आजसू ने आसनबनी पंचायत में ग्राम प्रभारियों को किया मनोनीत , संगठन मजबूती के लिए हुई बैठक

सरायकेला : ईचागढ़ विधानसभा के चिलगु प्रधान कार्यालय में चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप के अध्यक्षता आसनबनी पंचायत के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इस अवसर पर आसनबनी पंचायत के नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही। 

बैठक में संगठन मजबूती के लिए विचार विमर्श किया गया। वहीं, आसनबनी पंचायत के लिए 15 ग्राम प्रभारियों को मनोनीत किया गया। ग्राम प्रभारियों को संगठन विस्तार, संगठन की मजबूती तथा आजसू के विचारों को जन जन तक प्रचार प्रसार करने का दायित्व सौंपा गया है। 

इस अवसर पर आजसू के जिला उपाध्यक्ष बासुदेव प्रमाणिक के प्रयास से पूर्व मुखिया प्रत्याशी गुरुपद सिंह सरदार के नेतृत्व में अनेकों युवाओं ने आजसू पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया। मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए बासुदेव प्रमाणिक ने कहा कि 2019 चुनाव हारने के बाद से ही केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो लगातार जनता की सेवा में लगे हैं और संगठन को मजबूत बनाने का काम किया है। 

हरेलाल महतो के सक्रियता से उन्हीं लोगों को परेशानी हो रही हैं जिन्होंने कभी भी आजसू संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास नहीं किया था। बल्कि वैसे लोग संगठन से ज्यादा अपने महत्वकांशा को प्राथमिकता देते थे। बासुदेव प्रमाणिक ने कहा कि वह 15 वर्ष से आजसू से जुड़े हैं लेकिन इससे पहले कभी भी आजसू इतनी मजबूत नहीं हो पाई थी। हरेलाल महतो को नेतृत्व देने के बाद से ही ईचागढ़ विधानसभा में आजसू मजबूत हो पाई है। बासुदेव प्रमाणिक ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा के आजसू कार्यकर्ताओं और जनता ने सहर्ष हरेलाल महतो के नेतृत्व को स्वीकार किया है। 

आने वाले चुनाव में आजसू के एक एक कार्यकर्ता जीत हासिल करने के संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बरसात में मेंढक टर्राते हैं उसी तरह अब जैसे जैसे चुनाव नजदीक आएंगे राजनीतिक मेंढकों की संख्या बढ़ जाएगी। जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए विभिन्न प्रकार का पैंतरा अपनाया जाएगा। इस परिस्थिति में आजसू के एक एक कार्यकर्ता को मजबूती के साथ खड़ा होकर जनता को दिग्भ्रमित होने से बचाना होगा। 

बैठक में पूर्व मुखिया गुरुचरण सिंह, शिवप्रसाद महतो, दिनेश सिंह, प्रदीप गिरी, संजय प्रमाणिक, परसुराम महतो, डॉक्टर सत्यनारायण मुर्मू, जगमोहन महतो, कालीचरण सिंह सरदार, महादेव माहली, आस्तिक प्रमाणिक, दुलाल सिंह, सोनाराम लोहार आदि मौजूद थे।

सरायकेला : नारायण आईटीआई के लुपुंगडीह परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनाई गई

सरायकेला : नारायण आईटीआई लुपुंगडीह परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनाई गई ।

इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य जयदीप पांडे ने कहा की राजीव गांधी की राजनीति में कोई रूचि नहीं थी और वे एक एयरलाइन पाइलट की नौकरी करते थे। परन्तु 1980 में अपने छोटे भाई संजय गांधी की एक हवाई जहाज दुर्घटना में असामयिक मृत्यु के बाद माता श्रीमती इन्दिरा गाँधी जी को सहयोग देने के लिए सन् 1981 में राजीव गांधी ने राजनीति में प्रवेश लिया।

