास में लेकर रुपये ले लेता था।

जब मेरे पास काफी ज्यादा रुपये इकट्ठे हो गये तब मैं अपना आॅफिस व मोबाइल नम्बर बन्द करके फरार हो गया। जब मुझे पता चला कि मेरे विरुद्ध मुकदमा लिखा गया है तब अपने साथियों व घरवालों से भी सम्पर्क तोड़ दिया। और छुप-छुपकर रहने लगा।