वे अमेठी से लोकसभा का चुनाव जीत कर सांसद बने और 31 अक्टूबर 1984 को अंगरक्षकों द्वारा प्रधानमन्त्री इन्दिरा गांधी की हत्या किए जाने के बाद भारत के प्रधानमन्त्री बने और अगले आम चुनावों में सबसे अधिक बहुमत पाकर प्रधानमन्त्री बने रहे। राजीव गांधी ने 1985 में मुंबई में एआईसीसी के पूर्ण सत्र में ‘संदेश यात्रा’ की घोषणा की थी। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल ने इसे पूरे देश में चलाया था। प्रदेश कांग्रेस समितियों (पीसीसी) और पार्टी के नेताओं ने मुंबई, कश्मीर, कन्याकुमारी और पूर्वोत्तर से एक साथ चार यात्राएं कीं। तीन महीने से अधिक समय तक चली यह यात्रा दिल्ली के रामलीला मैदान में संपन्न हुई।

राजीव गांधी भारत में सूचना क्रान्ति के जनक माने जाते हैं. देश के कम्प्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशन क्रान्ति का श्रेय उन्हें जाता है. स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं को 33% रिजर्वेशन दिलवाने का काम उन्होंने किया ।

मतदाता की उम्र 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष तक के युवाओं को चुनाव में वोट देने का अधिकार राजीव गांधी ने दिलवाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से एडवोकेट महेश कुमार,पवन कुमार महतो,शांति राम महतो,अजय मण्डल , देबकृष्णा महतो,गौरव महतो, कृष्णा पद महतो, आदि मौजूद थे।

चाईबासा: चैम्बर ऑफ कॉमर्स के 13वां वार्षिक आम सभा में हुआ हंगामा, सदस्यों को दिखाया बाहर का रास्ता

चाईबासा: चाईबासा चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का 13वां वार्षिक आमसभा (एजीएम) रविवार को शहर के पिलाई हाल में शुरू हुआ. एजीएम में ट्रस्ट के संविधान को संशोधित किए जाने के मामले को लेकर अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल और चैम्बर के संस्थापक अनूप कुमार सुल्तानिया के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि तू-तू, मैं-मैं पर दोनों पक्ष उतर आये. चैम्बर के अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू हो गई. अग्रवाल ने संविधान के नियम के विरुद्ध नहीं जाने की अपील की, लेकिन संस्थापक अनूप कुमार सुल्तानिया ने कहा कि संविधान के विरुद्ध किसी तरह का काम नहीं हो रहा है.

चैम्बर के कुछ सदस्य अपनी मनमानी पर उतर आए हैं. संबोधन करने का समय निश्चित है, लेकिन इसके बावजूद भी संबोधन करने नहीं दिया जा रहा है. हालांकि चैम्बर के अध्यक्ष मधुसूदन ने समय आने पर सभी को संबोधन करने देने की बात माइक पर कही, इधर, चैम्बर के कुछ सदस्यों को हंगामा करने पर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. करीब आधा घंटा तक जोरदार हंगामा चलता रहा.

इससे शहर के अन्य कारोबारियों के बीच कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. मालूम हो कि संस्थापक सदस्य अनूप कुमार सुल्तानिया के साथ विवाद होने पर चैम्बर के कई सदस्यों ने नाराजगी दिखाई. साथ ही कहा कि इतने वरिष्ठ सदस्य होने के बावजूद उनके साथ बहस करना गलत है. इस पर चैम्बर के अध्यक्ष को क्षमा मांगनी चाहिए।

कोल्हान में बारिश के साथ फैलने लगा डेंगू का प्रकोप, अब तक मिले 169 डेंगू के मरीज

जमशेदपुर : कोल्हान में बारिश शुरू होने के साथ ही गर्मी से तो राहत मिल गयी है, लेकिन मच्छरों का डंक खतरनाक होने लगा है । मच्छर जनित रोगों से बचाव के कार्य अभी पूरी तरह शुरू भी नहीं हुए हैं. झारखंड की राजधानी रांची समेत कई जिलों से यह मामला सामने आ रहा है. 

डेंगू काफी तेजी से राज्यभर में फैलने लगा है बात करें अभी की तो राज्यभर में अबतक करीब 169 डेंगू के पॉजिटिव मरीज मिले है. इसमें सबसे अधिक मामले पूर्वी सिंहभूम में सामने आए है।  

जमशेदपुर में तो यह है कि पूरा शहर बीमार पड़ रहा है. लोग डेंगू के अलावा चिकनगुनिया, वायरल फीवर, कंजक्टिवाइटिस, मलेरिया, टायफायड जैसी बीमारियों से पीड़ित हो चुके है। 

अधिकांश अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं है. कई बड़े अस्पतालो में नो बेड की स्थिति है. इन बीमारियों की स्थिति के कारण ही टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच), टाटा मोटर्स, टिनप्लेट, खासमहल सदर अस्पताल समेत शहर के अन्य बड़े अस्पतालों में नो बेड की स्थिति है. एमजीएम अस्पताल में भी यहीं स्थिति बनी हुई है. कई लोगों के बीच हेपेटाइटिस-इ, एमआइएससी मल्टी सिस्टम इंफ्लेमेंट्री सिंड्रोम के मामले भी आ रहे है. करीब दस बीमारियां शहर में है. इसको लेकर अस्पतालों में भी मरीजों का आना जाना है जबकि कई कर्मचारी भी बीमार पड़ रहे है, इस कारण लोगों के इलाज में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

लोगों को मच्छरों को लेकर अलर्ट किया जा चुका है. लोगों को कहा गया है कि वे लोग अपने आसपास सफाई रखें. कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें ।

सरायकेला :सड़क पर दुकान का सामान व वाहन लगाने वालों के खिलाफ चला अभियान : प्रशासन द्वारा वसूला गया जुर्माना

सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के टाटा पुरुलिया एन एच 32 मुख्य राज्य मार्ग में आए दिन चर्चा का विषय बना रहता हे। घंटो भरो मुख्य सड़क जाम रहता है।जिसके कारण राहिगीर ओर बस यात्री तथा नीची गाड़ी वाहन 

में सफर करने वाले लोगो की जुबान पर चांडिल शहर की नाम सुनते ही सरदर्द होने लगता है।

जिसको देखते शनिवार की साम चांडिल थाना की पुलिस बल ने बाजार क्षेत्र को सड़क जाम से मुक्त कराने और आवागमन व्यवस्था सुचारू रखने के लिये विशेष अभियान चलाया गया । सड़क पर सामान रखने वाले दुकानदारों एवं वाहन पार्किंग करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर जुर्माना वसूला। 

 पुलिस ने 35 से अधिक दुकानदार व वाहन मालिकों से करीब 12 सौ रुपये जुर्माना की वसूली की. पुलिस एक्ट के तहत की गयी कार्रवाई के दौरान जुर्माना वसूलने के बाद लोगों को चेतावनी दे कर छोड़ दिया गया. चांडिल बाजार मेन रोड और डैम रोड में पुलिस की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा.

गाहक को देखाने के लिए सड़क से सटा कर रखते हैं सामान,गाड़ी पार्किंग करते हे,मुख्य सड़क पर*

चांडिल मेन रोड और डैम रोड में खरीदारों को आकर्षित करने और दूर तक दुकान का सामान दिखाई दे। इसके लिए दुकानदार अपनी दुकान के बाहर तक सामान सजाकर रखते है। खरीदार भी अपने-अपने वाहन सड़क पर ही खड़ी कर दुकान से सामान खरीदते है। इस कारण सड़क जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने सभी दुकानदारों के अलावा खरीदारों से अपील की कि दुकान का सामान और वाहन सड़क पर ना रखे. सड़क जाम की समस्या से चांडिलवासियों को मुक्ति मिले, इसके लिये सभी के सार्थक सहयोग की जरूरत हे।

चाईबासा : गोइलकेरा थाना क्षेत्र के लोवाबेड़ा के समीप नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर बताकर वृद्ध की गला रेत कर कर दी हत्या,


चाईबासा पश्चिम सिंहभूम जिले के पोड़ाहाट जंगल के घोर नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोवाबेड़ा के समीप नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर बताकर एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी है. घटना शनिवार रात की बताई जा रही है. खबर की पुष्टि पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने की है।

रविवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस जवान घटना स्थल के लिए रवाना होने की तैयारी कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोवाबेड़ा के समीप जंगल में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर बताकर 62 वर्षीय रदों सुरीन उर्फ डायबोर ग्रामीण की गला रेत कर हत्या कर दी है। रदों सुरीन उर्फ डायबोर कदमडीह गांव के हारिबुरु टोला का निवासी है फिलहाल वह लोवाबेरा वनग्राम में रहता था। 

हालांकि, उन्होंने बताया कि मृतक का पुलिस से कोई लेना देना ही नही था. मृतक को नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर गला रेत कर हत्या कर दी है। उसकी हत्या करने के बाद नक्सलियों के द्वारा उक्त स्थान पर पर्चा भी फेंका है.मालुम हो कि पूरे जिले में पुलिस नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इनके विरूद्ध कारगर कार्रवाई के लिए चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 134 BN, 193 BN, 07 BN, 26 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है. अब भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

पीएम पोषण के तहत स्कूलों में दिए जा रहे हैं भोजन में निकली छिपकली,अन्नामृत संस्थान के कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

चाईबासा :पश्चिमी सिंहभूम जिला अति कुपोषित क्षेत्र है । इस कुपोसित क्षेत्र को देखते हुए जिले के विभिन्न विद्यालयों में अध्यनरत्त नोनिहालों को पोष्टिक आहार देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री के ड्रीम पोषाहार योजना में गुणवक्ता पर उठ रहे सवाल।

शनिवार को ताँतनगर प्रखण्ड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिरूडीह में प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत मिड डे मील में छिपकली मिलने की बात सामने आई है मझगांव विधानसभा के विधायक नीरल पूर्ति के विधायक प्रतिनिधि सुनील सिरका ने इस आशय की जानकारी दी है।

 सुनील सिरका ने कहा है कि पहले भी मैंने अन्नामृत संस्था द्वारा स्कूल में जाने वाले मिड डे मील की मात्रा और गुणवत्ता की उपायुक्त से शिकायत की जा चुकी है। लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

श्री सिरका ने कहा कि पहले भी भोजन की गुणवत्ता को लेकर कई बातें अधिकारियों को बताई गई मगर इसमें अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई नतीजा यह है कि आज बच्चों के भजन में छिपकली निकल रही है। जिस वजह से पूरा भोजन विषयुक्त हो गया।

 यदि इस भोजन को आज बच्चे ग्रहण कर लेते तो न जाने कितने बच्चों की जान जोखिम में चली जाती।

सेंट्रलाइज्ड किचन से चारो प्रखंडों में अन्नामृत संस्था द्वारा संचालित मिड डे मील की गुणवत्ता की जांच की मांग को लेकर झामुमो जिला सचिव सह मझगांव विधायक निरल पूरती नें उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम को शिकायत पत्र लिखा है।श्री सिरका का इस संबंध में कहना है कि कई विद्यालयों के अभिभावकों द्वारा मिड डे मील की शिकायत मिलने पर विगत 18 जुलाई (मंगलवार) को हमने टाटा कॉलेज कॉलोनी मध्य विद्यालय पहुंचकर मिड डे मील का जांच पड़ताल किया।

 विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित सरस्वती वाहिनी के सदस्यों से जानकारी लिया एवं भोजन के गुणवत्ता की जा ँच करने पर काफी अनियमितता पाई गई। 

भोजन से काफी महक आ रहा था जो खाने लायक नहीं था। बच्चों ने बताया कि इसी तरह का गंध युक्त भोजन प्रतिदिन दिया जाता है, किसी तरह थोड़ी बहुत खाकर बाकी भोजन को फेंक देते हैं। जांच के दरमियान ये बातें भी सामने आई कि भोजन बनाने के लिए काफी निम्न स्तर का चावल इस्तेमाल किया जाता है। 

सप्लाई करने वाले कर्मियों से पता चला की एक ड्रम चावल में सौ बच्चों को भोजन खिलाना है। लेकिन इसकी भी मात्रा घटाकर दी जाती है। अभी वर्तमान में जिला के केवल चार प्रखंडों में मिड डे मील (भोजन) की सप्लाई की जा रही है, अगर जिले के सभी प्रखंडों में सेंट्रल किचन से भोजन सप्लाई किया जाए तो इसकी क्या स्थिति होगी इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है। क्योंकि हमारा जिला का क्षेत्रफल काफी बड़ा है एवं मुख्यालय से किसी किसी विद्यालय की दूरी एक सौ किलोमीटर से भी ऊपर है, ऐसी परिस्थिति में सेंट्रल किचन से भोजन सप्लाई करना संभव नहीं है।इसलिए सेंट्रल किचन से सप्लाई होने वाले मिड डे मील की भोजन के गुणवत्ता की जांच कर अभिलंब दोषियों पर कार्रवाई की जाए एवं पूर्व की भांति जिले के सभी विद्यालयों में सरस्वती वाहिनी के माध्यम से भोजन तैयार करवा कर विद्यालय के छात्र छात्राओं के भोजन की व्यवस्था की जाए।

खूंटी जिले की अड़की थाना पुलिस ने तीन लुटेरों को हथियार और गोली के साथ दबोचा

खूंटी : पुलिस अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है। खूंटी जिले की अड़की थाना पुलिस ने तीन लुटेरों को हथियार और गोली के साथ धर दबोचा। 

खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार ने आज प्रेस ब्रीफ में बताया कि खूंटी एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी अड़की के जारंगा क्षेत्र में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की नीयत से अपराधियों का जमावड़ा होने वाला है। इस सूचना पर जारंगा घाटी के पास संदिग्ध अवस्था में एकत्रित तीन व्यक्तियों को पुलिस ने रोककर पूछताछ किया।

 पूछताछ के क्रम में पुलिस ने उनके पास से एक देशी कारबाइन, एक देशी पिस्टल, एक गोली और 47 हजार रुपए, एक पल्सर बाइक और एक मोबाइल बरामद किया। बरामद 47 हजार रुपये में 15000 सहदेव सिंह मुंडा के पास से, 6000 सूर्यदेव मुंडा के पास से तथा 26000 रुपया पूर्व में लूटे गए पैसों में से निशानदेही पर बरामद किया गया। रमन प्रताप बगती और सहदेव मुंडा का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है।

 तमाड़ थाना और पश्चिम बंगाल के झालदा थाना में लूट और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।

गिरफ्तार अपराधियों में खरसांवा निवासी 23 वर्षीय सहदेव सिंह मुंडा उर्फ गालु, 35 वर्षीय रमन प्रताप बगती उर्फ मोटू और अड़की थाना क्षेत्र के जोबला भुसुडीह निवासी 26 वर्षीय सूर्यदेव मुंडा उर्फ सूर्या शामिल है। 

एसडीपीओ ने बताया कि 4 अगस्त 2023 को अड़की थाना क्षेत्र के डोरेया बाजार से कुछ दूर व्यापारी बादल कुमार साहू से हथियार के बल पर 2 लाख 30 हजार रुपये नगद लुटे गए थे जिसमें पूरनानगर के पास एक ग्रामीण को गोली लगी थी। इस मामले में कांड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था। अर्थात हाल के दिनों में लूटपाट की घटना में इनकी संलिप्तता रही है। जिसमें से एक अपराधी पुलिस से बच निकला, जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।

लूटपाट के उद्भेदन के लिए बनी स्पेशल टास्क फ़ोर्स में अड़की थाना प्रभारी इकबाल हुसैन, पुअनि मनोज तिरकी, पुअनि उत्तम कुमार, पुअनि बिरजू प्रसाद, हवलदार पंकज कुमार, आरक्षी मिथिलेश कुमार प्रामाणिक, कृष्णा महतो, संजीव कुमार कांसी, अरविंद कुमार, अमर सिंह और खिरोद पुरान शामिल थे।

सरायकेला: वन स्टेप सेंटर का उप विकास आयुक्त ने किया निरीक्षण ,केंद्र में दिए जा रहे सुविधाएं की समीक्षा के बाद दिए आवश्यक निर्देश

सरायकेला : समाहरणालय भवन समीप वन स्टेप सेंटर (सखी) का आज उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई ने औचक निरीक्षण किया। 

निरीक्षण क्रम में उप विकास आयुक्त के साथ जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित रही।

निरीक्षण क्रम में उप विकास आयुक्त ने केस पंजी, केस फॉलोअप पंजी, विजिटर पंजी की जांच कर वन स्टेप सेंटर के सुचारू रूप से संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं को वन स्टाप सेंटर(सखी) में मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में जागरूक किया जाए ताकि वे मुसीबत के समय जरूरत पड़ने पर इस केंद्र की सेवाओं की मदद ले सकें।

 वन स्टाप सेंटर पर आने वाली पीड़ित महिलाओं को एक ही स्थान पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। इसलिए महिलाओं को अपने साथ हो रहे अन्याय अथवा घरेलू हिंसा से बचाव के लिए इस केंद्र से सहायता लेनी चाहिए।

सरायकेला-खरसावां उपायुक्त की अध्यक्षता मे कल्याण विभाग की हुई समीक्षा बैठक


सरायकेला : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता मे कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। 

बैठक मे उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से जिला कल्याण पदाधिकारी श्री लक्ष्मण हरिजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी चांडिल, राजनगर एवं कुचाई तथा कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, भवन प्रमाण्डल, लघु सिचाई, खरकई, पेयजल यांत्रिक प्रमण्डल उपस्थित रहें। बैठक के दौरान उपायुक्त नें कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे- पोस्ट मैट्रिक,प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति,मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना,मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना,बिरसा आवास निर्माण योजना, अल्पसंख्यक कब्रिस्तान चाहरदिवारी योजना,सरना स्थल घेराबंदी योजना,सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा कर उचित निर्देश दिये।

उपायुक्त ने समीक्षा के दौरान प्री मेट्रिक/पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति का समीक्षा करते हुए योजना से वंचित लाभुकों को आवंटन प्राप्त होते ही भुगतान करने के निदेश दिए वही बिरसा आवास निर्माण के लंबित निर्माण कार्य को आगामी 05 सितम्बर तक पूर्ण करने तथा निर्माण कार्य मे गुणवाता की विशेष ध्यान रख अच्छे समग्रीयो का उपयोग सुनिश्चित करने के निदेश दिए। समीक्षा क्रम मे उपायुक्त नें कब्रिस्तान घेराबंदी / जाहेरस्थान घेराबंदी / आदिवासीकला केंद्र निर्माण कार्य मे सुधरात्मक प्रगति लाने के निदेश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत चयनित एजेंसी से तालमेल स्थापित करते हुए योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों के बिच पशु वितरण कराने के निदेश दिए वही मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदन का नियमानुसार निष्पदन करने तथा एकरारनामा प्रक्रिया के कारण लंबित भुगतान को यथाशीघ्र निष्पदित करने के निदेश दिए। 

इस दौरान उपायुक्त नें जिले मे संचालित छात्रावास के सम्बन्ध मे जानकारी लेकर सभी छात्रावास मे पेयजल, शौचालय, लाइब्रेरी, हॉल समेत अन्य मुलभुत सुविधाए प्रदान करने के निदेश दिए।